Firefox Domain Checker का प्लगईन मैने बनाया, फायरफास्क के पेज से डाउन्लोड करने के लिए उपलब्ध

मैने अभी एक प्लगईन बनाया है जो फायरफाक्स ईस्तेमाल करने वालो के लिए है, कई लोग डोमेन खोजते रहते हैं उसके लिए आपको गुगल मे सर्च करना पडता है फिर कोई साईट पर जाते हैं और फिर आप डोमेन सर्च करते हैं।

कई साईटें फ्राड भी करती हैं, जैसे आपने डोमेन सर्च किया और कल डोमेन खरीदने लगे तो देता है की यह डोमेन पहले से ही रजीस्टर्ड है।

आप ईसे आसानी से ईन्सटाल कर सकते हैं और फायरफाक्स को  रिस्टार्ट करने कि भी जरुरत नही है।

डाउन्लोड करें:  Dewlance: Bulk Domain Checker – Firefox Search Plugin

स्क्रिन साट:

डोमेन चेक करने का तरीका

डोमेन सर्च रिजल्ट

 

  • भारतीय डोमेन भी खोज सकते हैं जैसे .IN, .CO.IN, .FIRM.IN आदी…
  • SSL प्रोटेक्टेड पेज पर खोजें।

नोट: अगर आपको Captcha Image से बचना हो तो एक फ्रि एकाउंट बना सकते हैं, कोई चेक करने का लिमीट नही है।

ईस्तेमाल करने के बाद फायरफाक्स पर Review देना नही भुलें।

Our New Site www.Dewlance.com

ईमेल अब SMS पर पाएं – मुफ्त(Free email to sms सेवा)

क्या आप हर घंटे या समय – समय पर अपना ईमेल चेक करते रहते हैं, या ईसका ईन्तजार करते हैं की कही कोई नया कमेंट आया की नही?

अगर आपको कोई भी नया ईमेल आएगा तो आपको उसी टाईम मोबाईल पर वो SMS के रुप मे मिल जाएगा।

ये एकदम मुफ्त सर्वीस है।

कैसे ईमेल एलर्ट मोबाईल पर पाएं?
Way2SMS पर साईनअप करें और जब मोबाईल वेरीफाई हो जाए तो Way2sms मे लागईन करें।

अब उसमें उप्पर Email पर क्लिक करें और फिर उसमे अपना एकाउंट बनाएं(आपका ईमेल कुछ एसा होगा:  YourName@way2sms.com)
स्क्रीन साट देखें:

अब Mail Alert पर क्लिक करीए और फिर Activate Account पर क्लिक कर दें।

अब आपको जो भी ईमेल ईस्तेमाल कर रहे हैं उसको Way2SMS के ईमेल पर Farward कर दें।

Gmail एकाउंट को कैसे फार्वर्ड करें?
Gmail मे लागईन कर के >> Settings  >> Forwarding and POP/IMAP  >>  Forwarding: में Add a forwarding address मे Way2SMS का एकाउंट जोड दें, वेरीफाई करना नही भुलें।

अब टेस्ट करने के लिए अपने फारवर्ड किए हुवे ईमेल पर किसी अन्य ईमेल से फार्वर्ड करें।

Warning:  ईस सर्वीस पर पुरी तरह से डिपेन्ड नही हों और Way2SMS वाला ईमेल हर 14 दिन पर एक्टीवेट करना पडेगा

मै Dewlance.com  के एक ईमेल को फार्वर्ड किया हूं, कोई भी नया टिकट आता है तो SMS मिल जाता है। 

Our New Site www.Dewlance.com

मात्र 3MB का Operating System – दुनीया का सबसे छोटा OS(अपने कंप्युटर पर चला सकते हैं)

दुनीया का सबसे छोटा ओपरेटींग सिस्टम, सिर्फ 3MB मे ओपरेटींग सिस्टम, ये कैसे मुम्कीन है।

KolibriOS – एक एसा ओपरेटींग सिस्टम है जो मात्र 3MB का है और ईसे ईन्सटाल करना तो बहुत आसान है, कुछ करना ही नही है –   बुटेबल सि्डी डालीए या.ISO और सब काम ये खुद ही कर देगा।

ईसे आसानी से ईन्सटाल कैसे करें?
पहले आप मेरे पिछले पोस्ट से Virtual PC का साफ्टवेयर अपने कंप्युटर मे डाल लें ताकी आपको ईसको ईस्तेमाल करने के लिए अपना कंप्युटर फारमेट नही करना पडे।

अब  KolibriOS  को यहां क्लिक कर के डाउन्लोड करें।  और ईसके बाद आपको ईसको Extract करने के लिए 7z Extractor डाउन्लोड करना पडेगा,   7z extractor को ईन्सटाल करने के बाद उसको खोलें और उसके बाद KolibriOS  को उससे एक्सट्रेक्ट कर दें।

एक्सट्रेक्ट करने के बाद आपको एक उसमे .ISO नाम का फाईन दिखेगा उसे डेस्कटाप पर ला दें या वहीं रहने दें।

अब VirtualPC खोलें और अपने द्वारा बनाए Virtual pc को स्टार्ट कर दें। और अब आपको एक DOS जैसा प्रोग्राम दिखेगा, उसमे निचे एक CD का आईकन बना होगा उसपर राईट क्लिक करें और .Run from .ISO पर क्लिक करें, जैसे ही आप KolibriOS का .ISO फाईल सलेक्ट करेंगे तब kolibriOS ईन्सटालेसन चालु कर देगा और ३० second के अंदर ईन्सटाल को कर चलने भी लगेगा।

उसमे बहुत बढीया बढीया कुछ गेम भी है जो बहुत पापुलर हैं, उन गेमो का लुफ्त उठाईए…

Our New Site www.Dewlance.com

कोई आपके साईट से ईमेज चुराए तो कैसे रोकें? उसके साईट पर दिखेगा Error: “ये मेरे साईट example.com से फोटो चुरा रहे हैं”

पिछली बार मुझे मेरे ही साईट dewlance.com का पुरा क्लोन साईट मिला जिसमे वो मेरे साईट का ईमेज और टेम्पलेट भी चुरा रहा था।

तो देखीये मैने क्या किया।

मैने अपने साईट पर एक .htaccess नाम के फाईल को डाल दिया और उसमे मैने “एन्टी ईमेज लिचर” कोड डाल दिया।

# Image Leachers
RewriteEngine On
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^$
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://www.dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://www.dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://dewlance.com/ [NC]
RewriteCond %{REQUEST_URI} !^/theif.gif [NC]
RewriteRule .(gif|GIF|jpg|JPG)$ http://www.dewlance.com/theif.gif [R]

और फिर मैने एक theif.gif नाम का ईमेज बनाया और उसमे लिख दिया की “I am leeching images from Dewlance.com”  और फिर अपने साईट पर उस ईमेज को डाल दिया (आप उसे यहां देख सकते हैं)

अब एक और परेसानी आ गई, फोटो चुराने वाले के साईट पर तो मेरा “Error: Image leech from…dewlance.com” वाला फोटो तो दिख ही रहा था पर मेरे साईट  पर भी दिखने लगा।

फिर मैने सोचा कोड मे थोडा बदलाव करूं।

मैने .htaccss file मे 2 – 3 लाईन और जोड दिये।
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^https://dewlance.com/ [NC]
और
RewriteCond %{HTTP_REFERER} !^http://www.dewlance.com/ [NC]

अब ईससे मुझे एक और बात पता चली की अगर हम अपना ईमेज किसी और साईट पर दिखाना चाहें तब सिर्फ उसके लिए एक लाईन जोड देंगे तो उसके साईट पर “Error: I am leech image from..” नही दिखेगा।

ये देखीये  ये साईट instanthoster.com/domains.html  मेरे साईट से ईमेज चुरा रहा है और मेरे साईट का टेम्पलेट भी(ये कुछ दिन मे डिलीट कर देगा…. 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

सबसे अच्छा मुफ्त फारम(Forum) स्क्रिप्ट कौन सा है?

अगर आपको फारम(Forum) खोलना हो तो सबसे अच्छा आपको vBulletin लगेगा लेकीन उस स्क्रिप्ट को खरीदना पडेगा वो भी Rs.5000 से Rs.10000 दे कर और अगर आप ईतना पैसा खरचा नही करना चाहते हैं तो फिर आप ओपन सोर्स(Open Source – Free) स्क्रिप्ट लेना चाहेंगे।

लेकीन मुफ्त स्क्रिप्ट बहुत सारे हैं और मैने बहुत से स्क्रिप्ट ईस्तेमाल कर के देख लिये हैं यहां तक की मैने vBulleting भी ईस्तेमाल किया है और ईसलिए मै आपको बताने वाला हूं कि ईन मुफ्त सक्रिप्ट मे सबसे अच्छा कौन सा सक्रिप्ट(Script) है।

MyBB Forum  एक एसा स्क्रिप्ट है जो मुफ्त भी है और ईस्तेमाल करने मे आसान भी है।  ये ही एसा स्क्रिप्ट है जो vBulltin फारम स्क्रिप्ट का मुकाबला कर लेता है और आप ईसमे वो सब कर सकते हैं जो vBulltin मे हो सकता है।

 

MyBB Forum स्क्रिप्ट क्यों ईस्तेमाल करेंगे?
1. ईस्तेमाल करने मे आसान
2. बहुत बढीया प्लगीन सिस्टम यानी की ईससे आप अपने फारम मे ढेर सारे फिचर्स जोड सकते हैं और अगर आप पल्गीन डाउन्लोड करना चाहते हैं या देखना चाहते हैं की कितने प्लगीन अब तक बने हैं तो यहां क्लिक करें, और यही नही ईसमे फारम को सुन्दर बनाने के लिये ढेर सारे मुफ्त ग्राफिक्स डाउन्लोड करने के लिये दिये हैं।

3. ईसका एडमिनीस्ट्रेटर एरीया आपको फारम, युजर और स्पैमरों पर पुरा कंट्रोल देता है।

4. मोडीरेसन: ईसमे आप कुछ लोगों को मोडीरेटर बना सकते हैं जो युजर और पोस्ट पर धयान देते हैं, अगर कोई स्पैमींग कर रहा हो तो उसके पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं, उसे सस्पेंड कर सकते हैं या अगर आप चाहें की वो किसी को सस्पेंड नही कर सकें तो आप एडमिनीस्ट्रेटर एरीया मे जा कर ये फिचर उसके एकाउंट से हटा सकते हैं।

5. मास ईमेल: एक साथ सभी मेंबर को आप ईमेल, न्युजलेटर भेज सकते हैं।

6. टेम्पलेट और थिम आप “एडमिन एरीया” से ही ईडीट कर सकते हैं।

7. Reputation: ईसमे आप मेंबर के लिये ग्रुप बना सकते हैं, एक मेंबर दुसरे मेंबर को किसी पोस्ट के लिये धन्यवाद दे सकता है और नेगेटीव रेपुटेसन भी दे सकता है, आप ग्रुप बना सकते हैं जीसमें उस ग्रुप के फोटो के निचे कोई फोटो लगा सकते हैं जैसे (Support System आदी लिख कर फोटो लगा सकते हैं)

8. कम रिसोर्स ईस्तेमाल करता है और फारम तेज खुलता है
9. बताते बताते थक जाउंगा आप खुद ही यहां क्लिक कर के देख लिजीए।

मै  ईस फार्म स्क्रिप्ट को क्यों ईस्तेमाल करता हूं?
बहुत सारे फिचर्स हैं जो दुसरे मुफ्त स्क्रिप्ट मे नही है, मै ईसे 1 वर्ष से ईसका प्रयोग कर रहा हूं और मै ये बता सकता हूं की ईस फारम स्क्रिप्ट को बनाने वाला बहुत एक्टिव है और हम 15 – 30 दिनो पर नया वर्जन रिलीज करता है और दुसरे मुफ्त फारम स्क्रिप्ट को बनाने वाले एक वर्ष मे 1 – 2 बार ही कोई नया फिचर डालते हैं।

 

क्या अभी आप कोई और फारम स्क्रिप्ट ईस्तेमाल कर रहे हैं और अब MyBB का फारम डालना चाहते हैं?
ईसमे  बहुत ही बढीया फिचर है की अगर आप कोई और फारम को MyBB मे बदलना चाहते हैं तो बस किसी अन्य लोकेसन पर ईसे ईन्सटाल करीये और ईन्सटालेसन करते समय “Mygration – Convert”  का आपसन चुने और जो भी आपका फारम है उस लिस्ट मे चुनें फिर डाटाबेस आदी की जानकारी डालीये और ये खुद ही सब आपके फारम से खिच कर अपने मे डाल लेगा 🙂 हिन्दी मे ईसे शक्ति चुसक यंत्र कहेंगे

अगर आप Dewlance या Way4Host  के क्लाईंट हैं तो आप ईसे सोफ्टाकुलस(Softaculous) से एक क्लिक कर के ईन्स्टाल कर सकते हैं जिसमे आपको ईस स्क्रिप्ट को डाउन्लोड करने की भी जरूरत नही है या कोई पर्मीसन आदी बदलना भी नही है, ये सब काम Softaculous खुद ही कर देता है

Our New Site www.Dewlance.com

बिना माउस के माउस कर्सर को किबोर्ड से कैसे कंट्रोल करें

आज आपको बताने वाला हूं एक नया ट्रिक, मै ईस ट्रिक को बहुत कम ईस्तेमाल करता हूं क्यों की ईससे माउस तेज गती से नही घुमता है।

य़े प्रेस करें:  Alt + Left Ctlr + Num Lock  और फिर दबाते ही एक बाक्स खुलेगा उसमे ओके पर क्लिक कर दें।(धयान रहे: अगर आपके CPU के अंदर छोटा वाला स्पिकर लगा है – तो उसमे से हूं….ई.ईईई चुं…ईईईई… सी आवाज आएगी, ये आवाज ईसी के लिये बनाया गया है)

अब आप माउस को ईन नंबरों से कंट्रोल कर सकते हैं।

7     8     9
4            6
1     2     3

ये नंबर देर तक होल्ड करने पर माउस का कर्सर काम करने लगेगा। किबोर्ड पर दाईं तरफ जो NumLock के पास नंबर होते हैं उसे ही ईस्तेमाल करें।

जब हटाना हो तो Num-Lock को बंद कर दें।

Our New Site www.Dewlance.com

Dewlance अब एक सुरकक्षित साईट बन अभी-अभी SSL डाल दिया है, SSL कैसे ईन्सटाल करते हैं?

कई दिनो से गुगल पर खोज रहा था कि SSL कैसे डालते हैं। SSL के क्या फायदे हैं, आदी…

फिर आज आखीर कामयाबी मिल ही गई। अब मेरा साईट https://dewlance.com/client/  एक ईनक्रिप्टेड और सुरकक्षित साईट हैं यानी आपका लागईन ईनफोर्मेसन, डाटा या कुछ भी जो आप ईसमे डालेंगे वो किसी हैकर के हाथ नही लग सकता है और अगर किसी के हाथ मे डेटा लग भी जाता है जो वो कुछ भी जान नही पाएगा क्यों की यहां से भेजा गया हर एक डेटा हाईली ईन्क्रिप्टेड होगा और यही नही Equifax कंपनी वाले $10000 तक का वारंटी भी देते हैं।

य़े देखीये सुरकक्षित SSL सिल।

अगर आप Dewlance.com/client  यानी बिना https के भी खोलेंगे तो ये आपको अपने आप SSL साईट पर रिडायरेक्ट कर देगा।

Dewlance SSL Secured By:

SSL कैसे ईन्सटाल करते हैं, ईसके लिया क्या चाहीये?
1.  SSL डालने के लिये एक डेडीकेटेड आई.पी(Dedicated IP) चाहीये जो की $2/m – $3/m  तक का मिल जाता है
2.  आपका होस्ट आउनर SSL डालने देता हो जैसे Dewlance और Way4Host  SSL डालने देते हैं बस आपके पास Dedicated आईपी होना चाहीये या खरीदें
3.  SSL सिर्फ E-Commerce, Bank Site या बिलींग के लिये ही अच्छा होता है।


मुफ्त मे SSL?
मुफ्त मे सायद सभी SSL बनाने वाली कंपनीयां देती हैं लेकीन ट्रायल प्रियड के तौर पर, यानी आपको चेक करने का पुरा मौका दिया जाता है और मुफ्त का नाम नही लगाते हैं ईससे किसी को पता नही चलेगा की आपका SSL मुफ्त वाला है या खरीदा हूवा लेकीन EV वाले SSL मुफ्त मे सायद नही मिलता है।

cPanel/WHM मे SSL बना सकते हैं?
हां, बना के ईन्सटाल भी कर सकते हैं और ये पुरी तरह से मुफत होता है पर अगर कोई आपका SSL वाला साईट खोलेगा तो लिखा रहेगा की Warning: Untrusted Certificate –  Self Signed Certificate 

SSL कैसे ईन्सटाल करें?
आपका होस्टिंग आउनर अगर Dedicated IP पर या सेयर्ड SSL ईन्सटाल करने की अनुमती देता हो तो आप cPanel मे जा कर Install SSL >> मे जा कर खरीदा हूवा  सर्टिफिकेट पेसक कर के कहीं भी क्लिक करें।

वो अपने आप SSL को Fetch करेगा और फिर कुछ देर बाद आपका Username, Pass,etc उसमे सबमिट कर दें।

सबमिट करने के बाद अगर लिखे की Successfully SSL installed…. तो समझें की आसानी से ईन्सटाल कर दिया।

SSL  नही ईस्नटाल किया है तो क्या मेरे साईट का डाटा ईनसिक्योर है?
नही, अगर आपका सरवर बढीया फायरवाल ईस्तेमाल करता है तो कोई भी आपके साईट पर अटैक नही कर सकता है और उसका आईपी अपने आप ब्लाक हो जाता है लेकीन SSL डालने के बाद बहुउउउत सुरकक्षित हो जाता है।

Our New Site www.Dewlance.com

Mini Notebook(Mini Laptop) – Rs.5850 मे – विन्डोस CE – दो जिबी हार्ड डिस्क

सात ईन्च का स्क्रिन है, 2GB Hard Disk – Wifi है और सारी जानकारीयां यहां पर मिलेगी:

धयान रहे, मेरे ईस साईट पर कई प्रोडक्ट हैं जो भारत मे सिपींग नही होते हैं। लेकीन ये वाला मिनी नोटबुक वल्डवाईड सिपींग होता है।

ईसका कुल सिपींग प्राईज मिला कर Rs.5850 है।

सिपींग टाईम – 7 दिन से कम या अधीक से अधीक 15 – 25 दिन।

ये देखीये स्क्रिनसाट

चार्ज करने के लिये एडाप्टर भी, अगर आप लैपटाप नही ले सकते हैं तो ईसका आनंद जरूर उठा सकते हैं। अभी हमारे यहां ये वाला नोटबुक  ना के बराबर मिलता है वो भी Rs.5000 से Rs.6000 में।

ईसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं, छोटा भी है और अगर कहीं सफर पर जा रहें है तो मोबाईल मे GPRS लगा कर ईसमे ईन्टरनेट लगा कर ब्लागींग का आनंद भी उठा सकते हैं।

Our New Site www.Dewlance.com

Dewlance: सर्वर डाउन 4 Maintenace – नए साफ्टवेयर डाले गए और कुछ अपडेट किया गया

आज April 22 2010 को 2:20 से 5 – 10 मिनट सर्वर बंद करना पडा क्यों की cPanel और WHM(रिसेलर मैनेजर) को अपडेट करना था और कई दिनो से क्लाईंट phpMySQL के अलावा PostgreSQL का भी ईस्तेमाल करना चाहते थे ईसलिये मैने PostgreSQL ईन्स्टाल कर दिया।

PostgreSQL क्या होता है?
ये phpMyAdmin की तरह ही होता है, लेकीन ईसका फंसन अलग होता है, कई स्क्रिन्ट एसे होते हैं जो ईसके बिना नही चलते हैं या आप ईसका ईस्तेमाल अलग या पर्फोर्मेंस के लिये कर सकते हैं। PostgreSQL के बारे मे और फंसन के बारे मे आप यहां पर क्लिक कर के पढ सकते हैं।

अगर आप Dewlance या Way4Host के क्लाईंट हैं तो आप ईसका ईस्तेमाल अपने cPanel मे लागईन कर के कर सकते हैं ये phpMyAdmin के पास होगा|

अगर आप हमारे साईट के क्लाईंट हैं तो ईसका ईस्तेमाल कर सकते हैं और अगर रिसेलर हैं तो आप अपने साईट पर ईसको Add कर सकते हैं, फिचर्स मे डाल दें। phpMyAdmin के निचे लिख सकते हैं की हमारे होस्ट मे phpMyAdmin और PostgreSQL दोनो है

अभी एपाची और PHP कंपाईल हो गया है, अपडेट भी हो गया।

तरक्की के साथ साथ और भी साफ्टवेयर डलते रहेंगे…. 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

पेपल का एकाउंट कैसे बनाएं, सुरक्षीत कैसे रखें, सापींग करें और पेपल के अलावा कोई और सर्वीस?

अभी कुछ महीने पहले RBI ने नया रूल बनाया था जिसकी वजह से पेपल सायद महीनो तक भारत मे बंद रहा, सब कुछ ठप था।  कई लोगों के पैसे फस गए थे क्यों की पेपल ने भारतीय ग्राहको के भेजे हुवे पैसे वापस कर दिये थे।

लेकीन फिर भी पेपल ही एक एसा सर्वीस है जो कम पैसे मे हमे ईतनी अच्छी सर्वीस देता है।

आपने Alertpay का नाम भी सुना होगा, उसमे भी एक दिक्कत है वो भारत मे चेक डालर मे भेजता है जो ही हर बैंक सपोर्ट नही करता है या बहुत ज्यादा पैसे काटरा है।

और  एलर्ट पे से पैसा  निकालने का दुसरा तरीका है की SWIF से निकालें जो की बहुत कम बैंक ही ये सुवीधा देते हैं।

पेपल एकाउंट बनाने के लिये क्या क्या चाहीये?
– अगर आपके पास PAN Number नही है तो ईसके बिनाआप एकाउंट नही बना सकते हैं ईसलिये पहले पैन नंबर बनवाएं।
–  जिस IP Address से साईनअप कियें हैं उसी से लागईन भी करें, IP बदलने पर पेपल आपका एकाउंट Temporary Disable कर देता है और फिर जब आप अपने नाम का प्रुफ, घर के एड्रेस आदी का प्रुफ पेपल को देंगे तो वो आपके नाम को पेपल एकाउंट के नाम से मैच करेगा और अगर कुछ भे गलत हुवा तो एकाउंट ईमेबल नही करेगा, ईसलिये पेपल मे नाम पता एक दम सही भरें और प्रुफ हो तभी भरें।

पेपल मे एकाउंट कैसे बनाएं?

PayPal.com
कई लोग ये नही जानते हैं की Personal Account बनाएं Business Account बनाएं या Premium Account?

Premium Account: अगर आप नेट से पैसे कमाते हैं तो Premium Account बनाएं और ईसके लिये कोई मंथली चार्ज नही लगता और प्रिमीयम एकाउंट मे आप क्रेडीट कार्ड से पैसे ले सकते हैं और PayPal का API भी मिलेगा।

Personal Account: अगर एसे ही गिफ्ट खरीदने के लिये बना रहे हैं या दोस्त/रिस्तेदार से पैसा लेना हो या देना हो(गिफ्ट के तौर पर) तब Personal Account बनाएं, लेकीन परसनल एकाउंट मे आप क्रेडीट कार्ड से पैसे नही ले सकते है और PayPal का API नही मिलेगा।

Business Account: अगर आपका रजीस्टर्ड बिजनेस है तो ही बिजनेस एकाउंट बनाएं

एकाउंट बनाते समय आपसे PAN Number मांगेगा, PAN डालने के बाद ही एकाउंट बनेगा।

सिक्योरीटी:

फेक – ईमेल:  कई बार कई हैकर ईमेल करेंते हैं की आपका एकाउंट Limit हो गया है क्रुपया यहां क्लिक कर के लागईन कर के प्रुफ जमा करें और अपना एकाउंट ईनेबल करवाए – एसा लगेगा की सच मे पेपल ही ईमेल भेजा हो, लेकीन ईमेल मे किसी भे लिंक पर क्लिक नही करें।

– अगर खुद पेपल भी ईमेल करे तभी भी उस ईमेल मे दिये लिंक पर क्लिक नही करें।
– पेपल के कार्यकर्ताओं को अपना पास्वर्ड नहीं दें, या कोई बैंक आदी का ईनफार्मेसन नही दें, वो कभी भी आपसे आपका पास्वर्ड आदी नही मांगते हैं।
– कोई भी PayPal पलीसी अपडेट का ईमेल मिले तो अपने पेपल मे लागईन कर के देखें उस ईमेल पर विशवास नही करें। एक एकजाम्पल ईमेल: अब भारत मे पेपल से पैसे नही निकाल सकते, अब भारतीय पेपल यूजरों को कमाए गए पैसे पेपल मे नही रखने हैं।

अगली बार…. पेपल से नेट पर कहां से खरीदारी करें? और सिपींग आदी कैसे लें….मोबाईल, कोई भी प्रोडक्ट कैसे खरीदें।….

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version