कानूनी सलाह चाहीए – Education – Rs.10000 फिस वापस लेने के लिये

मैने Maac India मे जून मे एडमीसन लिया, “BA in Animation”

लेकीन आज मै एडमीसन केंसल(रद्द) करवाने के लिये जब Maac India को काल किया तो उनहोने कहा की एडमीसन फिस वापस नही मिलता है, प्रोसपेक्टस पर ईसके बारे मे जिक्र किया है। फिर मै प्रोसपेक्टस देखा तो उसमे Rs.10000 फिस या वापस, आदी के बारे मे कुछ लिखा ही नही था।

क्यों की मै क्लास नही किया हूं, या पढा नही हूं ईसलिये पैसे वापस मिल सकते हैं।

कूछ सवाल

  • क्या मै कंजयुमर कोर्ट मे केश डाल सकता हूं?
  • क्या फिस(रजीसट्रेसन फिस वापस मीलता है?)
  • मै रोहिणी दिल्ली मे रहता हूं, वकील करना पडेगा? वकील का फिस कितना हो सकता है?
  • केश कैसे डालूं? कितने दिनो मे पैसे वापस मिल सकता है?

ये रहा Maac India का वेब साईट:  http://maacindia.com

ये ईन्सट्यूट PitamPura मे है, हेड आफिस Mumbai मे है।

Maac India Fraud Scam ? beware of maac india animation, scam, fraud
1. MaacIndia के साईट पर TOS(Terms of Service) नही है।
2. साईट पर मैक ईंडीया का फोटो Mumbai हेडआफीस का दिया है लेकीन Pitam Pura, Delhi वाला मैक ईंडीया किराए पर एक छोटे से कोमेरीकल एरीया मे है।
3. Rs.10000 जो एड्मीसन फिस है उसके बारे मे प्रोसपेक्ट्स पर कुछ भी लिखा नही है, और वो झूठ बोल रहे हैं की प्रोसपेक्टस पर लिखा होगा की एडमीसन Registration Fees रीफंडेबल नही है।

Our New Site www.Dewlance.com

8 comments

  1. प्रास्पेक्टस में फ़ीस का कोई जिक्र नहीं है तो उन्हे वापस देना पड़ेगा।
    बाकी जैसा अंतर सोहि्ल जी ने कहा आप दिनेश जी से सलाह ले सकते है।
    उन्हे मेल किजिए।

  2. इस बारे में आपको पोस्ट लिखने की कोइ आवश्यकता ही नहीं थी आप सीधे ही तीसरा खम्भा पर अपनी समस्या भेज कर जवाब पा सकते थे |

  3. सबको बहुत सारा धन्यवाद, पोस्ट लिखते समय ही मैने उनको ईमेल भेज दिया था(Contact us – सलाह लें वाले पेज से लेकीन अभी अभी ईमेल कर दिया हूं।)

  4. कुन्ऩु जी
    मुझे भी एक पेपल एकाउंट खोलना है.
    मुझे ये बताईये कि पेपल एकाउंट को वैरीफाइड कैसे करे और पेपल एकाउंट मे पैसा कैसे डाले?
    क्या हम अपने SBI बैँक एकाउंट से सीधे पेपल मे पैसा ट्रांसफर कर सकते है?
    आशा है आप जल्दी ही मेरी समस्या का समाधान करेँगेँ.

    धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *