सभी बातें ईंगलीस मे हूई मै उसे हिन्दी मे बदल देता हूं|
कई दिनो से एक चाईनीज आदमी से कोन्टेक्ट हो रहा था| यानी हम ईमेल – ईमेल खेल रहे थे 🙂
फिर आज दोपहर 🙂 3 बजे अचानक याहू मेसेन्जर मे मिल गै और क्या था Web Hosting(उनकी होस्टिंग कंपनी है) के बारे मे बात करने लगे|
फिर वह सज्जन पुरूष बोले मूझे Dedicated Server चाहीये(तरक्की पर हूं अब मेरा होस्टिंग चल पडा..)
एसे ही बात करते करते सिधे एक दूसरे के बारे मे जानने कि कोसिस करने लगे वह बोले मेरा चाईना मे कंपनी है और मै प्रोडक्ट बेचता हूं(मोबाईल, टिवी आदी)
फिर पूछे ईंडिया के बारे मे बताओ ?
मै बोला, बहुत बढीया देस है यहां के लोग भी ठिक ठाक हैं, बहुत सारे बाहर के लोग यहां घुमने आते हैं और मजे लुटते हैं
अपने बारे मे बताओ?
मै फिर बोला 🙂 मै एक Student हूं और अभी अभी अपना मैने ओनलाईन बिजनेस खोला है और मुझे चाईनीज फिल्मे भी बहुत अच्छी लगती हैं
क्यो?
बात बात पर हसी आती है सायद कुछ नया देखने पर मजा ही आता है..
और फिर खुद ही बोल पडे
India आई.टी(IT) सेक्टर के बारे मे खूब सुना है| और बहुत उत्साहीत हूं
क्या वहां का IT सेक्टर सच मे बहुत मजबुत है और प्रोग्रेस पर है ?
मै, हां
फिर चाईनीज बोले बहुत बढीया देश है और मै कई नाम जानता हूं जैसे ताजमोह….(मैने कहा ताज महल ) बहुत तरक्कि पर है और ईंडिया के लोग बहुत आगे निकल रहे हैं| मै बहुत उत्साहीत हूं ईंडिया(भारत) आने के लिये
तब क्या था अपने देश कि तारीफ सून कर कोई भी खूशी से सिना चौडा कर लेगा….
मेरे ईस लेख का मतलब यह नही था कि मै किसी के कहे तारीफ को सुना रहा हूं,
मेरे कहने का मतलब ये है कि जब एक आम आदमी का सोच एसा है तो फिर दोने देश मिल कर ताकतवर क्यो नही बनते?
No comments have been made. Use this form to start the conversation :)