ये टुटोरिअल मैंने बनाया है Windows 10 और 7 पर| यह वीडियो टुटोरिअल है ताकि आपको आसानी से समझ आ जाए|
कुन्नूब्लॉग का यूट्यूब सब्सक्राइब जरूर करें https://www.youtube.com/user/kunnublog?sub_confirmation=1
Microsoft has ended all supports for Windows 2003 this year. It is estimated that there are over 23.8 millions instances of Windows 2003 on physical servers around the world. With the support ended, there will be no more fixes for the bugs. They will not provide any solution to new security risks in the software.
Since Microsoft is no longer offering support, it will be expensive to operate the Windows Server 2003. Not upgrading the system will increase your operational expenses. Examples of expenses you have to deal with are intrusion detection system, network segmentation and etc. If you buy the license of Windows Server 2008R2, you will be able to save money on these expenses. The downside of using outdated software is that you have to hire an independent audit. It can be expensive to hire an audit.
Moving to Windows Server 2008R2 will be beneficial for customers of Microsoft. It will help you to improve the performance of your data center. You will be able to save money on data center maintenance. Windows Server 2008R2 can reduce the power consumption of a computer by putting it to sleep when there are logical CPU cores that are not in use. Windows Server 2008R2 includes the IIS7.5. The IIS7.5 offers security features such as URLscan 3.0. The Best Practices Analyzer can be used to perform analysis on the server roles.
In Windows Server 2008R2, both local and remote connections will be treated the same. This new feature is called Direct Access. With the Virtual Desktop Integration, the application hosted on the server will appear on Start menu along with the local applications. Some of the graphic functions are handled by the user’s desktop. It helps to reduce the consumption of the server resources. The Live Migration feature lets you relocate virtual machines to another host with ease. It gives you the ability to add a virtual a hard drive without rebooting the virtual machine.
Windows Server 2008R2 features a more efficient Windows server backup function. The Branch Cache can be used to cache files so that you don’t have to remotely access the files. Branch cache can reduce bandwidth usage. It can improve the efficiency of users who work in branch offices by making remote files available locally. The PowerShell 2.0 offers many prebuilt cmdlets. The GUI interface in the PowerShell 2.0 offers many different types of debugging and testing tools. It also offers syntax highlighting. Windows Server 2008R2 is supported by a large number of software.
Windows Server 2008R2 is based on the 64 bit architecture. It can support up to 256 logical processors. The redesigned Hyper-V can support up to 32 logical processors compared to 16 logical processors in the original Hyper-V. It has higher capacity to manage memory efficiently. Support is provided by Microsoft for the enhanced page tables. Windows 2008R2 supports Second Level Translation for AMD. It supports the Nested Page Tables for Intel.
As you can see, moving to Windows Server 2008R2 will help your business to manage the networking environment more efficiently. The new features in Windows Server 2008R2 will surely increase the flexibility of your IT team.
If you are confused that Windows Dedicated server will be best or VPS then you are on right place, Here I will clear your confusion.
What is your need?
Many peoples do a mistake when they start a new business and they buy monkey when they need only peanuts. First you should think about how much resource you need or how much resource is suitable for your needs.
If your need is only 10GB to 20GB hard disk and 1 or 2GB RAM then you need VPS hosting and not dedicated server but If your requirement is 20GB+ RAM and 1TB hard disk then go for dedicated server but remember that using a VPS will save lot of money.
Why should I use VPS?
1. Inexpensive price of your windows vps
2. Most of providers like us(Dewlance) provide Windows OS without charging any extra cost means license price is included within plan.
3. No too much technical knowledge is required.
4. You can easily move your VPS Hosting server from one location to another location.
5. Easy to reboot/start.
अपने डेस्क्टाप या लैपटाप को Hibernate करने का बहुत फायदा है और एक बार ईसका ईस्तेमाल करेंगे तो बार बार ईस्तेमाल करने की आदत पड जाएगा।
Sleep मूड तो आप जानते ही है लेकीन ईसमे कंप्युटर बंद नही होता है और माउस को हिलाने से या किबोर्ड पर कोई भी बटन दबाने पर Sleep मूड से बाहर आ जाता है पर ईसमे बैटरी की जरूरत होती है।
अब चलते हैं Hibernate के फायदे गिनने।
1. कंप्युटर मे आप जो भी काम कर रहे होते हैं वह हाईबरनेट करने के बाद दोबारा कंप्युटर चालू करेंगे तो जो भी आपने विन्डो, साफ्टवेयर खूला छोडा हो वो वैसे का वैसा ही खूल जाएगा। मतलब जरूरत पडने पर कहीं जाना पडे तो Hibernate का ईस्तेमाल कर सकते हैं और वापस आ कर अपने उस काम पर लग सकते हैं।
2. कंप्युटर बंद हो जाता है, बैटरी का ईस्तेमाल नही होता है जबकी Sleep मूड मे बैटरी ईस्तेमाल होता है।
घयान रहे, Hibernate ठिक उतना ही डिस्क-स्पेस ईस्तेमाल करता है जितना आपके कंप्युटर मे रैम है। RAM अगर 2GB है तो 2GB का 75% या 100% ईतना डिस्क सिस्टम डिस्क मे जगह ले लेता है चाहे आप ईस आपसन का ईस्तेमाल करे या नही करें।
समए नही मिल पाता है क्यों की बहुत सारे प्रोजेक्ट पर काम करना पडता है ईसलिए ज्यादा नही लिख पाया। Android App, Software development, Hosting, Server Management, आदी हैं जो वक्त को खा जाते हैं।
Windows 7 और XP मे मुझे ज्यादा अच्छा यही लगता है की Win7 मे कई सारे फंसन हैं जो आसानी से ईस्तेमाल कर सकते हैं जैसे फाईल, प्रोगाम, आदी को स्टार्ट मेन्यु मे सर्च कर सकते हैंं और एसा ही एक और फंसन है जिसे “God Mode”.
God Mode मे आप Windows 7 के सभी कंट्रोल एक जगह से कंट्रोल कर सकते हैं।
Windows 7 मे कैसे ईनेबल करें God Mode?
1. डेस्कटाप पर एक नया फोल्डर बनाएं।
2. अब ईस फोल्डर को रिनेम कर के उसका नाम रख दें God Mode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}
3. अब आप देखेंगे की आपके फोल्डर का आईकन रिनेम करने के बाद बदल गया है।
अब आप जब जाहे ईस आईकन पर क्लिक कर के God Mode एस्सेस कर सकते हैं और कोई भी सेटिंग बदलने के लिए कंट्रोल पैनल मे जाने की जरुरत नही होगी और अन्य सेटिंग भी हैं जो कंट्रोल पैनल मे नही मिलते वो भी ईसमे आपको मिल जाएगा।
चाहें आपका कंप्युटर कितना भी न्या या बेहतर क्यों ना हो फिर भी ये प्राबलम किसी भी कंप्युटर मे हो सकता है। यहां तक की जो “हार्ड डिस्क” के जगह तेज “SSD डिस्क” का ईस्तेमाल करते हैं उनके कंप्युटर मे भी यह परेसानी हो सकती है।
अगर आप Windows 7 का ईस्तेमाल करते हैं तो आप यह आसानी से चेक कर सकते हैं की आपके कंप्युटर मे क्या प्राबलम है और क्यों देर से चालु, बंद होता है और क्या कोई अन्य दिक्कत भी है।
Windows 7 मे कैसे पता करें की क्या दिक्कत है आपके कंप्युटर मे?
Start Menu >> Control Panel >> Performance Information and Tools(नही मिले ये आपसन तो कंट्रोल पैनल मे सर्च कर सकते हैं)
Performance Information मे “Advanced Tools” पर क्लिक करें।
एडवांस टूल मे आपको दिखेगा की आपके कंप्युटर मे क्या प्राबलम है, जैसे की आप देख सकते हैं की ईसमे 2 issue दिख रहा है, एक Sleep mode resume होने पर कोई Drivers की वजह से परेसानी हो रही है और दुसरा लिखा है की Visual setting मे कुछ बदलाव करने के लिए। अगर जानना चाहते हों की कौन से साफ्टवेयर/Driver कि वजह से प्राबलम आ रहा है तो उसपर क्लिक करें और पुरा डिटेल दिख जाएगा फिर उसको ठिक कर दें।
लेकीन ईस पोस्ट मे तो यह बताने वाले थे की कंप्य़ुटर देर से बंद/चालू क्यों होता है?
पहले उप्पर बताए तरीके से अपने कंप्युटर को जांच लें, अगर उसको ठिक करने के बाद भी देर से PC चालू/बंद होता है तो अब जरुरत है पता करने के लिए की किस वजह से देरी होता है।
कंप्युटर चालू/बंद होने पर प्रोसेस लिस्ट कैसे देखें?
कुछ Antivirus या कोई साफ्टवेयर कि वजह से भी कंप्युटर बंद होने मे देर लगता है लेकीन आप Process देख कर पता कर सकते हैं कि किस वजह से देर होता है।
Start Menu >> सर्च करें “Regedit.exe” और उसमे यहां जाएं
HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Policies\System
अगर ईसमे आपको "
VerboseStatus" दिखे तो उसपर "राईट क्लिक" कर के "Modify" पर क्लिक करें और उसमे 1 टाईप कर के "OK" कर दें और अगरVerboseStatus नही मिले तो वहीं पर Blank एरीया मे "राईट क्लिक" कर के "New" >> "DWORD (32-bit) Value" पर क्लिक करें, उसको रीनेम कर के "
VerboseStatus" कर दें। फिर उसपर राईट क्लिक करके "Modify" पर क्लिक करें और उसमे 1 टाईप कर के "OK" कर दें।
अब अगर आप कंप्युटर बंद या चालू करेंगे तो आपको प्रोसेस लिस्ट दिखेगा की क्या बंद या चालू हो रहा है।
आज के लिए आपको ईतना ही Tuition मिलेगा।
सायद आपको पता ही होगा कि अमेरीका की NSA(National Security Agency), FBI आदी एजेंसियों का सच सामने आ चुका है और धीरे धीरे खुलासा होता जा रहा है।
दुनीया का अधीकतर कम्युनीकसन अमेरीका से ही होता है और ईसी का फायदा उठाते हुवे अमेरीका ने एक “PRISM”, “XKeyscore” और “Tempora” नाम का प्रोग्राम चलाया जिसमे ये ईनटरनेट और फोन से होने वाले गतीविधीयों को रिकार्ड करने लगे और कई अमेरीकन कंपनीया ईसमे सामिल हो गई। ईन कंपनीयों का लिस्ट ये रहा।
1. Microsoft
2. Yahoo
3. Google
4. Facebook
5. PalTalk
6. Youtube
7. Skype
8. Aol
9. Apple
अगर आपका एकाऊंट/ब्लाग/अदी कुछ भी ईन कंपनीयों मे है तो समझ लें की आपका भी NSA/FBI वालो ने ईमेल पढा है, आपके पासवर्ड आदी रिकार्ड कर लिया है। फ़ेसबुक का पुरा एकाउंट भी रिकार्ड करते हैं चाहे उसमे आप कोई भी गतीवीधी किया हो। आपका सर्च हिस्टरी आदी।
जरमनी ने लोगो को सावधान किया है की Windows 8 मे बैकडोर साफ्टवेयर डाला है जिससे NSA/FBI के लोग आपके कंप्युटर को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आपके हार्ड डिस्क का डाटा ले सकते हैं और कंपनीयों की सिकरेट जानकारी को भी ले कर उसका कोई भी ईस्तेमाल कर सकते हैं।
एप्पल का फोन चाहीये? मुफ्त मे Google Talk, Yahoo messenger या Gmail SECURE Drive?
Google Search: जो भी सर्च करते हैं उसे NSA/FBI वाले छिपके रिकार्ड करते हैं
Facebook: आपका परसनल चैट भी पढते हैं
Skype: विडीयो चैट, चिट आदी सब को पढते हैं और देखते हैं
अपने सर्च ईंजन को अभी बदलें, Bing, Google Search आदी के जगह http://duckduckgo.com या www.ixquick.com का ईसतेमाल कर सकते हैं।
– ईसको हलके मे बिलकुल नही लें। आपके डाटा का गलत ही ईस्तेमाल करेंगे। एसे घटीया कंपनीयो से दुरी अभी बनाईए। लिस्ट दिया ही हूं और United States का सामान/साफ्टवेयर आदी का ईस्तेमाल धीरे धीरे बंद करें।
विन्डोज XP पर मैने एक लेख लिखा था लेकीन हाल ही मे कंप्युटर खराब होने की वजह से नेटबुक(netbook) से काम चलाना पड रहा है जिसमे 1GB RAM है जो की Windows 7 के लिए अब कम लगता है(कुछ दिनो से ईसपर कई प्रोग्राम एईन्स्टाल करने की वजह से धीरे धीरे चलने लगा है और कम रैम और पुराने बायोस(Bios) की वजह से क्रैश भी होता था |)
कोई भी उपाए बताने से पहले एक प्रूफ हो तो आप भी अपने कंप्युटर से कुछ हटाने से हिचकेंगे नही|
बिना ओप्टीमाईज किया हूवा Windows 7 – अभी RAM Usage – 851MB है।
Screenshot:
1. Windows के कुछ फिचर्स हटाएं जिसका आप ईस्तेमाल नह करते हैं।
स्टार्ट मैन्यु पर क्लिक कर के Control Panel मे जाएं और फिर “Programs” पर चटका लगाएं|
अब प्रोग्राम्स के अन्दर “Turn Windows on or off” पर चटका लगाएं और कुछ Option को हटा दें जिनका ईस्तेमाल नही करते हैं जैसे प्रिन्टर नही है तो प्रिन्टर के साफ्टवेयर हटा सकते हैं|
मैने ये ओपसन अपने कंम्पयुटर से हटा दियें हैं जिसका ईस्तेमाल नही करता हूं या बहुट जरूरी नही है:
1. Windows Fax and Scan
2. XPS Viewer (PDF/XPS डाक्युमेन्ट देखने के लिए है लेकीन Adobe Reader है और .XPS डाक्युमेन्ट का भी ईस्तेमाल नही किया है)
3. Windows Search (हर रोज अपने कंप्युटर मे सर्च का ईस्तेमाल करते हैं तो ईसको रहने दें)
4. Games
2. Visual Effects कम करें और सिक्योरीटी के लिए रिमोट डेस्क्टाप को बंद कर दें|
My Computer पर राईट क्लिक(चटका) कर के Properties पर चटका लगाएं।
अब “Remote Settings” पर चटका लगाएं और फिर “Remote” टैब पर चटका लगा कर “Don’t allow connections to this computer” को स्लेक्ट कर के Apply कर दें|
अब रिमोट टैब के साईड मे ही आपको “Advanced” टैब मिल जाएगा, उसपर जाएं और फिर “Performance” के निचे “Settings” पर चटका(क्लिक) लगाएं और “Custom” स्लेक्ट कर के जो भी आप्सन स्क्रिनसाट मे हटाए हैं उनको हटा के “Apply” पर चटका लगा दें|
3. जिस Service का ईस्तेमाल नही करते उसको Disable कर दें|
Start Menu मे जा कर ये सर्च बोक्श मे टाईप करें services और जब सर्च लिस्ट मे एक प्रोग्राम दिखे “Services” तो उसपर दो बार चटका लगाएं और निचे लिस्ट मे दिए गए “प्रोग्राम/service” Disable कर दें लेकीन अगर आप Bluetooth का ईसतेमाल करते हैं या Windows Update करते रहते हैं तो फिर डिसेबल नही करें|
1. Bluetooth Support Service
2. Windows Search
3. Windows Update
अगर कोई प्रोग्राम रोकना हो तो उसपर राईट क्लिक कर के “Stop” पर चटका लगाएं या Properties मे जा कर डिसेबल कर दें|
4. Disk Defragmenter
Start Menu मे जाएं और सर्च बोक्श मे टाईप करें Disk Defragmenter और उस प्रोग्राम को खोलें फिर “Defragmenter Disk” पर चटका लगाएं, ईसमे 30 मिन्ट तक का समए लग सकता है या ज्यादा भी|
ये सब करने के बाद 851MB RAM Usage से घट कर 654MB हो गय और स्पिड थोडा सा बेहत्तर हो गया और हैंग होना भी बंद हो गया|
विन्डोज ७ मे अगर आपको कोई ओनलाईन गेम खेलना हो जो पोर्ट(Port) से कनेक्ट होता हो तो आपको वो पोर्ट खुद ही खोलना पडेगा और कई साफ्टवेयर अपने आप फायरवाल मे पोर्ट खोल लेते हैं लेकीन कई साफ्टवेयरो के लिए खुद से ही पोर्ट ओपन करना पडता है|
अगर आप कई पापुलर पोर्ट नही ब्लाक करते हैं तब भी आपके कंप्युटर को खतरा होता है और आसानी से डाटा लिक होने का खतरा बना रहता है।
Windows 7 मे Firewall मे Port कैसे खोलें?
माईक्रोसाफ्ट ने Windows 8 का Developer preview बहुत पहले रिलीज कर दिया था लेकीन नेट पर कई Windows 8 के Preview गलत है या खुद ही बनाया है
ईस बार माईक्रोसाफ्ट ने बढीया OS बनाया है लेकीन लगता है की सिर्फ Touch पर बहुत ज्यादा धयान दिया है यानी Windows 8 टच पैड आदी पर बहुत बढीया चलेगा लेकीन माउस का ईस्तेमाल करने मे थोडा सा दिक्कत होगा और Startmenu पुरी तरह से बदल कर उसके जगह Application List डाल दिया है यानी Startmenu पर क्लिक करने पर एक Application का Window खुलेगा जिसमे Internet Explorer आदी होगा
Installation Windows Server 2008 और Windows 7 के बेस पर बना है
ईन्साट हो जाने के बाद आपको दो आपसन मिलेगा एक आप Windows XP कि तरह एकाउंट बना सकते हैं या Windows Live ID से भी एकाउंट बना सकते हैं
सब सेटिंग हो जाने के बाद लागईन करने का आपसन आएगा
Start Menu देखीये , सिर्फ एप्लीकेसन लिस्ट रहेगा और सब जैसे Run command आदी सब नही है लेकीन कई एप्लीकेसन बहुत काम के हैं जैसे कई बढीया बढीया गेम है, Education के एप्लीकेसन है, डाटा को आनलाईन सेव करने का आपसन, Live Stock आदी देखने का आपसन
Internet Explorer – Full Size मे दिखेगा और माउस हटते ही Browser bar हट जाता है और सभी option मैन्यु निचे गए हैं लेकीन Tool, File, Edit मेन्यु या बुक्मार्क मैन्यु नही है
My Computer – Windows 7 और Windows Server 2008 की तरह है लेकीन कई नए मैन्यु जुडे हैं
Control Panel भी Windows 7 और Windows Server 2008 की तरह है लेकीन बहुत सारे Configuration के नए नए आपसन हैं
Add Gadget to Desktop – Windows 7 वाला आपसन ईसमे भी है और आप आसानी से World Clock, World Translator, RAM Speed आदी जैसे बढीया गैजेट अपने डेक्सटाप पर एक क्लिक मे लगा सकते हैं
गैजेट, थिम आदी डाउन्लोड करने का आफिसीय्ल साईट
Hard Disk को BitLocker से लाक ईन्क्रिप्ट करने का आपसन यानी लाक करने के बाद आपके हार्डडिस्क के फाईल Secure हो जाएगा
कुछ देर तक माउस नही चलाया और बंद ही करने वाला था की ये स्क्रिन आ गया
कुल मिला कर यही पता चलता है की ये सिर्फ Preview है और Windows 8 हो सकता है की ईससे कुछ अलग आए पर ईसी Preview पर Based रहेगा
Windows 8 Developer Preview ISO का साईज 2.8GB तक है