वेब होस्टिंग पर Rs.624 का डिस्काऊंट – मेरा वेबहोस्टिंग साईट

:))) अभी वेबहोस्टिंग की सेलींग बढ गई है ईसलिये सोच रहा था की कुछ डिस्काऊंट दे दूं।

पहले $4.75 का जो था वो मैने सोचा थोडा कम कर दूं ईसलिये मैने दो कुपन बनाया

एक कुपन जिस्पर Rs.46 का डिस्काऊंट

और दुसरे कुपन पर Rs.624 का डिस्काऊंट।

1 GB Bronze Web Hosting का कुपन  है  besthost

और रिसेलर होस्टिंग पर Rs.624 का डिस्काऊंट कुपन है।  vReseller  ये सिर्फ annually पर्चेज पर लागू होगा।

अभी ३ कुपन ब्रोन्जि होस्टिंग पर प्रयोग हूवा है और vReseller  का एक प्रयोग हुवा है

http://dewlance.com/

 

Our New Site www.Dewlance.com

मेरा नया फोरम और नया हिन्दी साईट

मेरा न्या फोरम तो पुराना हो गया है पर मैने अभी कुछ दिनो पहले उसको SMF से MyBB Forum मे कन्वर्ट किया|

फोरम लिंक:  Dewlance.com/Forum

अब मै एक नया हिन्दी साईट लाने वाला हूं|

उसमे सबकूछ हिन्दी मे होगा और कई स्क्रिप्ट जो ईंगलीश मे होते हैं मै उसे हिन्दी मे बदल कर वहां पर डाउन्लोड के लिये डाल दूंगा

  • हर पोस्ट बढीया और काम वाला होगा
  • हिन्दी को आगे बढाने के लिये ये साईट मै बना रहा हूं, मेरे पास पहले से हि २ – ३ साईटें हैं पर मै उसे सिर्फ हिन्दी के लिये ही बना रहा हूं

डोमेन? वैसे एक डोमेन मिला है पर वो पहले से हि रजीस्टर है

क्या क्या रहेगा उसपर?

  • हिन्दी मे स्क्रिप्ट
  • हिन्दी मे स्पोर्ट और फोरम
  • हिन्दी मे हिन्दी ज्ञान 🙂
  • जितना हो सकता है मै उसे हिन्दी मे बदल दूंगा

अभी साईट का स्ट्रक्चर बना रहा हूं यानी ढाचा 🙂

एसा जिससे आसानी से चलाया जा सके और लोगो को पूरे साईट का स्ट्रक्चर एक हि बार मे विजीट करने प र समझ आ जाए(साईट मैप)

🙂

Our New Site www.Dewlance.com

वेब होस्टिंग से कुल कमाई – भारत मे Dewlance :)

कुछ दिनो से मैने वेबहोस्टिंग साईट पर ध्यान देना छोड दिया था क्यो कि नए साईन-अप रूक से गै थे। पर अभी कूछ दिनो पहले फिर से सब ठिक हो गया।

आप आपको दिखाता हूं अपने वेबहोस्टिंग की कूल कमाई।

Monthly: $38.39 USD = करीब Rs.1500
Quarterly: $0.00 USD
Annually: $79.97 USD = करीब Rs.3800
Biennially: $0.00 USD
Est. Annual: $540.65 USD = Rs…. :))))))) हसी आ रही है

:)))) ईस्टिमेट एनूवल: हा..हा.. ये गलत है, एसे ही निकाल दिया है।

ये मंथली ईसलिये कम दिख रहा है क्यों की ये अभी शूरुवात है।


वैसे मैने जब ये वेब होस्टिंग का साईट खोला था तब मैने बहुत बडा गलती कर दिया था।


$60   — 4 – 5 दिने मे आ गए थे और उनका मैने सही उप्योग नही किया, उनको फेक दिया यानी कई सारे डोमेन खरीद लिये और वो सारे पैसे बेकार गै। यही ईन पैसे को मै एडवर्टाईजींग मे लगाता तो बहुत काम आता या ईतने मे एक टेम्पलेट खरीद लेता या कूछ भी करता जो मेरे साईट मे ही लगता तो बहुत अच्छा होता 🙂




एक नई बात:



अब मेरा साईट धीरे धीरे ईंडीया मे भी फैलता जा रहा है, क्यों की वेब होस्टिंग प्लान दूसरे देशो के लोगो ने ज्यादा लिया है और भारतीय 3 – 4 ही थे पर अब धीरे धीरे भारत के लोगों की काऊंटीग बढती जा रही है।



Our New Site www.Dewlance.com

मेरा नय ब्लाग और Free Domain ओफर और मेरा नया dewlance hosting site

अब आया है $7.99 year वाला डोमेन रजीस्ट्रेशन और मुफ्त मे डोमेन आफर और यही नही मैने Dewlance मे कई बदलाव कर दिये हैं:

ये देखीये कुछ स्क्रिन साट

अब .com आदी $7.99 Year

  1. मुफ्त डोमेन ओफर Free Domain
  1. 5 GB Space – 50GB Bandwidth(+ free domain) 

  

और भी बहुत से बदलाव और अगली बार Affiliates भी आएगा यानी यदी आप मेरा Affiliates Banner अपने साईट ब्लाग पर लगाते हैं और कोई आपके साईट के द्रारे मेरे साईट पर आ कर कोई होस्टिंग प्लान या डोमेन लेगा तो आपको 30% Commission मिल जाएगा (Instant Payment यानी कितना भी पैसा हो चाहे $1 भी हो आप उसी वकत अपना पैसा नीकाल सकते हैं)

Our New Site www.Dewlance.com

मेरे वेबहोस्टिंग मे न्या क्या हूवा? बहुत कूछ बदल्ना पडा :)

क्या आपको पता है मेरे पास मेरा अपना रिसेलर वेबहोस्टींग वेबसाईट है?

तो सबसे पहले क्या हूवा Dewlance.com में?

  • एक नया WHMCS(Admin & क्लाईंट के लिये, Logo पोस्ट के निचे देखें)  http://dewlance.com/client
  • पेज अपडेट, सभी होस्टिंग के प्लान के रेट एक ही रख दिया था
  • एड ओन्स डोमेन का नया रूल रिमूव कर दिया

आगे का प्लान क्या है?
बहुत से डोमेन रजीस्ट्रार खोजने के बाद कई बढीया बढीया और रेपुटेसन वाले रजीस्ट्रार मिले जो कम पैसे मे डोमेन रिसलर को डोमेन सेल करने देते हैं और मूझे कई सारे मिल गए हैं ईसलिये अगला नया डोमेन प्राईज
$9.99  से $7.45 या $8.21

नया Admin Logo

 

Dewlance का वेबहोस्टिंग  नोलेज टूटोरीयल

क्लाईंट सिक्योरीटी?(Client Area)
वैसे तो whmcs को हैक करना नामूंकीन जैसा है और मै क्रेडीट कार्ड  नही लेता ईसलिये चिन्ता की कोई बात नही है पर फिर भी एक या दो महीने बाद SSL  ईंस्टाल कर दूंगा

Partnership ?
नही अभी नही, बहुत से मिले पर मै कोई क्वालीटी वाली साईट और वेबहोस्टिंग रिलेटेड साईट खोज रहा हूं

नया टेम्पलेट?
वर्डप्रेस डालने पर ईसमे Database आदी का प्रयोग होगा जिससे साईट जल्दी नही खूलेगा या वर्डप्रेस मे ज्यादा Customize  नही हो पाएगा ईसलिये कोई नया आईडीया अपनाउंगा

Our New Site www.Dewlance.com

बढीया डोमेन नेम सूझाने वाला साईट? मनचाहा डोमेन चाहीये?

क्या आप कोई डोमेन लेना चाहते हैं और खूब मेहनत के बाद भी कोई नाम नही सोच पाए और सोच भी लिये तो पहले से ही वो डोमेन किसी ने ले लिया है?

 

अब बस आपने जो भी सोचा है जैसे Your Name या मन मे कोई भी नाम आ रहा है तो बस उस नाम को ईस साईट मे डाल दें  और फिर देखें कमाल, आपको ईतने अच्छे अच्छे नाम मिल जाएंगे की चाहेंगे की सभी रजीस्टर कर लूं|

जैसे यह स्क्रिन साट देखें, एक दम नई तरीके का डोमेन सजेस्ट करेगा।

बहुत सारे सर्च करने के बाद कहता है की “Per IP Limit….” डरीये नही आप ईसमे बस मुफ्त मे रजीस्टर कर लें और फिर से अपना डोमेन नेम खोजें|

तो है ना काम का वेबसाईट 🙂

अब रिसेलर होस्टींग सिर्फ Rs.195 में और मुफ्त डोमेन रिसेलर!

Dewlance.com
क्या आप अपना वेबहोस्टिंग कंपनी खोलना चाहते हैं?

अब आया है Rs.195/Month मे 10GB वेब स्पेस और अनलिमीटेड अनमीटर्ड बैंडविड्थ|

जिसमे आप कितने भी साईट होस्ट कर सकते हैं और ओवर-सेलींग भी कर सकते हैं

और मुफ्त मे डोमेन रिसेलर|

डोमेन रिसेलर कहीं और से खरीदने पर कितने मे मिलेगा ?
यदी आप डोमेन रिसेलर कहीं और से खरीदेंगे तो आपको Rs.5000 डिपोजीट करना पडेगा और भी पैसा लग सकता है पर यह डोमेन रिसेलर मेरे किसी भी रिसेलर होस्टिंग पैके पर मुफ्त हैं|

कहीं और से वेब होस्टिंग खरीदेंगे तो कितना लगेगा?
कहीं और से खरीदने पर कम से कम Rs.500/monthly देना ही पडेगा और सब कूछ और सारे फंसन एक ही रहेंगे|

एनूवल पर्चेज पर किसी किसी पैक पर मुफ्त डामेन की सूविधा है|

ध्यान देने वाली बातें: अनलिमिटेड मतलब कोई लिमीट नही पर फिर भी आप 150GB बैंडविड्थ पर मंथ मे ईस्तेमाल कर सकते हैं, और अनमीटर्ड मतलब आप कितना भी रिसोर्स का ईस्तेमाल करीये आपकी होस्टिंग कंपनी उसे मिटर नही करता और उसके पास जितना बैंड्विड्थ या सपेस होता है वह उतना दे देता है|

Dewlance.com

Our New Site www.Dewlance.com

अपना होस्टिंग साईट कैसे खोलें?

क्या आप वेबहोस्टिंग के नाम से ही उतसूक हो जाते हैं?
उतशूक होंगे भी क्यो नही, बहुत मजे वाला काम है| एक बार आपका साईट खूल जाए तो फिर बस एडवर्टाईजमेंट करना होता है और आर्डर बनाने होते हैं और जो आपके क्लाईंट होते हैं वह टिकट बनाते हैं जैसे वो अपनी दिक्कतों को आपको बताएंगे की मै ईमेल कैसे बनाउं आदी, और बस आपको उनके प्रशनो का जवाब देना होता है|

वेबहोस्टिंग की सुरूवात कैसे करें?
सबसे पहले आपको गूगल पर जा कर खोजना होगा ही

  • रिसेलर होस्टिंग मे कामयाबी कैसे पाएं
  • टाप टेन रिसेलर होस्टिंग मिस्टेक
  • प्लान कैसे बनाएं,क्या करें और जितने भी हों उनको पढ लें

खूब पढेने के बाद अब बारी है एक बढीया रिसेलर होस्ट को खोजने की|

बढीया रिसेलर होस्ट कैसे खोजें?
क्या आपको पता है मै अपने होस्टिंग साईट को खोलने के लिये कितना सर्च कीया था ? पर अंत मे छोड दिया और एक दिन सोचने लगा की रिसेलर होस्टिंग खरीदने की क्या जरूरत है? पहले एक एसे ही होस्टिंग साईट खोलता हूं और क्या था मेरे पास एक फ्रि डोमेन था(wplemon) और खोल दिया रिसेलर होस्टिंग, पर खूब मेहनत करने के बाद भी कोई क्लाईंट नही आया और एक दिन एक फोन आया “क्या आप कुन्नू बोल रहे हैं? मूझे एक डोमेन और होस्ट लेना है” मै बोला “Wrong number”

“wrong number” बोलना जरूरी था क्यो की मूझे होस्टिंग के बारे मे कुछ भी पता नही था|

गलती पता करना?
मैने गलती पता किया की क्यो नही कोई क्लाईंट आया था, और यही पता चला कि टेम्पलेट बेकार था और फ्रोड टाईप का साईट लग रहा था, और एडवर्टाईजमेंट गलत जगह पर किया था।

सही जगह पर एडवर्टाईजमेंट कहां करें?
एडवर्टाईजमेंट गूगल मे नही करना चाहीये, गूगल तो बस एक रैंक बढाने और २-4 विजीटर देने के लिये है और फिर अगर आपका होस्टिंग “कंपनी” नही है तो आपको गूगल मे बस रैंक बढाने के लिये ही एडवर्टाईज करना चाहीये। यह नही भूलें की गूगल बाद मे बहुत आपके लिये बहुत महत्वपुर्ण हो जाएगा पर सूरुवात मे आपको फोरम,ब्लाग,पोर्टल और उसी फोरम मे एड डालें जो होस्टिंग रीलेटेड हो|

पैसा कम है तो सिर्फ 15 दिन हैं आपके लिये नही तो फिर आपको होस्टिंग साईट बंद करना पडेगा|
whmcs.com से आपको एक मुफ्त मे 15 दिनो के लिए ट्रायल साफ्टवेयर मिलता है और आपके पास वही 15 दिन हैं और ईस 15 दिनो मे जितना मेहनत कर सकते हैं करें नही तो फिर आपको whmcs खरीदना पडेगा(1200/month या 15000 का लाईफ टाईम खरीदना पडेगा) और whmcs से बढीया साफ्टवेयर है ही नही|

क्यो महत्वपूर्ण है whmcs?
whmcs आपके क्लाईंट के लिये होता है और ईसे बिलिंग मैनेजमेंट भी कहते हैं जिसमे क्लाईंट आर्डर करता है और आपको वह आर्डर पूरा करना होता है और आर्डर बनाना बहुत आसान होता है| हर क्लाईंट होस्ट खरीदने के लिये वह यही चाहता है की उसे whmcs का क्लाईंट पैनल और cPanel मिले (cPanel = control panel जहां से क्लाईंट अपने साईट को कंट्रोल करता है)

whmcs ट्रायल लेने से पहले साईट डिजाईन कर लें और नेट पर कई सारे फ्रि मे hosting template मिलते हैं और आप उनका भी ईस्तेमाल कर सकते हैं|

Customer Signup कैसे बढाएं?
फोरम मे एडवर्टाईजमेंट करें,ब्लाग पर कमेंट मे मारने के बाद अपने साईट का पता डाल दें| अब बस आपको एडवर्टाईजमेंट करना है और सूरु सूरु मे थोडी सी निराशा हाथ लगती है पर उसपर ध्यान मत दें, आपका लक्क्षय साईट की कामयाबी होना चाहीये। एक बार आप सेटल हो गए तो ईस बिजनेस मे तो धीरे धीरे क्लाईंट की संखया बढती जाएगी जैसे 20, 25, 40 , 60 , 100 , 400 और फिर आप ईस बीच कई सारे अनय साईट भी खोल सकते हैं जैसे वेबसाईट रिव्यू साईट आदी।

Our New Site www.Dewlance.com

Dewlance – Hosting और डोमेन का प्राईज कम होने वाला है और ईंडीया मे बैंक,आदी सर्विस

मै अपने होस्टिंग साईट Dewlance.com का प्राईज कम करने वाला हूं|

 

क्यों?
नेट के लिये Rs.800/month लगता था पर अब Rs.99/m हो गया है ईसलिये प्राईज कम होगा|

वेब होस्टिंग का प्राईज पहले से ही कम है Rs.149/Year मे 1 GB Web Space और अनलिमीटेड बैंडविड्थ ईसलिये होस्टिंग प्राईज कम नही होगा|

रिसेलर होस्टिंग और डोमेन नेम का प्राईज कम होगा और रिसेलर होस्टिंग के लिये मुफ्त डोमेन!

.com, .net, .org और सभी जो $9+ मे मिलते थे उनके प्राईज भी अब कम होंगे

 

सफ्लता पाने के बाद(39% भारतीय क्लाईंट) अब भारत मे क्रेडीट कार्ड कि कमी या बैंक एकाउंट नही होने के लिये जो मूस्किल होती थी वो अब नही रहेगी| आप डोमेन,होस्टिंग आदी का पैसा अब ड्राफ्ट या ओफलाईन से पेमेंट कर सकते हैं! (यदी आपके पास बैंक एकाउंट नही है तो आप किसी भी बैंक से ड्राफ्ट बनवा सकते हैं)

मोबाईल सूविधा ?
जल्द ही आएगा जिससे आप मूझसे डायरेक्ट बात कर सकते हैं|

Our New Site www.Dewlance.com

कैसे खोले अपना होस्टिंग साईट? (स्वतंत्रता दिवस के दिन मेरा ब्लाग आजाद हूवा! ब्लाग बंद!)

तो अब यहीं तक था मेरा ब्लाग| ब्लाग बंद! आखरी पोस्ट पढ लें!

क्या आप भी अपना होस्टिंग साईट खोलना चाहते हैं ? ईसमे पैसे कमाने कि गारंटी तो है और यह एडवर्टाईजमेंट जैसा नही है| यानी की ईसमे सफलता पाने पर आप पैसा कमा सकते हैं|

पर क्या यह आसान रासता है?
आसान तो है जहां आप एडवर्टाईजमेंट से कमाते हैं तो आपको कई पोस्ट लिखने पडते हैं तब जा के Rs.200 बनता होगा|

पर अगर आप बहुत ज्यादा उतसूक हैं अपना होस्टिंग साईट खोलने के लिये तो आप ट्राई कर के देख लें|

पहले पहले मैने भी यही ट्राई किया था | मेरा अपना डोमेन था और फिर क्या था होस्टिंग साईट बनाया और ईंतजार करने लगा कि लोग खरीदेंगे – कई महीनो बाद भी वैसे का वैसा ही रहा|

पर मूझे आज पता चला की मैने क्या गलती कर दिया था| गलती यही हूई की मन से होस्टिंग साईट नही खोलना चाहा था और दूसरा उसमे मेरा Rs.0 लगा था यानी कूछ पैसे भी नही लगे थी और सबसे बडा यही कारण है|

और ईस कारण को मैने दूर किया और आज देखीये कुछ महीने मे अपना सर्वर भी खरीद लूगा| जो मेरे पहले क्लाईंट हैं वो मेरे पूराने वाले ही होस्ट पर रहेंगे क्यो कि क्लाईंट्स को मै Hosting Stability देना चाहता हूं |

ईतना आसान नही होस्टिंग साईट खोलना
ईसमे वही कामयाबी पा सकता है जो थोडा तकनीक जानता हो और ईसमे एक स्क्रिप्ट आता है WHMCS यह लाईफ टाईम के लिये Rs.14000 मे आता है या मंथली लेंगे तो Rs.600 लगेगा|

और आप ईसका फ्रि ट्रायल पहले ईस्तेमाल करें – 15 Days Free Trial है और ईसी 15 दिनो मे आपको कामयाबी पानी होगी या अगर आपके पेपल पर Rs.1500 हैं तो WHMCS लाईसेस खरीद लें और क्रेडीट कार्ड से भी ईस साफ्टवेयर को ले सकते हैं |

WHMCS क्यो जरूरी है?
Hosting Business एक प्रोफेस्नल बिजनेस है यानी यह प्रोफेस्नल काम है अगर आप अपने क्लाईंट को सिक्योरीटी और बढीया से बढीया सूविधा नही उपल्बध करवाते तो यह होस्टिंग बिजनेस आपके लिये नही है|(मैने भी यह कहीं से पढ कर सिखा है)

ईसमे आपको सिर्फ और सिर्फ एक्सपीरीयेंस पढना है जैसे मेरे Experience से आपको पता चला की कौना सा स्किप्ट ईस्तेमाल करना है कैसे पैसे बचाने हैं(whmcs 15 वाला ट्रायल ईस्तेमाल कर के)

मेरा होस्टिंग साईट Dewlance.com
और हिन्दी होस्टिंग साईट: Indiangang.in

तो अब यहीं तक था मेरा ब्लाग| बंद नही करूंगा पर ईसपर कोई नई पोस्ट नही लिखूंगा|

कुन्नू ब्लाग बंद!

अब चलता हूं….

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version