सावधान: एक क्लिक मे Gmail हैक

क्रुप्या ध्यान दें: ये पोस्ट सिर्फ नालेज के लिये है, अगए कोई ईसका ईस्तेमाल करेगा तो वो खूद ही ईसका जिम्मेदार रहेगा और हां अगर आपको एसे ईमेल मिलें तो क्रुपया उसे जल्दी से जल्दी Delete कर दें अनयथा आपको हानी हो सकती है।

अब सावधान हो जाईये, आपके सिर्फ एक क्लिक करने पर आपका Gmail Acccount हैक हो जाएगा।

ये नया तरीका है और किसी ने ईसपर ध्यान नही दिया है।

आपको एक ईमेल मिलेगा की “Your Gmail account Activation, Confirmation” और ये ईमेल स्पैम या फिसींग ईमेल नही रहेगा, ये एकदम ओरीजनल ईमेल रहेगा।


ये ईमेल कौन कर सकता है?
ये आपका ईमेल Orkut या आपके Blog से  ले सकते हैं


कैसे होता है एक क्लिक मे हैक?

एक नया Gmail Account बनाएं और जिसका भी ईमेल हैक करना हो उसका ईमेल अल्टरनेटीव ईमेल मे भर दें और ओके कर दें।



अब उस बेचारे को एक ईमेल मिलेगा की “Your Gmail Account Activation. Confirmation और जैसे ही वो उसपर क्लिक कर देंगे बस आपको  ईमेल मिल जाएगा की Address Confirmed और फिर क्या, जिमेल का पासवर्ड रिकवरी का ईस्तेमाल करें और उस ईमेल को उसमे भर दें और आपको उनका पास्वर्ड रिसेट लिंक मिल जाएगा और अब आप उनके ईमेल मे लागईन कर सकते हैं




सावधान: अगर कोई एसे हैक करने की कोशीस करे और वो ही पासवर्ड रिसेट का ओपसन ईस्तेमाल कर दे तो बस हैक करने वाले का ही ईमेल हैक हो जाएगा 🙂


ध्यान रहे ब्लागर भाईयों: कोई भी एसा ईमेल आए तो आप उस ईमेल को सिधे डिलीट कर दें और Junk Folder से भी डिलीट कर दें, अगर आपने उतसूक्ता मे ईमेल मे दिये हूवे लिंक पर क्लिक कर दिये तो आपका ईमेल हैक हो जाएगा और वो आपके ईमेल का गलत ईस्तेमाल भी कर सकता है




खतरा: ईस ट्रिक से दोनो ही एक दूसरे का ईमेल हैक कर सकते हैं और ईसी कारण हैकर नए नए ईमेल का ईस्तेमाल करते हैं ताकी उनको कोई नूकशान नही हो।


एसे ही दो ईमेल मूझे मिले थे और उन हैकर के ही ईमेल हैक हो गै :)))


Our New Site www.Dewlance.com

1 comment

  1. kunnu bhai kuch apna dimag bhi laga
    agar alterneative email mekisi aur ka email id diya to uska nahi balki jo email id bana hai uska link jata hai aur recovery link jo hamne banaya id banaya hai uska link jata hai
    kuch samajh me aaya

    aur ye pata chala dewlance ke id kaise hack karke orkut id banaya??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *