Flock Browser मै तो ईसका फैन हो गया, ब्लाग के लीये वर्दान,टाईम बचाएगा, ईमेल, कई फंसन

आज मै netscape को खोजते हूवे FLOCK BROWSER देख लीया। ईसके फंसन तो बहुत से हैं। ये मूझे फायरफाक्स से भी अच्छा लगा। ब्लाग पोस्टींग करना हो बीना ईंटरनेट लगाए लीख कर सेव कर लें या नेटc लगा कर उसी वक्त पोस्ट कर दें।

ईसके उप्योगीता बताऊंगा तो दंग रह जाऎंगे।
1. कीसी भी ब्लाग कि पोस्टींग बीना लोगईन कीये, बीना ईंटरनेट के भी लीख स्कते हैं।
2. ये सोसीयल ब्राउजर है। ईसलीये ये हमारे काम का है।
3. फ्लीकर,digg, facebook, pownce, twitter, youtube एक क्लिक पर हैं।

फोटो अपलोडर भी है, एक क्लिक मे सीधे फोटो अप्लोडर आ जाएगा। यानी आपको कीसी भी पेज को खोलने की जरूरत नही सीधे picasa,फोटोबकेट,piczo जैसे साईटों पर अपना फोटो अपलोड करें।

ब्लागींग के लीये ईसमे बहुत कूछ है। मै तो कहता हूं ब्लाग के लीये ये वर्दान है।
आप ब्लोगर, ब्लोगस्म , LiveJournal , टाईपैड, वर्डप्रेस, Xang और सेल्फ होस्टेड ब्लाग मे पोस्टींग कर सक्ते हैं। और ये सब एक क्लिक मे भी है।

ये पोस्टींग मै फ्लोक से ही कर रहा हूं।
एक स्क्रीन साट देख लें

 


अब देखीये मैने फ्लाक की वजह से ये सीधी लाईन डाल दीया है।

मीडीया स्ट्रीम।
कीसी साईट पर जाते हैं की आज देखता हूं कौन सा नया वीडीयो डला है। और टाईम भी बर्बाद होता है।
ईसमे आप उस साईट को जोड दें। जैसे youtube है। अब आप सर्च पर क्लिक कर के वीडीयो सर्ज कर लें। और आगली बार जब आप मीडीया स्ट्रीम पर क्लिक करेंगे तो youtube के नये नये वीडीयो दीखेंगे।
Feed (फिड)

ईसमे पहले से हि बडी – बडी साईटों के फिड जूडे हैं। और आप अपना भी फिड जोड सक्ते हैं।
मजे वाली बात यह है की आप अपनी साईट को खोलें या कीसी और की। फीर फिड को सेव कर लें और अपने बलाग पर डाल लें। अब आपके ब्लाग पर वो फीड डल गया है और नई नई पोस्टींगे आपको दीखती रहेंगीं।
चीट्ठाजगत,ब्लागवाडी जैसे हिन्दी एग्रीगेटरो को डाल सक्ते हैं।

अपनी दूनीया बनाऎं
जी हां आप ईसमे अपने ब्लाग,साईट फेवरेट साईट के एक पेज बना सक्ते हैं। और जब भी मन कीया My World पर क्लिक कर दें। एक क्लिक मे उस साईट पर चलें जाऎं

Add-ons

Add-ons भी है और थीम भी बदल सक्ते हैं।
Flock Browser यहां से डाउनलोड करें — साईज 11MB से थोडा कम।
Our New Site www.Dewlance.com

घोस्ट बस्टर VS रख्शंदा, आप भी लडाई मे सामील होईये, फूल आमंत्रड

एक तरफ “घोस्ट बस्टर जी” हैं कहते हैं। कि “अब औरत होने का सबूत पेश करना होगा?” 🙂
और दूसरी तरफ हैं “रख्शंदा जी” कहती हैं कि “कौन लिख रहा है “घोस्ट बटर” के नाम से? 🙂

मैने ईनकी पोस्टे पढ लीया है और पढने मे बहुत मजा आया। जी हां कहानी की तरह पढता गया। फिर बाद मे उदासी छा गई मन में क्यो की “घोस्ट जी” भी सांत और “रख्शंदा जी” भी सांत पडती दीखाई दे रही थी।
मूझे लगा की लडाई खतम हो गया।
ईस लीये मै आग मे घी डालने आया हूं।

आपको भी आमंत्रन है ईस लडाई मे सामील होने का। जल्दी से Register Now करें। सिट बहुत कम बची हैं।

जो ईस लेख का वीद्रोह करेंगे उन्के बलाग का मै विरोधी पर देख लूंगा।

क्या ब्लागर के विचारो और लेखो को पढ के संतूस्ट नही हो सक्ते?
ब्लाग का मालीक कोई भी हो, यह देखें की वो कैसा लीख रहा है,(मेरे लीखावट को मत देखीये, जन्मो तक ऎसा ही रहेगा)
यही अनूरोध करता हूं की लडाई बंद कर दें, और भवीस्य मे ईसतरह के वीवाद ना हो तो हिन्दी ब्लाग के लीये अच्छा रहेगा।

क्यो की ईंसान पहले तर्क्की करता है और फीर गीरता है तो जमीन भी नही मीलती।
मतलब हिन्दी फैलता जा रहा है और तर्क्की कर रहा है, ईसमे ब्लाग भी सामील हैं।

ब एक मूखय खबर मैने http://www.virodhe.blogspot.com/ बनाया है। एक नई पहल। ईस तरह का साईट नही मीलेगा। (बच के रहीयेगा कहीं आपका ब्लोग मसहूर हूवा तो ये साईट बजाएगा आपकी साईट का बैन्ड।

Our New Site www.Dewlance.com

आज लौन्च हो गया GHOST BROWSER ,डाउन्लोड करें।

डाउन्लोड करें GHOST BROWSER(NEW)

आज डाउन्लोड करने के लीये है एक ब्राउजर जीसके कई फीचर्स कीसी भी ब्राउजर मे नही हैं।

अरे भाई ईतना गूस्साते क्यो हो। सच बोल रहा हूं।

Ghost Browser की खासीयत है

1. छीपकर ब्राउजींग करना

2. ब्राउज कर रहें हैं और कोई आ जाए तो उसे पता भी नही चलेगा की आप सर्फींग कर रहे हैं।

3. पोप-अप वींडो को बडा,छोटा,रीसाईज करने की आजादी।4. टूलबार मे कोई नाम नही लीखता है।

5. कही से भी ईसे उठा के कहीं और रख दें। उदाहरण के लीये जब आप नेट चला रहे होते हैं और ब्राउजर फूल वींडो खूला हो तो पहले आप बटन दबा के बाहर नीकलते हैं फीर रीसाईज पर घोस्ट ब्राउजम मे एसा कूछ नही है। आप आराम से उठा के कही और रख दें।

6. गूगल सर्च भी है।

7. ईसे खोलने मे २ सेकेंड भी नही लगता। फास्ट ओपन होता है।

8. बहुत हल्का है। सिर्फ 1.65 mb काजीस्से ईंस्टाल 4 second मे और अनईंस्टाल 2 second में।(प्रूफ)

9. फूल कस्टूमाईज। थीम बना के या लोड कर के बटन जो बदलना है वो बदल दें।10 साफ और सूदर है।

मै ये नही केहता की आप ईसे ही चलाऎं। आप बस ईसे तब भी चला सक्ते हैं जब आप आफीस मे हैं।

या छीप कर नेट चला रहे हों। यानी आप ईसे चलाते समय डर नही रहेगा कीसी का।

सक्रीन साट देखने के लीय आप मेरे पीछले पोस्ट “अब आया घोस्ट ब्राउजर” पर जा के देख सक्ते हैं। या डाउलोड करने के लीये और बहुत सारे स्क्रीन साट देखने के लीये (removed)/ghostbrowser पर जा के डाउन्लोड कर सक्ते हैं।

अब आया “Ghost Browser” जीसके कई फंसन कीसी भी ब्राउजर मे नही हैं।(लाभदायक,आसान)

अब आया है “Ghost Browser” जीसके कूछ फंस्न कीसी भी ब्राउजर मे नही मीलेंगे। और ईसे आप चलाऎंगे तो कोई आएगा तो उसे नही पता चलेगा की आपने कोई ब्राउजर चलाया है। या सर्फींग कर रहे हैं।

ईसके कूछ स्क्रीन साट भी दीये हैं। जो की नीचे है।

साईज मात्र 1.63MB है।

आप ईसे क्स्टूमाईज तो नही कर सक्ते पर पूरे कंट्रोल मे रहेगा।

जैसे की

आप फूल वींडो पर क्लिक करते हैं तो आपको बटन दबाकर restore करना पडता है। पर ईसे आप पकडीये और छोटा कर दें। कही से भी उठा के कही भी डालदें। बहुत हलका।

आप जब भी ब्राउज करते हैं तो कई बार चाहते हैं की अगर कोई घर मे या आफीस मे है तो उसे नही पता चले की आप ब्राउजींग कर रहें हैं या नेट पर क्या ऒपन कीया है।

ये आसान सा ओपसन है जीसे आप यूज कर सक्ते हैं। ये सब मे होता है।

 

ये रहा उसका बडा आईकन [ 🙂 अरे डरीये मत ईतना बडा आईकन डेस्क्टाप पर नही आऎगा]

 

ईसका सेटप कैसा है। यानी ईंस्टालर?


ईंस्टालर मे भी ये 4-5 second लेता है और uninstall मे तो क्लिक करते ही अनईंस्टाल हो जाएगा।

ईसके कई सारे भी फंसन है जो मैने अभी नही दीये हैं। बहुत टाईम लगेगा ईसलीये छोड दीया।
ईसकी मूख्य वीसेस्ता क्या है?

जब भी आप ब्राउजर खोलते हैं तो कूछ टाईम लेता है लोड होने में और कई बार जल्दी मे होते हैं तब आप ईसे यूज कर सक्ते हैं। क्यो की ईसमे लोड उठाने का कोई सवाल ही नही उठता।

डाउन्लोड कहां से करें?
अभी मैने ईसे बना तो दीया है पर ईसे अपलोड नही कीया है। 🙂 हा हा मैने ही बनाया है। नही वीशवास होता है तो सेटअप वाला स्क्रीन साट देख लें उसमे मेरा नाम है।
अरे लाईसेंस आउनर का नाम है।

मैने क्रीयेटीव कोमन से लाईसेंस बनाया है। लाईसेंस नही बनाता तो डर ही लगता रहता है।

ये ब्राउजर मैने बनाया है और 100% FREE है। और अभी ईसलीये डाउलोड लींक नही दे रहा हूं क्यो की मेरा hindimaja.com का ftp अभी काम नही कर रहा या रात हो गया है ईसलीये अभी अपलोड नही कर सक्ता। सोना जो है। बहुत तेज नींद लग रही है और…… सो गया।

Our New Site www.Dewlance.com

चीट्ठाजगत और बलागवाडी जैसी साईटें बहुत मूस्कील से बनता है। कैसे?

चीट्ठाजगत और बलागवाडी जैसी साईट बनाने की सोचा है क्या आपने?
तो मै पहले ही बता देता हूं की ये काम जरा कठीन है।(बहुत कठीन) । आप बेकार के दोस देते रहते हैं की मेरा चीट्ठा ऎग्रीगेटर नही दीखाता या पोस्ट लीखने के ऎक घंटे के बाद दीखाता है। तो जरा ये भी पढ लें।
फीड ऎग्रीगेटर बनाना बहूत मूस्कील काम है। और वो भी हिंन्दी में क्यो की सारी सेटींगे बदलनी पडती है। और जब आपके पोस्ट देर से दीखने लगते हैं तो समझे की ऎग्रीगेटर के कैच फाईल मे कूछ गडबडी चल रही है यानी की वो क्लीयर नही कीया गया है। या बहुत से कारण है। आपके टेम्पलेट मे भी कूछ गलतीयां हो तो ऎसा हो सक्ता है। और आपने जहां अपना फीड बर्न कीया है उस साईट मे कूछ प्रोबलम हो।

आज के बाद मै ऎग्रीगेटरो पर कोई दोस नही लगाऊंगा की मेरा ब्लोग नही दीख रहा है।

क्यो की ऎसी साईटों को बनाना बहुत मूशकील पडता है।

फीड ऎग्रीगेटर साईट बनाने के लीये क्या क्या चाहीये।

http://www.feedjack.org/ ये रहा वो साईट जीससे आप फीड ऎग्रीगेटर के स्क्रीपट डाउनलोड कर के बना सक्ते हैं।
कई सारे साईटो को देखा और पढा है की कैसे बनता और मूझे अभी भी ज्यादा कूछ नही मालूम क्यो की ये एक कोई सजे सजाऎ स्क्रीपट का काम नही है।
बहूत सी जानकारीयां,स्क्रीपट लगता है।

जरूरतें?
1. पाईथोन
2. Django
3. Feedparser
अब आप पर नीर्भर करता है की आप कौन सा फीड ऎग्रीगेटर डाउनलोड कर रहे हैं।
ये सब डाउन्लोड करने से पहले खूब खोच खबर ले लें की कैसे बनता है। क्या आपका डोमेन ईन सब को सपोर्ट करता है।
मैने तो थक हार कर ईसे बनाना ही छोड दीया है। सारे स्क्रीपट हैं।
पर फीर भी अब ईसे बनाने का सोचूंगा भी नही।

Our New Site www.Dewlance.com

Hack : कंट्रोल करें कोई भी कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर से

कंट्रोल करें कोई भी कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर से यह बहुत ही आसान है तो अब मैं
बताता हूँ इश्से आप कोई भी कंप्यूटर हो आप घर में बैठे बैठे अपने कंप्यूटर से
कंट्रोल कर सकते है और उष कंप्यूटर के फ़ाइल को ओपन और movies भी प्ले करें यानी
कि आप उश्के कंप्यूटर को फुल कंट्रोल के साथ shutdown भी कर सकते हैं इश्मे आप
फ़ाइल भी एक्सेस कर सकते हैं पर मैं एक बात बताना चाहता हूँ कि आप इश्का गलत
इस्तेमाल ना करें और कोई फ़ाइल डिलीट नही करें कोई भी नुकशान ना पहुचाएँ सबसे पहले
तो आपको यह फ़ाइल लोड करना है फ़ाइल लोड करने के लिये यहाँ क्लिक
करें

यह फ़ाइल केवल 195kb का है लोड करने के बाद आप
इशको एक्सट्रेकट कर दें अब उशे कॉपी करें और जिश्का भी पीसी हैक
यानी कंट्रोल करना हो उश्के कंप्यूटर में
“C:/” drive में दाल दें या अगर और छिपाना चाहतें हैं तो
“C:WINDOWS” में पेस्ट कर दें अब स्टार्ट मेनू के रन पर जाएँ और टाइप करें “cmd”
या “command prompt” ओपन करें और टाइप “cd ..” एंटर दबाएँ अब फिर से टाइप करें “cd
..” एंटर दबाएँ और अब टाइप करें “winvnc.exe -install” एंटर दबाएँ एक छोटा सा
window आयेगा उश्मे पासवर्ड डाल दें धयान रहे कि जो आप पासवर्ड डाल रहें है woh बाद
मी आपको अपने कंप्यूटर के vnc viewer में डालना है ओके कर दें अब आपको उष कंप्यूटर
का ip address कि जरुरत पड़ेगी कमांड प्रोम्पट में ही टाइप करें “ipconfig” और आईपी
लिखा आजाएगा उशे लिख लें शिर्फ़ ip address जो रहेगा लिख के रख लें
अब कंट्रोल पैनल में जा के “विन्डोज़ फायरवाल”
को ओपन करें और exceptions पर क्लिक करें अब एड़ प्रोग्राम पर दबाएँ और ब्राउस करें
आपने vnc को पेस्ट किया था c:/ में उशे ओपन करें शिर्फ़ vnc.exe को ही ओपन करें
अब ओके दबाएँ

अब आप अपने कंप्यूटर पर आयें और vnc viewer डाउन्लोड करें
vnc viewer डाउन्लोड करने के लिये गूगल में सर्च करें यह टाइप करें “vnc download”
गूगल का पहला जो सर्च रिजल्ट आयेगा उश्पर क्लिक करें हेल्प के लिये दिया हुआ
स्क्रीन शोट देखें फ्री एडिशन वाला डाउन्लोड करें

अब बिना फॉर्म भरे प्रोसीड
टू डाउन्लोड पर क्लिक करें अब विन्डोज़ वाला डाउन्लोड करें यह 206kb का फ़ाइल है अब
जब डाउन्लोड हो जाये तो उशे ओपन और सर्वर यानी आईपी एड्रेस टाइप करें जिश्के
कंप्यूटर मे आपने vnc.exe डाला था आईपी एड्रेस उशी का होना चाहीये अब पासवर्ड डाल
दें जो आपने उष पीसी मे डाला था और आब मस्ती करें क्यों कि अब आपका उष पीसी पर
कंट्रोल है और आप उष पीसी पर क्या हो रह है आपको पता चलता रहेगा और आप कभी भी उष
पीसी को shutdown कर शकते हैं पूरा कंट्रोल करें

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version