मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे और नूक्शान क्या हैं?

जैसे की पुरानी कथा है “मुफ्त का डोमेन(सामान) ज्यादा देर तक सुख नही देता”

वैसे तो आप एसी पोस्ट कई ब्लाग पर पढ सकते हैं पर आज मै आपको कूछ नया बताता हूं।

मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे क्या क्या हैं?

  • मुफ्त ब्लाग देने वाले का जब भी मन करेगा आपका ब्लाग डीलीट कर देगा जैसे की मेरा ब्लाग गुगल ने डिलीट कर दिया था तब मेरे उस ब्लाग का पेजरैंक 3 था
  • अगर आपका साईट गुगल ने बैन भी कर दिया तो भी आप उस बैन को हटा सकते है और अगर नही भी हटाते तो भी आपकी ब्लागींग नही रूकेगी
  • खूद का डोमेन लेने के बाद आप वर्डप्रेस के लाखो पल्गईन्स की सूविधा का आनंद प्राप्त कर सकते हैं
  • आपका साईट कोई भी एक्सेप्ट कर लेगा जैसे की कई एडवर्टाईजर नेटवर्क मुफ्त डोमेन एक्सेप्ट नही करते हैं जैसे Google Adsense
  • आप एडस्पेस सेल कर सकते हैं और ईससे आपका सर्वर का खर्चा, और हो सकता है २० – 25 हजार रूपये महीना कमाई भी हो  सकती है।
  • आप कोई भी स्क्रिप्ट ईंस्टाल कर सकते हैं जैस की Dewlance/Toplinks
  • ईज्जत बढेगी – कोई भी आपका नाम लेगा तो सोचेगा “अरे वही, उनके पास तो अपना डोमेन है

  
मुफ्त डोमेन लेने का फायदा?

  • अगर आप टेम्पररी टाईप का ब्लागींग करना चाहते हैं तो ईससे कर सकते हैं
  • कोई चिन्ता नही है की ब्लाग पर कितने विजीटर आए, क्या हूवा
  • सालाना पैसे देनी की जरूरत नही है
  • गुगल सर्च मे आपका साईट ज्लदी जल्दी आएगा।

ही…ही….

8 thoughts on “मुफ्त ब्लाग से अपने डोमेन पर आने के फायदे और नूक्शान क्या हैं?”

  1. yaar Kunnubhai aap kuch aisi tarkib lao ki blogger ka blog ham apne domain ke subdomain par chala sake… maine bahut tray kiya lekin sabdomain par nahi set kar pa raha hu… to maherbani karke koi aisi tarkib khoj nikalo ki sabdomain pe blogger ka blog set kiya jaye…. agar ye ho jata hai to mujhe bahut bada fayada ho sakta hai… mujhe bahut hi jarurat hai…

    Thanks

    Sanket Barot

    JMD Computer India.com

    JMD Computer India.com (Blog)

  2. संकेत जि, यह सुविधा तो गुगल पहले ने पहले से ही दिया है और सिर्फ Subdomain के लिये ही दिया है

    ब्लागर मे डैसबोर्ड मे जा कर "Own Domain" मे अपना Subdomain का पता भर कर एप्लाई कर दें।

    फिर अपना CNAME Record गुगल पर बदल दें(कैसे बदलना है ईसकेलिये उसी मे "HELP! लिखा होगा वहीं पर क्लिक करें और जैसे जैसे कहता है वैसे कर दें)

  3. kya aap meri help kar sakte he
    mera khud ki site he jis par me apne blog ti lagana chahta hu magar us kisetting me DNS setting nahi he to muje kya karna chahiye call me plzzzzzzzzz
    +919414735075
    shekgar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version