कैसे चालू करें रिसेलर होस्टिंग कंपनी – पहलीबार Customer के लिए वेबसाईट एकाउंट कैसे बनाए?

Requested by customer

पहलीबार Dewlance™ या  Way4Host से एकाउंट लेने पर कैसे बनाए “Web Hosting Manager” मे एकाउंट?

रिसेलर बिजनेस बहुत आसान तो नही होता है लेकीन एक बार आप सिख जाएंगे तो फिर आपको कोई परेसानी नही आएगी और रिसेलर होस्टिंग बिजनेस का शुरुआत यही से होता है यानी एकाउंट लेने के बाद आपको सिखना है की पहलीबार कस्टूमर के लिए एकाउंट कैसे बनाते हैं |

अगर आपने रिसेलर एकाउंट लिया है और आपको ला्ग-ईन करने के लिए Username और पासवर्ड मिल गया है तो आप http://serverip:2083 या अपने डोमेन के cPanel मे लाग-ईन कर लें|

जैसे:  http://example.com/cpanel

पहला स्टिप – एकाउंट Configure करें
cPanel मे लागईन करने के बाद आपको बहुस से ओपसन दिखेंगे जैसे पासवर्ड बदलने का ओपसन, Email बनाने वाला|

स्क्रिनसाट (बडे साईज मे ईमेज को देखें)

अब पेज को अंत कर स्क्राल करें और पेज के अंत में आपको एक ओपसन दिखेगा “Web Host Manager“, ईस ओपसन पर क्लिक कर के वेबहोस्ट मैनेजर मे चलें जाएं|

 

अब सबसे पहले आपको अपने एकाउंट का NameServer सेट करना है ताकी आप कस्टूमर को अपने कंपनी के नाम पर नेमसर्वर दे सकें|

– लेफ्ट साईड मे ओपसन वाले मेन्यु में “Basic cPanel & WHM Settings” पर क्लिक करें और आपने कंपनी के डोमेन नेम का नेम-सर्वर डाल दें जैसे “ns1.yourname.com” aur “ns2.yourname.com” और “Save Changes” पर क्लिक कर दें|

अब मेन्यु मे “Add package” वाले ओपसन पर क्लिक कर दें|

अब पैकेज नेम मे अपने होस्टिंग प्लान का नाम डालें जैसे “Basic” और डिस्क स्पेस(एकाऊंट के लिए हार्ड-डिस्क सपेस) कितना देना है, FTP Account, बैंडविड्थ भरें|   अधीकतर होस्टिंग कंपनीयां Disk Space 1GB से 5GB तक अपने बेसीक(basic) पलान मे देते हैं

अब निचे स्क्रोल करें और कस्टूमर के cPanel एकाऊंट का डिफाल्ट लैंगवेज(भाषा) को चुनें जैसे “Hindi” या “English” और “Add”  बटन पर चटका लगा दें|    (चटका मतलब क्लिक)

दुसरा और आखरी स्टिप – वेबसाईट एकाउंट बनाएं:

अब Create a New Account” पर चटका लगाएं और डामेन नेम, युजर नेम डालें|
आप कोई पासवर्ड डाल सकते हैं लेकीन अगर Secure पासवर्ड बनाना हो तो “Generate Password” पर चटका लगाए |
अग आपको सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड दिखेगा उसको कापी कर के कंप्युटर मे सेव कर लें या कहीं लिख लें, फिर “I have copied the password in safe place”  को मार्क कर के “Use Password” पर चटका लगा दें |
अब पैकेज वाले ओपसन पर चटका लगाएं, पैसेज को सलेकट करें|
अब “DNS Setting” वाले ओपसन में “Enable DKIM” और “Enable SPF” को मार्क कर दें, फिर “Mail Routing Settings” में “Automatically Detect Configuration”  को सलेक्ट करें|
अब “Create Account” पर चटका लगा दें और आपका पहला एकाउंट बन जाएगा 🙂
धयान रहे: एकाउंट बनाते ही आप साईट को खोल नही पाएंगे क्यों की DNS Propagation मे 24 घंटा तक लग जाता है लेकीन कईबार कुछ देर मे वेबसाईट को एक्सेस कर सकते हैं|
Our New Site www.Dewlance.com

2 thoughts on “कैसे चालू करें रिसेलर होस्टिंग कंपनी – पहलीबार Customer के लिए वेबसाईट एकाउंट कैसे बनाए?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version