वेबसाईट लेने से पहले क्या देखें(अलग टाईप की जानकारी जो बहुत कम लोग जानते हैं)

वेबसाईट लेने का अलग तरीका क्या है जीससे आपको कोई नूकसान या पचताना ना पडे?

सिर्फ कम पैसे ज्यादा बैंडविथ बैंडविथ लेने से सोच रहे हैं कि मै ठगा नही गया तो ये गलत सोच रहे हैं ये भी हो सक्ता है की जो Rs.500 मे वेबसाईट लीये हैं और उसमे आपको कई चीज ज्यादा मील रहा हो पर मेरे नजरीये से वो वेबसाईट Rs.0 का भी नही हो सक्ता है। वो कैसे?

साईट का अपटाईम बहुत खतरनाक हो सक्ता है
साईट तो ले लीये पर कई घंटो तक आपका साईट रात को या दोपहर को आपका साईट आफलाईन हो सक्ता है। यानी आपका साईट कोई खोल नही पाएगा।

ईससे आपका साईट कूल एक साल मे करीब 2 हफ्ता या 1 महीने तक बंद रह सक्ता है।
साईट जब नही खूले कोई error भी नही दे तो उसे साईट का ” Down Time ” कहा जाता है।

डाउनटाईम एक दीन मे ज्यादा नही होना चाहीये।

साईट लेने से पहले कैसे चेक करें की जहां से वेबसाईट ले रहें हैं उसका UPTIME ठीक है।
जहां से भी साईट ले रहें हैं उस होस्टींग कंपनी का वेब पता यहां क्लिक कर के डाल दें।

रीज्लट ok आया तो ठीक है पर ये तो उसके अपने साईट का राज खोलेगा। ये बताएगा की वो होस्टिंग कंपनी कीतना ठीक है।

वेबस्पेस देने वाले अपनी साईटों पर अपने कई कस्टूमरो के वेबपता भी दे देते हैं आप उन मे से एक साईट का डाउनटाईम 5-7 दीनो तक का देखें ईसके लीये यहां क्लिक कर के 30 दिन ट्रायल मानीटर कर सक्ते हैं। ईसमे जब भी वो वेबसाईट डाउनटाईम जाएगा आपको खबर मील जाएगा।

जो नही देते उनको गूगल मे तालास सक्ते हैं।

धोखे से बचें?
कई साईटें वादा करते हैं की 100% uptime देंगे पर 100% uptime पूरा करना नामूंकीन है। यदी 100% देंगे तो सर्वर मेंटेनेंस कब करेंगे?

Rs.100 मे डामेन?
सौ रूपये का डामेन भी मीलता है पर खरीदने के बाद आपको वेबस्पेस भी लेना पडेगा जो की Rs.700 रख देते हैं।*(लग गया आपको चूना 🙂 )

घर के पास डामेन?
घर के पास डामेन लेने के कई फायदे हैं और दूर लेने से पैसे को फेकने ईतना बराबर हो सक्ता है।
अब अगर आप जहां आराम से जा सक्ते हैं वहां से उस कंपनी के साथ आपकी नजदीकीयां बढेंगी और कूछ गडबडी हूवा तो सिधे उनके पास आ धमकीये और खाना,पानी मांगीये वो जीतनी ज्लदी होगा आपके समस्या को हल कर

दूर लेंगे और अगर एक महीने बाद डामेन डीलीट कर दे तो? क्या कर लेंगे?

एग्रीमेंट की(TOS) सर्ते पढना जरूरी क्यो की क्या पता आप जीस तरह की साईट बना रहे हैं वो उस तरह की साईटों को डीलीट कर देता हो जैसे youtube की तरह साईट

जो सोच लीया वही करें
एक बार मन मे बना लीया की एसा साईट बनाना है तो बना दें पर ये ना करें कि साईट बना के फीर सोचें की ईस तरह की नही उस तरह की साईट बनानी है

टाईम की बर्बादी?
ज्यादा समय नही लगाए साईट को बनाने में। और एक ही बार मे कोई भी आसमान तक नही पहूंच सक्ता। ईस लीये धीरे धीरे बढीया और अच्छी कवालीटी का कांटेंट डालें

साईट को अब फैलाना चालऊ कर दें जैसे फ्री सब्मीट(ईससे पेज रेंक दो महीने के अंदर मील जाएगा PR2)

कभी भी मत हारें आपका साईट चलेगा क्यो की आपसे भी बेकार कांटेंट रखने वाले भी आज आगे हैं तो आप क्यो नही आगे हो सक्ते हैं

“जब तक काम के लीये दील मे प्यार नही हो कोई काबील नही बनता”

बाकी मौज मस्ती करें और एक पैक मार भी सक्ते हैं :)))))

Our New Site www.Dewlance.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *