Micromax A60 Review – रिवयु – बैटरी, कैमरा, आदी…

Micromax A60 – Android फोन मैने कुछ दिनो पहले खरीदा था, कई रिवयु नेट पर तो है लेंकीन सब लगता है की
Micromax से पैसे ले कर लिखें हों

ईस मोबाईल के फिच्रर्स आप यहां क्लिक कर के देख सकते हैं।

ये देखीए, एक सबुत

 

 

 

 

 

 

 

1. Camera बहुत बेकार है, 3.2 Mega Pixel का है लेकीन VGA Camera से भी बेकार कैमरा है, माईक्रोमैक्स ने एडवर्टाईज किया है की Camera Autofocus है और डिब्बे पर भी लिखा था लेकीन कैमरा Autofocus नही है(फ्राड कर के प्रोडक्ट बेचने वाला चाईनीज कंपनी)

2. Audio Quality बहुत ही घटिया है, Speaker on करने पर हिस्सींग कि आवाज आती है, फोन पर बात करने के लिए ये मोबाईल नही है।

3. Video Recording: एसा लगता है की कैमरा 3.2 MP का है ही नही, एक दम बेकार विडीयो क्वालीटी है।

4. Internet: 3G?  –  3G तो है लेकीन सिर्फ दिखावे का, और GPRS, EDGE का स्पिड बहुत बेका है, कुछ लोड करना हो या पेज भी खोलने मे 3 – 4 मिनट ले लेता है, PC से ईसे माडम के रुप मे जोडने पर हर कुछ Second मे डिस्कनेक्ट हो जाता है, नेट चलाना तो मुसकिल ही नही नामुंकिन है।


5. Android: Android OS की वजह से ही ईसे लोग खरीद रहे हैं नही तो Rs.20 रुपए मे भी ईसे खरीदना पैसा फेकने के बराबर होता। ईसमे Android का लेटेस्ट वर्जन नही है और अपग्रेड भी नही कर सकते, पुराना वाला ईसमे जो वर्जन है वो MicroSD कार्ड मे Move नही करता लेकीन Internal memory 150MB है।

6. ईस Micromax A60 डब्बे का प्राईज Rs.6500 – Rs.6700 तक का है(सायद अन्य सहरो मे महंगा हो या और सस्ता हो)

अगर कम पैसे मे Android लेना हो तो ये खरीद सकते हैं, लेकीन अगर आप बढीया कैमरा, विडीयो कैमरा, और बेहतर आउडियो क्वालीटी चाहीए तो ईसे नही खरीदें।

मैने जो डब्बा खरीदा है उसे मै जल्दी ही सेल करने की सोच रहा हूं, लेकीन उससे पहले थोडा Android, Google map, aGPS, Internet(slow), आदी ईस्तेमाल कर के देख लूं।

Our New Site www.Dewlance.com

5 comments

  1. वेरी गुड.
    मुक्तभोगी से बढ़िया कोई नहीं लिख सकता. पर इस मोबाइल को टी.वी. पर एक रिव्यू में अच्छा नहीं बताया गया था…इसकी स्क्रीन मूवमेंट भी बहुत घटिया बताई गई थी. कीमत भी डिब्बे पर छपी कीमत से कम ही बताई गई थी कि उस पर बारगेनिंग हो सकती है…

  2. आप इतने जानकार आदमी होते हुए आपने कोई ब्रांडेड androided फोन क्यों नहीं लिया …
    ??

  3. @ Ramkesh Patel jii,

    मुझे Android OS लेना था, ईसलिए ये मोबाईल लेना पडा, अन्य मोबाईल महंगे भी है और साथ मे बेकार भी।

    @Pawan Vera jii,
    चिट्ठाजगत का सर्वर सायद बंद हो गया है, बिना एडवर्टाईज दिखाए वो चल रहा था जिसकी वजह से साईट आउनर साईट का खर्चा भी नही निकाल पा रहे थे, ईसलिए सर्वर बंद हो गया होगा।

    डेडीकेटेड या VPS का खर्चा बहुत ज्यादा लगता है। Rs.2000/m भी लगता हो तो भी ज्यादा होगा।

Leave a Reply to Ramkesh patel Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *