Android: फोन करने वाले का लोकेशन जाने

कई बार हम Unknow नंबर से फोन उठाते हैं पर अंदाजा नही होता है की कौन हो सकता है और परेसानी तब होती है जब अगर आप नौकरी करते हों और फोन आपके बास का निकले और उप्पर से टि.वी आदी का बैकग्राउंड मे सोर मच रहा हो या किसी से आपने उधार लिया हो और वो फोन कर रहा हो।

अगर आप एन्ड्राईड मोबाईल का ईस्तेमाल कर रहे हैं तो  Android का एप्लीकेसन डाल सकते हैं जो काल आते समय स्क्रिन पर डिस्पले करेगा जिसमे “City” का नाम दिखाएगा जिससे आपको थोडा बहुत अंदाजा हो सकता है की कौन हो सकता है या कमसे कम पता तो चलेगा की कहां से आ रहा है।

धयान रहे, ये लाईव लोकेसन नही बताता है। अगर Sim कार्ड बैंगलोर का है और वो दिल्ली मे है तो लोकेशन बैंगलोर बताएगा। यानी जहां का “सिम कार्ड” वहां का लोकेशन आएगा।

 

ईस Application को कैसे डाउनलोड करें?
यहां क्लिक कर के आप ईसे डाउन्लोड कर सकते हैं या गुगल Play मे जा कर सर्च करें “ShaPlus Caller Info” और वहां से ईसको ईनस्टाल कर लें।

क्या अन्य मोबाईल जैसे Windows Mobile, आदी मे एसे अप्लीकेशन मिल सकते हैं?
पुराना वाला कोई मोबाईल हो तो उसमे सायद एसा साफ्टवेयर नही डाल सकते हैं लेकीन आप उस मोबाईल के “App Store”  पर “Caller Info” आदी सर्च कर के देखें और सायद कोई “Application”  जरुर मिल जाए।


सावधान: सिर्फ Official साईट से ही ये सब एप्प्लीकेशन डाउन्लोड करें और एन्टीवायरस से Scan करना नही भूलें।

Our New Site www.Dewlance.com

Mobile के कैमरे से TV Remote का IR LED चेक करें और रिपेयर भी कर सकते हैं।

अभी कुछ दिनो पहले Airtel DTH का रिमोट हाथ से छुट गया और फिर काम करना बंद कर दिया, मैने मैनुवल देखा जिसमे लिखा था की STB(Airtel STB) को रिसेट करें, लेकीन ईससे भी कुछ नही हुवा, फिर मैने टिवी के रिमोट से भी Airtel Universal Remote को Configure किया लेकीन कोई फायदा नही हुवा।

फिर मैने Airtel DTH Customer Care को फोन किया तो जवाब मिला  की Rs.150 नए Remote के लिए और Rs.100 सर्वीस चार्ज यानी कुल Rs.250 लेकीन मैने मना कर दिया और खुद ही Airtel Showroom मे चला गया, कही भी रिमोट नही मिला फिर मैने सोचा क्यों ना खुद ही बना दूं(खराब हो ही गया था):)

कैसे चेक करें IR LED को?
पहले मैने अपने मोबाईल का कैमरा ON किया और TV के रिमोट का बटन दबाया तो IR LED कि रौसनी कैमरे मे आ रही थी(हम उस Infrared लाईट को देख नही सकते हैं)

फिर मैने Airtel के रिमोट को चेक किया जिस्से लाईट नही आ रही थी और फिर क्या था LED को निकान कर डायरेक्ट IC के पहले वाले पिन पर डाल दिया और फिर मेरा Remote ठिक हो गया 🙂

ईस तरीके से आप किसी भी IR रिमोट को चेक कर सकते हैं।

 

Warning: मैं किसी भी क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगा, आप ईसे स्वयं के जोखिम पर करें, अगर आपका DTH Warranty Period मे हैं तब रिमोट को खोले नहीं क्यों की आपको नया रिमोट मुफ्त मे मिल जाएगा और रिर्फ आपको Service चार्ज देना होगा(सायद Rs.100)

रिमोट को खोलने पर आपकी वारंटी खत्म हो सकती है।

Our New Site www.Dewlance.com

Android मोबाईल – बहुत बढीया है, पुरी जानकारी

Android का नाम आप अच्छी तरह से जानते होंगे, लेकीन कई लोगो ने ईसे ईस्तेमाल नही किया क्यों कि ढेर सारी बाते हैं जो आप जानना चाहते हैं लेकीन पता नही चल पा रहा होगा।

ईसके सामने Nokia का ’Symbian os” Outdated लगता है, एन्ड्राईड मे बहुत सारी खुबीयां हैं।

ईसमे एसे एसे एप्लीकेशन हैं जो बहुत ज्यादा उप्योगी हैं

Android Market

यहां से आप कोई भी एप्लीकेसन खरीद सकते हैं, मुफ्त वाले एप्लीकेसन ईन्सटाल कर सकते हैं वो भी सिर्फ 1 या 2 -क्लिक में।

कुछ मजे करने वाले एप्लीकेशन –
Talking Tom:  

आप जो बोलेंगे ये उसे अपने अवाज मे दोबारा रिपीट करता है, आप ईसको पिट भी सकते हैं, ये आपको चिढाने के लिए स्क्रिन को स्क्रैच भी करेगा.. 🙂

1. Yahoo Answer: – एक क्लिक में  Yahoo Answer से जुड सकते हैं, Question पुछ सकते हैं, या उसका उत्तर भी दे सकते हैं।

2: Wikipedia – विकीपिडीया के कोई भी आर्टीकल आसानी से सर्च कर के पढ सहते हैं।

3. Alarm: जैसे चाहें वैसे एलार्म लगा सकते हैं। हर रोज एक टाईम पर बजने वाला एलार्म, आदी..

4. Need for Speed Shift: बहुत मजेदार कार Racing गेम है, जिसे आप Android मोबाईल पर खेल सकते हैं।

5. Angry Bird: ये भी एक बहुत मजेदार गेम है।

6. Gmail ईसमे पहले से ही ईन्सटाल होता है, कोई भी ईमेल आएगा तो आपको एलर्ट मिल जाएगा, अगर आपने अपने मोबाईल को पैटर्न वाले आपसन से ब्लाग किया है तो आपने जो भी सब्से पहले एकाउंट डाला होगा उसी एकाउंट से अनब्लाक भी कर सकते हैं।

8. पता है, आप कहेंगे की कुन्नू भाई पहले गिन्ती सिख कर आओ, 6 के बाद 8 नही 7 आता है 🙂

ईसमे और बहुत सारे Feathers हैं जीसे बताते बताते कई घंटे लग जाएंगे।

Our New Site www.Dewlance.com

Micromax A60 Review – रिवयु – बैटरी, कैमरा, आदी…

Micromax A60 – Android फोन मैने कुछ दिनो पहले खरीदा था, कई रिवयु नेट पर तो है लेंकीन सब लगता है की
Micromax से पैसे ले कर लिखें हों

ईस मोबाईल के फिच्रर्स आप यहां क्लिक कर के देख सकते हैं।

ये देखीए, एक सबुत

 

 

 

 

 

 

 

1. Camera बहुत बेकार है, 3.2 Mega Pixel का है लेकीन VGA Camera से भी बेकार कैमरा है, माईक्रोमैक्स ने एडवर्टाईज किया है की Camera Autofocus है और डिब्बे पर भी लिखा था लेकीन कैमरा Autofocus नही है(फ्राड कर के प्रोडक्ट बेचने वाला चाईनीज कंपनी)

2. Audio Quality बहुत ही घटिया है, Speaker on करने पर हिस्सींग कि आवाज आती है, फोन पर बात करने के लिए ये मोबाईल नही है।

3. Video Recording: एसा लगता है की कैमरा 3.2 MP का है ही नही, एक दम बेकार विडीयो क्वालीटी है।

4. Internet: 3G?  –  3G तो है लेकीन सिर्फ दिखावे का, और GPRS, EDGE का स्पिड बहुत बेका है, कुछ लोड करना हो या पेज भी खोलने मे 3 – 4 मिनट ले लेता है, PC से ईसे माडम के रुप मे जोडने पर हर कुछ Second मे डिस्कनेक्ट हो जाता है, नेट चलाना तो मुसकिल ही नही नामुंकिन है।


5. Android: Android OS की वजह से ही ईसे लोग खरीद रहे हैं नही तो Rs.20 रुपए मे भी ईसे खरीदना पैसा फेकने के बराबर होता। ईसमे Android का लेटेस्ट वर्जन नही है और अपग्रेड भी नही कर सकते, पुराना वाला ईसमे जो वर्जन है वो MicroSD कार्ड मे Move नही करता लेकीन Internal memory 150MB है।

6. ईस Micromax A60 डब्बे का प्राईज Rs.6500 – Rs.6700 तक का है(सायद अन्य सहरो मे महंगा हो या और सस्ता हो)

अगर कम पैसे मे Android लेना हो तो ये खरीद सकते हैं, लेकीन अगर आप बढीया कैमरा, विडीयो कैमरा, और बेहतर आउडियो क्वालीटी चाहीए तो ईसे नही खरीदें।

मैने जो डब्बा खरीदा है उसे मै जल्दी ही सेल करने की सोच रहा हूं, लेकीन उससे पहले थोडा Android, Google map, aGPS, Internet(slow), आदी ईस्तेमाल कर के देख लूं।

Our New Site www.Dewlance.com

ईमेल 2 SMS – ईमेल आपके मोबाईल पर

ईमेल टु मोबाईल: मे अगर आपको कोई ईमेल करता है तो आपके मोबाईल पर वो ईमेल SMS के रुप मे मिल जाता है

आपका ईमेल कुछ ईस तरह रहता है “YourMobileNumber@Example.com” और ना सिर्फ SMS प्राप्त कर सकते हैं, ईससे आप दुसरो को SMS से ही रिप्लाई कर सकते हैं लेकीन ईसमे एक ही प्रोबलम है जो ब्लागरों के लिए ठिक नही है, ये सर्वीस खरिदना पडता है।

Email 2 SMS से ब्लागरों को क्या फायदा?
 1. नए कमेंट SMS बन के आपके मोबाईल पर प्राप्त हो जाएंगे(उडन तशतरी जी को ईससे नुकशान हो सकता है 150 Comment = 150 SMS 🙂

2. नए कमेंट को मोबाईल से ही जवाब दे सकते हैं

मुझे तो अभी एक ही बढीया साईट मिला है जिसका प्राईज ठिक है लेकीन SMS लिमीट मे है।
१.  मोबी ईमेल से SMS तक

और भी साईट मिले लेकीन प्राईज आदी बहुत ज्यादा था(वो प्लान हमारे लिए नही थे, SMS से स्पैमींग करने वालो के लिए थे जैसे 1Lakh SMS @ Rs.20000 🙂

मुफ्त Email 2 SMS प्रोवाईडर?
Way2SMS है लेकीन 100 ईमेल मे 1 हि ईमेल आपको मिलेगा, बेकार है

ये भी देखीये, Wikipedia का लिस्ट, ईसमे कई प्रोवाईडर हर SMS के लिए कुछ पैसे भी काटते होंगे
http://en.wikipedia.org/wiki/List_of_SMS_gateways

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version