क्या आपने अभी अभी नया वर्डप्रेस डाला है या फेन्टेस्टीको की मदद से नया वर्डप्रेस ईंस्टाल कर लिया है। पर पोस्टींग करने पर “ड्ब्बे जैसा या ???????? बन जाता है” और जब ईंग्लीस मे लिखते हैं तो पोस्ट हो जाता है।
तो डरीये नही ईसका आसान सा सामाधान है।
आप वर्डप्रेस के ईंस्टाल डायरेक्ट्री मे जा के “wp-config.php” मे थोडा सा बदलाव कर दें।
अगर आपके पास ड्रीमवेवर है तो लाईन 67 पर जाएं और अगर नोटपैड से ईडीट कर रहे हैं तो:-
यहां जाएं
define(‘DB_CHARSET’, ‘utf8’);
आपको एसी दो लाईने दिखेंगी
खूद देख लें।
define(‘DB_CHARSET’, ‘utf8’);
और
define(‘DB_COLLATE’, ”);
आप दोने के आगे // लगा दें। और “//” लगाने के बाद एक लाईन का स्पेस दे दें।
जैसे
// define(‘DB_CHARSET’, ‘utf8’);
// define(‘DB_COLLATE’, ”);
और ईसे सेव करने के बाद आप हिन्दी मे लिख सकेंगे। ये मैने अपने साईट(dewlance) में वर्डप्रेस ईंस्टाल करते समय सिखा 🙂