आज ये देख कर चौक गया, एक Game डाउन्लोड कर रहा था जो सिर्फ 64kb के फाईल मे था, उसके अंदर 2 – 3 GB का डाटा स्टोर था।
ईससे बहुत ज्यादा बैंडविड्थ तो बचा ही साथ ही साथ उस साफ्टवेयर का पता भी चल गया जो 3GB के फाईल को मात्र 65KB मे कम्प्रेस कर देता है।
ईसमे Movie आदी कम्प्रेप्स करना ठिक नही है क्यों की आवाज और पिकचर दोनो की क्वालीटी खराब हो सकती है लेकीन मैने अभी तक movie वाले फाईल कम्प्रेस कर के नही देखा है।
अब टाईम आ गया है की 2mb का Hard Disk रखें और उसमे कई TB का डाटा रखें 🙂
उस साफ्टवेयर(KGB Archiver) को आप यहां क्लिक कर के डाउन्लोड कर सकते हैं।
ईस साफ्टवेयर मे एक ही खराबी दिखी की 64kb का फाईल तो 1 second मे डाउन्लोड हो जाता है लेकीन उसे decompress करने मे 1 – 2 घंटे भी लग सकते हैं, लेकीन ईससे आपका बैंडविड्थ बचेगा और अगर नेट तेज नही है तो भी आप कितने GB का भी फाईल डाउन्लोड कर सकते हैं(सिर्फ टाईम खाएगा)
दो महत्वपुर्ण बाते बताना भुल गया था।
1. Decompress करने मे अगर ज्यादा टाईम बचा हो तो आप उसे high priority दे सकते हैं, Compress प्रोग्रेस देख सकते हैं और ये भी कर सकते हैं की अगर Decompress पुरा हो जाए तो कंप्युटर अपने आप ShutDown हो जाए।
2. कोई भी भारी Game या फाईल डाउन्लोड करना हो तो बस उसका नाम और बाद मे .kgb compressed लगा कर गुगल मे सर्च करें और आपको डाउन्लोड लिंक मिल जाएगा (धयान रहे: कुछ लोग क्रैक साफ्टवेयर/गेम भी डाउन्लोड करने के लिए डाल देते हैं जो की लिगल नही है ईसलिए ठिक से जाचने के बाद ही डाउन्लोड करें)
कुन्नु जी नासकार ,
ये सोफ्टबेयर विंडो ७ (window7) मे काम नहीं करता क्या?
मैंने इस्टाल किया लेकिन नहीं हुआ
और कोई सस्ता क्रेडिट कार्ड सुझाव दीजिये कोनसी बेंक का affordable हो