कंप्युटर के पार्टस कीतने के हैं?
CPU = Intel Core Duo E7400 2.80GHz = Rs.5800/-
या
CPU = Intel Core Duo 3.0GHz = Rs.8500/-
Mother Board = Intel DG31PR = Rs.2900/-
Cabinet – Intel/Zebronics = Rs.1100/-
Hard Disk(500GB) (Sata- Segate) – 7200RMP = Rs.3200/-
RAM (ब्रांड – Transcend/Kingston) – 2GB – DDR2 – 800MHz = Rs.1100/-
DVD Writer – (ब्रान्ड Sony) 22x(याद नही है) = Rs.1450/-
या
LG DVD Writer – 22x(याद नही है) = Rs.1150/-
Printer – HP All in One Printer – Model No. HP F370 = Rs.4050/-
या
Cannon – All in One Printer – Model No. MP160 = Rs.4050/-
ये दोनो ही प्रिन्टर बहुत अच्छे हैं|
Monitor: LG LCD 16’inc Wide(40cm) = Rs.5010/-
य़ा 17’inc = Rs.5800/-
UPS: Microtec 600VA = Rs.1600/-
चेतावनी: किमत एकदम एक्योरेट नही है पर थोडा सा ही कम और ज्यादा है जैसे Rs.100-Rs.400 तक कहीं कहीं कम या ज्यादा हो सकता है|
ईससे ज्यादा मे खरीदने पर :))))(हा….हा…हा….हा)
कुन्नु यार बना बनाया लेलो ना अब तो सुना है हमारा कुन्नु बहुत अमीर हो गया है
graphics card? speakers?
:)) अमीर तो मै बच्पन से ही हूं…. 🙂
सबुत: जब भी मै कूछ मांगता और नही मिलता तो पहले धीरे धीरे रोता था ताकी कोई गूस्सा ना जाए फिर जब देखता था कोई कूछ नही बोल रहा है तो चिल्ला चिल्ला कर रोता था, खूब तेज और तेज चिल्ला कर रोता :)))
लेकिन पढने मे अमीर 🙁
__________________
ग्राफिक कार्ड और स्पिकर
ग्राफिक कार्ड की जरूरत तो गेम खेलने पर ही पडेगा
ग्राफिक कार्ड: Rs.1800 से Rs.5000+ तक का है
और स्पिकर: Creative का ही लें यह बहुत बढीया है और मेरे पास Rs.1000 का 2.1 Creative का स्पिकर है
दो साल पहले Rs.1000 का था तो अभी Rs.800 हो गया होगा
सभी की कीमते २०० से ४०० ज्यादा ही है रायपुर में इससे कम कीमत पर मिल जाएँगी पूरे कंप्यूटर पर कम से कम २ हज़ार कम पड़ेंगे ।
मेरे ब्लॉग http://computerlife2.blogspot.com/
में जल्द ही कंप्यूटर की कीमतें आप देख पाएंगे