ये मै दुसरी बार चौक गया हूं। मुझे $1 मे पुरा डेडीकेटेड सर्वर मिला है और मै ईसका उपयोग 1 month तक कर सकता हूं।
ये मेरे लिये तो बहुत अच्छा है क्यों की ईससे मुझे डेडीकेटेड सर्वर मे cPanel आदी ईन्सटाल करना आ जाएगा।
है ना मजेदार? मै यही गुगल मे खोज रहा था और $1(Rs.50) मे एक सर्वर मिल गया।
ये मै cPanel का एडआन्स बनाने के लिये खोज रहा था।
आप भी ईसको लेना चाहते हैं तो यहां जा कर http://www.vdedicatedserver.com/1dollar.html
ओर्डर करें। धयान से ओपसन चुने जो मुफ्त मे हो वही लें।
ओर्डर कंप्लीट करने पर अपना ओर्डर नंबर कापी कर लें और पेपल मे जा कर उसके बताए एकाउंट पर $1 एक भेज दें और हां पेपल कमेंट मे वो आर्डर नंबर पेस्ट करना नही भूलें।
सिर्फ एक महीने के लिये है।
Our New Site www.Dewlance.com
(Visited 10 times, 1 visits today)
कुन्नू पेपाल आपका 15000 रुपया ख गया आपने लिखा था . अभी भी आप पेपाल उपयोग कर रहे हैं?
वाह क्या बात है ! एक से बढ़कर एक बढ़िया जानकारी खोज रहे हो ! लगे रहो बहुत काम आएगी हम सभी को !