रिसेलर होस्टिंग के साथ मुफ्त बि्लींग स्क्रिप्ट(Blesta Billing Script)

अगर आप अपना रिसेलर होस्टिंग खोलना चाहते हैं तो आपको एक बिलींग स्क्रिप्ट की जरूरत पडेगी जिससे आप ओर्डर लिंक दे सकते हैं, क्लाईंट को मैनेज कर सकते हैं आदी….

लेकीन कई लोग सिर्फ रिसेलर होस्टिंग के ही पैसे दे सकते हैं ईस वजह से वो अपना रिसेलर होस्टिंग साईट खोलते ही नही है।

तो आईए ईसका सामाधान बता दूं, मेरे पास एक Blesta का लाईसेंस है जो मै अपने किसी नए क्लाईंट को दुंगा।

ये लाईसेंस अगर आप Blesta के साईट से लेंगे तो आपको Rs.540 अलग से देना पडेगा और वहीं अगर आप Dewlance.com से खरीदेंगे तो आपको ये किसी भी रिसेलर होस्टिंग के साथ मुफ्त मे मिलेगा, धयान रहे सिर्फ एक ही लाईसेंस है

मुफ्त मे कैसे ले Blesta का लाईसेंस कैसे लें?
 रिसेलर होस्टिंग खरीदने से पहले आप KVM Windows VPS जमा करीए, अगर Blesta लाईसेंस कोई और नही लिया होगा तो मै आपको रिपलाई मे बता दूंगा.

Our New Site www.Dewlance.com

मैने बनाया Windows प्रोग्राम जो निकालता है Simple Interest

🙂

ये मैने बनाया है जिसमे अगर आप

Principle Ammount:
Rate of Interest:

और Time डालेंगे तो सिंपल ईन्ट्रेस्ट निकाल देगा।

ईसे एब बार खोलने पर एक ही प्रशन का उत्तर निकाल सकते हैं, फिर ईसको बंद कर के फिर से चालु करना पडता है।

या आप मंटीपल बार खोल सकते हैं।
ये देखीए:….

आप ईसे यहां से डाउन्लोड कर सकते हैं, ये बहुत कम बाईटस मे मेमोरी का ईस्तेमाल करता है।

मैने ईसका नाम Simple Interest  रखा है, आईकन नही डाल पाया ईसमें ईसलिए ईसका कोई आकन नही है।

Our New Site www.Dewlance.com

मात्र 3MB का Operating System – दुनीया का सबसे छोटा OS(अपने कंप्युटर पर चला सकते हैं)

दुनीया का सबसे छोटा ओपरेटींग सिस्टम, सिर्फ 3MB मे ओपरेटींग सिस्टम, ये कैसे मुम्कीन है।

KolibriOS – एक एसा ओपरेटींग सिस्टम है जो मात्र 3MB का है और ईसे ईन्सटाल करना तो बहुत आसान है, कुछ करना ही नही है –   बुटेबल सि्डी डालीए या.ISO और सब काम ये खुद ही कर देगा।

ईसे आसानी से ईन्सटाल कैसे करें?
पहले आप मेरे पिछले पोस्ट से Virtual PC का साफ्टवेयर अपने कंप्युटर मे डाल लें ताकी आपको ईसको ईस्तेमाल करने के लिए अपना कंप्युटर फारमेट नही करना पडे।

अब  KolibriOS  को यहां क्लिक कर के डाउन्लोड करें।  और ईसके बाद आपको ईसको Extract करने के लिए 7z Extractor डाउन्लोड करना पडेगा,   7z extractor को ईन्सटाल करने के बाद उसको खोलें और उसके बाद KolibriOS  को उससे एक्सट्रेक्ट कर दें।

एक्सट्रेक्ट करने के बाद आपको एक उसमे .ISO नाम का फाईन दिखेगा उसे डेस्कटाप पर ला दें या वहीं रहने दें।

अब VirtualPC खोलें और अपने द्वारा बनाए Virtual pc को स्टार्ट कर दें। और अब आपको एक DOS जैसा प्रोग्राम दिखेगा, उसमे निचे एक CD का आईकन बना होगा उसपर राईट क्लिक करें और .Run from .ISO पर क्लिक करें, जैसे ही आप KolibriOS का .ISO फाईल सलेक्ट करेंगे तब kolibriOS ईन्सटालेसन चालु कर देगा और ३० second के अंदर ईन्सटाल को कर चलने भी लगेगा।

उसमे बहुत बढीया बढीया कुछ गेम भी है जो बहुत पापुलर हैं, उन गेमो का लुफ्त उठाईए…

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version