ब्लागर पर कस्टम डोमेन लेने के बाद cPanel नही खूलता?

क्या आपने ब्लागर पर अपना डोमेन ले लिया है और cPanel  या अपने होस्टिंग साईट का लाभ नही उठा पा रहे हैं?

मूझे ठिक से नही पता क्या पता आपका cPanel खूल रहा हो।

उदाहरण: http://kunnu.net/cpanel – मै अपना cPanel नही खोल पाता हूं आप ईसे ओपन करेंगे तो लिखेगा पेज नाट फाऊंड 🙂

ईसे ठिक कैसे करें?

cPanel मे लागईन करने के लिये: http://YourSiteIP/cpanel पर जाएं और अपना Username/Pass डालीये और आपका cPanel खूल जाएगा।
अब आप चाहें तो साईट को कंट्रोल कर सकते हैं

क्या आप कोई फाईल/ईमेज आदी लोड करते हैं और वो साईट पर नही मिलता “error: Page Not Found”

उत्तर:
ईसका भी उपाय है। अपने cPanel मे लागईन करीये(http://YourSiteIP/cpanel  = YourSiteIP यानी आपके साईट का IP(ये आप whois domain से पा सकते हैं या अपने होस्ट मास्टर से मांगीये)

अब एक स्बडोमेन( Sub Domain ) बनाईये जैसे YourSubDomain.Yoursite.com  बनाने के बाद आपको कम से कम 1 घंटे से 24 घंटे का ईंतजार करना पडेगा। जैसे ही DNS अपडेट हो जाएगा तो आपका सबडोमेन भी काम करने लगेगा जैसे “Subdomain.yoursite.com”
 

1 comment

  1. यार कुनुभाइ मैने Blogger मे बहुत कोसिस कि लेकिन ये बलोगर क अपने सबदोमेन पर चला नाहि पा रहा हु तो कृपुया आप मेरी मदद करे मेरा बलोगर का पता http://blogs.jmdcomputerindia.com है लेकिन उसको मे जब सेटीग करता हु तो ऐसि Error Display करता है.

    The DNS record for your domain is not set up correctly yet. If you just purchased this domain the set up process may take up to a day.

    तो मे क़या करु ये मसेजे मुजे बहुत दिनो से मिल रहा है.

    इसको कैसे निकाले मुजे अपनि बलोग को इसी पे रखना है.

    JMD Computer – website development company in India

    JMD Computer Blog

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *