कंप्युटर को सर्वर मे बदल के खुद का डेडिकेटेड होस्टिंग चालू कर सकते हैं? मै अब डेडीकेटेड सर्वर बेच सकता हूं :)

अभी मेरा Dewlance.com जिस सर्वर पर होस्ट है उससे मै परेसान हो गया था। बात ये थी कि एक क्लाईंट डेडीकेटेड आई.पी लिया था, वो IP ठिक से असाईन नही हुवा था या कोई गडबडी थी जिसकी वजह से परेसान हो गया था, फिर सोचने लगा की….

….क्यों ना अपने कंप्युटर को सर्वर मे बदल दूं? और फिर तो मजा ही आ जाएगा, Intel का कोई बढीया सा 4  – 5 CPU(Quad Core) ले लेता और  4 – 6 घंटे तक एक एक कर के चलाता जिससे CPU खराब होने का खतरा टल जाता। 2 – 3 हार्डडिस्क होते तो बदलते समय  एक डिस्क से दुसरे डिस्क मे फाईल ट्रानसफर कर देता जिस्से हार्डडिस्क को भी आराम मिलता।

फारम मे पुछा तो पता चला की एसा मुम्कीन तो है लेकीन अगर आपके ISP प्रोवाईडर को ये बात पता चल गई तो वो आपका कनेक्शन ही बंद कर देगा, और अगर ISP प्रोवाईडर अनुमती देता भी है तो बहुत ज्यादा पैसे लग जाएंगे।

ईससे अच्छा है की कोई सर्वर किसी से रेन्ट पर ले लें

एन नया खबर:  जल्द ही डिवलेंस पर आप डेडीकेटेड सर्वर खरीद पाएंगे। और हां जब डेडीकेटेड सर्वर डिवलेंस पर आ सकती है तो वो सायद वे फोर होस्ट पर भी मिल सकता है 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

फायरफाक्स एडओन: एडवर्टाईजमेंट से छूटकारा और आपको कोई नेट पर ट्रैक भी नही कर पाएगा

नेट सर्फिंग करते समय हम कई सारे अन्चाहे एडवर्टाईजमेंट और ट्रैकींग से परेसान रहते हैं।

अगर नेट सलो है और किसी पेज को खोलें तो “गुगल एडसेंस” आपका १ – ४ मिनट एसे ही बर्बाद कर देता है।

और सर्फिंग करते समय हम ट्रैक भी किये जाते हैं की क्या सर्च कर के उस पेज पर गै हैं, कहां से आएं हैं, और कहां के हैं – नाम, पता हो तो वो भी ट्रैक हो जाता है।

तो चलीये अब फलैस और एडवर्टाईजमेंट से छुटकारा पाईये।

फ्लैस ब्लाक करने पर आपको Play वाला आपसन दिखता है, अगर आप उसपर क्लिक करेंगे तो वो फलैस पले हो जाएगा।

फायर फाक्स का एडआन: Flash Blocker – यहां से अपने वर्जन के अनुसाल डाउन्लोड करें: https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/433

अब Ghostery डाउन्लोड करें https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/9609

घोस्टरी को ईन्सटाल करने के बार Firefox को रिस्टार्ट करे और फिर फायरफाक्स के “Tools” मेन्यू मे जा कर Ghostery >> Manage Ghostery Options >> Blocking टैब पर क्लिक करें Enable When Bug Blockin को आन कर दें और फिर नेट चलाईये

आपको Google Adsense आदी कोई भी एडवर्टाईजमेंट नही दिखेगा बस उसके जगह पर कुछ सेकेंड के लिखा होगा “Google Adsense” “Google Analytics”

Our New Site www.Dewlance.com

रिसेलर होस्टिंग कि शुरूवात कैसे करें? एकाउंट आदी कैसे बनाते हैं? नेम सर्वर?

आ मै आपको बताने वाला हूं की कैसे रिसेलर होस्टिंग लेने के बाद एकाउंट बनाते हैं और कहां एडवर्टाईजमेंट करते हैं।

अगर आपने पहले से ही रिसेलर होस्टिंग लिया है तो ठिक है और अगर नही लिया है तो आप ईन दो साईटों  Dewlance.com(मेरा) और Way4Host.com  से रिसेलर होस्टिंग आसानी से ले सकते हैं।

जब आप रिसेलर होस्टिंग ले लेते हैं तो आपको ईमल द्वारा लागईन – और पासवर्ड मिलता है जिससे आप अपने साईट और रिसेलर पैनल मे लागईन कर सकते हैं।

अगर डोमेन नया है तो आपको कुछ घंटे ईन्तजार करना होगा। और जब आपका साईट खुलने लगे तब आप http://आपका-डोमेन.com/cpanel  वेब ब्राउजर मे खोलीये और स्क्राल कर के सबसे निचे चले जाईये।

निजे आपको लिखा मिलेगा “Web Host Manager”(WHM) उसपर क्लिक कर दिजीये।
स्क्रिन साट:
 

 

 

 

 

 

 

अब आपको सबसे पहले पैकेज बनाना होगा, ईसके बिना आप कोई भी साईट का एकाउंट नही बना सकते हैं।


WHM मे बाई तरफ मेन्यू होता है, उसमे “Packages”  के निचे “Add a Package” पर क्लिक करीये

स्क्रिन मे देख सकते हैं।

अब आपको पैकेज मे लिमीट आदी डालना होगा।

ईसमे धयान देने वाली बात ये है की अगर आप होस्टिंग एकाउंट बना रहे हैं तो Addon Domain और Park domain “0” कर दें, अगर आप एडआन डोमेन देंगे तो आपको और आपके क्लाईंट को ईससे नुकसान होगा। सर्वर यूज ज्यादा उठेगा, और अगर क्लाईंट ने ज्यादा  उपयोग कर लिया तो उसके सारे डोमेन, एकाउंट बिना चेतावनी के ही सस्पेड हो जाएगा क्यों की सभी होस्ट मे एक लिमीट होता है और वो लिमीट पर एकाउंट के लिये होता है और लिमीट पार होने मे ज्यादा देर नही लगता(CPU Use, Data Base आदी के वजह से सस्पेंड करते हैं)

स्क्रिन साट:

अब निचे जा के “AAD” पर क्लिक कर दें और कुछ ही देर मे लिखेगा की “Your “Package Name” created”

डोमेन के लिये एकाउंट बनाना?
Account Functions >> Create a New Account मे जा कर(मेन्यू मे भी ये आपसन दिख जाएगा)

उप्पर डामेन नेम डालीये

स्क्रिन साट:

 

अब अगर आपका क्लाईंट आपका नेम सर्वर ईस्तेमाल कर रहा है तो कोई बात नही, सिधे नीचे जा कर “Create” पर क्लिक कर दें या अगर वो खुद का नेम सर्वर ईस्तेमाल करने के लिये बोल रहा हो तो “DNS” पर टिक मार्क कर दें, ईससे DNS आपके क्लाईंट के डोमेन पर सेट किये हूवे DNS पर सेट हो जाएगा।

“Create” पर क्लिक करने के बाद कुछ देर रूकें, अपना कंप्युटर, ब्राउजर गलती से भी बंद नही करें।

टिपनी:

महंगा होस्टिंग लेने से आपको कोई अलग सुविधा नही मिलता है,  चाहे आप दस रूपए के सामान को दस रूपए मे खरीदें या 100 रुपए मे, वो सामन तो दस रुपए का ही होगा ना??? और आप पुरा लुफ्त भी नही उठा सकते।

किसी बडी कंपनी से होस्टिंग लेंने पर आपको बेसीक सहायता नही मिलती है जैसे स्क्रिप्ट ईन्सटान नही कर पा रहे हैं या कोई और मुसकील हो तो आपको बडी कंपनीयां यही कहेंगी “i can’t help you, out of support “मै आपकी मदद नही कर सकता, ये हमारे मदद के दायरे मे नही आता

ईसलिये होस्टिंग लेना हो या रिसेलर होस्टिंग, अपने ही ब्लागर के होस्टिंग साईटों से लिजीए
ईसमे दो साईटें हैं : Dewlance.com    और  Way4Host.com

अगर आपको होस्टिंग या रिसेलर होस्टिंग लेना हो या कोई सवाल पुछना हो या मदद चाहीये तो आप मुझे ईस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं:  Mobile:   9716637915 (दिल्ली: कुन्नू )

Our New Site www.Dewlance.com

ब्लुटूथ को सार्ट किया तो नेट का स्पिड अचानक बहुत तेज हो गया

मै एक स्क्रिप्ट अपने साईट पर डाल रहा था, कल रात को FTP  पर डाल के मानीटर आफ कर के सो गया, जब 3 – 4 घंटे बाद आंख खुली तो देखा की वही सिर्फ २% ही अपलोड हूवा है

फिर आज अपलोड करने चला तो वही हाल हूवा, और सायद ब्लुटूथ खराब हो गया है जिसकी वजह से हर १ – २ मिन्ट मे नेट डिस्कनेक्ट हो रहा था – फिर परेसान हो कर ब्लुटूथ का कवर हटा के वायर से सार्ट करने लगा तभी धूवा निकला

.
.
.
.
.
.
.
.
तब मै समझ गया की अब ब्राडबैंड का धूवा निकालने वाला नेट स्पिड मिलेगा…

अब मै BSNL का ईवडो ले रह हूं

वैसे Aircel का GPRS Rs.98/month वाला  250/mbps speed देता है

Our New Site www.Dewlance.com

अब रिसेलर होस्टिंग का प्राईज बढाउंगा और होस्टिंग का भी ;)

अब ढेर सारे क्लाईंट हो गए हैं और ईससे पहले की और क्लाईंट बढे उससे पहले ही Reseller Hosting और Hosting का प्राईज बढाने वाला हूं।

जैसे ही Dedicated Server अपग्रेड हो जाता है वैसे ही मै एक या दो दिन रूक कर प्राईज बढाउंगा।

ये प्राईज सिर्फ नए Order पर ही लागू होगा और जो पुराने क्लाईंट हैं वो पुराने प्राईज पर ही रहेंगे।

अभी रिसेलर होस्टिंग $2/month है जीसे मै $5(करीब Rs.250 से थोडा कम) करने वाला हूं

_____
और होस्टिंग $4.75 से बढा कर $11 करने वाला हूं।
_____

प्राईज ईसलिये बढाना पड रहा है क्यों की फिर ज्यादा क्लाईंट होने पर बाद मे दिक्कत आने लगेगा और मै डेडीकेटेड सर्वर नही ले पाउंगा।

डेडीकेटेड सर्वर का एक फायदा है की जैसे ही बैंडविड्थ आदी सब फूल ईसतेमाल हो जाएगा तो अपग्रेड कर सकता हूं लेकीन बिना डेडीकेटेड के कई सारे रिसेलर प्लान खरीदने पडेंगे और बहुत सारे Name Server बनाने पडेंगे।

🙂 गुड न्यूज है ना?

Our New Site www.Dewlance.com

UPS आपके कंप्युटर को कैसे बचाता है?(विधुत साक से?)

क्या आप ये सोचते हैं की UPS सिर्फ लाईट के बैकअप के लिये होता है ताकी अचानक लाईट कटे तो आप अपने प्रोजेक्ट आदी को उतने देर मे सेव कर लें या ये की ईससे हार्ड डिस्क भी बचता है?

लेकीन क्या आपको पता है की अगर UPS से जो तार कंप्युटर मे गया है वो सार्ट हो जाएग तो? फिर तो आपका मानीटर या CPU दोनो ही सहीद हो जाएंगे?

ये रहा वो ट्युब लाईट जैसा दिखने वाला वो लाईट:(क्रुपया अगर ये उड जाए तो नया लगा दें लेकिन थोडे से मुशकील के लिये ईसको डायरेक्ट नही करें नही तो सार्ट सर्कीट के समय जल्दी उडेगा नही और मानीटर, CPU और आपको ज्यादा खतरा हो सकता है)

UPS कैसे बचाता है विधूत साक से? अन्य कोई फायदा?

जब कोई तार टुट जाए या किसी अन्य वजह से वो सार्ट हो जाए  तो UPS के पिछे एक छोटा सा लाल बटन होता है जो खोलने पर खुल जाता है उसमे एक ट्युब लाईट जैसा बल्ब होता है वो उसी वकत जल जाता है ईससे आपके कंप्युटर मे लाईट आना बंद हो जाता है लेकीन बैटरी वाला लाईट जाता है पर ईससे उतना ज्यादा खतरा नही होता जितना की A/C वाले लाईट मे होता है

ईसकी वजह से आपका कंप्युटर बचेगा ही और आप भी एसे खतरनाक खतरों से बच जाएंगे।

कई बार वायर किसी तरह से हमारे शरीर से कनेक्ट रहते हैं जैसे आप अपने कंप्युटर को किसी टेबल पर रखे हैं और उसके निचे पैर डाले हैं और टेबल की टांगे ज्यादा तर लोहे की ही होती हैं।

तो ईसलिये हो सकता है जब तब वो ट्युब सार्ट हो उतने देर तक आपको करंट लगे पर बचने के 99.9% चान्स रहेंगे।

Our New Site www.Dewlance.com

सिर्फ $1 मे डेडीकेटेड सर्वर वो भी 1 महीने के लिये

ये मै दुसरी बार चौक गया हूं। मुझे $1 मे पुरा डेडीकेटेड सर्वर मिला है और मै ईसका उपयोग 1 month तक कर सकता हूं।
ये मेरे लिये तो बहुत अच्छा है क्यों की ईससे मुझे डेडीकेटेड सर्वर मे cPanel आदी ईन्सटाल करना आ जाएगा।
है ना मजेदार? मै यही गुगल मे खोज रहा था और $1(Rs.50) मे एक सर्वर मिल गया।
ये मै cPanel का एडआन्स बनाने के लिये खोज रहा था।
आप भी ईसको लेना चाहते हैं तो यहां जा कर http://www.vdedicatedserver.com/1dollar.html
ओर्डर करें। धयान से ओपसन चुने जो मुफ्त मे हो वही लें।
ओर्डर कंप्लीट करने पर अपना ओर्डर नंबर कापी कर लें और पेपल मे जा कर उसके बताए एकाउंट पर $1 एक भेज दें और हां पेपल कमेंट मे वो आर्डर नंबर पेस्ट करना नही भूलें।
सिर्फ एक महीने के लिये है।
Our New Site www.Dewlance.com

सिर्फ Rs.94 महीना दे लर खुद का रिसेलर होस्टिंग बिजनेस कैसे खोलें?

क्या आप खुद का रिसेलर होस्टिंग बिजनेस खोलना चाहते हैं और Rs.20000 – Rs.30000 हर महीना कमाना चाहते  हैं?

गुगल एड्सेंस से या आदी से कमई तो बहुत मुसकिल है लेकीन रिसेलर होस्टिंग बिजनेस ही है जिसमे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यहां क्लिक कर के रिसेलर होस्टिंग के कैसे चालाएं आदी के बारे मे जान सकते हैं। (पुरी जानकारी)

सिर्फ Rs.94 महीना दे कर खुद का वेब होस्टिंग बिजने खोलें(फोन सपोर्ट)

Our New Site www.Dewlance.com

डोमेन रजीस्ट्रेसन का प्राईज बढा… और ओफ्लाईन पेमेंट लेना बंद…..dewlance.com

अभी अभी मूझे .इन, .बिज, .कोम .नेट, .org आदी सभी के रेट बढाने पडे हैं।

अभी .in का प्राईज Rs.225 से बढ कर Rs.375 कर दिया हूं और .com का Rs.439

मूझे पैसे बढाने पडे क्यों की जहां मेरा डोमेन रिसेलर एकाउंट है उसने पैसे बढा लिये हैं। होस्टिंग के प्राईज पर तो पूरा कंट्रोल है लेकीन डोमेन रजीस्ट्रेसन पर नही है।

.in अभी प्रोमो मे है ईसलिये Rs.375 है बाद मे 28 Jan 2010 को ईसका प्रोमो हटेगा तो ये लगभग बढ कर Rs.1087 हो जाएगा।

कई लोग डोमेन लेते रहते हैं(dewlance.com से) और जो पहले से ही लिये हैं उनके लिये कोई चिन्ता की बात नही है लेकीन नया डोमेन लेने पर आपको अपडेट हूवे प्राईज को देना होगा तभी dewlance.com से डोमेन ले सकते हैं।

ओफलाईन पेमेंट बंद
बैंक, कैस, ड्राफ्ट आदी सभी ओफलाईन पेमेंट लेना बंद कर रहा हूं  जो पहले से ही ओफलाईन कस्टुमर हैं वो ओनलाईन, आफलाई कैसे भी पेमेंट कर सकते हैं लेकीन नए ओर्डर करने पर ओनलाईन पेमेंट करना पडेगा।
Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version