DDoS Attack क्या होता है और कैसे होता है?

DDoS के बारे मे मैने ज्यादा नही पढा है लेकीन सर्वर आदी चलाते चलाते ईसके बारे मे थोडी बहुत जानकारी मील गई।

DDoS यानी “Distributed denial of service attacks”,  अगर आपके साईट या सर्वर पर DDoS अटैक हुवा है तो ये आपके साईट का रिसोर्स ईस्तेमाल करने लगता है जिससे आपके विजीटर को आपके साईट को ब्राउज करने मे परेसानी हो सकती है, साईट बंद हो सकता है या क्रैस भी हो जाता है।

किसी भी साईट पर ये अटैक आसानी से कैसे हो जाता है?
कमेंट करने वाले पेज पर अटैक आसानी से हो सकता है और खासकर अगर आप कैपचा का ईस्तेमाल नही कर रहे हों।

ईस अटैक से बडी बडी कंपनीयां भी परेसान रहती हैं, कमेंट के जरीए जो अटैक आता है वह ज्यादातर DoS अटैक होता है, डिडोस अटैक मे कई कंप्युटरों/सर्वरों से एक ही वेबसाईट के किसी पोर्ट/सर्वीस पर अटैक किया जाता है।

ईस अटैक मे आपका कंप्युटर भी सामील हो सकता है, यानी अगर आपने कोई साफ्टवेयर डाउन्लोड किया जो ईन्फैक्टेड हो तो वो आपके कंप्युटर का बैंडवीड्थ ईस्तेमाल कर सकता है और आपको पता भी नही चलेगा।

पहले अटैक करना बहुत महंगा पडता था लेकीन अब तो लोग Rs.300 मे 10Gbps तक के अटैक कई फारम, साईटों पर दे देते हैं।

क्राईम:  धयान रहे की कई लोग जो न्या न्या कंप्युटर चलाना सिखे होते हैं वो हैकींग, डिडोस करने के काम मे मबुत उतसुकता दिखाते हैं और यह नही पता होता है की एसा करना एक तरह से एक क्राईम होता है और नुकशान की भरपाई भी बहुत ज्यादा करनी पड सकती है।

 

Our New Site www.Dewlance.com

बैंक एकाउंट को हैकरों से सुरक्षीत कैसे रखें?

अब हैकींग बहुत ज्यादा बढ गया है, बडे बडे कंप्युटर के एक्शपर्ट भी अपना कंपयुटर या आनलईन बैंक एकाउंट सुरक्षीत नही रख पाते हैं लेकीन आप कुछ बातो का धयान रखेंगे तो फिर आपका एकाउंट कोई हैक नही कर पाएगा।

ओनलाईन बैंक एकाउंट कैसे सुरकक्षीत रखें?
 1. ओनलाईन बैंक एकाउंट एकटीवेट हो जाए तो वेलकम किट मे बैंक के वेबसाईट का पता देखें और बैंक का वेबसाईट गुगल मे खोज कर नही खोलें और ना ही अंदाजा लगाएं की बैंक का वेबसाईट उसके नाम पर ही होगा नही तो हो सकता है की आप किसी गलत वेबसाईट पर चले जाएं और आपका एकाउंट हैक  हो जाए।

2.  बैंक के वेबसाईट लागईन पेज पर HTTP(S) नही लगा हो तो लागईन नही करें। कोई भी बैंक बिना http(s) वाले एड्रेस के बिना लागईन नही देता है।

3.  बैंक का पासवर्ड किसी और वेबसाईट पर ईस्तेमाल नही करें, एसा नही करें की आपके ईमेल का पासवर्ड और बैंक का पासवर्ड एक ही हो।

4.  बैंक से कई भी ईमेल आए जिसमे लिखा हो की ईस लिंक पर क्लिक कर के लागईन करें तो उसपर क्लिक नही करें। कभी भी ईमेल मे दिये लिंक पर क्लिक नही करें और अगर स्पैम ईमेल हो तो उसको खोले भी नही।

5. कभी लागईन किये और पासवर्ड एरर(error) आ जाए तो पासवर्ड उसी समय बदल दें, अगर किसी साईट पर कुछ खरीद रहे हैं और पासवर्ड बदलने के लिए कहे तो धयान से चेक करें और देखें कि क्यो पासवर्ड बदलने के लिए कह रहा है, अगर गलती से पासवर्ड बदल दियें तो ट्रानजेकशन करने के बाद बैंक के वेबसाईट पर लागईन करें और फिर से पासवर्ड बदल दें।

6. सिर्फ कुछ ही पापुलर साईटों से आनलाईन सापिंग करें, किसी अनजान साईट पर क्रेडिट कार्ड आदी और ओनलाईन बैंकींग करने से बचें

7. ईमेल मे कभी भी किसी एकाउंट का पासवर्ड बदलने के लिए लिंक दिया हो तो उसपर क्लिक नही करें, क उदाहरण के लिए ये URL है जो हैंकीग मे आसानी से ईस्तेमाल होता है, ईसमे आपको दिख रहा है की example.com डोमेन है लेकीन असली डोमेन ईसमे example.ch है और उससे पहले फोल्डर नेम और सबडोमेन नेम है जो आपको धोखे से मुर्ख बनाने के लिए दिया होता है https://example.com/xyz/login/hck/example.ch/shdhs/shdhd  (ये साईट लग रहा है ना की example.com है लेकीन डोमेन नेम तो example.ch है जो बिच मे लिखा गया है ताकी आप उसपर धयान नह दे पाएं)

8. नेट से किसी भी सांईट से सोफ्टवेयर डाउलोड कर के ईनस्टाल करने की आदद को बंद कर दें, उसमे वायरस आदी हो सकता है जो आपके किबोर्ड और वेबसाईट के लागईन को रिकार्ड कर के हैकर को भेज  सकता है।

9. जावा(Java) हमेसा अप-टु-डेट रखें, http://www.java.com/en/download/testjava.jsp

10. एन्टीमालवेयर का ईस्तेमाल कर सकते हैं जो वायरसे से खराब साईटों को अपने आप ब्लाक कर देता है। जैसे आपने example.com वेबसाई खोला जिसपर वायरस है तो ये अपने आप उसको ब्लाक कर देगा।  AntiMalware Software: http://www.malwarebytes.org/products/malwarebytes_free/

11. कैफे या बाहर के कंपयुटरों से बैंक एकाउंट मे या ईमेल मे लागईन नही करें।

12. अपने बैंक का पासवर्ड अपने बैंक के किसी भी करमचारी को नही दें चाहो वो बैंक मैनेजर ही क्यो ना हो और पासवर्ड सिर्फ आपके लिए होता है ईसलिए किसी दुसरे को भी नही बताएं।

13. कई बार फैमीली मेंबर को जब जरुरत होती है तो बैंक का पासवर्ड/क्रेडीट कार्ड  की जानकारी sms से या फोन पर दे देते हैं लेकीन अगर बहुत जरुरी नही हो तो एसा नही करें और अगर बताना ही है तो आधा आधा जानकारी दो अलग अलग SIM से भेजें।

14. कई साईटें आपको उपाए बताती है की कैसे Paypal.com को हैक करें, क्रेडीट कार्ड ट्रिक आदी के लिए तरीके बताते हैं लेकीन ये आपको वही उपाए बताते हैं जिससे आपका वो एकाउंट हैंक कर लें, उदाहरण के लिए कई साफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहेंगे जिसमे वायरस/किलागर होता है।

15. अगर बैंक एकाऊंट हैक हो गया हो तो उसी समय डेवीड कार्ड/क्रेडीट कार्ड आदी को बंद करवा दें और अपने बैंक के ब्रांच से समपर्क करें।

 

Our New Site www.Dewlance.com

रिसेलर होस्टिंग कि शुरूवात कैसे करें? एकाउंट आदी कैसे बनाते हैं? नेम सर्वर?

आ मै आपको बताने वाला हूं की कैसे रिसेलर होस्टिंग लेने के बाद एकाउंट बनाते हैं और कहां एडवर्टाईजमेंट करते हैं।

अगर आपने पहले से ही रिसेलर होस्टिंग लिया है तो ठिक है और अगर नही लिया है तो आप ईन दो साईटों  Dewlance.com(मेरा) और Way4Host.com  से रिसेलर होस्टिंग आसानी से ले सकते हैं।

जब आप रिसेलर होस्टिंग ले लेते हैं तो आपको ईमल द्वारा लागईन – और पासवर्ड मिलता है जिससे आप अपने साईट और रिसेलर पैनल मे लागईन कर सकते हैं।

अगर डोमेन नया है तो आपको कुछ घंटे ईन्तजार करना होगा। और जब आपका साईट खुलने लगे तब आप http://आपका-डोमेन.com/cpanel  वेब ब्राउजर मे खोलीये और स्क्राल कर के सबसे निचे चले जाईये।

निजे आपको लिखा मिलेगा “Web Host Manager”(WHM) उसपर क्लिक कर दिजीये।
स्क्रिन साट:
 

 

 

 

 

 

 

अब आपको सबसे पहले पैकेज बनाना होगा, ईसके बिना आप कोई भी साईट का एकाउंट नही बना सकते हैं।


WHM मे बाई तरफ मेन्यू होता है, उसमे “Packages”  के निचे “Add a Package” पर क्लिक करीये

स्क्रिन मे देख सकते हैं।

अब आपको पैकेज मे लिमीट आदी डालना होगा।

ईसमे धयान देने वाली बात ये है की अगर आप होस्टिंग एकाउंट बना रहे हैं तो Addon Domain और Park domain “0” कर दें, अगर आप एडआन डोमेन देंगे तो आपको और आपके क्लाईंट को ईससे नुकसान होगा। सर्वर यूज ज्यादा उठेगा, और अगर क्लाईंट ने ज्यादा  उपयोग कर लिया तो उसके सारे डोमेन, एकाउंट बिना चेतावनी के ही सस्पेड हो जाएगा क्यों की सभी होस्ट मे एक लिमीट होता है और वो लिमीट पर एकाउंट के लिये होता है और लिमीट पार होने मे ज्यादा देर नही लगता(CPU Use, Data Base आदी के वजह से सस्पेंड करते हैं)

स्क्रिन साट:

अब निचे जा के “AAD” पर क्लिक कर दें और कुछ ही देर मे लिखेगा की “Your “Package Name” created”

डोमेन के लिये एकाउंट बनाना?
Account Functions >> Create a New Account मे जा कर(मेन्यू मे भी ये आपसन दिख जाएगा)

उप्पर डामेन नेम डालीये

स्क्रिन साट:

 

अब अगर आपका क्लाईंट आपका नेम सर्वर ईस्तेमाल कर रहा है तो कोई बात नही, सिधे नीचे जा कर “Create” पर क्लिक कर दें या अगर वो खुद का नेम सर्वर ईस्तेमाल करने के लिये बोल रहा हो तो “DNS” पर टिक मार्क कर दें, ईससे DNS आपके क्लाईंट के डोमेन पर सेट किये हूवे DNS पर सेट हो जाएगा।

“Create” पर क्लिक करने के बाद कुछ देर रूकें, अपना कंप्युटर, ब्राउजर गलती से भी बंद नही करें।

टिपनी:

महंगा होस्टिंग लेने से आपको कोई अलग सुविधा नही मिलता है,  चाहे आप दस रूपए के सामान को दस रूपए मे खरीदें या 100 रुपए मे, वो सामन तो दस रुपए का ही होगा ना??? और आप पुरा लुफ्त भी नही उठा सकते।

किसी बडी कंपनी से होस्टिंग लेंने पर आपको बेसीक सहायता नही मिलती है जैसे स्क्रिप्ट ईन्सटान नही कर पा रहे हैं या कोई और मुसकील हो तो आपको बडी कंपनीयां यही कहेंगी “i can’t help you, out of support “मै आपकी मदद नही कर सकता, ये हमारे मदद के दायरे मे नही आता

ईसलिये होस्टिंग लेना हो या रिसेलर होस्टिंग, अपने ही ब्लागर के होस्टिंग साईटों से लिजीए
ईसमे दो साईटें हैं : Dewlance.com    और  Way4Host.com

अगर आपको होस्टिंग या रिसेलर होस्टिंग लेना हो या कोई सवाल पुछना हो या मदद चाहीये तो आप मुझे ईस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं:  Mobile:   9716637915 (दिल्ली: कुन्नू )

Our New Site www.Dewlance.com

सावधान: एक क्लिक मे Gmail हैक

क्रुप्या ध्यान दें: ये पोस्ट सिर्फ नालेज के लिये है, अगए कोई ईसका ईस्तेमाल करेगा तो वो खूद ही ईसका जिम्मेदार रहेगा और हां अगर आपको एसे ईमेल मिलें तो क्रुपया उसे जल्दी से जल्दी Delete कर दें अनयथा आपको हानी हो सकती है।

अब सावधान हो जाईये, आपके सिर्फ एक क्लिक करने पर आपका Gmail Acccount हैक हो जाएगा।

ये नया तरीका है और किसी ने ईसपर ध्यान नही दिया है।

आपको एक ईमेल मिलेगा की “Your Gmail account Activation, Confirmation” और ये ईमेल स्पैम या फिसींग ईमेल नही रहेगा, ये एकदम ओरीजनल ईमेल रहेगा।


ये ईमेल कौन कर सकता है?
ये आपका ईमेल Orkut या आपके Blog से  ले सकते हैं


कैसे होता है एक क्लिक मे हैक?

एक नया Gmail Account बनाएं और जिसका भी ईमेल हैक करना हो उसका ईमेल अल्टरनेटीव ईमेल मे भर दें और ओके कर दें।



अब उस बेचारे को एक ईमेल मिलेगा की “Your Gmail Account Activation. Confirmation और जैसे ही वो उसपर क्लिक कर देंगे बस आपको  ईमेल मिल जाएगा की Address Confirmed और फिर क्या, जिमेल का पासवर्ड रिकवरी का ईस्तेमाल करें और उस ईमेल को उसमे भर दें और आपको उनका पास्वर्ड रिसेट लिंक मिल जाएगा और अब आप उनके ईमेल मे लागईन कर सकते हैं




सावधान: अगर कोई एसे हैक करने की कोशीस करे और वो ही पासवर्ड रिसेट का ओपसन ईस्तेमाल कर दे तो बस हैक करने वाले का ही ईमेल हैक हो जाएगा 🙂


ध्यान रहे ब्लागर भाईयों: कोई भी एसा ईमेल आए तो आप उस ईमेल को सिधे डिलीट कर दें और Junk Folder से भी डिलीट कर दें, अगर आपने उतसूक्ता मे ईमेल मे दिये हूवे लिंक पर क्लिक कर दिये तो आपका ईमेल हैक हो जाएगा और वो आपके ईमेल का गलत ईस्तेमाल भी कर सकता है




खतरा: ईस ट्रिक से दोनो ही एक दूसरे का ईमेल हैक कर सकते हैं और ईसी कारण हैकर नए नए ईमेल का ईस्तेमाल करते हैं ताकी उनको कोई नूकशान नही हो।


एसे ही दो ईमेल मूझे मिले थे और उन हैकर के ही ईमेल हैक हो गै :)))


Our New Site www.Dewlance.com

सावधान: आपका पासवर्ड “******” कोई भी देख सकता है।

क्या आप सोच रहें हैं की आपका पासवर्ड जो एसे दिखता है “********” उसे कोई नही देख सकता है?

 

अब हो जाईये सावधान!

आप अपना पासवर्ड किसी दूसरे कंप्युटर मे डाल कर छोड तो नही देते हैं ना और जो उस Computer पर बैठा रहता है उससे कह देते हैं की थोडा Log out  कर देना।
कहां कहां गलती करते हैं?
  • ओफीस मे
  • साईबर कैफे में
  • किसी परीचित के कंप्युटर पर
  • और कहीं


कैसे देखें “*******” वाले पासवर्ड?
🙂 नही बताने पर कई ब्लागर बंधू नाराज हो जाते हैं और ईमेल कर के पूछते हैं जिससे उनका किमती समय खराब होता है।

  • सबसे पहले तो आपको ईस लोगीन पेज पर जाना होगा जहां लागईन मे पासवर्ड भरते हैं जैसे Yahoo  Login Page – Blogger – Gmail login पेज या कोई भी लोगईन पेज हो।

 

  1. अगर पहले से ही किसी ने लागईन डिटेल्स डाल दिये हैं तो बस पेज पर कहीं खाली जगह पर राईट क्लिक करें (स्क्रिन साट मे देख सकते हैं)
  1. अब जो मेन्यू दिखेगा उसमे “Display Form Details”  पर क्लिक करें
  •  अब जैसे ही आप “डिस्पले फोर्म डीटेल्स” पर  क्लिक करेंगे तो Yellow Color  मे हाईलाईट नई लाईने दिखेंगी (स्क्रीन साट मे देख सकते हैं)
  • ईसमे जो “Passwd” Value = के बाद जो “password” के अंदर लिखा होगा वही पास्वर्ड है।

अब सावधान हो जाईये अगले पोस्ट मे बताने वाला हूं की कोई कैसे आपका Gmail एकाऊंट सिर्फ आपके एक क्लिक करने पर ही हैक कर लेगा। (बहुत खतरनाक बात है, हैक भी बहुत आसानी से हो जाएगा)

Our New Site www.Dewlance.com

अब आपका कंप्युटर एकदम सूरक्षीत है, कैफे वालों के लिये तो बहुत अच्छा

क्या आपका कंप्युटर कोई और भी यूज करता है? या वो कंप्युटर चलाने के बाद हिस्ट्री फाईल डिलीट कर देता है? ताकी कोई ओर नही देख सके? या आपके पास अपना कैफे है?(खतरनाक सिच्वेसन मे काम आएगा)

यह ट्रिक अपनाएं:

पहले Start Menu >> Control Panel >> User Accounts >> और फिर Create a New Account(example) और फिर Log Off  कर के उस नए एकाउंट मे लोग-ईन कर लें।

अब आप यहां जा कर C:Documents and Settings  मे अपने Default Account के फाईल को कोपी कर लें

– Default account जो आपका पुराना एकाउंट था

अब आप उसको कहीं भी छिपा दें जैसे C:WINDOWSsystem32(नया फोल्डर – Example)
एक्जामपल के लिये C:WINDOWSsystem32yournewfolder मे जा कर उस एकाउंट फाईल को पेस्ट कर दें और लोकेसन को कापी कर लें C:WINDOWSsystem32yournewfolderYour-Default-Account-Name

और अब Start Menu >> Control Panel >> Administrative Tools >> Computer Management  >> System Tools पर क्लिक करें और Local Users & Groups >> Users >> अपने डिफाल्ट एकाउंट पर राईट क्लिक कर के Properties पर क्लिक करें  और अब  Profile टैब पर क्लिक करें

अब अपने उस नए लोकेसन को जो कापी किया था (C:WINDOWSsystem32yournewfolderYour-Default-Account-Name)

उसे Profile Path मे पेस्ट कर दें और निचे Home Folder  मे Local Path  मे भी पेस्ट कर दें

स्क्रिन साट देख लें:

अब आप कंप्युटर बंद करेंगे और फिर से चालू करेंगे तो आपका हिस्ट्री फाईल आपके छिपाए जगह पर होगा और आप स्टार्ट मेन्यू से भी “History File” रिमूव कर दें तो और अच्छा हो जाएगा|

Warning: गलत फाईल लोकेसन देने पर आपका एकाउंट नही खूलेगा और ईस स्थीती मे आपको Administrator एकाउंट से जा कर सेटींग बदलनी पडेगी तभी जा कर आपका एकाउंट खुलेगा(सिंपल: बस जो दो फाईल लोकेशन दिये थे उसे रुमूव कर दें और Apply फिर ok ) और हां अपना Default account का फाईल डिलीट नही करें वह बाद मे सब पहले की तरह करने के लिये काम आ सकता है|

और हां ईसका गलत ईसतेमाल नहीं करें, यह सिर्फ एजूकेसन के लिये था, “Use at your own रिस्क” हा…हा….

खतर्नाक टिप्स By कुन्नू सिंह :))

Our New Site www.Dewlance.com

हैकींग और Most Popular साफ्टवेयर डाउनलोड करें

  1. Flock Browser मै तो ईसका फैन हो गया, ब्लाग के लीये वर्दान,टाईम बचाएगा, ईमेल, कई फंसन
  2. 46 माउस कर्सोर डाउनलोड करें
  1. जीप फाईल का पासवर्ड कैसे क्रेक करें(crack zip password)

  2. कंप्यूटर का थीम डाउनलोड करें फ़्री में

  3. डाउनलोड Screen Capture v2.0.4

  4. डाउनलोड AVG ऎंटी वायरस फ़्री-एडीसन 7.5.519

  5. ईनेबल folder option,registry edit,alt+ctlr+del(एक क्लिक में)

  6. डाउनलोड सफारी ब्राउजर फासटर देन firefox

  7. अब आएगा ईंडीया का पहला TAJ-OS(जैसे windows)

  8. खूद से आउटॊ-रन सीडी कैसे बनाऎं?

  9. Yahoo! messanger का नया वर्जन हीन्दी मे(देख के मूह मे पानी आ जाएगा)

  10. अब आया “Ghost Browser” जीसके कई फंसन कीसी भी ब्राउजर मे नही हैं।(लाभदायक,आसान)

  11. आज लौन्च हो गया GHOST BROWSER ,डाउन्लोड करें।

  12. मजेदार फ़ाइल मात्र 73kb का

Our New Site www.Dewlance.com

हैकींग करना कैसे सिखें hacking tutorial

नोट: यह सिर्फ ज्ञान बाटने के लीये बता रहा हूं। कोई ईसका गलत उपयोग करेगा तो वो खूब जीम्मेवार होगा।
हैकींग के साथ साथ एन्टी हैक भी दीया है

आज मै आपको बताता हूं की कैसे आप कोई साईट हैक करना सिख सक्ते हैं।
[अब क्या करूं जीस चीज मे रूची होगी वही लीखूंगा]

हैकींग सिर्फ गलत काम के लीये नही होता है। ईसका हम सही उपयोग भी कर सक्ते हैं।

वर्डप्रेस हैक कैसे कीया जाता है?
वर्डप्रेस की कंपनी ने नये वर्जन मे खूब security डाल दीया है। पर जो वर्डप्रेस डाल कर अपना साईट चलाते है वो कई गलतीयां कर देते हैं।

तो सबसे पहले तो देखीये की किस साईट मे वर्डप्रेस ईंस्टाल है और एक बार ये टाईप कर के देखीये
www.SITENAME.com/wp-admin/install.php अब अगर साईट एक दम नया होगा और उसने वर्डप्रेस अभी ईंस्टाल नही कीया है तो समझें की अब आपने हैक कर लीया।

हैकर: ईसलीये वर्डप्रेस और other ब्लोग स्क्रीपट डालने वालो के लीये ये हैक होने का एक खतरा ही है। तो जो भी वर्डप्रेस बाबा लोग जलदी से install.php डिलीट कर लो वर्ना हैक होते देर नही लगेगा।

Config.phpऔर wp-Setting .php एक बार ईसे भी खोलने की कोशिस करें। ईसके लीये www.SITENAME.con/config.php

एनटी हैकर: ईन दोनो फाईलों को वर्डप्रेस द्वारा बताए chmood पर सेट कर दें जीससे ईन फाईलो को कोई एसेस या देख भी नही सके

SQL INJECTION
बाबा रे नाम सून के हि डर लगता है। ईससे आप लाग-ईन हैक कर सक्ते हैं। और अगर गूगल पर सर्च करते हैं तो एक ही तरीके का हैकींग करना सिखाएगा जो बहुत पहले होता था। अब साईटो ने sql injection का ईंतजाम कर लीया है। और ईससे डाटाबेस भी हैक करते हैं पर मै ईतना ज्यादा नही जानता ईसके बारे में।

हैक ( hack ) 2. यूजर-नेम पता करने की कोशीस करें। कई साईटों पर तो यूजर-नेम या एडमीन नेम दीया रहता है। यानी आधा कामयाबी मील गया।

कीलोगर ( keylogger ): ये भी बहुत काम का होता है। ये साफ्ट्वेयर बहुत खतर्नाक है। और काम का भी। अगर आपका अपना आफीस है या ईम्पलोय तो आप ईस साफ्टवेयर के मदद से उनपर नीगरानी रख सक्ते हैं। अब वो काम के समय kunnublog पर सर्फींग करते दीखेंगे तो कूछ मत बोलीयेगा।
एन्टी हैकर: => एन्टी कीलोगर रखीये

अब मूझे तो हैकींग मे बहुत कूछ आता है पर बस बेसीक पर ही रोक देता हूं क्यो की क्रीमीनल वाले काम हैं ये और ये सब करने मे क्या रखा है। सिखने के लीये सिधे कोर्स करीये और बन जाईये एनटी हैकर। गोर्मेंट नौकरी भी मील जाएगा।

हर साईट मे गलत पासवर्ड या यूजरनेम डालने पर एक error.log फ़ाईल बन जाता है जीसमे आपका I.P address लीखा आ जाता है की ईस आई.पी एड्ड्रेस वाले ने गलत लागईन कीया।
और साईट के ईमपलोय भी नजर जमाए रखते हैं। और ईसके लीये बडा कानून है।

बाकी मौज मस्ती करीये और खूब हसीये। पेट फूला फूला के हसीये।

learn how to hack, a website , sql injection on kunnublog,
hack any computer from your computer, learn basic hacking and ethical hacking,
become a hacker

Our New Site www.Dewlance.com

Hack: ईस नाम के फोलडर नही बना सक्ते पर मै बना के दीखाउंगा

कई जगह आपने देखा होगा ये कहते हूवे की आप com1,com2..3 नाम के फोलडर नही बना सक्ते। पर आज मै बना के दीखाता हूं और आपको भी सीखाता हूं।

जरा con नाम का फोलडर बना दे दीखा दो तो मान जाऊंगा की आप उस्ताद हैं।
नही बना सक्ते ना। हा…हा ट्राई करते रहीये पर बन नही पाएगा।

अब मै बताता हूं कैसे उस नाम के फोलडर बन जाऎंगे जीसे आप बनाते बनाते थक जाएंगे।
तो चलीये अब हम Start Menu मे Run पर क्लिक करते हैं अब cmd लीख कर ओके कर दें।
command promt खूल जाए तो टाईप करें cd.. और एन्टर दबा दें फीर cd.. टाईप कर के एन्टर दबाऎं।

अब कमांड प्रोम्ट मे एसा लीखा मीलेगा C:>
आपको टाईप करना है C:>md\.e:con अब ईसके con क्या है? कोन फोल्डर का नाम है जो आप बना रहे हैं। और e ड्राईव का नाम है। आप e के जगह पर c,d,f दे सक्ते हैं। या जहां भी फोलडर बनाना है उस्का लोकेसन दे दें।

अब ईसे डीलीट करना चाह रहे हैं तो ये कमांड टाईप कर दें डीलीट हो जाएगा C:>rd\.e:con

Our New Site www.Dewlance.com

Hack : कंट्रोल करें कोई भी कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर से

कंट्रोल करें कोई भी कंप्यूटर को अपने कंप्यूटर से यह बहुत ही आसान है तो अब मैं
बताता हूँ इश्से आप कोई भी कंप्यूटर हो आप घर में बैठे बैठे अपने कंप्यूटर से
कंट्रोल कर सकते है और उष कंप्यूटर के फ़ाइल को ओपन और movies भी प्ले करें यानी
कि आप उश्के कंप्यूटर को फुल कंट्रोल के साथ shutdown भी कर सकते हैं इश्मे आप
फ़ाइल भी एक्सेस कर सकते हैं पर मैं एक बात बताना चाहता हूँ कि आप इश्का गलत
इस्तेमाल ना करें और कोई फ़ाइल डिलीट नही करें कोई भी नुकशान ना पहुचाएँ सबसे पहले
तो आपको यह फ़ाइल लोड करना है फ़ाइल लोड करने के लिये यहाँ क्लिक
करें

यह फ़ाइल केवल 195kb का है लोड करने के बाद आप
इशको एक्सट्रेकट कर दें अब उशे कॉपी करें और जिश्का भी पीसी हैक
यानी कंट्रोल करना हो उश्के कंप्यूटर में
“C:/” drive में दाल दें या अगर और छिपाना चाहतें हैं तो
“C:WINDOWS” में पेस्ट कर दें अब स्टार्ट मेनू के रन पर जाएँ और टाइप करें “cmd”
या “command prompt” ओपन करें और टाइप “cd ..” एंटर दबाएँ अब फिर से टाइप करें “cd
..” एंटर दबाएँ और अब टाइप करें “winvnc.exe -install” एंटर दबाएँ एक छोटा सा
window आयेगा उश्मे पासवर्ड डाल दें धयान रहे कि जो आप पासवर्ड डाल रहें है woh बाद
मी आपको अपने कंप्यूटर के vnc viewer में डालना है ओके कर दें अब आपको उष कंप्यूटर
का ip address कि जरुरत पड़ेगी कमांड प्रोम्पट में ही टाइप करें “ipconfig” और आईपी
लिखा आजाएगा उशे लिख लें शिर्फ़ ip address जो रहेगा लिख के रख लें
अब कंट्रोल पैनल में जा के “विन्डोज़ फायरवाल”
को ओपन करें और exceptions पर क्लिक करें अब एड़ प्रोग्राम पर दबाएँ और ब्राउस करें
आपने vnc को पेस्ट किया था c:/ में उशे ओपन करें शिर्फ़ vnc.exe को ही ओपन करें
अब ओके दबाएँ

अब आप अपने कंप्यूटर पर आयें और vnc viewer डाउन्लोड करें
vnc viewer डाउन्लोड करने के लिये गूगल में सर्च करें यह टाइप करें “vnc download”
गूगल का पहला जो सर्च रिजल्ट आयेगा उश्पर क्लिक करें हेल्प के लिये दिया हुआ
स्क्रीन शोट देखें फ्री एडिशन वाला डाउन्लोड करें

अब बिना फॉर्म भरे प्रोसीड
टू डाउन्लोड पर क्लिक करें अब विन्डोज़ वाला डाउन्लोड करें यह 206kb का फ़ाइल है अब
जब डाउन्लोड हो जाये तो उशे ओपन और सर्वर यानी आईपी एड्रेस टाइप करें जिश्के
कंप्यूटर मे आपने vnc.exe डाला था आईपी एड्रेस उशी का होना चाहीये अब पासवर्ड डाल
दें जो आपने उष पीसी मे डाला था और आब मस्ती करें क्यों कि अब आपका उष पीसी पर
कंट्रोल है और आप उष पीसी पर क्या हो रह है आपको पता चलता रहेगा और आप कभी भी उष
पीसी को shutdown कर शकते हैं पूरा कंट्रोल करें

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version