ईमेल 2 SMS – ईमेल आपके मोबाईल पर

ईमेल टु मोबाईल: मे अगर आपको कोई ईमेल करता है तो आपके मोबाईल पर वो ईमेल SMS के रुप मे मिल जाता है

आपका ईमेल कुछ ईस तरह रहता है “YourMobileNumber@Example.com” और ना सिर्फ SMS प्राप्त कर सकते हैं, ईससे आप दुसरो को SMS से ही रिप्लाई कर सकते हैं लेकीन ईसमे एक ही प्रोबलम है जो ब्लागरों के लिए ठिक नही है, ये सर्वीस खरिदना पडता है।

Email 2 SMS से ब्लागरों को क्या फायदा?
 1. नए कमेंट SMS बन के आपके मोबाईल पर प्राप्त हो जाएंगे(उडन तशतरी जी को ईससे नुकशान हो सकता है 150 Comment = 150 SMS 🙂

2. नए कमेंट को मोबाईल से ही जवाब दे सकते हैं

मुझे तो अभी एक ही बढीया साईट मिला है जिसका प्राईज ठिक है लेकीन SMS लिमीट मे है।
१.  मोबी ईमेल से SMS तक

और भी साईट मिले लेकीन प्राईज आदी बहुत ज्यादा था(वो प्लान हमारे लिए नही थे, SMS से स्पैमींग करने वालो के लिए थे जैसे 1Lakh SMS @ Rs.20000 🙂

मुफ्त Email 2 SMS प्रोवाईडर?
Way2SMS है लेकीन 100 ईमेल मे 1 हि ईमेल आपको मिलेगा, बेकार है

ये भी देखीये, Wikipedia का लिस्ट, ईसमे कई प्रोवाईडर हर SMS के लिए कुछ पैसे भी काटते होंगे
http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_SMS_gateways

Our New Site www.Dewlance.com
(Visited 23 times, 1 visits today)
3 responses to “ईमेल 2 SMS – ईमेल आपके मोबाईल पर

यार कुन्नु, तुम तो बहुत जानते हो..जरा ब्लैक बैरी से हिन्दी में काम करने का तरीका पता करके बताओ.

ब्लैकबेरी का सिर्फ नाम सुना हूं।
ईसमे हिन्दी स्पोर्ट करता है लेकीन किसी नए मोडल मे ये फंसन आया है।

Leave a Reply