Softaculous autoinstaller – क्या है, 144 स्क्रिप्ट कौन कौन से हैं? – मुफ्त

Softaculous एक मुफ्त स्क्रिप्ट आउटो ईन्सटालर है। यानी आपको घंटो तक स्क्रिप्ट अपलोड करने के बाद खुद ही उसे ईन्सटाल नही करना है।

ईसमे 144 पापुलर स्क्रिप्ट हैं जिसपर क्लिक करते ही ईन्स्टाल करने का आपसन आ जाता है। और बस अपना युजरनेम, लोकेसन दे कर ईन्स्टाल पर क्लिक करते ही ये 5 – 10 सेकेंड मे स्क्रिप्ट ईन्सटाल कर देता है।

अगर स्क्रिप्ट का कोई अपडेट आया जैसे आपने Joomla, WordPress आदी डाला है तो आपको खुद से स्क्रिप्ट डाउन्लोड कर के ईन्सटाल करने की जरूरत नही है। सोफ्टाकुलस मे जाईये और अपडेट पर क्लिक करते ही ५  – १० सेकेंड मे सक्रिफ्ट को अपडेट कर देगा।

ईसमे 144 स्क्रिप्ट हैं, कुछ पापुलर स्क्रिप्ट के नाम।
Wordpress, Joomla, B2evolution, Phpbb, mybb, Pligg, Openx, modx, wiki, magento, phpsupport, hesk, drupal और आदी अन्य स्क्रिप्ट हैं।

स्क्रिनसाट:

यहां पर ईसका डोमो देख सकते हैं।

अगर आप Dewlance या Way4host  के क्लाईंट या रिसेलर हैं तो आपको ये cPanel मे मिल जाएगा।

Our New Site www.Dewlance.com

हिन्दी फारम और मेरा पहला PHP Hosting Billign Script (डेवलपमेंट मे है)

मेरा हिन्दी फारम: डेवलपर फारम और तकनीकी फारम:   http://india.dewlance.com

मै अभी Hosting Billing Script बना रहा हूं उसका एक स्क्रिनसाट।
ईसको मै PHP, MySQL, CSS और HTML  से बना रहा हूं।

ईसमे अभी Shopping cart और Invoice, Ticket system, Admin और User Function और Domain registration, आदी को आउटोमेटेड करना है। और बाद मे डिजाईन और Script का सिक्योरीटी चेक करना है

ही…ही…..कुन्नू डेवलपर

वेबसाईट को नए सर्वर पर कैसे ट्रान्सफर करें? बिना फास्ट ईन्टरनेट कनेक्शन के?

आज आपको विस्तार से बताने वाला हूं कि अपने वेबसाईट को एक सर्वर से दुसरे सर्वर पर कैसे ट्रान्सफर करें।

ईसमे सारे आसान आसान तरीके हैं।

टुटोरीयल:

0. बैकअप से एकाउंट बनाना – बहुत आसान और सफल तरीका।
1. VPS या डेडीकेटेड सर्वर से ट्रान्सफर करना।
2. सिर्फ एक वेबसाईट ट्रान्सफर करना

– अगर आपके पास अपना VPS(Virtual Private Server) है तो और भी आसान है।

– रिसेलर होस्टिंग आपके पास है और अब आप अपना होस्ट किसी नए होस्ट पर ट्रान्सफर कर रहे हैं।

1. सबसे बढीया तरीका – बैकअप से एकाउंट बनाना, रिसेलर होस्ट और खुद का सर्वर है तब एसा करना बहुत आसान हो जाता है।

100% गारंटी होता है की ईस नए तरीके से एकाउंट रिस्टोर हो जाएगा।

अगर आप रिसेलर हैं तो अपने पुराने वाले साईट मे लागईन करें और अगर लागईन http:// example.com/cpanel से नही हो रहा है तो http://पुराने सर्वर का IPAddress/cpanel  से अपने एकाऊंट मे लागईन करें और Web Host Manager मे जाएं और List Accounts पर क्लिक करें


अब  आपको हर एकाउंट के पास एक cPanel का Logo  दिखेगा जिस एकाउंट को ट्रान्सफर करना है उसके cPanel Logo पर क्लिक करने पर आप उस एकाउंट मे बिना पास्वर्ड आदी के ही लागईन हो जाएंगे।

स्क्रिन साट:









अब उस एकाउंट मे “Baickupस” पर क्लिक करें  और फिर “Download or Generate a Full Website” पर क्लिक करें।

Remote Server मे अपने नए सर्वर का आईपी, Remote User मे नए सर्वर का रुट यूजर नेम, रूट पास्वर्ड और जैसे की Secure Copy बना रहे हैं ईसलीये Port: 22 होगा और Remote Directory: /home (आपके यूजर फाईल जहा रतहे हैं वही का Directory डालें)

Generate a Full Backup

Backup Destination:
Email Address:
Remote Server:
Remote User:
Remote Password:
Port:
Remote Dir:





अब Generate Backup पर क्लिक कर दें, कुछ देर बाद उसे पेज पर “back” लिखा होगा उसपर क्लिक कर दें, अगर बैकअप चला गया होगा तो लिखेगा “Not found any bacup” या अगर फिर अपने ईमेल को चेक करें अगर बैकअप नए सर्वर पर चला गया होगा तो ईमेल मे लिखा होगा “backup completed”(spam/inbox दोने मे देखें)


अब अपने नए सर्वर के रूट WHM मे लागईन कर के Backup >> Restore a Full Backup/cpmove file  मे जाएं और उस एकाउंट का यूजरनेम डालें जिसका आपने बैकअब भेजा था।

अब  Restore पर क्लिक कर दें, कुछ देर मे एकाउंट रिस्टोर हो जाएगा। और सबसे निचे लिखा होगा “Account Restored….









_______________________________________________

_______________________________________________

 

2. VPS या डेडीकेटेड सर्वर से ट्रान्सफर करना।(फास्ट और आरामदायक लेकीन 80% एकाउंट कापी नही हो पाता है – Faliure)

cPanel/WHM:  पहले अपने “WHM रूट” मे लागईन करें और “Transfer” के मेन्यू मे
Copy an account from another server with account password” पर क्लिक करें।

अगर आपको साईट का यूजर नेम और पासवर्ड पता है तब एसा करें।

चित्र मे देखें:

अब ईन्फारमेसन डालें।

Domain Name: डोमेन नेम जिसको दुसरे सर्वर से खिचना है जैसे( dewlance.com ) 
Server to copy from (ip or FQDN):  दुसरे सर्वर का IP Address डालें जहां से बैकअप खिचना है जैसे (173.212.202.130 )
Username to copy: दुसरे सर्वर से जिस साईट को खिचना है उसका यूजर नेम डालें जैसे( kunnuex )

User’s password: पास्वर्ड डालें

अब “Copy Account” पर क्लिक कर दें
 

चित्र मे देखें की मैने कैसे भरा है




अब कुछ देर तक ईन्तजार करें, 10minute भी लग सकता है और अगर बहुत भारी साईट हो जैसे 1000MB से भी ज्यादा का साईट हो तो और भी ज्यादा टाईम लग सकता है।

सफल्ता पुर्वक ट्रान्सफर हो गया तो लिखेगा “Account Created…” या आपको ईमेल मिलेगा की “New account create on server.example.com

अगर एकाऊंट कापी नही कर पाया तो सबसे उप्पर जो बताया हूं उस तरीके को अपनाएं।

कुछ मन मे सवाल हो तो जरूर पुछें…. 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

अब नही आएगा आपके ईमेल पर स्पैम ईमेल और ना ही जाएगा स्पैम ईमेल

बहुत बढीया खुशखबरी!

वेफारहोस्ट या डिवलेंस पर जो भी क्लाईंट हैं उनके ईमेल पर अब ना ही कोई स्पैम ईमेल आएगा और ना ही कोई हमारे सर्वर से स्पैम या प्राड वाले ईमेल भेज सकेगा।

स्पैम ईमेल जिस्से हम परेसान रहते हैं। Cheap Viagra, Lottery Winner, ebay lottery, Africa bank account winner, आदी जैसे ईमेल अब आपके ईमेल पर नही आएंगे।

अगर विसवास नही होता तो अगर आप Way4host या Dewlance के क्लाईंट हैं तो आप अपने ईमेल पर एक ईमेल भेजें। और उसमे कोई भी वर्ड लिख दें जो स्पैम जैसा हो जैसे की मैने उप्पर लिखे हैं|

एक्जामपल के लिये।

Subject: Cheap Viagra

Body: कुछ भी लिख दें,

और अपने ईमेल पर भेज दें और देखें की क्या ये ईमेल मिला है??? 100% कि गारंटी है आपको ये ईमेल कभी भी प्राप्त नही होगा।

सहयोग करें और स्पैम ईमेल रोकने में।
अगर आपको कोई अन्य टापीक पर स्पैम ईमेल मिला है तो उसका सबजेक्ट कमेंट करें या मेरे ईमेल पर भेज दें।

धयान रहे। स्पैम हब मे जितने भी स्पैमर होस्ट हैं उनके ईमेल भी हमारे सर्वर पर नही आएंगे और अगर कोई ebay या अन्य असली आदमी आपको ईमेल भेजेगा तो वो ईमेल आपको मिल जाएगा।

Our New Site www.Dewlance.com

अब रिसेलर होस्टिंग का प्राईज बढाउंगा और होस्टिंग का भी ;)

अब ढेर सारे क्लाईंट हो गए हैं और ईससे पहले की और क्लाईंट बढे उससे पहले ही Reseller Hosting और Hosting का प्राईज बढाने वाला हूं।

जैसे ही Dedicated Server अपग्रेड हो जाता है वैसे ही मै एक या दो दिन रूक कर प्राईज बढाउंगा।

ये प्राईज सिर्फ नए Order पर ही लागू होगा और जो पुराने क्लाईंट हैं वो पुराने प्राईज पर ही रहेंगे।

अभी रिसेलर होस्टिंग $2/month है जीसे मै $5(करीब Rs.250 से थोडा कम) करने वाला हूं

_____
और होस्टिंग $4.75 से बढा कर $11 करने वाला हूं।
_____

प्राईज ईसलिये बढाना पड रहा है क्यों की फिर ज्यादा क्लाईंट होने पर बाद मे दिक्कत आने लगेगा और मै डेडीकेटेड सर्वर नही ले पाउंगा।

डेडीकेटेड सर्वर का एक फायदा है की जैसे ही बैंडविड्थ आदी सब फूल ईसतेमाल हो जाएगा तो अपग्रेड कर सकता हूं लेकीन बिना डेडीकेटेड के कई सारे रिसेलर प्लान खरीदने पडेंगे और बहुत सारे Name Server बनाने पडेंगे।

🙂 गुड न्यूज है ना?

Our New Site www.Dewlance.com

सिर्फ $1 मे डेडीकेटेड सर्वर वो भी 1 महीने के लिये

ये मै दुसरी बार चौक गया हूं। मुझे $1 मे पुरा डेडीकेटेड सर्वर मिला है और मै ईसका उपयोग 1 month तक कर सकता हूं।
ये मेरे लिये तो बहुत अच्छा है क्यों की ईससे मुझे डेडीकेटेड सर्वर मे cPanel आदी ईन्सटाल करना आ जाएगा।
है ना मजेदार? मै यही गुगल मे खोज रहा था और $1(Rs.50) मे एक सर्वर मिल गया।
ये मै cPanel का एडआन्स बनाने के लिये खोज रहा था।
आप भी ईसको लेना चाहते हैं तो यहां जा कर http://www.vdedicatedserver.com/1dollar.html
ओर्डर करें। धयान से ओपसन चुने जो मुफ्त मे हो वही लें।
ओर्डर कंप्लीट करने पर अपना ओर्डर नंबर कापी कर लें और पेपल मे जा कर उसके बताए एकाउंट पर $1 एक भेज दें और हां पेपल कमेंट मे वो आर्डर नंबर पेस्ट करना नही भूलें।
सिर्फ एक महीने के लिये है।
Our New Site www.Dewlance.com

सिर्फ Rs.94 महीना दे लर खुद का रिसेलर होस्टिंग बिजनेस कैसे खोलें?

क्या आप खुद का रिसेलर होस्टिंग बिजनेस खोलना चाहते हैं और Rs.20000 – Rs.30000 हर महीना कमाना चाहते  हैं?

गुगल एड्सेंस से या आदी से कमई तो बहुत मुसकिल है लेकीन रिसेलर होस्टिंग बिजनेस ही है जिसमे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

यहां क्लिक कर के रिसेलर होस्टिंग के कैसे चालाएं आदी के बारे मे जान सकते हैं। (पुरी जानकारी)

सिर्फ Rs.94 महीना दे कर खुद का वेब होस्टिंग बिजने खोलें(फोन सपोर्ट)

Our New Site www.Dewlance.com

डोमेन रजीस्ट्रेसन का प्राईज बढा… और ओफ्लाईन पेमेंट लेना बंद…..dewlance.com

अभी अभी मूझे .इन, .बिज, .कोम .नेट, .org आदी सभी के रेट बढाने पडे हैं।

अभी .in का प्राईज Rs.225 से बढ कर Rs.375 कर दिया हूं और .com का Rs.439

मूझे पैसे बढाने पडे क्यों की जहां मेरा डोमेन रिसेलर एकाउंट है उसने पैसे बढा लिये हैं। होस्टिंग के प्राईज पर तो पूरा कंट्रोल है लेकीन डोमेन रजीस्ट्रेसन पर नही है।

.in अभी प्रोमो मे है ईसलिये Rs.375 है बाद मे 28 Jan 2010 को ईसका प्रोमो हटेगा तो ये लगभग बढ कर Rs.1087 हो जाएगा।

कई लोग डोमेन लेते रहते हैं(dewlance.com से) और जो पहले से ही लिये हैं उनके लिये कोई चिन्ता की बात नही है लेकीन नया डोमेन लेने पर आपको अपडेट हूवे प्राईज को देना होगा तभी dewlance.com से डोमेन ले सकते हैं।

ओफलाईन पेमेंट बंद
बैंक, कैस, ड्राफ्ट आदी सभी ओफलाईन पेमेंट लेना बंद कर रहा हूं  जो पहले से ही ओफलाईन कस्टुमर हैं वो ओनलाईन, आफलाई कैसे भी पेमेंट कर सकते हैं लेकीन नए ओर्डर करने पर ओनलाईन पेमेंट करना पडेगा।
Our New Site www.Dewlance.com

भारत का पहला TLD रजीस्ट्रार मै? जैसे icann है।

आपने icann का नाम तो सूना ही होगा। उसमे वो .com, .etc रजीस्टर कर सकता है। पर क्या कोई भारतीय साईट है जो ये सब कर सके?

मेरा एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो गया है। और मै ये सब किसी प्रोफिट के लिये नही करने वाला हूं।

 

पूरी जानकारी:

ये अपना TLD क्या होता है?
जैसे .com, .org है वैसे ही आप खूद का TLD बना कर खूब पैसे कमा सकते हैं लेकीन ये सब किशमत और मेहनत पर होता है। अगर आपने भी कोई .net जैसा अपना TLD बनाया होता तो आपको हर एक .NET डोमेन रजीस्ट्रेसन पर आपको पैसे मिलते।

जैसे .com कै उसको जिसने बनाया है वो करीब $6 – $7 लेता है और जरा सोचीये कि कितना .com डोमेन है?

लेकीन मै अपना TLD रजीस्टर नही करूंगा, मै TLD रजीस्ट्रार बनूंगा।

मेरा एप्लीकेशन तो एक्सेपट हो गया है और अब अगर आगे सब कूछ ठिक किया तो मेरा साईट भी icann के जैसे साईट के कतार मे सामील हो जाएगा।

एक TLD रजीस्ट्रेसन का $1000(करीब रू.470000 ) 
उसमे पर रजीस्ट्रेसन का मूझे $250 मिलेगा लेकीन ये प्रोफिट के लिये नही रहेगा। बस ये बिजनेस को चलाने के लिये मिलेगा।

 

नोट: TLD कोई भी रजीस्टर कर सकता है, चाहे किसी भी देश का हो और वो रजीस्ट्रार भी बन सकता है

ये एक नान प्रोफिट काम है। ईन्टरनेट को और बढीया बनाने के लिये और खराब होने से बचाने के लिये, बिजनेस को चलाने के लिये और साथ ही सर्वर को चलाने के लिये मिनीम्म रजीस्ट्रेसन फि $1000 लिया जाता है।

Our New Site www.Dewlance.com

रिसेलर वेबहोस्टिंग, डोमेन, साईट ये सब कैसे चलाना होता है? एकाऊंट कैसे बनाते हैं? ईसमे बिजनेस कैसे करते हैं?

अभी कई दिनो से कई लोगों के ईमेल मिल रहे हैं की रिसेलर होस्टिंग, डोमेन आदी कैसे खरीदना चाहीये? रिसेलर होस्टिंग से कैसे पैसा कमाएं? आदी सब्जेक्ट पर करीब 6 – 7 ईमेल मिल चूके हैं और अब मै सोच रहा हूं सबको एक ही पोस्ट लिख कर बता दूं की कैसे

  • रिसेलर होस्टिंग
  • डोमेन ईनफोर्मेसन, आदी सभी जानकारीयां
  • रिसेलर होस्टिंग से पैसा कैसे कमाएं?(नेट से कमाने का आसान तरका और हो सकता है आपको तरक्की मिले और फिर अपना होस्टिंग कंपनी ही खोल दें)
  • डोमेन रिसेलर होस्टिंग वालों को कहां डोमेन रजीस्टर करना चाहीये? कैसे करना चाहीये?
  • ईसमे सफल होने के लिये क्या करें? कोई गलत कदम क्या आपके होस्टिंग को बंद करवा सकता है? कोई गलती करने पर क्या होता है?

 

Exit mobile version