अब रिसेलर होस्टिंग का प्राईज बढाउंगा और होस्टिंग का भी ;)

अब ढेर सारे क्लाईंट हो गए हैं और ईससे पहले की और क्लाईंट बढे उससे पहले ही Reseller Hosting और Hosting का प्राईज बढाने वाला हूं।

जैसे ही Dedicated Server अपग्रेड हो जाता है वैसे ही मै एक या दो दिन रूक कर प्राईज बढाउंगा।

ये प्राईज सिर्फ नए Order पर ही लागू होगा और जो पुराने क्लाईंट हैं वो पुराने प्राईज पर ही रहेंगे।

अभी रिसेलर होस्टिंग $2/month है जीसे मै $5(करीब Rs.250 से थोडा कम) करने वाला हूं

_____
और होस्टिंग $4.75 से बढा कर $11 करने वाला हूं।
_____

प्राईज ईसलिये बढाना पड रहा है क्यों की फिर ज्यादा क्लाईंट होने पर बाद मे दिक्कत आने लगेगा और मै डेडीकेटेड सर्वर नही ले पाउंगा।

डेडीकेटेड सर्वर का एक फायदा है की जैसे ही बैंडविड्थ आदी सब फूल ईसतेमाल हो जाएगा तो अपग्रेड कर सकता हूं लेकीन बिना डेडीकेटेड के कई सारे रिसेलर प्लान खरीदने पडेंगे और बहुत सारे Name Server बनाने पडेंगे।

🙂 गुड न्यूज है ना?

Our New Site www.Dewlance.com

UPS आपके कंप्युटर को कैसे बचाता है?(विधुत साक से?)

क्या आप ये सोचते हैं की UPS सिर्फ लाईट के बैकअप के लिये होता है ताकी अचानक लाईट कटे तो आप अपने प्रोजेक्ट आदी को उतने देर मे सेव कर लें या ये की ईससे हार्ड डिस्क भी बचता है?

लेकीन क्या आपको पता है की अगर UPS से जो तार कंप्युटर मे गया है वो सार्ट हो जाएग तो? फिर तो आपका मानीटर या CPU दोनो ही सहीद हो जाएंगे?

ये रहा वो ट्युब लाईट जैसा दिखने वाला वो लाईट:(क्रुपया अगर ये उड जाए तो नया लगा दें लेकिन थोडे से मुशकील के लिये ईसको डायरेक्ट नही करें नही तो सार्ट सर्कीट के समय जल्दी उडेगा नही और मानीटर, CPU और आपको ज्यादा खतरा हो सकता है)

UPS कैसे बचाता है विधूत साक से? अन्य कोई फायदा?

जब कोई तार टुट जाए या किसी अन्य वजह से वो सार्ट हो जाए  तो UPS के पिछे एक छोटा सा लाल बटन होता है जो खोलने पर खुल जाता है उसमे एक ट्युब लाईट जैसा बल्ब होता है वो उसी वकत जल जाता है ईससे आपके कंप्युटर मे लाईट आना बंद हो जाता है लेकीन बैटरी वाला लाईट जाता है पर ईससे उतना ज्यादा खतरा नही होता जितना की A/C वाले लाईट मे होता है

ईसकी वजह से आपका कंप्युटर बचेगा ही और आप भी एसे खतरनाक खतरों से बच जाएंगे।

कई बार वायर किसी तरह से हमारे शरीर से कनेक्ट रहते हैं जैसे आप अपने कंप्युटर को किसी टेबल पर रखे हैं और उसके निचे पैर डाले हैं और टेबल की टांगे ज्यादा तर लोहे की ही होती हैं।

तो ईसलिये हो सकता है जब तब वो ट्युब सार्ट हो उतने देर तक आपको करंट लगे पर बचने के 99.9% चान्स रहेंगे।

Our New Site www.Dewlance.com

सिर्फ $1 मे डेडीकेटेड सर्वर वो भी 1 महीने के लिये

ये मै दुसरी बार चौक गया हूं। मुझे $1 मे पुरा डेडीकेटेड सर्वर मिला है और मै ईसका उपयोग 1 month तक कर सकता हूं।
ये मेरे लिये तो बहुत अच्छा है क्यों की ईससे मुझे डेडीकेटेड सर्वर मे cPanel आदी ईन्सटाल करना आ जाएगा।
है ना मजेदार? मै यही गुगल मे खोज रहा था और $1(Rs.50) मे एक सर्वर मिल गया।
ये मै cPanel का एडआन्स बनाने के लिये खोज रहा था।
आप भी ईसको लेना चाहते हैं तो यहां जा कर http://www.vdedicatedserver.com/1dollar.html
ओर्डर करें। धयान से ओपसन चुने जो मुफ्त मे हो वही लें।
ओर्डर कंप्लीट करने पर अपना ओर्डर नंबर कापी कर लें और पेपल मे जा कर उसके बताए एकाउंट पर $1 एक भेज दें और हां पेपल कमेंट मे वो आर्डर नंबर पेस्ट करना नही भूलें।
सिर्फ एक महीने के लिये है।
Our New Site www.Dewlance.com

सिर्फ Rs.94 महीना दे लर खुद का रिसेलर होस्टिंग बिजनेस कैसे खोलें?

क्या आप खुद का रिसेलर होस्टिंग बिजनेस खोलना चाहते हैं और Rs.20000 – Rs.30000 हर महीना कमाना चाहते  हैं?

गुगल एड्सेंस से या आदी से कमई तो बहुत मुसकिल है लेकीन रिसेलर होस्टिंग बिजनेस ही है जिसमे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यहां क्लिक कर के रिसेलर होस्टिंग के कैसे चालाएं आदी के बारे मे जान सकते हैं। (पुरी जानकारी)

सिर्फ Rs.94 महीना दे कर खुद का वेब होस्टिंग बिजने खोलें(फोन सपोर्ट)

Our New Site www.Dewlance.com

डोमेन रजीस्ट्रेसन का प्राईज बढा… और ओफ्लाईन पेमेंट लेना बंद…..dewlance.com

अभी अभी मूझे .इन, .बिज, .कोम .नेट, .org आदी सभी के रेट बढाने पडे हैं।

अभी .in का प्राईज Rs.225 से बढ कर Rs.375 कर दिया हूं और .com का Rs.439

मूझे पैसे बढाने पडे क्यों की जहां मेरा डोमेन रिसेलर एकाउंट है उसने पैसे बढा लिये हैं। होस्टिंग के प्राईज पर तो पूरा कंट्रोल है लेकीन डोमेन रजीस्ट्रेसन पर नही है।

.in अभी प्रोमो मे है ईसलिये Rs.375 है बाद मे 28 Jan 2010 को ईसका प्रोमो हटेगा तो ये लगभग बढ कर Rs.1087 हो जाएगा।

कई लोग डोमेन लेते रहते हैं(dewlance.com से) और जो पहले से ही लिये हैं उनके लिये कोई चिन्ता की बात नही है लेकीन नया डोमेन लेने पर आपको अपडेट हूवे प्राईज को देना होगा तभी dewlance.com से डोमेन ले सकते हैं।

ओफलाईन पेमेंट बंद
बैंक, कैस, ड्राफ्ट आदी सभी ओफलाईन पेमेंट लेना बंद कर रहा हूं  जो पहले से ही ओफलाईन कस्टुमर हैं वो ओनलाईन, आफलाई कैसे भी पेमेंट कर सकते हैं लेकीन नए ओर्डर करने पर ओनलाईन पेमेंट करना पडेगा।
Our New Site www.Dewlance.com

एक बुरा सपना आता है जिससे आप भी डरते हैं? पसीने छूट जाते हैं जब वो सपना आता है?

आज निन्द खूलने से पहले एसा लगा की मेरा सांस रूक रहा है और मै जल्दी ही मरने वाला हूं, शरीर हीलाने की कोशीस कर रहा हूं पर कुछ नही हो रहा है और धीरे धीरे एसा लग रहा था की अब सासें रूकने वाली हैं।

अब मूझे लग रहा था की मै रजाई के अंदर हूं और मूझे ईसको कैसे भी हटाना है। मैने अपना सारा दम रजाई को हटाने मे लगा दिया लेकीन मेरा हाथ भी नही हीला।

अब मूझे लगने लगा की अब मै तो रजाई को हटा नही पा रहा हूं, ईसलिये अब चिल्लाने की कोशीस करने लगा लेकीन मूह से आवाज नही निकल पा रही थी।

फिर सपने मे ही सोचने लगा की एसा तो पहले भी हूवा है, ये तो सपना है लेकीन मै आखें भी नही खोल पा रहा था। कुछ देर बाद कम कम सांस लेने लगा और फिर धीरे धीरे पता ही नही चला और कुछ देर बाद कुछ अलग टाईप का सपना आने लगा।

मै १००% गारंटी लेता हूं की एसा आपके साथ भी बहुत बार हूवा होगा। दरअसल सच मे सांस की कमी होने लगती है और हम जब निंद से उठ जाते हैं या वैसे ही फिर सो जाते हैं।


एक अजीबो गरीब मरने वाला सपना आपको भी आता है?

एक बार मै 11 बजे तक सोता ही रह गया क्यों की एक अजीब सा सपना आय था।

क्यों सोता ही रह गया? ये बहुत साल पहले की बात है जब मै स्कुल मे पढता था और उस दिन स्कुल की छूट्टी थी और सपने मे देख रहा था की मै टपक गया हूं :)))(हा…..हा…..) और मन मे आ रहा था की अब तो मर गहा हूं, अब कैसे उठूंगा, और सोता चला गया………………ख्रर्ररररररररररररररर………ररररर…..रर सोता रहा। मूझे जब कोई जगाने लगा तो भी मन मे आ रहा था की अब जगाने का क्या फायदा……

Our New Site www.Dewlance.com

भारत का पहला TLD रजीस्ट्रार मै? जैसे icann है।

आपने icann का नाम तो सूना ही होगा। उसमे वो .com, .etc रजीस्टर कर सकता है। पर क्या कोई भारतीय साईट है जो ये सब कर सके?

मेरा एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो गया है। और मै ये सब किसी प्रोफिट के लिये नही करने वाला हूं।

 

पूरी जानकारी:

ये अपना TLD क्या होता है?
जैसे .com, .org है वैसे ही आप खूद का TLD बना कर खूब पैसे कमा सकते हैं लेकीन ये सब किशमत और मेहनत पर होता है। अगर आपने भी कोई .net जैसा अपना TLD बनाया होता तो आपको हर एक .NET डोमेन रजीस्ट्रेसन पर आपको पैसे मिलते।

जैसे .com कै उसको जिसने बनाया है वो करीब $6 – $7 लेता है और जरा सोचीये कि कितना .com डोमेन है?

लेकीन मै अपना TLD रजीस्टर नही करूंगा, मै TLD रजीस्ट्रार बनूंगा।

मेरा एप्लीकेशन तो एक्सेपट हो गया है और अब अगर आगे सब कूछ ठिक किया तो मेरा साईट भी icann के जैसे साईट के कतार मे सामील हो जाएगा।

एक TLD रजीस्ट्रेसन का $1000(करीब रू.470000 ) 
उसमे पर रजीस्ट्रेसन का मूझे $250 मिलेगा लेकीन ये प्रोफिट के लिये नही रहेगा। बस ये बिजनेस को चलाने के लिये मिलेगा।

 

नोट: TLD कोई भी रजीस्टर कर सकता है, चाहे किसी भी देश का हो और वो रजीस्ट्रार भी बन सकता है

ये एक नान प्रोफिट काम है। ईन्टरनेट को और बढीया बनाने के लिये और खराब होने से बचाने के लिये, बिजनेस को चलाने के लिये और साथ ही सर्वर को चलाने के लिये मिनीम्म रजीस्ट्रेसन फि $1000 लिया जाता है।

Our New Site www.Dewlance.com

$400(रु. 20000) मुफ्त मे मिला और डोमेन रिसेलर भी बन गया

आपने रतन जी का कूपन छूट कैसे तलाशें वाला पोस्ट पढा ही होगा, फिर मै सोचने लगा क्यों ना खूद का एक कूपन साईट खोलूं पर बाद मे याद आया की ईसके लिये तो डोमेन लेना पडेगा और टाईम बर्बादी होगी।

फिर कूपन साईट की बिमारी छूटी तो फिर डोमेन रिसेलर नाम के एक बिमार ने जकड लिया। नेट पर बहुत खोजने पर यही पता चला की डोमेन रिसेल करने के लिये कम से कम $50 तो खर्च करना ही पडेगा।

एसे करते करते एक साईट मिला जहां लिखा था Find Easter Egg and Get Free Upgrade To $400(Tier 2)

 

ईस्टर ईग क्या होता है?

मुझे भी नही पता था पर सर्च करने के बाद पता चला की प्रोग्रामर अपने कोड मे एक क्लू छोड देते हैं बस उसे ही खोजना होता है।

फिर क्या था पेज को खोला और कुछ प्रयास करने के बाद एक अंडे जैसा फोटो दिखा उसपर क्लिक कीया तो 0 X(जिरो – काटा) वाला गेम आ गया। अब जिरो काटा मै बचपन मे स्कुल मे ईतना खेला था की कंप्युटर मुझसे जित ही नही सकता और फिर लिख दिया YOU WON! $400 Free Upgrade

अब मै डोमेन $7.89 मे रजीस्टर कर सकता हूं।

मेरा नया डोमेन रिसेलर साईट।
http://domain.dewlance.com   Main Site
http://reseller.dewlance.com  Reseller Site

अभी साईट पुरी तरह से तईयार नही हूवा है।

जहां से मै फ्रि $400 अपग्रेड जिता  हूं उस साईट का नाम नही दे सकता  अगर आपको पता भी हो तो कमेंट मे नही लिखें, क्यों की सायद ये साईट के रुल के खिलाफ होगा।

अब जहां लोग $400 दे कर अपना एकाऊंट अपग्रेड करते वो मुझे मुफ्त मे मिल गया है :))))

Our New Site www.Dewlance.com

रिसेलर वेबहोस्टिंग, डोमेन, साईट ये सब कैसे चलाना होता है? एकाऊंट कैसे बनाते हैं? ईसमे बिजनेस कैसे करते हैं?

अभी कई दिनो से कई लोगों के ईमेल मिल रहे हैं की रिसेलर होस्टिंग, डोमेन आदी कैसे खरीदना चाहीये? रिसेलर होस्टिंग से कैसे पैसा कमाएं? आदी सब्जेक्ट पर करीब 6 – 7 ईमेल मिल चूके हैं और अब मै सोच रहा हूं सबको एक ही पोस्ट लिख कर बता दूं की कैसे

  • रिसेलर होस्टिंग
  • डोमेन ईनफोर्मेसन, आदी सभी जानकारीयां
  • रिसेलर होस्टिंग से पैसा कैसे कमाएं?(नेट से कमाने का आसान तरका और हो सकता है आपको तरक्की मिले और फिर अपना होस्टिंग कंपनी ही खोल दें)
  • डोमेन रिसेलर होस्टिंग वालों को कहां डोमेन रजीस्टर करना चाहीये? कैसे करना चाहीये?
  • ईसमे सफल होने के लिये क्या करें? कोई गलत कदम क्या आपके होस्टिंग को बंद करवा सकता है? कोई गलती करने पर क्या होता है?

 

Exit mobile version