हिंदी ब्लॉग से कैसे पैसे कमा सकते हैं? – यह अनोखा तरीका अपनाए

यह अनोखा तरीका अपनाए जो इंग्लिश में लिखने वाले ब्लागर इस्तेमाल करते हैं। पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि कोई जानकारी छूटे नहीं। इसमें पूरा बताया गया है की कहाँ से, कैसे, और कौन से तरीके से आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

कई लोगो को लगता है की सिर्फ विज्ञापन से या गूगल एडसेंसे से कमाई कर सकते हैं पर ज्यादातर हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओं वाले वेबसाइट जिनपर कम ट्रैफिक आता है उसको रिजेक्ट कर देते हैं।

अब एडसेंसे का जमाना जा रहा है क्यों की इसमें पैसा बहुत कम मिलता। जो ब्लॉग अंग्रेजी में होते हैं उनमे देखा होगा की चालाकी से किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। उनके वेबसाइट पर गूगल एडसेंसे के बजाए बैनर होता हैं या एक दम प्रचार का नाम नही होता। पर ज्यादातर पेजों पर किसी प्रोडक्ट का नाम होता है।

आइये जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जिसमे कुछ एफिलिएट प्रोग्राम वाले हिंदी वेबसाइट को एक्सेप्ट करते हैं। इसमें आप कम ट्रैफिक के बावजूद भी आप आराम से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

कितना पैसा कमा सकते हैं एफिलिएट प्रोग्राम से?

– यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके वेबसाइट से जिसका प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे हैं वह कितना सेल होता है और वह आपको हर प्रोडक्ट के लिए कितना पैसा देता है?

 

Dewlance Affiliate Program / क्या है एफिलिएट प्रोग्राम और कैसे काम करता है?

– Dewlance 13 वर्ष पुरानी भारतीय कंपनी है। यह वेब होस्टिंग और रिसेलर होस्टिंग प्रदान करती है। इसपर एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिसको ज्वाइन करने के बाद आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगा। अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करता है और कुछ खरीदता है तो आपको एफिलिएट कमीशन मिलता है।

कितना कमीशन मिलता है Dewlance एफिलिएट से?

– करीब Rs.9500 तक आपको हर बिक्री के लिए मिलता है।
हर महीने अगर आप ब्लॉग, सोशल मीडिया आदि के जरिये 20 कस्टमर Dewlance को रेफर/भेजते हैं तो 20 x Rs. 9500 = Rs. 1,90000 हर महीने की कमाई हो जाएगी।

 

कैसे सेल/बिक्री होता है?

– इसमें कई तरीको से जिसका एफिलिएट प्रोग्राम Sign-up करते हैं उसका प्रोडक्ट बेचा जाता है।

Dewlance एफिलिएट प्रोग्राम में आपको बैनर और लिंक मिलता है। इसमें आप बैनर या लिंक अपने हिसाब से लिंक या हेडर/फुटर या कहीं भी वेबसाइट में लगा सकते हैं। कई लोग यूट्यूब वीडियो में किसी पार्ट में प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं।

ब्लॉगर प्रोडक्ट के ऊपर कुछ पोस्ट भी लिखते रहते हैं। अगर वेब होस्टिंग रिलेटेड प्रोडक्ट को उन्हें प्रमोट करना है तो वह पोस्ट लिखते हैं “टॉप 10 भारतीय होस्टिंग कंपनियां” और उनमे वह अपना रेफरल लिंक दे देते हैं। ब्लॉग का विजिटर उस पोस्ट को पढता है और वह से उस लिंक पर क्लिक कर के अगर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कमीशन अपने आप आपके एफिलिएट अकाउंट में जुड़ जाता है की इस कस्टमर ने आपके एफिलिएट लिंक से यह प्रोडक्ट ख़रीदा था।

 

कैसे करे Dewlance Affiliate में Sign-up?

1. Dewlance Affiliate पेज पर जा कर Join Now पर क्लिक करे।


2. Company Name में अपने बलाग / वेबसाइट का नाम डाले और Website URL में अपने वेबसाइट का पूरा लिंक डालें।
3. Affiliate Agreement को एग्री करें और Continue पर क्लिक करे। अब Checkout पर क्लिक करे।


4. अपना नाम, पता आदि भरें और Complete Order पर क्लिक कर दें।

 

बस अब इंतजार करे अपने एफिलिएट एप्लीकेशन के स्वीकृत होने का। आपको एक वेलकम ईमेल मिलेगा जिसमे बैनर, आपके एफिलिएट पोर्टल का लिंक, आदि मिलेगा। Affiliate Portal से आप देख सकेंगे की कितने लोगो ने आपके Referral लिंक पर क्लिक किया है। किसने कोई प्रोडक्ट ख़रीदा है और अन्य कई जानकारी देख सकेंगे।

 

Affiliate Portal Area

इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं| यह Dewlance का एफिलिएट पोर्टल है| इसको डेवलपर द्वारा काफी कस्टमाइज करवाया गया है ताकि Dewlance के Affiliates को आसानी से बैनर, कस्टम URL मिल जाए| मै आपको Custom URL के बारे में भी आगे बताऊंगा|

Your Unique Referral Link बहुत इम्पोर्टेन्ट/महत्वपूर्ण हैं| यह आपका एफिलिएट लिंक होगा जिसपर कोई क्लिक करेगा तो वह क्लिक ट्रैक होगा और कोई खरीदारी करता है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा|

 

अब ट्रैक के नाम पर डर मत जाइएगा| सिर्फ क्लिक ट्रैक होता है और Cookies विजिटर के कंप्यूटर में सेट हो जाता है| यदि विजिटर सिर्फ वेबसाइट खोलता है और 90 दिनों के अंदर वापस वेबसाइट पर आता है और कुछ खरीदता है तो भी आपको उसका कमीशन मिल जाएगा|

जैसे किसी ने आपके वेबसाइट से रेफरल लिंक पर क्लीक किया, और Dewlance पर आ कर चला जाता है, कुछ दिनों बाद (90 दिनों के अंदर) वापस सीधा Dewlance पर आ कर खरीदारी करता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा|

 

Custom Referral URLs

जो रेफरल लिंक दिया है वह Client पोर्टल पर जाता है| जिससे विजिटर प्रोडक्ट खरीदने का चांस कम हो जाता है पर अगर आप कस्टम लिंक का इस्तेमाल कर के विजिटर को सीधा वेब होस्टिंग के लैंडिंग पेज पर ले जाते हैं या खरीदारी वाले लिंक पर भेजते हैं तो कन्वर्शन रेट(खरीदारी दर) ज्यादा हो जाएगा| इसके लिए आप कस्टम रेफरल लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं|

आप अपने रेफरल लिंक पर खुद क्लिक कर के देख सकते हैं की वह कहाँ जा रहा है|

 

Dewlance Web Hosting Affiliate प्रोग्राम पर मै आगे विस्तार से कभी बताऊंगा| प्रोडक्ट सेल होने के बाद कस्टमर को सपोर्ट आदि देने के पूरा काम Dewlance का होगा|

इसपर कभी समय मिला तो हिंदी भाषा में वीडियो बना के ब्लॉग में पोस्ट कर दूंगा|

 

अपने वेबसाईट से कैसे कमाए?

वैसे तो हिन्दी भाषा या कोई भी ईंडीक भाषा मे ब्लाग द्वारा कमाना मुश्किल होता है पर आप ईन तरीकों से गुगल एडसेंस आदी के फ्राड प्रोग्राम से बच सकते हैं जो $100 होते ही एकाउंट बंद कर देता है कोई ना कोई बहाने से।

सबसे पहले तो अपने ब्लाग को ठिक करे और उसपर ट्रैफिक लाएं क्यों की बिना ट्रैफिक वाले ब्लाग से कमाई करना भूल जाएं। कूछ लेख लिखें ताकी आपके ब्लाग पर लोग आने लगे और फिर धीरे धीरे कोशिस करें की हर लेख के उप्पर एक ब्लाग के ही भाषा मे विडीयो हो। कूछ विजीटर विडीयो से आ जाएंगे, कूछ डायरेक्ट और कूछ सर्च कर के।

अब आप अपने ब्लाग के लिये एक “Sponsor Article” और “Guest Post” डाल दें और फिर उसका प्रचार कुछ फारम आदी पर करें। ईससे कई लोग आपके ब्लाग मे आएंगे और अपना आर्टीकल आपके ब्लाग पर पबिलश करने के लिये आपसे कहेंगे। आप उसके लिए पैसा ले कर उनका आर्टीकल अच्छा हो और आपके ब्लाग के टापिक से जूडा हो तो ही डालें।

ईसी तरह आप प्रोडक्ट के रिव्य़ू आर्टीकल लिख सकते हैं और उसके Affiliate से कमा सकते जो

अभी कैसे कमाएं?
अगर आपके ब्लाग का DA/PA 15 से ज्यादा हो तो और ब्लाग वेब, टेकनालोजी और डामेन मुफ्त वाला नही है तो मूझे कान्टेक्ट करें, कूछ आर्टीकल हैं तो मै आपको गेस्टपोस्T/Sponsor आर्टीकल भेजेंगा

Best 5 business idea with low budget – India

1. Online local shopping:
If you already have a local shop or want to open your shop then why not open a website for your shop and allow peoples to shop online from website and provide free delivery. By doing this your shop will be become advances and modern.

 

2. Food Business: is easy to start and now a days peoples love eating pizza, etc. You can open a restaurant. There is also many options are available and do your own research on this topic.

 

3. Home deliver business: You can work for other’s shop, restaurant,etc and provide “home delivery services” to them and you can charge money for your services or add addons like quick delivery, schedule, door 2 door.

You can also make a service card that how much money you charge for products like call to order, home delivery for shops and take money in advance. Think shop owners will be your clients.

 

4. Web Hosting Business: If you can’t afford for a local shop then you can open a web hosting business company which cost you less. If you will make your site yourself and host website on some cheaper and affordable hosting company like Dewlance.com. Provides shared hosting under $9 year only with backup feature and cPanel control panel.

 

5. Computer repair shop: I think everyone use computer or at lest trillions of peoples use personal computer. So you can open a PC repair center and also offer to repair PC at their home and charge money for personal visit. Offer them AMC.

Remote troubleshoot service can improve earnings.

अपने ब्लाग द्वारा Dewlance से पैसा कैसे कमाए? हिन्दी ब्लाग हो या कोई भी। चेक, बैंक, आदी से पैसा लें

लोग हिन्दी ब्लाग से पैसा बहुत मेहनत से कमा पाते हैं पर अब आप आसानी से Dewlance.com के Affiliate प्रोग्राम से कमा सकते हैं। यत तरीका बहुत आसान भी है

यह सच है और एक प्रूफ आपको यहां दे रहा हूं।

Dewlance के करीब 200+ Affiliate मेंबर हैं। करीब 50 से ज्यादा भारतीय हैं।

ईस स्क्रिनसाट मे आप देख सकते हैं की मैने अपने एक Affiliate को Rs.1540 का पेमेंट किया है। अब भारत मे लोग अपना वेबसाईट होस्ट करने लगे हैं और जब से Dewlance ने PayUMoney यानी आनलाईन बैंक से पेमेंट लेने लगा है तब से Dewlance पर भारतीय कस्टूमर ज्यादा आने लगे हैं।

बस आपको यहां एक एकाउंट बनाना है।
URL: http://dewlance.com/client/register.php

फिर “Activate Affiliate” पर चटका(क्लिक) लगाए और आपको कई बैनर आदी मिल जाएंगा और आपको एक लिंक मिलेगा। बस उस लिंक या बैनर को अपने ब्लाग मे लगा दें।

ईस Screenshot मे देख सकते हैं की हाल ही मे मैने अपने Affiliate यूजर को पेमेंट किया है।

अगर आप वेबहोस्टिंग पर कोई लेख लिख रहे हैं जैसे कहां से वेब होस्टिंग लें, सबसे बढीया वेब होस्टिंग कंपनी के लिस्ट आदी मे यह लिंक डाल दे की यहां से वेबहोस्टिंग लें और उसमे अपना Affiliate लिंक डाल दें।

बस अगर कोई उसपर क्लिक कर के कूछ भी Dewlance.com से लेगा तो आपको उसका कमीसन मिलेगा और आप उस पैसे को अपने बैंक मे ले सकते हैं जैसे कैस डिपोजिट, आनलाईन बैंक से, अगर पैसा ज्यादा है और चेक से पैसा लेना चाहते हैं तो आपके घर पर उसे कोरीयर द्वारा भेज दिया जाएगा। (यह आपके मन पर है की आप कैसे पेमेंट लेना चाहते हैं।)

आप यहां से देख सकते हैं की हर प्रोडक्ट पर कितना कमीसन मिलेगा।

बेकार के तरीको से अच्छा असली तरीका ईस्तेमाल करना चाहीए। सभी सर्वे वाले झासा दे कर आपका समए बर्बाद करते हैं।  ईसलिए असली तरीका अपनाए।

अगर कूछ और जानकारी जान ना चाहते हैं तो आप मूझे WhatsApp या काल/SMS कर सकते हैं। Dewlance के Contact Us पेज से आप मेरा नंबर ले सकते हैं।

आपने Quora, Yahoo Answer, Forums आदी पर देखा होगा की लोग पूछते हैं की कौन सा भारत का अच्छा वेब होस्टिंग कंपनी है जहां से वेब होस्टिंग लें और फिर उसमे आप देखते होंगे कई लोग लिखते हैं की यह कंपनी ज्यादा अच्छा है आदी और उसमे अपने Affiliate Link डाल देते हैं।

हिन्दी ब्लाग/वेबसाईट से अब पैसे कमाएं

एक नया वेबसाईट खोला हूं जिससे हिन्दी या किसी भी भाषा वाले ब्लाग/वेबसाईट से आसानी से पैसा कमा सकते हैं और कोई लिमीट भी नही है।

नए वेबसाईट का पता: http://earn.kunnublog.com  – ईस साईट पर सब कुछ दिया गया है की क्या करना है और वो भी हिन्दी भाषा मे।

कोई एक हिन्दी ब्लागर है जो ईस तरीके से पैसा कमाया है?
हां, कुछ ब्लागर हैं जो कई वर्षो से ईस तरीके से पैसा अपने ब्लाग के जरीए कमा रहे हैं और उनका पैसा मै NEFT/Banking के जरीए देता रहता हूं।

पहले क्यों नही बताए?
पहले सिर्फ अंग्रेजी भाषा वाले साईट ही ईसका उपयोग करते थे लेकीन पिछले वर्ष से कई हिन्दी वेबसाईट वाले और भारतीय लोग ईस प्रोग्राम से जुडे हैं और कारगर साबीत हुवा है।

कहां के लोग ज्यादा हैं?
भारत मे ज्यादा उत्तर प्रदेश के, कुछ दिेल्ली से, गुजरात आदी से हैं।

अधक जानकारी के लिए आप  www.earn.kunnublog.com पर जाएं।

Our New Site www.Dewlance.com

PPF एकाउंट खोल कर टेक्स बचाएं और 8.80% ईन्ट्रेस्ट भी लें

अगर आप टेक्स सेव करना चाहते हैं और साथ ही 8.8% ईन्ट्रेस्ट भी लेना चाहते हैं तो आप PPF(Public Provident Fund) मे एकाउंट खोल सकते हैं और हर वर्ष 1 लाख तक टेक्स मे छुट पा सकते हैं।

क्या है PPF Account?

PPF मतलब Public Provident Fund है, ये एक तरह से सेविंग प्लान के साथ साथ टैक्स सेव करने का औजार है पर ये पैसा आपको 15 वर्ष बाद मिलेगा और अगर आप ईसमे निवेश किया पैसा बिच मे ही निकालना चाहते हैं तो आप 4 वर्ष बाद ही निकाल पाएंगे और वो भी सिर्फ 50% ही निकाल पाएंगे।

 

PPF मे निवेश करने से क्या फायदा मिलेगा?

1. ईनकम टैक्स के 80C Act. के अनदर आपको रिबेट मिलेगा
2. एक तरह से ये सेविंग है जो की 15 साल बाद आपको काम आ सकता है, जैसे हर वर्ष आप Rs.12000(हर महीना Rs.1000) तो 15 वर्ष बाद आपको 3 लाख 71 हजार जिसपर कोई टैक्स भी नही लगेगा और अगर आप Rs.2500 या Rs.30000 हर वर्ष डालेंगे तो अंत मे आपको 9 लाख के आस पास मिलेगा|

 

कैसे खोलें PPF मे एकाउंट?

एकाउंट खोलने के लिए कम से कम Rs.500 आपको ईसमे जमा करना पडेगा और हर वर्ष कम से कम Rs.500 या अधीकतम Rs.100,000 जमा कर सकते हैं। आप PPF एकाऊंट “भारतीय डाक” मे जा कर खोलवा सकते हैं या कई भी Nationalized बैंक(sbi,etc) और प्राईवेट बैंक जैसे ICICI, आदी मे भी एकाउंट खुलवा सकते हैं|

नोट: SBI मे या ICICI के  बैंक एकाऊंट नही है तब भी आप PPF एकाऊंट खोल सकते हैं|`

 

 मै NRI हूं, क्या मै भी ईसमे एकाउंट खोल सकता हूं?

नही 😉

ईसमे एकाउंट खोलने के लिए कोई प्रुफ भी देना होगा?

हां, ID Proof और घर(home address) का प्रुफ

 

अगर मै Rs.500 किसी वर्ष नही दिया या ईसमे पैसा डालना बंद कर दिया?

आपको ईन्ट्रेस्ट कम मिलेगा और आप ईस बारे में एकाउंट खुलवाने से पहले ही जानकारी ले लें तो आपको बाद मे परेसानी नही उठाना पडेगा|


धयान रहे: ईसमे लिखा हो सकता है की बाद मे बदल दिया जाए ईसलिए आप सभी जानकारी PPF एकाउंट खुलवाने से पहले ही ले लें ताकी आपको कोई नुकशान ना हो|

Our New Site www.Dewlance.com

पेपल – RBI का नया नियम – कुछ खरीद नही सकते… आदी…

आज सुबह पेपल का ईमेल मिला जिसमे लिखा था कि नया नियम  1 march 2011 से लागु होगा।

अगर आपके पेपल खाते मे पैसा है तो उसे जल्दी से निकाल लें और 1 march 2011 के बाद अगर आप
goods/services के लिए किसी से पैसा लेते हैं तो आपको उस प्रोडक्ट का receipt   मिलने के बाद 7 दिनो मे पैसे को अपने बैंक मे Withdraw करना पडेगा।

ये नया नियम पेपल को RBI के नए नियम कि वजह से लगाना पड रहा है(ईमेल मे लिखा था)

तो ये RBI ने हमें “65th independence day” पर ये गिफ्ट दिया है, अब हमको अंग्रेजो के जमाने से ज्यादा आजादी मिल गई है।

Indian Govt.   swiss बैंक मे पैसे रखने वालो पर एसा नियम नही लगा रही है।

 

नया नियम: 
1. export related payment $500 से ज्यादा का नही कर सकते।
2. Future मे आप अपने पेपल के बैलेंस से कुछ खरीद नही सकते और अगर आप कुछ सेल करते हैं तो Receipt मिलने के बाद  7 दिनो मे आप उस पैसे को बैंक मे Withdraw  करना होगा..
पुरी जानकारी, FAQ आपको ईस सा:  https://www.paypal-apac.com/india/





RBI ने आप आदमी पर $500 पर लिमीट लगा दिया है, क्या RBI सोच रही है की एक आम आदमी एक महीने मे 1500 भी नही कमाए?


ईसपर किसी ने साईट बनाया है: We’re worth more then 500



लगता है ये सब ठिक करने के लिए अगले चुनाव मे खडा होना पडेगा…

Our New Site www.Dewlance.com

नेट से पैसा कैसे कमाऎं? सबसे आसान तरीका

अभी कुछ दिनो पहले एक ईमेल आया था जिसमे लिखा था की कुन्नू भाई नेट से पैसा कमाना चाहता हूं कोई तरीका बताओ लेकीन फिर कुछ घंटे बाद एक और ईमेल आया था जिसमे वही मिलता जुलता सवाल था।, फिर मैने सोचा की क्यों ना ईसे ब्लाग पर ही बता दूं…

वैसे मै पहले भी कई तरीके बता चुका हूं लेकीन वो ज्यादा अच्छा नही था।

मै Dewlance के एडवर्टाईजमेंट के लिए कुछ साईटें खोज रहा था, ईसी बिच कई एक जैसे साईट मिलें उनमे मुझे दो साईटें बढीया लगी।

 

ब्लागींग कर के पैसा कमाना, लेकीन दुसरे तरीके का ब्लागींग…
ईसमे आपको दुसरो को मजबुर करना पडता है, वो खुद ही आपके साईट पर एडवर्टाईजमेंट करने पर मजबुर हो जाएंगे और विजीटर का भी वही हाल होगा…

LowEndBox.com ईस ब्लाग जैसा ही आप भी ब्लाग बना सकते हैं, ईसमे आपको वेब होस्टिंग के सबसे सस्ते प्लानों को नेट पर सर्च कर के अपने ब्लाग पर पोस्ट करना होगा और डेली एक पोस्ट करना जरूरी है। ईसमे वेब होस्टिंग कंपनीया आपसे एडवर्टाईजमेंट खरीदेंगी और आप हए एक बैनर या Text लिंक के लिए मंथली पैसा ले सकते हैं जैसे Text link के लिए Rs.2000 पर मंथ।

ईसमे शुरू मे थोडा सा मेहनत है लेकीन बाद मे जब आपके साईट का पेजरैंक 3 या 3 से ज्यादा हो जाएगा तब बस रोज एक या दो पोस्ट लिखना होगा, फिर तो खुद वेबहोस्टिंग के आउनर आपको ईमेल करेंगे की प्लिज मेरे साईट का प्लान पोस्ट कर दो।



फोटोसाप टुटोरीयल से?
अगर आप फोटोसाप मे एक्सपर्ट हैं और हर 2 – 3 दिनो पर न्या नया फोटो बनाने का तरीके को पोस्ट कर देते हैं तो भी आप एडवर्टाईजमेंट से पैसा कमा सकते हैं।

अपने साईट पर एडवर्टाईजमेंट करवाने के लिए कहीं जाने की जरुरत भी नही है, जब आप कुछ पोस्ट लिख लें, साईट पर विजीटर आने लगें(Daily 50+) तब आप BuySellAds.com पर जा कर एक एकाउंट बना लें और अपना साईट एप्रुव करा लें..

Our New Site www.Dewlance.com

ओनलाईन पैसा कैसे कमाएं – आसान तरीका

अगर आप सोच रहे हैं की ओनलाईन पैसा कमाना नामूंकीन है तो आप यह ट्रिक अपनाईये।

लेकीन क्यों? मै तो जाब करता हूं या मुझे पैसे की जरूरत ही नही है।
अगर आप नेट पर टाईम पास करते हैं या एसे ही सर्फिंग करते रहते हैं तो फिर यह तरीका जरूर अपनाएं।

 

आनलाईन सापींग साईट से।
आनलाईन खरीदारी अब जोरो पर है अगर आप कई Auction साईट देखेंगे तो कई लोग के फिडबैक(जितना सामान बिक चुका है) वो लाखो मे होता है और हर रोज Rs.1000+ के सामान सेल करते हैं और ईसमे उनहे ज्यादा मेहनत नही करना पडता है बस वो उस खरीदार तक पहुचाने का पैसा काटते हैं और किसी कुरीयर कंपनी मे जा कर उस सामान को ग्राहक तक पहुचाने का आर्डर दे देते हैं।

 

क्या क्या बहुत ज्यादा सेल होता है? – बिना खतरा वाला सामान
1. iPhone के पार्टस
2. मोबाईल के पार्टस जैसे LCD Screen, Battery,etc.
3. कंप्युटर के पार्टस, लिगल साफ्टवेयर, गैजेट, और हर रोज ईस्तेमाल किये जाने वाला सामान

जितना कम वजन रहेगा उतना ही अच्छा रहेगा,  प्रोडक्ट सिपींग यानी प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुचाने के लिये आपको कोई सस्ता कुरीयर – एक्सपोर्ट/ईम्पोर्ट कंपनी को पहले खोजना होगा जैसे Air to mail नामक एक ईम्पोर्ट/एक्सपोर्ट कंपनी है।

ज्यादा भारी सामान पर 5000 से ज्यादा का सिपींग चार्ज लग जाएगा ईसलिये कोसीस करें की भारत मे ही प्रोडक्ट सेल करें।

कोई साईट जहां पर आप अपने ईस्तेमाल किये हुवे प्रोडक्ट या नए प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं?

ebay.com(PayPal)  ebay.in(PaisaPay – वही बैंक सपोर्ट करता है जो ईसमे रजीस्टर करते समय दिखाता है)
ईसको Monybookers भी सायद सपोर्ट करता है।

रिसेलर होस्टिंग:
अगर आपके पास पैसे नही हैं या है पर लगाना नही चाहते हैं तो आप किसी होस्टिंग साईट से बात कर सकते हैं और अपने साईट पर उसके प्लान सेल कर सकते हैं और अगर कोई आपसे होस्टिंग खरीदता है तो फिर आप उस साईट से खरीद कर अपने कलाईंट को होस्टिंग दे दें। ईससे आपके क्लाईंट को भी नही पता चलेगा की सर्वर किसका है या आप सिर्फ रिसेलर हैं।

आनलाईन कंप्युटर पार्ट, गैजेट सेलींग।
अब कंप्युटर ईसतेमाल करने वाले  भारतीय लोगों के पास  क्रेडीट कार्ड होता है या बैंक एकाउंट होता ही है

अब ईन पैसों से क्या करें?
कुछ भी, अपने लिये नया कंप्युटर खरीदें, गेमींग वाला पिसी खरीदें, Xbox, PS2. PlayStation3 खरीदें और मजे करते रहीये।

Our New Site www.Dewlance.com

वेब होस्टिंग की कमाई से Rs.10000 का साफ्टवेयर खरीदा और आज एक छोटी सी उम्मीद पूरी होती हूई दिखाई दे रही है

मै कई महीनो से Rs.750 तक मंथली पैसे WHMCS के साफ्टवेयर के लिये देता रहता था।

पर आनलाईन वेब होस्टिंग के बिजनेस की कमाई से मैने लाईफटाईम WHMCS का साफ्टवेयर खरीद लिया।

मेरे साईट का स्क्रिन साट

यहां तक पहूंचने मे एक वर्ष से कम ही लगें और अब मै VPS(Virtual Private Server) लेने वाला हूं।

आनलाईन बिजनेस मे सफलता पाने मे बहुत मेहनत लगा है, बिना पैसे लगाए सफल होना बहुत ज्यादा मुस्कील है। कई बार मै अपना साईट ही बेचने वाला था लेकीन कैसे भी कर के आज मैने 25% काम पुरा कर दिया है।

एक बार तो Rs.15000 चला गया था और घर से कोई सपोर्ट नही था, सब यही कहते और सोचते थे की “आनलाईन मतलब धोखा और प्राड… होता है” मुर्ख बना रहा है तुमहे, भला नेट से कोई पैसा कमा सकता है?

फोरम आदी भी ठिक कर दिया हूं और अगर एसे ही आसानी से सब ठिक चलता रहा तो और भी नए ओपसन खुलते जाएंगे।


मेरा पेपल एकाउंट भी वेरीफाईड हो गया 🙂 और टैक्स भी पे करता हूं…
पर फिर भी अभी कुछ नही हूं…

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version