अद्रिस्य(Hiden text) शब्द ब्लाग मे डाले तो डीलीट होगा आपका ब्लाग

क्या आप जानते हैं की अगर आपने आपना पेज रैंक बढाने के चक्कर मे White Color के या एसा शब्द जिसे दूसरे नही देख सकेते यानी नजर ही नही आता, जैसे बैकग्राउंड के रंग से मिलता हूवा शब्द अपने ब्लाग मे लिखे हैं|

जैसे ईंगलीस मे सफेद रंग से लिख देते हैं और हम सोचते हैं की ईससे एडवर्टाईजमेंट बढेगी पर ईससे आपको बहुत नूकसान होगा और यही नही आपका ब्लागर डीलीट भी हो सकता है|

ध्यान रहे छूपा हूवा लिंक(लोग गलती से सफेद रंग का लींक अपने ब्लाग मे लगा लेते हैं| लगाए तो आपके ब्लाग का डिलीट होना तय कर देगा गूगल 🙁 मेरा ब्लाग भी डिलीट किया था पहले

सावधान रहें और एसा करने से बचे| हिन्दी मे लिखना बहुत अच्छा होता है| मात्र भाषा हिन्दी स्पोर्ट नही करता यानी जैसे ईंगलीस मे कहीं भी लिख देते हैं वह हिन्दी मे नही लिख पाते|

हमारे यहां बहुत महान महान डेवलपर्स हैं पर वो दूसरे देशॊ पर ज्यादा ध्यान देते हैं ईसलीये हिन्दी मे लिखना आसान नही होता|

अद्रिस्य लेख,लिंक नहीं डालें|

यह गूगल मे लिखा है अगले पोस्ट मे बताउंगा कहां लिखा है|

Our New Site www.Dewlance.com

कुन्नू ब्लाग का प्रतीद्वंदी आ गया है (ट्क्कर मीला जोरदार का)

मेरा पेज रैंक भी एक साथ ही बढा है “3”

पर आज ब्लाग मे मेरे ट्क्कर का एक साईट सामील हो गया है।

अब मेरे टक्कर का मतलब की तकनीक मे। और कही से तो टक्कर लायक नही हूं।

आप जानना चाहते हैं टक्कर देने वाला कौन है?
अरे बाबा प्रथम बाबा हैं। देखना चाहो तो देख लो ईस स्क्रीन साट में।

कैसे टक्कर दे रहे हैं अंकीत भाई –>

1. मै भी तकनीक और वो भी तकनीक

2. उनके पास भी ब्लाग मेरे पास भी

3. मेरे पास भी डामेन(फ्री का 🙂 ) और उनके पास भी।

4. उनके पास भी कंप्यूटर और मेरे पास भी

पंडीत जी का हाल क्या है?

एक भी पोस्ट करने से ईनकार कर रहे हैं। पंडीत जी “ई-गूरू राजीव” -> अभी तो ब्लाग सेवा मे लगे हैं।

कई बार देख चूका हूं एक भी पोस्ट नही कीये हैं। नीवेदम है की मूझे भूख लगी है। अत: खाना (पोस्टींग) कर दें।

नोट:(वार्नींग भी 🙂 ही..ही…. ) ये कविता पढने के बाद एक गाना लगाए और झूम झूम के डानस करें।

एक गाना

“डीस्को डान्सर….. आए हाए…. आए हाए,……
हाए हाए… आए हाए…… अकसा बीच…
सूनो गूरू हम ब्लागर मस्ती में हैं… उडन तस्तरी…… जी से मील्वा दू आ….. चलती क्या :)))

free download, domain, hosting , website, youtube , online poker , publick , jokes , sms , google , pop, mp3 , songs , videos kunnubl

घोस्ट बस्टर ने धोखा दिया, सभी ब्लागरो को

आज घोस्ट बस्टर ने धोखा दीया है। और सिर्फ मूझे ही नही सभी ब्लागरो को उनके ब्लाग पर मै गया तो पोस्ट का टाईटल देख के खूश हो गया “तैयार रहिये अपने ब्लॉग पर टिप्पणियों की बरसात के लिए

 

ईसपर मन मे बोला “घोस्ट बस्टर जी” धन्यवाद

 

अब मै पढते पढते आगे बढता गया और मूझे लगा मेरे उप्पर ही लीखा है क्या 🙂

 

अब तो हद हो गया था एकदम विशवाश हो गया की “टीप टाप”(आउटोमेटीक टिप्पनी देने वाला साफ्टवेयर) सच मे है।

ये देखीये उडन- तशतरी जी का हालमार्क वाला बाक्स भी दिखाए। अब उडन-तशतरी जी का हालमार्क देख कर सोचा साफ्टवेयर बनाने मे उडनतशतरी जी की भी मीलीभगत होगी

 

अब आपको विशवास हो गया होगा की साफटवेयर है। मैने तो सोच लीया था की अब “टिप टाप” साफ्टवेयर खरीद लूंगा। रीटायर्मेंट जैसा अनूभव।

 

मन मे खयाली पूलाव बन्ने लगा की अब आराम से उस साफ्टवेयर को खोलूंगा और सायद ब्लाग पता मांगेगा तो भर के टीपीयाना सूरू कर दूंगा।

 

और डाउन्लोड पर क्लिक कर लीया 5 minute scan किया फीर सोचे जा रहा था कब डाउन्लोड होगा और फीर डाउन्लोड हो ही गया।

जीप फाईल खोला तो .pdf फाईल मे कूछ लीखा मीला जो

सक्रीनसाट मे दीया है

ये “टिप टाप” के बिटा वर्जन का कमाल है।
सारे सपने टूट गै……..
____________________________________________
ब्लागर भाई और उन्की बहनो मै मजाक कर रहा था।
Our New Site www.Dewlance.com

चीट्ठाजगत और बलागवाडी जैसी साईटें बहुत मूस्कील से बनता है। कैसे?

चीट्ठाजगत और बलागवाडी जैसी साईट बनाने की सोचा है क्या आपने?
तो मै पहले ही बता देता हूं की ये काम जरा कठीन है।(बहुत कठीन) । आप बेकार के दोस देते रहते हैं की मेरा चीट्ठा ऎग्रीगेटर नही दीखाता या पोस्ट लीखने के ऎक घंटे के बाद दीखाता है। तो जरा ये भी पढ लें।
फीड ऎग्रीगेटर बनाना बहूत मूस्कील काम है। और वो भी हिंन्दी में क्यो की सारी सेटींगे बदलनी पडती है। और जब आपके पोस्ट देर से दीखने लगते हैं तो समझे की ऎग्रीगेटर के कैच फाईल मे कूछ गडबडी चल रही है यानी की वो क्लीयर नही कीया गया है। या बहुत से कारण है। आपके टेम्पलेट मे भी कूछ गलतीयां हो तो ऎसा हो सक्ता है। और आपने जहां अपना फीड बर्न कीया है उस साईट मे कूछ प्रोबलम हो।

आज के बाद मै ऎग्रीगेटरो पर कोई दोस नही लगाऊंगा की मेरा ब्लोग नही दीख रहा है।

क्यो की ऎसी साईटों को बनाना बहुत मूशकील पडता है।

फीड ऎग्रीगेटर साईट बनाने के लीये क्या क्या चाहीये।

http://www.feedjack.org/ ये रहा वो साईट जीससे आप फीड ऎग्रीगेटर के स्क्रीपट डाउनलोड कर के बना सक्ते हैं।
कई सारे साईटो को देखा और पढा है की कैसे बनता और मूझे अभी भी ज्यादा कूछ नही मालूम क्यो की ये एक कोई सजे सजाऎ स्क्रीपट का काम नही है।
बहूत सी जानकारीयां,स्क्रीपट लगता है।

जरूरतें?
1. पाईथोन
2. Django
3. Feedparser
अब आप पर नीर्भर करता है की आप कौन सा फीड ऎग्रीगेटर डाउनलोड कर रहे हैं।
ये सब डाउन्लोड करने से पहले खूब खोच खबर ले लें की कैसे बनता है। क्या आपका डोमेन ईन सब को सपोर्ट करता है।
मैने तो थक हार कर ईसे बनाना ही छोड दीया है। सारे स्क्रीपट हैं।
पर फीर भी अब ईसे बनाने का सोचूंगा भी नही।

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version