क्या नेट से पैसा कमा सकते हैं? हां, मै बताता हूं कैसे

आज का सवाल है “क्या नेट से पैसा कमा सकते हैं?”

चौकीये मत मै आपसे नही पूछ रहा हूं मै आपको बताउंगा की कैसे कमा सकते हैं ईनटरनेट से पैसा ?

अपने वेब्साईट से?
गर आपके पास अपना वेबसाईट है और आप कहीं नौकरी करते हैं या पूरे दिन मे दो घंटे ही कंप्युटर पर बैठते हैं तब भी आप कमा सकते हैं एक्सट्रा पैसे|

 

  • वेबसाईट सेल कर के

वेबसाईट सेलिंग मे आपको अपना वेबसाईट बेचना होता है और नेट पर बहुत सारे फारम है,वेबसाईट हैं जीसपर आप अपना पूरा साईट बेच सकते हैं| यह थोडा मेहनत वाला काम है| क्यो की पहले तो वेबसाईट बनाएंगे उसकी एडवर्टाईजमेंट करेंगे और ना जाने कितनी पोस्टें लिखेंगे तब जा के बिकेगा आपका साईट|

  • eBook ईबुक सेलींग

ईबुक(eBook) ? आपने .pdf फाईल तो देखा ही होगा उसमे अपना एक्सप्रीयेंस लिखें पर एक और बात आपका eBook बहुत अट्रैक्टीव होना चाहीये और बोर करने वाली बाते नही होनी चाहीये नही तो बनाने का कोई फायदा नही| सबसे ज्यादा eBook “how to earn money” “how to make $1000/day” जैसे टाईटल वाले ebookबिकते हैं|

  • वेब होस्टिंग?

वेबहोस्टिंग से आप बहुत पैसे कमा सकते हैं और ईसके सबुत के तौर पर मै हूं सायद आपका साईट मेरे साईट पर होस्ट हो क्यो की भारत के कई लोगो के साईट मेरे साईट पर होस्ट है| आप भी अपना होस्टिंग बिजनेस चालू कर सकते हैं| और ईससे आप ज्यादा कमा सकते हैं और कम मेहनत भी है|

कैसे खोले अपना वेब होस्टिंग बिजनेस?
मेरा एक्सप्रीयेंस तो यही कहता है कि आप वेबहोस्टिंग के बारे मे जितना पढ सकते हैं पढें| खूब पढें ईतना कि जब आप गूगल मे सर्च करें कि “how to success in hosting business?” “Top 10 Reseller Hosting Mistakes?” और किसी साईट पर जाएं तो आप ही उसमे गलतीयां निकालने लगें और मन मे कहें यह वाला ट्रिक तो ईसमे है ही नही|

जहां मुफ्त मे वेबसाईट देते हैं उनपर जा कर एक साईट लें और अपना होस्टिंग साईट बनाएं| html बनाना सिखें| फोटोसाप डाउन्लोड कर के उसमे लिखना सिखें| फोटोसाप टुटोरीयल साईटो पज जा कर सिखें की कैसे टेक्सट मे ईफेक्ट डालते हैं| पेपल के बारे मे जानकारी प्राप्त करें| और भी बहुत कूछ कार्य हैं(अगर जरूरत होगी तभी बताउंगा|

एडवर्टाईजमेंट
फोरम बनाएं या ब्लाग/साईट बनाएं और उसे मेनूवल सेल करें यानी एडनेटवर्क से नही, बैनर लगाएं “sponcers ads area $40/m”

छोटि बात या कोई भी छोटा काम ना करें जैसे Rs.200 के लिये खूब बडा या ज्यादा मेहनत वाला काम नही करें| अपना टार्गेट बनाएं और टारगेट बडा होना चाहीये| धैर्य रखें तो सफलता पाने मे काम आएगा|

Our New Site www.Dewlance.com

कुन्नू ब्लाग बंद नही होगा~ नया तरीका मिला

मेरे साथ ही क्यो होता है 🙁 कुछ भी करना हो पहले कर देता हूं फिर बाद मे सोचता हूं की ये तो सही नही किया|

वहीं मैने सभी फ्लोवर भी फोलो अप से हटा दिया और अब मूझे फिर से साईटों पर जा कर उनहे फोलो करना पडेगा|

कमेंट भी डिसेब्ल कर दिया था ताकी कोई कहे ना कि रुक बे कितनी बार ब्लाग बंद करेगा :))

अब सोचेंगे उस वाले डोमेन का क्या होगा? उसका मैने नया तरीखा खोज लिया है|
होस्टिंग साईट खोल के उसे सेल करना| यानी बिना क्लाईंट के सेलिंग यानी कोई होस्टिंग खरीद ही नही पाएगा और तब तक मेरा साईट सेल हो जाएगा|

Dewlance के बारे मे नही कह रहा हूं यह तो मै सपने मे भी नही बेचूंगा 🙂 ईससे महीने मे Rs.10000 से Rs.14000 आ जाता है 🙂 होस्टिंग मे बहुत प्रोफिट होता है| सिधे 400% का फायदा|

Our New Site www.Dewlance.com

कैसे खोले अपना होस्टिंग साईट? (स्वतंत्रता दिवस के दिन मेरा ब्लाग आजाद हूवा! ब्लाग बंद!)

तो अब यहीं तक था मेरा ब्लाग| ब्लाग बंद! आखरी पोस्ट पढ लें!

क्या आप भी अपना होस्टिंग साईट खोलना चाहते हैं ? ईसमे पैसे कमाने कि गारंटी तो है और यह एडवर्टाईजमेंट जैसा नही है| यानी की ईसमे सफलता पाने पर आप पैसा कमा सकते हैं|

पर क्या यह आसान रासता है?
आसान तो है जहां आप एडवर्टाईजमेंट से कमाते हैं तो आपको कई पोस्ट लिखने पडते हैं तब जा के Rs.200 बनता होगा|

पर अगर आप बहुत ज्यादा उतसूक हैं अपना होस्टिंग साईट खोलने के लिये तो आप ट्राई कर के देख लें|

पहले पहले मैने भी यही ट्राई किया था | मेरा अपना डोमेन था और फिर क्या था होस्टिंग साईट बनाया और ईंतजार करने लगा कि लोग खरीदेंगे – कई महीनो बाद भी वैसे का वैसा ही रहा|

पर मूझे आज पता चला की मैने क्या गलती कर दिया था| गलती यही हूई की मन से होस्टिंग साईट नही खोलना चाहा था और दूसरा उसमे मेरा Rs.0 लगा था यानी कूछ पैसे भी नही लगे थी और सबसे बडा यही कारण है|

और ईस कारण को मैने दूर किया और आज देखीये कुछ महीने मे अपना सर्वर भी खरीद लूगा| जो मेरे पहले क्लाईंट हैं वो मेरे पूराने वाले ही होस्ट पर रहेंगे क्यो कि क्लाईंट्स को मै Hosting Stability देना चाहता हूं |

ईतना आसान नही होस्टिंग साईट खोलना
ईसमे वही कामयाबी पा सकता है जो थोडा तकनीक जानता हो और ईसमे एक स्क्रिप्ट आता है WHMCS यह लाईफ टाईम के लिये Rs.14000 मे आता है या मंथली लेंगे तो Rs.600 लगेगा|

और आप ईसका फ्रि ट्रायल पहले ईस्तेमाल करें – 15 Days Free Trial है और ईसी 15 दिनो मे आपको कामयाबी पानी होगी या अगर आपके पेपल पर Rs.1500 हैं तो WHMCS लाईसेस खरीद लें और क्रेडीट कार्ड से भी ईस साफ्टवेयर को ले सकते हैं |

WHMCS क्यो जरूरी है?
Hosting Business एक प्रोफेस्नल बिजनेस है यानी यह प्रोफेस्नल काम है अगर आप अपने क्लाईंट को सिक्योरीटी और बढीया से बढीया सूविधा नही उपल्बध करवाते तो यह होस्टिंग बिजनेस आपके लिये नही है|(मैने भी यह कहीं से पढ कर सिखा है)

ईसमे आपको सिर्फ और सिर्फ एक्सपीरीयेंस पढना है जैसे मेरे Experience से आपको पता चला की कौना सा स्किप्ट ईस्तेमाल करना है कैसे पैसे बचाने हैं(whmcs 15 वाला ट्रायल ईस्तेमाल कर के)

मेरा होस्टिंग साईट Dewlance.com
और हिन्दी होस्टिंग साईट: Indiangang.in

तो अब यहीं तक था मेरा ब्लाग| बंद नही करूंगा पर ईसपर कोई नई पोस्ट नही लिखूंगा|

कुन्नू ब्लाग बंद!

अब चलता हूं….

Our New Site www.Dewlance.com

अद्रिस्य(Hiden text) शब्द ब्लाग मे डाले तो डीलीट होगा आपका ब्लाग

क्या आप जानते हैं की अगर आपने आपना पेज रैंक बढाने के चक्कर मे White Color के या एसा शब्द जिसे दूसरे नही देख सकेते यानी नजर ही नही आता, जैसे बैकग्राउंड के रंग से मिलता हूवा शब्द अपने ब्लाग मे लिखे हैं|

जैसे ईंगलीस मे सफेद रंग से लिख देते हैं और हम सोचते हैं की ईससे एडवर्टाईजमेंट बढेगी पर ईससे आपको बहुत नूकसान होगा और यही नही आपका ब्लागर डीलीट भी हो सकता है|

ध्यान रहे छूपा हूवा लिंक(लोग गलती से सफेद रंग का लींक अपने ब्लाग मे लगा लेते हैं| लगाए तो आपके ब्लाग का डिलीट होना तय कर देगा गूगल 🙁 मेरा ब्लाग भी डिलीट किया था पहले

सावधान रहें और एसा करने से बचे| हिन्दी मे लिखना बहुत अच्छा होता है| मात्र भाषा हिन्दी स्पोर्ट नही करता यानी जैसे ईंगलीस मे कहीं भी लिख देते हैं वह हिन्दी मे नही लिख पाते|

हमारे यहां बहुत महान महान डेवलपर्स हैं पर वो दूसरे देशॊ पर ज्यादा ध्यान देते हैं ईसलीये हिन्दी मे लिखना आसान नही होता|

अद्रिस्य लेख,लिंक नहीं डालें|

यह गूगल मे लिखा है अगले पोस्ट मे बताउंगा कहां लिखा है|

Our New Site www.Dewlance.com

Hosting की सफलता Alexa रैंक 3 लाख कम हूआ | पैसे कमाएं नया तरीका

अब टाईम ही नही मिलता की ब्लागींग करूं या एसा लगता है की क्लिक करने का भी टाईम बचा लूं|

मेरा होस्टिंग साईट Dewlance.com अब बहुत तेजी और रफतार से चलने लगा|
हर रोज कई कस्टूमर आ ही जाते हैं और आज आप मेरा एलेक्सा रैंक देख भी देख कर दंग रह जाएंगे

कहां एलेक्सा रैंक मेरा पहले करोडो मे था और कल 9 लाख (दस लाख के करीब था) और आज अभी देखा तो 7 लाख हो गया 🙂

ईस आपर सफलता पर अब मै सोच रहा हूं की उनको भी मौका मिले जो खूब मेहनत करते हैं और कूछ नही मिलता|

अब एफेलटी सूरू करने जा रहा हूं| WHMCS के सक्रिप्ट मे Affiliates ओपसन होता है यानी अगर आप वो अफैलीटी लिंक या बैनर अपने ब्लाग या साईट मे लगाते हैं और उसके जरीये कोई खरीदता है तो जैसे ही वो खरीदेगा वैसे ही आपके एकाउंट मे उतना कमीसन चला जाएगा|

और साईटों पर लिमीट लगा के आपके अफेलीटी से पैसे कमाने का जरीया ही खत्म कर देते हैं जैसे दे देते हैं की आपके एकाउंट मे जब $100 या $200 कमा लेंगे तभी वो पैसे आपको मिलेगा| अगर आप $199 कमा लेते भी हैं तो भी आपको पैसे नही मिलेगा| 🙂

मै जो अफैलिटी बनाउंगा उसमे कोई मिनीमम पेमेंट नही होगा यानी अगर आप किसी प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो आपको 20% उसी वकत PayPal से या आपके बैंख खाता या पैसे मेल से भेज दिये जाएंगे|

अगर आप Rs.10 भी कमाते हैं तो PayPal पर उसी वकत दे सकते हैं पर अगर आपके पैसे घर/बैंक ट्रानफर करवाना चाहते हैं तो मिनीमम Rs.500 होना चाहीये क्यो की Rs.100 बैंक ट्रानसफर करने मे कैसा लगेगा 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

Gmail खूलने से पहले In-box email दिखेगा

क्या आपका नेट धीरे चलता है? या जिमेल लोड “Loading…. youremail.gmail.com” से परेसान हो जाते हैं की अब खूलेगा तो अब खूलेगा और खूब उतसूक हो जाते हैं की किसका ईमेल आया होगा?

और कई बार कोई भी ईमेल नही आया होता|

सायद यह पूराना हो गया है फिर भी बता देता हूं उनके काम आएगा जो ये नही जानते|

कैसे करें Loading… Inbox Preview?
Gmail मे साईन ईन करें और दाई तरफ सेटिंग्स पर क्लिक करें| फिर ईस टैब पर क्लिक करें “Labs

“Labse” आपको सबसे लास्ट से दूसरे नंबर पर दिखेगा आ स्क्रिन सूट देख लें|

अब स्क्रोल कर के Inbox preview” पर जाएं और “Enable” पर मार्क कर दें और फिर स्क्रोल कर के एन्ड मे निचे जा कर सेव(Save) पर क्लिक कर दें|

और जब भी आप जिमेल मे साईन ईन करेंगे आपको लोड स्क्रिन पर ही Inbox ईमेल दिख जाएंगे|
ईसतरह से आपका बहूत टाईम बचेगा| कोई ईमेल नही आया हो तो उसी वकत उस पेज को बंद कर दें|

Our New Site www.Dewlance.com

चाईना के आदमी से भारत कि तारीफ सूना और…

सभी बातें ईंगलीस मे हूई मै उसे हिन्दी मे बदल देता हूं|

कई दिनो से एक चाईनीज आदमी से कोन्टेक्ट हो रहा था| यानी हम ईमेल – ईमेल खेल रहे थे 🙂
फिर आज दोपहर 🙂 3 बजे अचानक याहू मेसेन्जर मे मिल गै और क्या था Web Hosting(उनकी होस्टिंग कंपनी है) के बारे मे बात करने लगे|

फिर वह सज्जन पुरूष बोले मूझे Dedicated Server चाहीये(तरक्की पर हूं अब मेरा होस्टिंग चल पडा..)

एसे ही बात करते करते सिधे एक दूसरे के बारे मे जानने कि कोसिस करने लगे वह बोले मेरा चाईना मे कंपनी है और मै प्रोडक्ट बेचता हूं(मोबाईल, टिवी आदी)

फिर पूछे ईंडिया के बारे मे बताओ ?
मै बोला, बहुत बढीया देस है यहां के लोग भी ठिक ठाक हैं, बहुत सारे बाहर के लोग यहां घुमने आते हैं और मजे लुटते हैं

अपने बारे मे बताओ?
मै फिर बोला 🙂 मै एक Student हूं और अभी अभी अपना मैने ओनलाईन बिजनेस खोला है और मुझे चाईनीज फिल्मे भी बहुत अच्छी लगती हैं

क्यो?
बात बात पर हसी आती है सायद कुछ नया देखने पर मजा ही आता है..

और फिर खुद ही बोल पडे
India आई.टी(IT) सेक्टर के बारे मे खूब सुना है| और बहुत उत्साहीत हूं

क्या वहां का IT सेक्टर सच मे बहुत मजबुत है और प्रोग्रेस पर है ?
मै, हां

फिर चाईनीज बोले बहुत बढीया देश है और मै कई नाम जानता हूं जैसे ताजमोह….(मैने कहा ताज महल ) बहुत तरक्कि पर है और ईंडिया के लोग बहुत आगे निकल रहे हैं| मै बहुत उत्साहीत हूं ईंडिया(भारत) आने के लिये

तब क्या था अपने देश कि तारीफ सून कर कोई भी खूशी से सिना चौडा कर लेगा….

मेरे ईस लेख का मतलब यह नही था कि मै किसी के कहे तारीफ को सुना रहा हूं,
मेरे कहने का मतलब ये है कि जब एक आम आदमी का सोच एसा है तो फिर दोने देश मिल कर ताकतवर क्यो नही बनते?

Our New Site www.Dewlance.com

अब गूगल सर्च ईंजन ज्यादा दिन तक नही चलने वाला

अब गूगल सर्च ईंजन ज्यादा दिन तक नही चलने वाला क्यो कि माईक्रोसाफ्ट लाया है एक नया सर्च ईंजन जो एक ही महीने मे खूब पापूलर हो गया|

यह देखें बिल्गेट्स का सर्च ईंजन का स्क्रिन-साट


Bing.com

क्या है बिंग ?
यह गूगल कि तरह एक सर्च ईंजन है और माईक्रोसाफ्ट और याहू के साथ समझौता हूवा है|

बिंग के सर्च रिजल्ट अभी गूगल कि तरह नही आते हैं पर एक महीने मे बहुत पापूलर हो गया है बिंग

मै तो यही कहूंगा कि बिंग को अभी बहुत कठिनाईयों का सामना करना पडेगा क्यो कि लोगो कि गूगलिंग आदत छूडाने मे 10-20 साल लग जाएगा 🙂

यह सूनने को बहुत मिल्ता था कि माईक्रोसाफ्ट और याहू जैसे कंपनी भी गूगल सर्च को ट्क्कर नही दे पा रहे हैं ईनको छिप जाना चाहीये पर अब देखीये bing.com आया और गूगल कि दादागिरी के लिये खतरा बन गया

अच्छा तो यही होगा कि हम Bing.com ही यूज करें नही तो गूगल ईनटरनेक कि आजादी के लिये खतरा है और यह चाहे तो आपके साईट, आनलाईन बिजनेस को दो सेकेंड मे बरबाद कर दे

बिंग और गूगल को अगर लोग 50%/50% ईसतेमाल करें तो बहुत अच्छा होगा और धिरे धिरे एसे ही बहुत सारे सर्च ईंजन हो जाए |

गूगल को हराना ईतना आसान नही है 10 – 20 साल लग जाएंगे गूगल से टक्कर लेने मे 🙂

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version