अगर आप किसी साईट पर डेली विजीट करते हों और उसपर बडे बडे ईमेज वाले एडवर्टाईजमेंट से परेसान हैं या अगर आप ईस बात से डर रहे हों की कहीं आपके नेट से कोई PayPal जैसे साईटों पर साईनअप नही कर दे तो आप ईस फायरफाक्स के एडआन को ईस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां क्लिक कर के ईन्सटाल करें।
पुरे डामेन को कैसे ब्लाक करें?
आपनें http://एक्जाम्पल.com को तो ब्लाक कर दिया है लेकीन अगर आप ईस डामेन का कोई सबडामेन खोलेंगे तो साईट खुल जाएगा, ईससे बचने के लिए आप पुरा Wildcard domain ब्लाक कर सकते हैं।
एसे करें ब्लाक: http://*.एक्जाम्पल.com/* << अब कोई भी ईस डामेन के Sub-Domain आदी कुछ भी नही खोल पाएगा।
ईमेज ब्लाक कैसे करें?
ईमेज का लोकेसन कापी कर के blacklist मे एड कर दें।
जैसे अगर गुगल का ईमेज ब्लाक करना हो तो मै पहले google.com पर जाएं, फिर ईमेज पर राईट क्लिक कर के “Copy Image Locaiton” पर क्लिक करें, ईससे ईमेज का लोकेसन कापी हो जाएगा फिर आप फायर फाक्स के Tools >> Add-ons >> Block-Site के “Option” पर क्लिक करें।
ईसके बाद Blacklist मे Add पर क्लिक कर के Image Location पेस्ट कर दें।
Blacklist के ओप्सन मे जाने के बाद “Add” पर क्लिक करें फिर उसमे साईट का एड्रेस डाल दें और ओके पर चटका लगा दें।
अच्छी उपयोगी जानकारी