घर बैठे मैने अपने कंप्यूटर से दुसरे कंप्युटर को कंट्रोल किया, CentOS Linux – स्क्रिन साट जरूर देखें – Kunnu Hacker :)

ईसको कई लोग हैकींग कहते हैं लेकीन ये हैकींग नही है, ये देखीये मेरे एक क्लाईंट ने कहा की मुझे Remote Desktop एक्सेस करना है लेकीन RDP(RemoteDesktopProtocol) तो ईन्सटाल था ही नही और फिर मैने ईसका नया रास्ता खोज लिया।

RealVNC(VNC) यानी Virtual Network Control – ईससे हम दुसरे कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं, उसके डेस्कटाप को देख सकते हैं और जो चाहें वो कर सकते हैं

ये देखीये दो स्क्रिन साट लिये है मैनें।

ईसको मै अपने कंप्युटर से चला  रहा हूं….

🙂

मजा आ गया लेकीन मै ईसे अपने सर्वर पर ईन्सटाल नही करूंगा क्यों की CPU Ueses बेकार मे ही बढ जाएगा, वैसे ईसको ईन्सटाल करने के बाद हम अपने साईट पर वो सब कर सकते हैं जो Ubuntu मे करते हैं, जैसे गाने चलाना, कोई साफ्टवेयर ईन्सटाल करना आदी…..

Our New Site www.Dewlance.com

6 comments

  1. आप का ब्लॉग बहुत बढ़िया है। समय समय पर लिनुक्स से सम्बन्धित समस्याओं पर आप को कष्ट देता रहूँगा।
    आप मैक पर भी सिद्धहस्त हैं क्या?

    ये संशोधन कर लीजिए।( टिप्पणी बॉक्स के ऊपर आती पंक्तियों में)

    लीये – लिये
    सुक्रीया – शुक्रिया
    ब्लाग को भी ब्लॉग कर दें तो उच्चारण के अधिक निकट होगा।

  2. मै बारहा IME ईस्तेमाल करता हूं, ब्लाग(ब्लॉग) मे जो आपने मांत्रा लगाया है वो मै लिख नही पाता हूं।

    ईस पोस्ट मे मैने ’सुक्रीया’ नही लिखा है और ’लिये’ भी सही है।

    ब्लाग भी सही है

    मैक OS को मैने ईस्तेमाल नही किया है, पर बाद मे ईसपर एक्सपेरीमेंट कर के टुटोरीयल लिख दूंगा

    1. गुरूदेव को दीपक शर्मा (दाढ़ीवाला) का सादर प्रणाम।

      “मैं कुन्‍नू बनना चाहता हूं” यह मेरे प्रथम ब्‍लॉग पोस्‍ट (अब अनुपलब्‍ध) का टाइटल तो था ही, आज भी मेरी दिली तमन्‍ना है।
      मुझे लगता है कि “हिन्‍दी टूलकिट” के अपडेट वर्जन के रूप में इस लिंक
      https://www.microsoft.com/en-in/bhashaindia/downloads.aspx या https://darhiwala.blogspot.com/2010_05_02_archive.html पर मौजूद IME भी बेहतर विकल्‍प हो सकते हैं।कराएं
      यदि आपकी जानकारी में हो, तो चाणक्‍य फॉण्‍ट के लिए कोई फ्री/शेयरवेयर स्क्रिप्‍ट यदि उपलब्‍ध हो, तो कृपया अवगत कराए।
      और हॉं, https://darhiwala.blogspot.com पर पुन: पधारकर गाइड करें।

      1. धन्यवाद!

        चाणक्य फान्ट आप यहां से Download कर सकते हैं https:// hindi-fonts.com/fonts/chanakya-regular

  3. उबुन्टू में तो ये सुविधा पहले से ही है विंडोज में टीमविवर से यह कार्य आसानी से हो जाता है

  4. प्रिय कुन्नु जी,

    मैं आपका ब्लॉग पिछले ३-४ महीने से पढ़ रहा हूँ, मुझे आपके लिखे हुए लेख अच्छे लगते हैं
    सर्वर के बारे में आपको कमाल की जानकारी है, मैं एक फर्म के साथ पिछले १ साल से जुडा हुआ हूँ,
    उन्होंने एक "ओपन सोर्स पत्रिका" जिसको उन्होंने संक्षेप में "ओपन पत्रिका" कहा है, ई-तकनीकी बिषय में प्रकाशित करने का विचार किया है, यह पत्रिका मुफ्त में उपलब्ध होगी तथा कोई भी इस पत्रिका में अपना योगदान दे सकता है, आपसे गुजारिश है कि अपनी जानकारी को ओपन पत्रिका के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में योगदान दें|

    और जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं –
    हिन्दी में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
    इंग्लिश में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *