ब्लाग Spamming करने पर जेल के साथ एक लाख का जूर्माना

क्या आप को भी ईमेल मिल्ता है कि मेरे ब्लाग पर आएं, मैने कविता लिखा है पढे जरूर ?

या आप अपने ब्लाग के लिये ईमेल द्वारा प्रचार करते हैं?
अगर एसा करते हैं तो सावधान हो जाईये क्यो कि स्पैमींट चाहे जैसे भी हो| चाहे वो “You win 99Million GBP” या ब्लाग का प्रचार ही क्यो ना हो|

ईसके लिये $2500 करीब एक लाभ पच्चीस हजार और साथ मे जेल की सजा भी मिलती है|

 

क्यों जूर्माना लगेगा मै तो बस अपने ब्लाग का एडवर्टाईजमेंट करता हूं?
एक समय पर एक साथ कई लोगों को जैसे 50+ ईमेल करना और उनको ईमेल करना जो आपके कंपनी आदी मे काम नही करते हों और वो आपके ईमेल को स्बस्क्राईब भी नही किये हैं और आप उनको ईमेल भेजते जा रहे हैं वो भी बिना Subscribe/Unsubscribe के आपसन के बिना तो वह स्पैमींट कहलाएगा|

आप देखे होंगे जो भी बढीया साईट होते हैं जैसे चिट्ठाजगत वो ईमेल तभी करते हैं जब आप सब्सक्राईब करते हैं और चिट्ठाजगत के ईमेल मे देखे होंगे की निचे “Subscribe/Unsubscribe” का ओपसन देते हैं|

 

यदी यह ओपसन नही देते हैं तो आपका ईमेल स्पैमींग मे आएगा और ईसके लिये Govt. एन्टी स्पैमींग साईटे हैं जिनमे अगर कोई कंपलेन कर दे तो आपको सजा के साथ जूर्माना भी देना पडेगा।

तो सावधान हो जाईये: एक ब्लाग के लिये ईतना जूर्माना और सजा ? ईससे अच्छा तो आप ट्रैफीक विजीटर खरीद लेंगे तो Rs.1000 मे न जाने कितने लोग विजीट करेंगे|

Our New Site www.Dewlance.com

5 comments

  1. मै तो मेल भेजता ही नही हु,
    ओर आप तो कभी अपने फ़ोलोअरस के ब्लोग पर बगेर बुलाए जाते ही नही।
    अब आप ज्यादा बीजी रह्ते है,
    बस ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहे
    आपकी जानकारीया काफ़ी उपयोगी ओर दिलचस्प होती है।
    धन्यवाद

  2. अबे हिन्‍दी लिखना नहीं आता तो लिखता क्‍यूं है….. अपनी ईज्‍जत प्‍यारी नहीं है तो कम से कम हिन्‍दी की ईज्‍जत का तो ख्‍याल रख।

  3. :))))))

    हिन्दी मे गलती ईसलिये करता हूं क्यो की बचपन मे हिन्दी पढा तो था पर ठिक से नही, यानी बेसीक नही पढा|

    जैसे मान्त्राएं लगाना आदी, पहले क,ख…ग याद करना ही टार्गेट था, या पस जोर जोर से गांव में पढ लो चिल्ला चिल्ला के पढो ताकी दूसरो को लगे की पढ रहे हो :))) बस यही ज्यादा था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *