मजा आ गया Windows Remote Desktop से विन्डो 2008, ईन्स्टाल भी खुद ही किया…

अभी मुझपर Remote Desktop का भुत चढा हुवा है क्यों की ईससे मेरे नेट का स्पिड 100Mbps तक हो जाता है और वहीं एयरटेल GPRS पर तो 3kbps भी स्पिड नही देता है।

ये देखिये आखीर आज मैने Windows Remote Desktop खरिद ही लिया, ईन्सटाल करने मे थोडा मुसकिल पडा।

अब ईसपर फायर्फाक्स चलाने मे बहुत मजा आएगा, कोई भी साफ्टवेयर जो तेज ईन्टरनेट मांगता हो वो ईसपर चला सकता हूं… 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

5 comments

  1. रतन जी,

    रिमोट डेस्क्टाप से हम स्लो नेट स्पिड होने पर भी फास्ट नेट का आनंद ले सकते हैं, जैसे स्लो नेट से Gmail को खोलते हैं तो बहुत देर तक ईंतजार करवाता है Loading…..

    लेकीन रिमोट डेस्कटाप मे ज्यादातर सर्वर के स्पिड बहुत तेज होते हैं, उसमे Gmail.com क्लिक करते ही खुल जाता है और LODING…. से हम बच जाते हैं, वो तो सिधे Gmail ईन्बाक्स ही दिखाता है।

    मै अभी एयरटेल का GPRS ईस्तेमाल कर रहा हूं और Remote Desktop से कोई भी साईट 2 – 3 सेकेंड मे खोल सकता हूं। ब्राडबैंड का मजा.. 🙂

  2. आपने तो खरीद लिया जरा हमें भी विस्तार से जानकारी देते तो अच्छा रहा मेरी जीमेल id हे इस पर मेल करे या मेरे ब्लॉग पर पधार कर कमेंट करे और अगर अच्छा लगे तो इस के समर्थक बने !
    ब्लॉग का पता हे
    http://hiteshnetandpctips.blogspot.com

    जीमेल हे
    hiteshrathi220@gmail.com

Leave a Reply to Ratan Singh Shekhawat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *