क्या आप हर घंटे या समय – समय पर अपना ईमेल चेक करते रहते हैं, या ईसका ईन्तजार करते हैं की कही कोई नया कमेंट आया की नही?
अगर आपको कोई भी नया ईमेल आएगा तो आपको उसी टाईम मोबाईल पर वो SMS के रुप मे मिल जाएगा।
ये एकदम मुफ्त सर्वीस है।
कैसे ईमेल एलर्ट मोबाईल पर पाएं?
Way2SMS पर साईनअप करें और जब मोबाईल वेरीफाई हो जाए तो Way2sms मे लागईन करें।
अब उसमें उप्पर Email पर क्लिक करें और फिर उसमे अपना एकाउंट बनाएं(आपका ईमेल कुछ एसा होगा: YourName@way2sms.com)
स्क्रीन साट देखें:
अब Mail Alert पर क्लिक करीए और फिर Activate Account पर क्लिक कर दें।
अब आपको जो भी ईमेल ईस्तेमाल कर रहे हैं उसको Way2SMS के ईमेल पर Farward कर दें।
Gmail एकाउंट को कैसे फार्वर्ड करें?
Gmail मे लागईन कर के >> Settings >> Forwarding and POP/IMAP >> Forwarding: में Add a forwarding address मे Way2SMS का एकाउंट जोड दें, वेरीफाई करना नही भुलें।
अब टेस्ट करने के लिए अपने फारवर्ड किए हुवे ईमेल पर किसी अन्य ईमेल से फार्वर्ड करें।
Warning: ईस सर्वीस पर पुरी तरह से डिपेन्ड नही हों और Way2SMS वाला ईमेल हर 14 दिन पर एक्टीवेट करना पडेगा
मै Dewlance.com के एक ईमेल को फार्वर्ड किया हूं, कोई भी नया टिकट आता है तो SMS मिल जाता है।
kunnuji
kya ye site mere mail login information ko gupt rakhne ki shart manta hai
Ishme gmail aur yahoo ko add neahi kariyega.
Ho shakta hai wo aapke gmail ya yahoo ko chek karne lage.
way2smsपर हमारा a/c तो है आज उसका ये फीचर भी इस्तेमाल कर देखते है |
कुन्नु जी आपने बहुत अच्छी जानकारी दी वेसे मैं मैं पिछले ५ महीने से ऐसी सेवा का प्रयोग कर रहा हु पर मेरा तरीका दूसरा है वो मैं बहु जल्दी अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने वाला हू आप भी देखिएगा जरुर