हिंदी ब्लॉग से कैसे पैसे कमा सकते हैं? – यह अनोखा तरीका अपनाए

यह अनोखा तरीका अपनाए जो इंग्लिश में लिखने वाले ब्लागर इस्तेमाल करते हैं। पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि कोई जानकारी छूटे नहीं। इसमें पूरा बताया गया है की कहाँ से, कैसे, और कौन से तरीके से आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

कई लोगो को लगता है की सिर्फ विज्ञापन से या गूगल एडसेंसे से कमाई कर सकते हैं पर ज्यादातर हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओं वाले वेबसाइट जिनपर कम ट्रैफिक आता है उसको रिजेक्ट कर देते हैं।

अब एडसेंसे का जमाना जा रहा है क्यों की इसमें पैसा बहुत कम मिलता। जो ब्लॉग अंग्रेजी में होते हैं उनमे देखा होगा की चालाकी से किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं। उनके वेबसाइट पर गूगल एडसेंसे के बजाए बैनर होता हैं या एक दम प्रचार का नाम नही होता। पर ज्यादातर पेजों पर किसी प्रोडक्ट का नाम होता है।

आइये जानते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जिसमे कुछ एफिलिएट प्रोग्राम वाले हिंदी वेबसाइट को एक्सेप्ट करते हैं। इसमें आप कम ट्रैफिक के बावजूद भी आप आराम से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

कितना पैसा कमा सकते हैं एफिलिएट प्रोग्राम से?

– यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके वेबसाइट से जिसका प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे हैं वह कितना सेल होता है और वह आपको हर प्रोडक्ट के लिए कितना पैसा देता है?

 

Dewlance Affiliate Program / क्या है एफिलिएट प्रोग्राम और कैसे काम करता है?

– Dewlance 13 वर्ष पुरानी भारतीय कंपनी है। यह वेब होस्टिंग और रिसेलर होस्टिंग प्रदान करती है। इसपर एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिसको ज्वाइन करने के बाद आपको एक एफिलिएट लिंक मिलेगा। अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करता है और कुछ खरीदता है तो आपको एफिलिएट कमीशन मिलता है।

कितना कमीशन मिलता है Dewlance एफिलिएट से?

– करीब Rs.9500 तक आपको हर बिक्री के लिए मिलता है।
हर महीने अगर आप ब्लॉग, सोशल मीडिया आदि के जरिये 20 कस्टमर Dewlance को रेफर/भेजते हैं तो 20 x Rs. 9500 = Rs. 1,90000 हर महीने की कमाई हो जाएगी।

 

कैसे सेल/बिक्री होता है?

– इसमें कई तरीको से जिसका एफिलिएट प्रोग्राम Sign-up करते हैं उसका प्रोडक्ट बेचा जाता है।

Dewlance एफिलिएट प्रोग्राम में आपको बैनर और लिंक मिलता है। इसमें आप बैनर या लिंक अपने हिसाब से लिंक या हेडर/फुटर या कहीं भी वेबसाइट में लगा सकते हैं। कई लोग यूट्यूब वीडियो में किसी पार्ट में प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं।

ब्लॉगर प्रोडक्ट के ऊपर कुछ पोस्ट भी लिखते रहते हैं। अगर वेब होस्टिंग रिलेटेड प्रोडक्ट को उन्हें प्रमोट करना है तो वह पोस्ट लिखते हैं “टॉप 10 भारतीय होस्टिंग कंपनियां” और उनमे वह अपना रेफरल लिंक दे देते हैं। ब्लॉग का विजिटर उस पोस्ट को पढता है और वह से उस लिंक पर क्लिक कर के अगर कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कमीशन अपने आप आपके एफिलिएट अकाउंट में जुड़ जाता है की इस कस्टमर ने आपके एफिलिएट लिंक से यह प्रोडक्ट ख़रीदा था।

 

कैसे करे Dewlance Affiliate में Sign-up?

1. Dewlance Affiliate पेज पर जा कर Join Now पर क्लिक करे।


2. Company Name में अपने बलाग / वेबसाइट का नाम डाले और Website URL में अपने वेबसाइट का पूरा लिंक डालें।
3. Affiliate Agreement को एग्री करें और Continue पर क्लिक करे। अब Checkout पर क्लिक करे।


4. अपना नाम, पता आदि भरें और Complete Order पर क्लिक कर दें।

 

बस अब इंतजार करे अपने एफिलिएट एप्लीकेशन के स्वीकृत होने का। आपको एक वेलकम ईमेल मिलेगा जिसमे बैनर, आपके एफिलिएट पोर्टल का लिंक, आदि मिलेगा। Affiliate Portal से आप देख सकेंगे की कितने लोगो ने आपके Referral लिंक पर क्लिक किया है। किसने कोई प्रोडक्ट ख़रीदा है और अन्य कई जानकारी देख सकेंगे।

 

Affiliate Portal Area

इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं| यह Dewlance का एफिलिएट पोर्टल है| इसको डेवलपर द्वारा काफी कस्टमाइज करवाया गया है ताकि Dewlance के Affiliates को आसानी से बैनर, कस्टम URL मिल जाए| मै आपको Custom URL के बारे में भी आगे बताऊंगा|

Your Unique Referral Link बहुत इम्पोर्टेन्ट/महत्वपूर्ण हैं| यह आपका एफिलिएट लिंक होगा जिसपर कोई क्लिक करेगा तो वह क्लिक ट्रैक होगा और कोई खरीदारी करता है तो उसका कमीशन आपको मिलेगा|

 

अब ट्रैक के नाम पर डर मत जाइएगा| सिर्फ क्लिक ट्रैक होता है और Cookies विजिटर के कंप्यूटर में सेट हो जाता है| यदि विजिटर सिर्फ वेबसाइट खोलता है और 90 दिनों के अंदर वापस वेबसाइट पर आता है और कुछ खरीदता है तो भी आपको उसका कमीशन मिल जाएगा|

जैसे किसी ने आपके वेबसाइट से रेफरल लिंक पर क्लीक किया, और Dewlance पर आ कर चला जाता है, कुछ दिनों बाद (90 दिनों के अंदर) वापस सीधा Dewlance पर आ कर खरीदारी करता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा|

 

Custom Referral URLs

जो रेफरल लिंक दिया है वह Client पोर्टल पर जाता है| जिससे विजिटर प्रोडक्ट खरीदने का चांस कम हो जाता है पर अगर आप कस्टम लिंक का इस्तेमाल कर के विजिटर को सीधा वेब होस्टिंग के लैंडिंग पेज पर ले जाते हैं या खरीदारी वाले लिंक पर भेजते हैं तो कन्वर्शन रेट(खरीदारी दर) ज्यादा हो जाएगा| इसके लिए आप कस्टम रेफरल लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं|

आप अपने रेफरल लिंक पर खुद क्लिक कर के देख सकते हैं की वह कहाँ जा रहा है|

 

Dewlance Web Hosting Affiliate प्रोग्राम पर मै आगे विस्तार से कभी बताऊंगा| प्रोडक्ट सेल होने के बाद कस्टमर को सपोर्ट आदि देने के पूरा काम Dewlance का होगा|

इसपर कभी समय मिला तो हिंदी भाषा में वीडियो बना के ब्लॉग में पोस्ट कर दूंगा|

 

How to increase the speed of WordPress – Full Guide

Do you want to improve the loading speed of your WordPress blog or website?

Loading time is significant for any blog or website. If the loading speed of your site is not good, then the visitor will immediately exit your site. Besides, Google uses webpage loading speed as a ranking factor. This means a website or blog that loads fast gets a good rank in search results.

Today, in this article, I will tell you how to increase the loading speed of WordPress Website or Blog.

Increase WordPress Speed

Why is Website Loading Speed critical?

Website speed plays an essential role in the success of a website. Website loading speed has a deep impact on your traffic, page views, sales, and website ranking. According to Google guidelines, website page speed is one of the essential ranking factors.

 

Choose a Good Web Host:

You should choose a good web hosting server. Most of the time, we people install WordPress on shared hosting, but mostly, its downtime is high, and this makes your website slow.

If you want the 100% uptime for your website, then you have to choose the best web hosting server. Selecting the right web hosting service provider is the best option to speed up your website.

You have the right to choose the VPN hosting, Dedicated server hosting, or Cloud server hosting according to your requirements. You can find many web-hosting providers, and they also make big claims, but there are only a few hosting providers who provide service as they say. So, always choose the best and right web hosting provider for your website.

 

Choose a Solid Framework or Theme:

The website theme plays a significant role in speed up or optimizes the WordPress site. The website theme, which is built with perfect coding, the right balance, image, or content optimization, will speed the loading of your website. On the other hand, if you select a lousy theme, then it will slow up your website. You should use paid themes and optimize them according to your needs. Also, delete all the unnecessary contents, java scripts, and keep only useful content.

 

Optimize WordPress Database:

When we install a theme or plugin in a WordPress blog and then uninstall it, its data remains in the database. If we use several plugins, then it creates a lot of tables in our database, which slows down the speed of our website. In such a situation, you should optimize the WordPress database and delete the extra tables and queries, and this will speed up your site to a great extent. You can maximize the database manually through the server, or you can use a plugin such as WP-Optimize and WP-Sweep. Both of these optimization plugins are free and are the best for optimizing the WordPress database.

 

Install a Cache Plugin:

You can also use the Cache plugin to speed up your WordPress website or blog. The cache plugin caches all the pages of the site in an HTML file and saves it in WordPress memory. This speeds up the website, and the website page starts loading fast because the browser gets a completely ready file. Some examples of best and popular Cache Plugins are WP Rocket, WP Super Cache, or W3 Total Cache.

 

User Server Side Caching:

The web server provides the server-side cache. By enabling the server-side cache, you do not need to make use of the Cache plugin to speed up the website.

 

It provided the following:
• Page caching
• Database query cache
• Object-based cache

 

Page caching: It saves the dynamic page of the webpage in disk or memory, just like the cache plugin, and serves the cache file for a set time. You can use the W3 total cache plugin for database query cache and object-based cache.

If you have limited knowledge of web development, then you can use Kinsta or Siteground server to set up server-side cache; otherwise, you have to hire any web developer.

 

Use a CDN (Content Delivery Network):

There is a particular location of your server, and the data of your blog or website is served from that location of your server. For example, if you have a server located in India, then your site data will be served from India in the world. This will speed slow down the website in the country, which is far away from India as the USA, UK, and Canada.

CDN, i.e., Content Delivery Network, provides the data center in the whole world. They serve your website’s data (CSS, JavaScript, Image) from different locations. For example, if a user in the USA is opening your website, then CDN will use the USA based data center and served the content. This reduces the processing time of the site and speeds up the loading of the website. Almost all the bloggers use Content Delivery Network and Cloudflare, MaxCDN, Amazon CloudFront, KeyCDN top best CDN.

 

Optimize Image Automatically:

If the images are used on your website, and the size of the images is large, then the webpages will be loaded slowly as we all know that images are the most effective way of attracting the audience for a website or blog. But try to avoid the large-sized pictures in your blog. Large-sized images reduce the speed of the website.

You can optimize the image and reduce its size by compressing the image. This will help the website to speed up. You can use Smush Image Compression, ShortPixel Image Optimizer, or EWWW Image Optimizer for image optimization. But it is better to use a self optimized image by reducing the image size up to 20% to 30%.

 

 

Optimize Homepage to Load Quickly:

The first impression of your website is your homepage. When the homepage opens slowly, then visitors will leave the website. So, it is essential to optimize or speed up the homepage of your website. Speed up the homepage is important for a better user experience. To can do this by following the following tips:

• Display minimum posts
• Remove unnecessary widgets from homepage
• Show minimum images
• If possible, then remove the sidebar from the homepage
• Do not upload plugins, CSS, script on homepage
• Do not place ads on the homepage of the website

To attract the audience, use a clear and focused design for your homepage.

 

Enable gZIP Compression:

The size of the data that is transferred between server and user is enormous due to which often your site is slow loaded. To improve this, all you need to do is enable gZIP compression. This will compress the CSS and JavaScript file sizes of your website up to 70%. You can use GZIP Compression Tool to check whether gZIP compression is enabled or not on your site. This will reduce the size of the transferred file and, thus, reduce the loading time and speed up the website.

 

Minify WordPress Website:

The meaning of minifying is to remove the white space and unwanted space to reduce the file size. You can do it manually, but if you are not experienced, then there is a possibility of error. So, you should use plugins to minify the website like Autoptimize plugin. This plugging not only minifies the CSS, HTML, Javascript files of your website but also add all of them. So, the problem of “Eliminate render-blocking JavaScript and CSS in above-the-fold content” will also be removed from your site.

 

Install Only Useful Plugins:

Sometimes, many new bloggers add unnecessary plugins, which slow down the speed of the website. There is no need to install too many plugins. So, be careful before using any plugin because it may hurt your site speed.

So it is necessary to updates all the plugins and themes of your website for better performance.

 

Enable Leverage Browser Cache:

Enabling the browser cache allows the browser to cache your website’s CSS, Javascript, Image files, and load only the first time. After the browser cache is enabled, when a user opens your site, the browser will request the server for CSS, Javascript, Image files only once. CSS, Javascript, Image files will not be reloaded after opening the site next time. It depends on you how much cash time to keep. You can save 30 days, three months, six months, one year or more according to your requirements.

 

Add LazyLoad to Your Images:

If a lot of pictures, photos are used on your site, then you can improve the speed of the website by making the images lazy-loaded.

This will mean that the content of your site will be loaded first, then the image will be loaded, and the image will be loaded in the device display only, and the rest will be loaded after scrolling.

BJ Lazy Load is a useful plugin that speeds up your website by lazy loading the images of your site. This plugin can also be used for lazy loading of videos.

 

Disable Pingbacks and Trackbacks:

When your site’s post URL is mentioned on another website, you get its notification, which you can also publish on the posts of your site. This shows how many people have mentioned your site. But this feature is used by very few webmasters.

You can avoid extra pingback and trackback comments on your site by disabling them. To do this, go to Settings >> Discussion and then unclick the pingbacks and trackbacks option in default article setting.

So, these are some of the steps which can be followed by the webmaster to improve the loading speed of the webpage of their WordPress website or blog.

फिर वही पूराने दिनो वाला ब्लाग

आज मन मे आया की कूछ पुराने ब्लाग पोस्ट पढता हूं और फिर उस समय की लिखावट देख कर हसी आने लगी। एक दो ब्लाग पोस्ट के टाईटल और कूछ लाईने पढ कर लगा की यह क्या लीखता था।

जैसे यह पोस्ट और कई अन्य 2009, 2010 के पोस्ट।

जब हम खाली रहते हैं और कोई व्यावसायिक चीज के लिये काम नही करते तो कितनी अच्छाई भरी होते है पर जब आप किसी बिजनेस मे चले जाते हैं तो आपकी लिखावट मे बहोत बदलाव आ जाता है। जोक, आदी मे भी आप अपने व्यावसाय का जीक्र नही छोड पाते हैं।

और ईसी बात का अनूभव हूवा जब मैने अपने ब्लाग के पूराने पोस्ट देखे और कुछ नए पोस्ट देखे तो पाया की नए वाले मे ज्यादातर व्यावसाय से प्रभावीत लेख हैं और पुराने वाले खूले मन से लिखा हूवा लेख।

फिर चिट्ठाजगत के कुछ पेज भी देख कर कई ब्लाग मिले जीनको अक्सर पढता था।

चिट्ठाजगत का तकनीकी ब्लाग लिस्ट।

ज्यादातर उस समए के ब्लाग अभी भी उसी तरह हैं और डिलीट नही हूवे हैं 😉

गुगल अपडेट: अब ब्लाग पर विजीटर कम आएंगे – कांटेन्ट चोरी भी बंद होगा

गुलल ने अपने सर्च ईंजन के Algorithm को अपडेट किया है, पिछले वाले Algorithm का नाम था Panda और जो अपडेट किया है उसका नाम रखा है “Penguin” और ईस बार उन सभी वेबसाईटों को हटाने के लिए किया है जो  Spam, comment spam या किसी साफ्टवेयर से वेबसाईट के लिए बैकलींक बनाते है|

वेबसाईट की  रैंकींग का तरीएका बदल जाने कि वजह से अब सभी साईटों पर विजीटर आने कम हो जाएंगे और तो और गुगले ईस बार गुगल रैंकींग के बदलाव की वजह से अधीकतर साईटॊं के पेजरैंक कम हो गए हैं|

ईससे आपको क्या नुकसान होगा?
अगर आप कमेंट मे अपना लिंक पोस्ट करते हैं वो भी एक ही कमेंट कई जगह पर पोस्ट करते हैं तो गुगल आपके साईट का रैंकींग कम कर देगा और गुगल के द्वारा जो विजीटर आते हैं वो नही आएंगे|

 

क्या करने पर ईससे बच सकते हैं?

  •  डुपलीकेट पोस्ट नही बनाएं
  • किसी भी साईट से कांटेन्ट  चुरा कर नही लिखें (ईससे आपके साईट का रैंक और घटेगा)
  • अगर आपके पास 4 वेबसाईट हैं और सभी एक ही सर्वर या IP पर होस्ट है तो उन साईटॊं पर अपने साईट का लिंक देने से बचें
  • spamming नही करे

 

गुगल के ईस अपडेट से क्या फायदा होगा हमारा?

  • कांटेन्ट चोरी कम हो जाएगा
  • ईसकी वजह से SPAM कम होगा
  • सर्च करने पर रिजल्ट अच्छा दिखेगा यानी की जो साईट मेहनत से रैंक बनाएंगे वो आसानी से दिख जाएंगे

 

Our New Site www.Dewlance.com

ब्लाग चोरी रोकें – कापी, पेस्ट, cut करना भी डिसेबल कैसे करें?

कभी कभी किसी ब्लाग पर जाते हैं और लेख पढने के बाद सिर घूम जाता है की सायद ये लेख मैने ही लिखा था और अब ईसे रोकने के लिए कोई बहुत बढीया उपाए भी नही है, या तो टेकस्ट को ईमेज मे बदलें तो रोक लग सकता है लेकीन अगर टेक्स्ट चोरी को कम करना हो तो सिर्फ Right Click डिसेबल करने से ज्यादा फायदा नही हो रहा है क्यों की  मैने पिछले पोस्ट मे Right Click आदी डिसेबल कर दिये थे लेकीन कमेंट मिला की CTRL+A, ctrl+c से पुरा पोस्ट ही कापी हो जा रहा है तो ईसको रोकने के लिए कुछ देर एक्सपेरीमेंट किया और उपाए मिल गया 🙂

ब्लाग में या किसी भी पेज पर कैसे रोके copy, paste, cut करना?

सबसे पहले ब्लागर के Dashboard पर क्लिक करें फिर Design पर क्लिक करें और फिर ये कोड खोजें <body>

अब अगर आप पुरे ब्लाग मे Right Click, Select, copy, cut, paste अदी डिसेबल करना चाहते हैं तो ईस कोड से रिपलेस करे

अगर समझ नही पाएं तो ईस सक्रीन साट को देखें।

अब Save Template कर क्लिक करें और अपने ब्लाग पर जा कर ctrl+a फिर ctrl+c दबा कर फिर पेस्ट कर के देखें, कुछ भी पेस्ट नही होगा और राईट क्लिक आदी भी काम नही करेगा

अगले लेख मे बताउंगा की ब्लाग कैसे चोरी करें 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

ब्लागवाणी ने ये क्या कर दिया?

आज रात को मै ब्लाग पढ रहा था। पढते पढते एक पोस्ट पर गया वहां एक फोटो मे संदेश लिखा था।

धीरे धीरे वो फोटो जैसे जैसे खूलता जा रहा था मै उतना ही चौकता जा रहा था की ये क्या, ईतना अच्छा काम।

ये देखेये वो संदेश

हम मानवता के रक्षक हैं।

ये सुलभ जी के ब्लाग पर लिखा था। वो पोस्ट यहां है।

बिना सुलभ जी के बताए ये फोटो मिलता नही ईसलिये सुलभ जी को बहुत बहुत धन्यवाद जो उनहोने ईतना अच्छा काम किया।

चिट्ठाजगत का फैन मै पहले से ही था पर आज से मै ब्लागवाणी का भी फैन हो गया हूं। 

 
फैन क्यों बनूंगा भाई?

दरअसल पहले से ही मैरा ब्लागवाणी से तू तू मै मै थी 🙂  

बहुत दिनो से मै कई ब्लाग पर देख रहा था कि धर्म,जाती पर लेख मिल रहे थे। अब एसे लेख पर टिप्पीयाना मतलब उसे और बढावा  देना लेकीन कई एसे थे जिसपर टिपीयाना जरूरी हो  गया था। पर आज ये ब्लागवाणी का काम बहुत अच्छा लगा। 






जय हो ब्लागवाणी की।

Our New Site www.Dewlance.com

मुफ्त का सामान लेने की सजा मिली :( मेरा डोमेन डिलीट कर दिया।

अभी अभी रतन जी का पोस्ट पढ के आया की मुफ्त का सामान ज्यादा नही लेना चाहीये और अब मूझे ईमेल मिला की।

“आपका पेजरैंक 2 वाला डोमेन Wplemon.com डिलीट हो गया था तो मैने खरीद लिया, सायद आपने रिन्यू नही करवाया होगा ईसलिये डिलीट कर दिया पर अब ये डोमेन मेरे पास है। अगर ईसे लेना चाहते हैं तो यहां जा कर अपना ओफर डालें” minimum offer: $60  अब भला डालर साठ मेरे पास कहां से आएगा की खरीद लूं”
यह ईमेल ईंग्लीश मे था मै ईसे कैसे भी पढ के हिन्दी मे लिख रहा हूं।

मैने ईस डोमेन पर बहुत मेहनत किया था जैसे सर्च ईंजन मे सबमिट करना, ब्लाग पर, आदी जगह।…

अब अगर वो कम पैसे मे भी देते तो खरीदने का क्या फायदा? डामेन मे जो फाईल थे वो तो डिलीट हो गया है।

मुफ्त डोमेन देने वाले ने सायद यही कहा होगा अब घर में ही घोटो और पीवो 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

अब आने वाला है मेरा हिन्दी एग्रीगेटर “कबाडवाणी”

अब एक नया हिन्दी ब्लाग एग्रीगेटर आने वाला है और उस एग्रीगेटर का नाम मैने कबाडवाणी रखा है।

ये डोमेन मै जल्दी ही रजीस्टर कर के ईसको एक हिन्दी ब्लाग का एग्रीगेटर बनाऊंगा

क्या होगा ईसमे?

  • जब आप कबाडवाणी मे अपना ब्लाग एड करेंगे तो आपके ब्लाग को एक या दो साल मे के अंदर अंदर सामील कर लिया जाएगाये हमारा फास्ट फिचर है
  • अगर आपके ब्लाग से हमारी दुशमनी होगी तो उसे “दुशमन ब्लाग” मे डाल देंगे
  • कबाडवाणी का लोगो अपने ब्लाग पर डालने के बाद भी अगर आपका ब्लाग सामील नही हूवा तो आप हमारे कबाडवाणी का लोगो प्रयोग कर के उसका URL किसी और साईट पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं




बस यही है फिचर्स, 

kabadvani.com” जल्दी ही आने वाला है


कुछ गुस्से वाला कमेंट दिये तो कबाडवाणी बंद कर दूंगा “गूडबाई…”


ईसलिये कबाडवाणी

Our New Site www.Dewlance.com

ब्लाग Spamming करने पर जेल के साथ एक लाख का जूर्माना

क्या आप को भी ईमेल मिल्ता है कि मेरे ब्लाग पर आएं, मैने कविता लिखा है पढे जरूर ?

या आप अपने ब्लाग के लिये ईमेल द्वारा प्रचार करते हैं?
अगर एसा करते हैं तो सावधान हो जाईये क्यो कि स्पैमींट चाहे जैसे भी हो| चाहे वो “You win 99Million GBP” या ब्लाग का प्रचार ही क्यो ना हो|

ईसके लिये $2500 करीब एक लाभ पच्चीस हजार और साथ मे जेल की सजा भी मिलती है|

 

क्यों जूर्माना लगेगा मै तो बस अपने ब्लाग का एडवर्टाईजमेंट करता हूं?
एक समय पर एक साथ कई लोगों को जैसे 50+ ईमेल करना और उनको ईमेल करना जो आपके कंपनी आदी मे काम नही करते हों और वो आपके ईमेल को स्बस्क्राईब भी नही किये हैं और आप उनको ईमेल भेजते जा रहे हैं वो भी बिना Subscribe/Unsubscribe के आपसन के बिना तो वह स्पैमींट कहलाएगा|

आप देखे होंगे जो भी बढीया साईट होते हैं जैसे चिट्ठाजगत वो ईमेल तभी करते हैं जब आप सब्सक्राईब करते हैं और चिट्ठाजगत के ईमेल मे देखे होंगे की निचे “Subscribe/Unsubscribe” का ओपसन देते हैं|

 

यदी यह ओपसन नही देते हैं तो आपका ईमेल स्पैमींग मे आएगा और ईसके लिये Govt. एन्टी स्पैमींग साईटे हैं जिनमे अगर कोई कंपलेन कर दे तो आपको सजा के साथ जूर्माना भी देना पडेगा।

तो सावधान हो जाईये: एक ब्लाग के लिये ईतना जूर्माना और सजा ? ईससे अच्छा तो आप ट्रैफीक विजीटर खरीद लेंगे तो Rs.1000 मे न जाने कितने लोग विजीट करेंगे|

Our New Site www.Dewlance.com

कुन्नू ब्लाग बंद नही होगा~ नया तरीका मिला

मेरे साथ ही क्यो होता है 🙁 कुछ भी करना हो पहले कर देता हूं फिर बाद मे सोचता हूं की ये तो सही नही किया|

वहीं मैने सभी फ्लोवर भी फोलो अप से हटा दिया और अब मूझे फिर से साईटों पर जा कर उनहे फोलो करना पडेगा|

कमेंट भी डिसेब्ल कर दिया था ताकी कोई कहे ना कि रुक बे कितनी बार ब्लाग बंद करेगा :))

अब सोचेंगे उस वाले डोमेन का क्या होगा? उसका मैने नया तरीखा खोज लिया है|
होस्टिंग साईट खोल के उसे सेल करना| यानी बिना क्लाईंट के सेलिंग यानी कोई होस्टिंग खरीद ही नही पाएगा और तब तक मेरा साईट सेल हो जाएगा|

Dewlance के बारे मे नही कह रहा हूं यह तो मै सपने मे भी नही बेचूंगा 🙂 ईससे महीने मे Rs.10000 से Rs.14000 आ जाता है 🙂 होस्टिंग मे बहुत प्रोफिट होता है| सिधे 400% का फायदा|

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version