PPF एकाउंट खोल कर टेक्स बचाएं और 8.80% ईन्ट्रेस्ट भी लें

अगर आप टेक्स सेव करना चाहते हैं और साथ ही 8.8% ईन्ट्रेस्ट भी लेना चाहते हैं तो आप PPF(Public Provident Fund) मे एकाउंट खोल सकते हैं और हर वर्ष 1 लाख तक टेक्स मे छुट पा सकते हैं।

क्या है PPF Account?

PPF मतलब Public Provident Fund है, ये एक तरह से सेविंग प्लान के साथ साथ टैक्स सेव करने का औजार है पर ये पैसा आपको 15 वर्ष बाद मिलेगा और अगर आप ईसमे निवेश किया पैसा बिच मे ही निकालना चाहते हैं तो आप 4 वर्ष बाद ही निकाल पाएंगे और वो भी सिर्फ 50% ही निकाल पाएंगे।

 

PPF मे निवेश करने से क्या फायदा मिलेगा?

1. ईनकम टैक्स के 80C Act. के अनदर आपको रिबेट मिलेगा
2. एक तरह से ये सेविंग है जो की 15 साल बाद आपको काम आ सकता है, जैसे हर वर्ष आप Rs.12000(हर महीना Rs.1000) तो 15 वर्ष बाद आपको 3 लाख 71 हजार जिसपर कोई टैक्स भी नही लगेगा और अगर आप Rs.2500 या Rs.30000 हर वर्ष डालेंगे तो अंत मे आपको 9 लाख के आस पास मिलेगा|

 

कैसे खोलें PPF मे एकाउंट?

एकाउंट खोलने के लिए कम से कम Rs.500 आपको ईसमे जमा करना पडेगा और हर वर्ष कम से कम Rs.500 या अधीकतम Rs.100,000 जमा कर सकते हैं। आप PPF एकाऊंट “भारतीय डाक” मे जा कर खोलवा सकते हैं या कई भी Nationalized बैंक(sbi,etc) और प्राईवेट बैंक जैसे ICICI, आदी मे भी एकाउंट खुलवा सकते हैं|

नोट: SBI मे या ICICI के  बैंक एकाऊंट नही है तब भी आप PPF एकाऊंट खोल सकते हैं|`

 

 मै NRI हूं, क्या मै भी ईसमे एकाउंट खोल सकता हूं?

नही 😉

ईसमे एकाउंट खोलने के लिए कोई प्रुफ भी देना होगा?

हां, ID Proof और घर(home address) का प्रुफ

 

अगर मै Rs.500 किसी वर्ष नही दिया या ईसमे पैसा डालना बंद कर दिया?

आपको ईन्ट्रेस्ट कम मिलेगा और आप ईस बारे में एकाउंट खुलवाने से पहले ही जानकारी ले लें तो आपको बाद मे परेसानी नही उठाना पडेगा|


धयान रहे: ईसमे लिखा हो सकता है की बाद मे बदल दिया जाए ईसलिए आप सभी जानकारी PPF एकाउंट खुलवाने से पहले ही ले लें ताकी आपको कोई नुकशान ना हो|

Our New Site www.Dewlance.com

2 comments

Leave a Reply to kamalkumar kewat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *