कुछ हफ्ते पहले मै कंप्युटर की गेम की CD ले रहा था लेकीन सभी पर लिखा था Minimum – DualCore CPU
मैने सोचा की मेरा तो पैन्टीयम 4 है 🙂 फिर ये गेम मेरे कंप्य़ुटर पर कैसे चलेगा, फिर मैने कंप्युटर को खोल कर देखा तो लिखा था DualCore CPU, खुश हो गया और साथ साथ दुखी भी क्यों की ईसी वजह से गेम की CD नही ले पाया था।
फिर मैने २ तरीके देखें जिससे कंप्युटर को खोले बिना ही पता कर सकते हैं।
1. टास्क मैनेजर से Alt+ctlr+del
Performace मे जाएं, वहां पर दो CPU History दिखा रहा होगा तो Dual Core है
2. MyComputer >> Properties >> Hardware >> Device Manager >> अब Processor को एक्पेंड करें अगर दो प्रोसेसर दिखा तो Dual Core है।
पर P-4 Dual Core कैसे हो गया ?
रतन जी,
2 Processor = Dual Core
Pentium 4 Hyper threading ईस्तेमाल करता है, मैने कई जगह पर पढा है की एक ही चिप पर दो प्रोसेसर हो तो वो Dual core होता है।
कापी पेस्ट कर रहा हूं।
Pentium 4 is acting like one processor – लेकीन मेरे कंप्युटर मे दो प्रोसेसर हैं
Dual Core is acting like two processors – 🙂 एसे ही दो प्रोसेसर मेरे कंप्युटर मे है
देख लिया ! हमारे में तो एक ही है 🙁