कुछ दिनो से मैने वेबहोस्टिंग साईट पर ध्यान देना छोड दिया था क्यो कि नए साईन-अप रूक से गै थे। पर अभी कूछ दिनो पहले फिर से सब ठिक हो गया।
आप आपको दिखाता हूं अपने वेबहोस्टिंग की कूल कमाई।
Monthly: $38.39 USD = करीब Rs.1500
Quarterly: $0.00 USD
Annually: $79.97 USD = करीब Rs.3800
Biennially: $0.00 USD Est. Annual: $540.65 USD = Rs…. :))))))) हसी आ रही है
:)))) ईस्टिमेट एनूवल: हा..हा.. ये गलत है, एसे ही निकाल दिया है।
ये मंथली ईसलिये कम दिख रहा है क्यों की ये अभी शूरुवात है।
वैसे मैने जब ये वेब होस्टिंग का साईट खोला था तब मैने बहुत बडा गलती कर दिया था।
$60 — 4 – 5 दिने मे आ गए थे और उनका मैने सही उप्योग नही किया, उनको फेक दिया यानी कई सारे डोमेन खरीद लिये और वो सारे पैसे बेकार गै। यही ईन पैसे को मै एडवर्टाईजींग मे लगाता तो बहुत काम आता या ईतने मे एक टेम्पलेट खरीद लेता या कूछ भी करता जो मेरे साईट मे ही लगता तो बहुत अच्छा होता 🙂
एक नई बात:
अब मेरा साईट धीरे धीरे ईंडीया मे भी फैलता जा रहा है, क्यों की वेब होस्टिंग प्लान दूसरे देशो के लोगो ने ज्यादा लिया है और भारतीय 3 – 4 ही थे पर अब धीरे धीरे भारत के लोगों की काऊंटीग बढती जा रही है।
क्रुप्या ध्यान दें:ये पोस्ट सिर्फ नालेज के लिये है, अगए कोई ईसका ईस्तेमाल करेगा तो वो खूद ही ईसका जिम्मेदार रहेगा और हां अगर आपको एसे ईमेल मिलें तो क्रुपया उसे जल्दी से जल्दी Delete कर दें अनयथा आपको हानी हो सकती है।
अब सावधान हो जाईये, आपके सिर्फ एक क्लिक करने पर आपका Gmail Acccount हैक हो जाएगा।
ये नया तरीका है और किसी ने ईसपर ध्यान नही दिया है।
आपको एक ईमेल मिलेगा की “Your Gmail account Activation, Confirmation” और ये ईमेल स्पैम या फिसींग ईमेल नही रहेगा, ये एकदम ओरीजनल ईमेल रहेगा।
ये ईमेल कौन कर सकता है?
ये आपका ईमेल Orkut या आपके Blog से ले सकते हैं
कैसे होता है एक क्लिक मे हैक?
एक नया Gmail Account बनाएं और जिसका भी ईमेल हैक करना हो उसका ईमेल अल्टरनेटीव ईमेल मे भर दें और ओके कर दें।
अब उस बेचारे को एक ईमेल मिलेगा की “Your Gmail Account Activation. Confirmation“और जैसे ही वो उसपर क्लिक कर देंगे बस आपको ईमेल मिल जाएगा की Address Confirmed और फिर क्या, जिमेल का पासवर्ड रिकवरी का ईस्तेमाल करें और उस ईमेल को उसमे भर दें और आपको उनका पास्वर्ड रिसेट लिंक मिल जाएगा और अब आप उनके ईमेल मे लागईन कर सकते हैं
सावधान: अगर कोई एसे हैक करने की कोशीस करे और वो ही पासवर्ड रिसेट का ओपसन ईस्तेमाल कर दे तो बस हैक करने वाले का ही ईमेल हैक हो जाएगा 🙂
ध्यान रहे ब्लागर भाईयों: कोई भी एसा ईमेल आए तो आप उस ईमेल को सिधे डिलीट कर दें और Junk Folder से भी डिलीट कर दें, अगर आपने उतसूक्ता मे ईमेल मे दिये हूवे लिंक पर क्लिक कर दिये तो आपका ईमेल हैक हो जाएगा और वो आपके ईमेल का गलत ईस्तेमाल भी कर सकता है
खतरा: ईस ट्रिक से दोनो ही एक दूसरे का ईमेल हैक कर सकते हैं और ईसी कारण हैकर नए नए ईमेल का ईस्तेमाल करते हैं ताकी उनको कोई नूकशान नही हो।
एसे ही दो ईमेल मूझे मिले थे और उन हैकर के ही ईमेल हैक हो गै :)))
क्या आप सोच रहें हैं की आपका पासवर्ड जो एसे दिखता है “********” उसे कोई नही देख सकता है?
अब हो जाईये सावधान!
आप अपना पासवर्ड किसी दूसरे कंप्युटर मे डाल कर छोड तो नही देते हैं ना और जो उस Computer पर बैठा रहता है उससे कह देते हैं की थोडा Log out कर देना।
कहां कहां गलती करते हैं?
ओफीस मे
साईबर कैफे में
किसी परीचित के कंप्युटर पर
और कहीं
कैसे देखें “*******” वाले पासवर्ड? 🙂 नही बताने पर कई ब्लागर बंधू नाराज हो जाते हैं और ईमेल कर के पूछते हैं जिससे उनका किमती समय खराब होता है।
सबसे पहले तो आपको ईस लोगीन पेज पर जाना होगा जहां लागईन मे पासवर्ड भरते हैं जैसे Yahoo Login Page – Blogger – Gmail login पेज या कोई भी लोगईन पेज हो।
अगर पहले से ही किसी ने लागईन डिटेल्स डाल दिये हैं तो बस पेज पर कहीं खाली जगह पर राईट क्लिक करें (स्क्रिन साट मे देख सकते हैं)
अब जो मेन्यू दिखेगा उसमे “Display Form Details” पर क्लिक करें
अब जैसे ही आप “डिस्पले फोर्म डीटेल्स” पर क्लिक करेंगे तो Yellow Color मे हाईलाईट नई लाईने दिखेंगी (स्क्रीन साट मे देख सकते हैं)
ईसमे जो “Passwd” Value = के बाद जो “password” के अंदर लिखा होगा वही पास्वर्ड है।
अब सावधान हो जाईये अगले पोस्ट मे बताने वाला हूं की कोई कैसे आपका Gmail एकाऊंट सिर्फ आपके एक क्लिक करने पर ही हैक कर लेगा। (बहुत खतरनाक बात है, हैक भी बहुत आसानी से हो जाएगा)
अब एक नया हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर आने वाला है और उस एग्रीगेटर का नाम मैने कबाडवाणी रखा है।
ये डोमेन मै जल्दी ही रजीस्टर कर के ईसको एक हिन्दी ब्लाग का एग्रीगेटर बनाऊंगा
क्या होगा ईसमे?
जब आप कबाडवाणी मे अपना ब्लाग एड करेंगे तो आपके ब्लाग को एक या दो साल मे के अंदर अंदर सामील कर लिया जाएगा – ये हमारा फास्ट फिचर है
अगर आपके ब्लाग से हमारी दुशमनी होगी तो उसे “दुशमन ब्लाग” मे डाल देंगे
कबाडवाणी का लोगो अपने ब्लाग पर डालने के बाद भी अगर आपका ब्लाग सामील नही हूवा तो आप हमारे कबाडवाणी का लोगो प्रयोग कर के उसका URL किसी और साईट पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं
बस यही है फिचर्स,
“kabadvani.com” जल्दी ही आने वाला है
कुछ गुस्से वाला कमेंट दिये तो कबाडवाणी बंद कर दूंगा “गूडबाई…”
गुगल एडसेंस जब से हिन्दी साईटों के लिए बंद हूवा है तब से हिन्दी ब्लागींग करने वाले ब्लाग से पैसा कमाने मे सफल नही हो पा रहे हैं और कोई साईट है भी जो हिन्दी ब्लागरों को पैसे कमाने का मौका दे तो वो धोखे से भरा है या खूब कठीन है।
तो चलीये अब मै लाया हूं सबके लिये अफैलीटी से पैसे कमाने का साईट।
कैसे साईन-अप करूं?
आपयहां क्लिककर के रजीस्टर कर सकते हैं।
अपने ब्लाग/साईट पर अपना अफैलीटी बैनर/लिंक कैसे लगाऊं?
रजीस्टर करने के बादलागईन कर के “Affiliates” पर क्लिक करें और “Activate” पर क्लिक कर के कोई भी बैनर या टेक्सलींक कापी कर के अपने ब्लाग/साईट मे सही स्थान पर पेस्ट कर दें और कोई भी आपके साईट से या अफैलीटी लींक द्वारा साईन अप करेगा तो उस प्लान के मूताबीक आपको पैसे मिल जाएंगे।
या अगर आप बैनर लगाना चाहते हैं तो कोई भी बैनर जो आपको अच्छा लगे उसके कोड को कापी कर के अपने ब्लाग को पेस्ट कर दें
जैसे ये अण्डे(egg) वाला बैनर 🙂
या
या
या
अभी ईतने ही बैनर बने हैं बाद मे और बढीया बढीया बैनर डालने के बाद बताउंगा।
यह कैसे काम करता है?
जब आप अपना अफैलीटी एकाऊंट “Activate” करते हैं तो आपको एक रैन्डम अफैलीटी लिंक मीलता है और उस लिंक पर क्लिक करने पर एक Cookies विजीटर के कंप्युटर मे सेव हो जाता है और जब भी वो साईन अप करे जैसे १० दिन बाद ३० या 60 दिन बाद तो भी आपको उसको रेफ्रर करने के पैसे मिल जाएंगे।
पेमेंट ओपसन?
पेपल, चेक या ड्राफ द्वारा
क्या ईससे सच मे Rs.10000 से Rs.20000 कमाया जा सकता है?
जि हां, कई हिन्दी ब्लाग/साईटों पर एक दिन मे 1000 क्लिक हो जाते हैं और वह कोई एडवर्टाईजमेंट नही करते क्यों की उनहे कोई अच्छा सा पैसे कमाने का तरीका नही मिल पाता है और अंत मे बिना एडवर्टाईजमेंट के ही ब्लाग या साईट चलाते हैं।
किसी को रेफ्रर करना आसान है?
आपके ब्लाग/साईट पर कितने भी कम विजीटर क्यो ना आते हों वो बढीया बैनर और वेब होस्टिंग के एड पर 99% लोग क्लिक करते हैं।
गुगल मे सर्च करने पर हिन्दी के सभी साईट “All hindi Resources” मिला जो विकीपीडीया पर था उसमे एक डेड लिंक था मैने उसे हटा दिया।
फिर अंग्रेजी मे विकीपीडीया खोला तो बडा सा वार्नींग दिखा “Your IP Trace….तूमहारा IP दिखेगा….आदी”
हिन्दी के साईट मे बस लिखा था कि “आपका आईपी..” और अंग्रेजी वाले विकीपीडीया मे लाल रंग से और बडे बडे अक्षरो मे लिखा था की आपका आईपी ट्रेस हो रहा है…. क्रुपया पेज ईडीट करने से पहले…
ऐसा भेदभाव क्यों? क्या हिन्दी मे लिखी जानकारीयों की कोई किमत नही है? क्या हिन्दी मे लिखी जानकारी जानकारी नही है और अंग्रेजी मे लिखी जानकारी बहुमूल्य है?
क्या हमे हिन्दी भाषा के लिये विकीपीडीया बनाना चाहीये? या ईसकी जरूरत नही है?
क्या आपका कंप्युटर कोई और भी यूज करता है? या वो कंप्युटर चलाने के बाद हिस्ट्री फाईल डिलीट कर देता है? ताकी कोई ओर नही देख सके? या आपके पास अपना कैफे है?(खतरनाक सिच्वेसन मे काम आएगा)
यह ट्रिक अपनाएं:
पहले Start Menu >> Control Panel >> User Accounts >> और फिर Create a New Account(example) और फिर Log Off कर के उस नए एकाउंट मे लोग-ईन कर लें।
अब आप यहां जा कर C:Documents and Settings मे अपने Default Account के फाईल को कोपी कर लें
– Default account जो आपका पुराना एकाउंट था
अब आप उसको कहीं भी छिपा दें जैसे C:WINDOWSsystem32(नया फोल्डर – Example)
एक्जामपल के लिये C:WINDOWSsystem32yournewfolder मे जा कर उस एकाउंट फाईल को पेस्ट कर दें और लोकेसन को कापी कर लें C:WINDOWSsystem32yournewfolderYour-Default-Account-Name
और अब Start Menu >> Control Panel >> Administrative Tools >> Computer Management >> System Tools पर क्लिक करें और Local Users & Groups >> Users >> अपने डिफाल्ट एकाउंट पर राईट क्लिक कर के Properties पर क्लिक करें और अब Profile टैब पर क्लिक करें
अब अपने उस नए लोकेसन को जो कापी किया था (C:WINDOWSsystem32yournewfolderYour-Default-Account-Name)
उसे Profile Path मे पेस्ट कर दें और निचे Home Folder मे Local Path मे भी पेस्ट कर दें
स्क्रिन साट देख लें:
अब आप कंप्युटर बंद करेंगे और फिर से चालू करेंगे तो आपका हिस्ट्री फाईल आपके छिपाए जगह पर होगा और आप स्टार्ट मेन्यू से भी “History File” रिमूव कर दें तो और अच्छा हो जाएगा|
Warning: गलत फाईल लोकेसन देने पर आपका एकाउंट नही खूलेगा और ईस स्थीती मे आपको Administrator एकाउंट से जा कर सेटींग बदलनी पडेगी तभी जा कर आपका एकाउंट खुलेगा(सिंपल: बस जो दो फाईल लोकेशन दिये थे उसे रुमूव कर दें और Apply फिर ok ) और हां अपना Default account का फाईल डिलीट नही करें वह बाद मे सब पहले की तरह करने के लिये काम आ सकता है|
और हां ईसका गलत ईसतेमाल नहीं करें, यह सिर्फ एजूकेसन के लिये था, “Use at your own रिस्क” हा…हा….