ब्लाग चोरी रोकें – कापी, पेस्ट, cut करना भी डिसेबल कैसे करें?

कभी कभी किसी ब्लाग पर जाते हैं और लेख पढने के बाद सिर घूम जाता है की सायद ये लेख मैने ही लिखा था और अब ईसे रोकने के लिए कोई बहुत बढीया उपाए भी नही है, या तो टेकस्ट को ईमेज मे बदलें तो रोक लग सकता है लेकीन अगर टेक्स्ट चोरी को कम करना हो तो सिर्फ Right Click डिसेबल करने से ज्यादा फायदा नही हो रहा है क्यों की  मैने पिछले पोस्ट मे Right Click आदी डिसेबल कर दिये थे लेकीन कमेंट मिला की CTRL+A, ctrl+c से पुरा पोस्ट ही कापी हो जा रहा है तो ईसको रोकने के लिए कुछ देर एक्सपेरीमेंट किया और उपाए मिल गया 🙂

ब्लाग में या किसी भी पेज पर कैसे रोके copy, paste, cut करना?

सबसे पहले ब्लागर के Dashboard पर क्लिक करें फिर Design पर क्लिक करें और फिर ये कोड खोजें <body>

अब अगर आप पुरे ब्लाग मे Right Click, Select, copy, cut, paste अदी डिसेबल करना चाहते हैं तो ईस कोड से रिपलेस करे

अगर समझ नही पाएं तो ईस सक्रीन साट को देखें।

अब Save Template कर क्लिक करें और अपने ब्लाग पर जा कर ctrl+a फिर ctrl+c दबा कर फिर पेस्ट कर के देखें, कुछ भी पेस्ट नही होगा और राईट क्लिक आदी भी काम नही करेगा

अगले लेख मे बताउंगा की ब्लाग कैसे चोरी करें 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

10 comments

  1. अरे, पर इस कोड को कैसे कॉपी पेस्ट करें? आपने तो यहाँ ताला लगा दिया 🙂
    वैसे यह सादा कोड, बिना जावास्क्रिप्ट का है जो ऑपेरा ब्राउजर में भी काम कर रहा है जहाँ और दूसरे कोड काम नहीं करते हैं!

  2. हमारे ब्लॉग में body की भरमार है क्योंकि हमने आगे बढ़ें वाला लिंक एक्टिवेट कर रखा है। दोनों ओर सुरक्षा चक्र वाला बॉडी कहीं मिल नहीं रहा।

  3. कुछ कान्टेन्ट चोरी करने वाले ईतना मेहनत नही करते हैं और जिस ब्लाग से आसानी से कापी पेस्ट हो जाता है उसी से कान्टेन्ट कापी कर लेते हैं।

    कान्टेन्ट चोरी रोकने के लिए एक ही बढीया उपाए है की पोस्ट बडा लिखें और उसे प्रोटेक्टेड PDF मे लिखें।

  4. बहुत ही बढ़िया तरीका है इस तरह अपने ज़रूरी काम को बचाने का और अपने तरीके से लिखे हुए ब्लॉग को औरों के चुराने से बचाने के लिए अत्ती उत्तम ।
    Blogs In Hindi | Fashion Tips In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *