मुफ्त का सामान लेने की सजा मिली :( मेरा डोमेन डिलीट कर दिया।

अभी अभी रतन जी का पोस्ट पढ के आया की मुफ्त का सामान ज्यादा नही लेना चाहीये और अब मूझे ईमेल मिला की।

“आपका पेजरैंक 2 वाला डोमेन Wplemon.com डिलीट हो गया था तो मैने खरीद लिया, सायद आपने रिन्यू नही करवाया होगा ईसलिये डिलीट कर दिया पर अब ये डोमेन मेरे पास है। अगर ईसे लेना चाहते हैं तो यहां जा कर अपना ओफर डालें” minimum offer: $60  अब भला डालर साठ मेरे पास कहां से आएगा की खरीद लूं”
यह ईमेल ईंग्लीश मे था मै ईसे कैसे भी पढ के हिन्दी मे लिख रहा हूं।

मैने ईस डोमेन पर बहुत मेहनत किया था जैसे सर्च ईंजन मे सबमिट करना, ब्लाग पर, आदी जगह।…

अब अगर वो कम पैसे मे भी देते तो खरीदने का क्या फायदा? डामेन मे जो फाईल थे वो तो डिलीट हो गया है।

मुफ्त डोमेन देने वाले ने सायद यही कहा होगा अब घर में ही घोटो और पीवो 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

One thought on “मुफ्त का सामान लेने की सजा मिली :( मेरा डोमेन डिलीट कर दिया।”

  1. देखलो एक साल मुफ्त का बताकर आपसे कितनी मेहनत करवा ली उन्होंने और अब जब उस डोमेन की पेज रेंक २ हो गयी तो किसी और को बेच दिया और आपसे ६० डालर झटकने की सोचने लगे |

Leave a Reply to Ratan Singh Shekhawat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version