ईन्टरनेट कनेक्शन का गती कैसे बढाएं?

Windows के OS मे ईनटरनेट का स्पिड/बैंडविड्थ कुछ चिजों के लिए रिजर्व होता है जिसे सायद ही हम कभी ईस्तेमाल करते हैं।

अगर तरक्की चाहीए तो रिजर्वेशन हटाना होगा। ईसे आप अपने कंप्युटर मे एसे हटा कर ईन्टरनेट का गती बढा सक्ते हैं।

Start Menu >> Run >> Type: regedit   अब ओके दबा दें और अब यहां जाएं।

HKEY_LOCAL_MACHINESOFTWAREMicrosoftWindowsCurrentVersionExplorerRemoteComputerNameSpace

अब NameSpace के आगे जब आप + पर चटका लगाएंगे तो दो फोल्डर देखेगा “{2227A280-3AEA-1069-A2DE-08002B30309D}” और “{D6277990-4C6A-11CF-8D87-00AA0060F5BF}”  आप ईन दोनो को डिलीट कर दें और फिर कंप्युटर को Reboot कर दें।

Screenshot: ईसमे आप देख सकते हैं की मैने ये दोनो फोल्डर डिलीट कर दिया है।

Our New Site www.Dewlance.com

कोई शब्द कंप्युटर के सभी फाईलों मे से कैसे खोजें?

कई बाद किसी का नंबर, या कुछ लिख कर टेक्स्ट फाईल मे सेव कर के किसी फोल्डर मे डाल देते हैं और कुछ दिनो या महीनो बाद जब उसकी जरुरत पडती है तो वो नही मिल पाता है और फिर हम सभी फाईलो को खोल – खोल कर देखते हैं और कई बार नही मिलता है।

एसे मे आप Windows Grep(Download करें) की सहायता ले सकते हैं औई ईससे आप पुरे कंप्युटर मे किसी शब्द या नंबर को सर्च कर सकते हैं, अगर वो शब्द किसी फाईल मे होगा तो वो सर्च रिजल्ट मे आ जाएगा और यही नही अगर वो किसी .ZIP फाईल मे भी हो तब भी ये उसमे भी खोज देगा।

ईसका ईस्तेमाल कैसे करें?
Windows Grep ईन्सटाल करने के बाद आप उस प्रोग्राम को खोलें और Search ओपसन पर क्लिक करें और फिर उसमे Search पर क्लिक करें या CTLR+F दबाएं।

(1)

(2)

(3)

(4)

Our New Site www.Dewlance.com

“React OS” – Windows का अल्टरनेटीव OS, मात्र 40mb का .. :)

एक बहुत बढीया Operating System दिख गया जो OpenSource थो है ही साथ मे Windows का अल्टरनेटीव भी है, जो आप Windows मे कर सकते हैं वो आप “React OS” पर भी कर सकते हैं।

सिर्फ 40mb का है, React OS – Windows का अल्टरनेटीव OS, मात्र 40mb का .. 🙂

ईसमे फायरफाक्स आदी प्रोग्राम भी चल सकते हैं:

MSN:

Reg Seeker:(ये एक Windows Software है जो ReactOS पर चलता है)

React OS का आफिसीयल साईट(डाउन्लोड भी कर सकते हैं): http://www.reactos.org/en/index.html

ईसपर कई सारे साफ्टवेयर चल सकते हैं जैसे Visual basic, mozilla thunder, Registry Editor(windows जैसा ही है), Quake III Arena(Windows game) आदी.. 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

अब एन्टीवायरस की जरूरत नही है और गलती से कुछ डिलीट भी होगा तो कोई बात नही

मयंक जी के ब्लाग पर घुमते घुमते एक एसा साफ्टवेयर के बारे मे पता चला जो डाटा प्रोटेक्शन करने के साथ साथ एन्टीवायरस की जरूरत को भी खतम करता है।

  • गलती से फाईल आदी डिलीट हो जाए तो कोई बात नही अगली बार कंप्युटर आन करेंगे या रिस्टार्ट करेंगे तो वो फाईल उसी जगह पर आ जाएगा
  • डेस्कटाप के आईकन अगर ईधर – उधर हो जाए तो भी कोई बात नही अगली बार कंप्युटर बुट होगा तो ठिक हो जाएगा
  • कोई आपके कंप्यूटर मे कुछ छिपा कर नही डाल सकता
  • ईससे आप का कंप्यूटर फ्रिज हो जाता है यानी ईसे डालने के बाद आपके कंप्युटर मे कोई भी बदलाव तभी तक होगा जब तक आपने कंप्युटर आन किया है, जैसे ही आफ करेंगे तो फिर वो सब बदलाव हट जाएगें और अगर कोई साफ्टवेयर डालना चाहते हों या कोई बदलाव करना हो तो पहले साफ्टवेयर को Disable करें फिर Reboot फिर आप कोई साफ्टवेयर आदी डाल सकते हैं और फिर से उसे ईनेबल कर दें।

साफ्टवेयर का साईज:  मात्र 5 mb

ईन्सटाल कैसे करें ईसे(डाउन्लोड लिंक पोस्ट के अंत मे दिया है)

ये खोज मयंक जी का है ईसीलिए आप उनके  ब्लाग पर जा कर अन्य जानकारी लें और वहीं से ईस साफ्टवेयर को डाउन्लोड भी कर सकते हैं
http://mayankaircel.blogspot.com/2010/07/blog-post_06.html

Our New Site www.Dewlance.com

मैने बनाया Windows प्रोग्राम जो निकालता है Simple Interest

🙂

ये मैने बनाया है जिसमे अगर आप

Principle Ammount:
Rate of Interest:

और Time डालेंगे तो सिंपल ईन्ट्रेस्ट निकाल देगा।

ईसे एब बार खोलने पर एक ही प्रशन का उत्तर निकाल सकते हैं, फिर ईसको बंद कर के फिर से चालु करना पडता है।

या आप मंटीपल बार खोल सकते हैं।
ये देखीए:….

आप ईसे यहां से डाउन्लोड कर सकते हैं, ये बहुत कम बाईटस मे मेमोरी का ईस्तेमाल करता है।

मैने ईसका नाम Simple Interest  रखा है, आईकन नही डाल पाया ईसमें ईसलिए ईसका कोई आकन नही है।

Our New Site www.Dewlance.com

XP के अंदर Linux या कोई और OS कैसे डालें? Virtual PC in your XP

कैसा रहेगा अगर Microsoft XP के अंगर एक और ओपरेटींग सिस्टम डाल के चलाएं या Ubuntu, Mac आदी Operating system डाल के चलाएं? मजेदार है ना?

कभी एसा देखे हैं?

ईसके कुछ फायदे

  • आप जहां पर भी उसको रोक दें वो वहीं वैसी सथीती मे सेव हो जाता है और बाद मे जब उसको खोलेंगे तो उसी स्थीति मे मिलेगा।
  • अगर आपको कोई और ओपरेटींग सिस्टम चलाना हो तो आपको कंप्युटर फिर से चालु या बंद करने की जरूरत नही है।
  • किसी को सिखाना हो की कैसे फार्मेट मारते हैं
  • कोई भी प्रोग्राम वैसे ही मिले जैसे पिछली बाद छोडे थे
  • XP के साथ साथ कोई और भी OS चलाना हो जैसे उबंटू, आदी..
  • कोई भी साफ्टवेयर को ईसकी मदद से एक कंप्युटर से दुसरे कंप्युटर मे डाल सकते हैं।

 

XP के अंदर Virtual PC कैसे डालें?

पहले यहां क्लिक कर(31MB) के Virtual PC डाउन्लोड करें, ईन्सटाल करने के बाद ईसको खोलें।
 
ईसको खोलने के बाद दाई तरफ “New…” बटन को दबाएं

 

अब Next पर दबाएं, फिर New Virtual Machine Wizard मे Use Default Setting वाला ओपसन चुनें और Next दबाएं, फिर Finish बटन को दबाएं।

अब Virtual PC को खोलने पर आपके द्वारा बनाया ओपसन दिखेगा उसपर क्लिक करें और फिर सेटींगस पर क्लिक करें।

अब सेटींग मे जाने के बाद Memory पर क्लिक करें और कम से कम 128MB सेट कर दें, फिर Hard Disk 1, Hard Disk2 मे से किसी भी एक पर क्लिक करें।

Virtual Hard Disk Wizard पर क्लिक करें >> Next फिर Next >> फिर Next >> अब Browse  पर क्लिक करें और जहां भी आपको Virtual हार्ड डिस्क बनाना हो वहां जाएं और Save कर दें और अब ओको दबा कर बाहर आ जाएं।

अब आपने जो Virtual PC बनाया था उसको सलेक्ट कर के Start  पर क्लिक कर दें।

अगर कोई एरर आए और जल्दी से बन्द हो जाए तो वापस सेटींग मे जा कर Memory को बढा कर देखें, अगर फिर भी स्टार्ट नही होता है तो फिर मेमोरी को आधा कर दें जैसे 80MB और फिर स्टार्ट करें।

अब आपको जो भी ओपरेटींग सि्स्टम डालना हो जैसे उबंटु आदी कोई भी OS तो उसका बुटेबल सिडी अपने कंप्युटर मे डालें और जो DOS जैसा विंडो खुला है उसके निचे CD का आईकन होगा, उसपर राईट क्लिक  करने के बाद Control Physical CD/DVD पर क्लिक करें और फिर उपर मेन्यु मे Action मे जा क Reset पर क्लिक कर के अपना OS ईन्सटाल कर लें।

अब आप कभी भी उस डाले हुवे OS को चला कसते हैं।

अगर आप बंद करना चाहते हैं और सारे काम को उसी स्टेट पर सेव करना चाहते हैं तो Turn off के ओपसन के जगह पर Save Stats को सलेक्ट कर दें और ओके कर दें।

Our New Site www.Dewlance.com

कंप्युटर का Bios कैसे अपग्रेड करें – Experiment pass on Intel P4 – LG775i65G

क्या आप सब कुछ अपग्रेडेड साफ्टवेयर ईस्तेमाल कर रहे हैं लेकीन अभी भी आपके पास वही पुराना बायोस(Bios) है जो आपने कंप्यूटर खरीदते समय मिला था? 🙂

ये अपग्रेड मैने अपने कंप्युटर Pentium 4, Motherboard ASRock 775i65G, Windows XP पर किया है।

 

घयान रहे(चेतावनी): Bios अपग्रेड करना बहुत खतरनाक हो सकता है यहां तक की अगर आपने गलत वर्जन आदी डाल दिया या किसी कारण खराब(Corrupted) साफ्टवेयर डल गया तो आपका कंप्यूटर बुट करना बंद कर देगा और फिर आपको किसी प्रोफेसनल या कंप्यूटर बनाने वाले की जरूरत पड सकती है।

ईस लेख की वजह से  कोई भी खराबी हो  या कोई नुकशान हो तो उसका जिम्मेवार मै नही लेता हूं।

USE AT YOUR OWN RISK 

अपग्रेड करना बहुत आसान है लेकीन पहले अपने कंप्युटर के मदरबोर्ड और चिप के बारे मे पता लगाना जरूरी है ईसके बिना अपग्रेड करना बहुत खतरनाक है। 

स्टिप 1.  पहले यहां क्लिक कर के सिस्टम की जानकारी ज्ञात करने वाला साफ्टवेयर डाउन्लोड कर लें, अगर आप डर रहे हैं की कहीं अपग्रेड करने से कंप्युटर खराब ना हो जाए तो भी  आप ईस साफ्टवेयर का ईस्तेमाल कर सकते हैं ये अब तक का बहुत बढीया साफ्टवेयर है  जो आपके कंप्युटर के अधीकतर पार्ट्स के बारे मे बता देगा और ये भी की CPU का टेम्परेचर कितना है, और CPU के फैन का स्पिड भी। ये Intel P4 मे आसानी से ईन्सटाल हो जाता है।

नेट से लिया गया ईस साफ्टवेयर का एक स्क्रिन साट:

ईसे ईन्स्टाल करने के बाद आप ईसके मेन्यु  Computer >> DMI >> Mother Board  मे जाएं और वहां आपको Manufacturer मे कंपनी का नाम और निचे प्रोडक्ट(Product) लिखा होगा जैसे मेरे कंप्युटर मे दे रहा है(निचे दिए गए स्क्रिन साट मे देखें)

Manufacturer: ASRock
Product: 775i65G 
 
यानी मेरे मदरबोर्ड का नाम है:  ASRock 775i65G

अब हमे अपने मदरबोर्ड की ओफिसीयल साईट खोलनी है लेकीन उससे पहले अपने मदर बोर्ड को गुगल मे सर्च करें जैसे मै अपने मदरबोर्ड को सर्च कर रहा हूं ASRock 775i65G 

गुगले के पहले पेज पर ही ASRock के ओफिसीयल साईट मे ये प्रोडक्ट मिल गया अब मुझे ओफिसीयर साईट पर जा कर सर्च करने की जरुरत नही है।

अब अगर प्रोडक्ट के बारे मे कोई अपडेट हो तो उसे पढें फिर प्रोडक्ट के Download एरीया मे आपको बायोस आदी अपग्रेड का लिंक मिलेगा जैसे।

 

डाउन्लोड पर जाने पर आपको ओपसन मिलागा Operating System चुन्ने का, अगर आपके कंप्युटर मे XP install है तो एक्स पी पर क्लिक करें।

अब दो ओपसन मिलेगा, 1. DOS और 2. Windows
DOS से अपग्रेड करने मे बहुत टाईम लगेगा ईसलिए Windows Bios Installer को डाउन्लोड कर लें

अब उस ZIP फाईल को Desktop पर ही एक फोल्डर मे एक्सट्रेक्ट करें, अब सभी प्रोग्राम जो खुले हों उसे बंद कर दें, ईन्टरनेट भी बंद कर दें और फिर उस एक्सट्रेक्ट किये हुवे फोल्डर मे जाएं और .exe वाले प्रोग्राम को चलाएं और कुछ मेसेज को ओके कर दें। (अगर Corrupt एरर आया तो कंप्युटर बंद नही करें बस ईसे फिर से ईन्सटाल करने की कोशीश करें, अगर बंद कर दिएं या ईसी बिच लाईट चली गई तो समझें की आपका Bios corrupt(खराब) हो जाएगा और बुट नही हो पाएगा)

 अब ईन्तजार करें कुछ ही देर मे लिखा आएगा की: 

Yes  पर क्लिक कर दें

अगर रिस्टार्ट करते समय कुछ लिखा आया की Bios setup corrupt pree F2 तो F2 दबा दें और Load Optimizal setting पर क्लिक कर के बायोस से बाहर निकल जाएं और फिर आपका कंप्युटर चलने लगेगा और अपग्रेडेड बायोस का वर्जन कंप्युटर चालु करते समय लिखा आएगा और उसे आप Bios मे जा कर भी देखेंगे।

Our New Site www.Dewlance.com

घर बैठे मैने अपने कंप्यूटर से दुसरे कंप्युटर को कंट्रोल किया, CentOS Linux – स्क्रिन साट जरूर देखें – Kunnu Hacker :)

ईसको कई लोग हैकींग कहते हैं लेकीन ये हैकींग नही है, ये देखीये मेरे एक क्लाईंट ने कहा की मुझे Remote Desktop एक्सेस करना है लेकीन RDP(RemoteDesktopProtocol) तो ईन्सटाल था ही नही और फिर मैने ईसका नया रास्ता खोज लिया।

RealVNC(VNC) यानी Virtual Network Control – ईससे हम दुसरे कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं, उसके डेस्कटाप को देख सकते हैं और जो चाहें वो कर सकते हैं

ये देखीये दो स्क्रिन साट लिये है मैनें।

ईसको मै अपने कंप्युटर से चला  रहा हूं….

🙂

मजा आ गया लेकीन मै ईसे अपने सर्वर पर ईन्सटाल नही करूंगा क्यों की CPU Ueses बेकार मे ही बढ जाएगा, वैसे ईसको ईन्सटाल करने के बाद हम अपने साईट पर वो सब कर सकते हैं जो Ubuntu मे करते हैं, जैसे गाने चलाना, कोई साफ्टवेयर ईन्सटाल करना आदी…..

Our New Site www.Dewlance.com

क्या आपका PC Dual Core है? – टास्क मैनेजर से पता कर सकते हैं

कुछ हफ्ते पहले मै कंप्युटर की गेम की CD ले रहा था लेकीन सभी पर लिखा था Minimum – DualCore CPU

मैने सोचा की मेरा तो पैन्टीयम 4 है 🙂 फिर ये गेम मेरे कंप्य़ुटर पर कैसे चलेगा, फिर मैने कंप्युटर को खोल कर देखा तो लिखा था DualCore CPU, खुश हो गया और साथ साथ दुखी भी क्यों की ईसी वजह से गेम की CD नही ले पाया था।

फिर मैने २ तरीके देखें जिससे कंप्युटर को खोले बिना ही पता कर सकते हैं।

1. टास्क मैनेजर से  Alt+ctlr+del
Performace मे जाएं, वहां पर दो CPU History दिखा रहा होगा  तो Dual Core है

2. MyComputer >> Properties >> Hardware >>  Device Manager  >>  अब Processor को एक्पेंड करें अगर दो प्रोसेसर दिखा तो Dual Core है।

Internet स्पिड बढाएं, जबर्जस्त तरीका, मैने नया खोज किया :)

क्या आपका नेट स्लो है या तेज भी चलता है तो भी हर कोई चाहता है कि वो अपना नेट स्पिड और ज्यादा बढाए।

Warning(खतरा): क्रुप्या पूरा पढें अन्यथा हानी के साथ भूगतान भर्ना पड सकता है, हा…हा….ही…ई

ईसमे आपको कोई साफ्टवेयर कि जरूरत नही है

यह मैने खूद एक्सपेरीमेंट कर के ईसका खोज किया है।

किस ब्राउजर पर काम करेगा?

यह नेट स्पिड बढाने का तरीका सभी ब्राऊजरों पर काम करेगा चाहे वो Internet Explorer हो या Firefox और चाहे कोई भी हो|

कैसे करें?

मेरा काम है बताना, कोई भी हानी का जिम्मेदारी आपकी रहेगी और ईसमे मेरा कोई दोश नही होगा 🙂

पहले उस ब्राऊजर को खोलें जिसका स्पिड आप बढाना चाहते हैं जैसे Internet Explorer या Firefox

अब Desktop पर जा कर Alt+Ctlr+Delete  दबाएं और टास्क मैनेजर खूल जाएगा और अब Processes पर दबाएं और जो भी ब्राउजर उपयोग कर रहे हैं लिस्ट मे देखें और मिल जाने के बाद उसपर Right Click करें और
Set Priority” >> “Real Time” पर क्लिक कर दें और बाक्स खूलेगा और वार्नींग देगा उसे पढने के बाद अगर आप चाहते हैं अपना नेट स्पिड बढाना तो “OK” दबाएं!

यह स्क्रिन साट देखें

मै ये पहले से कर चूका हूं ईसीलिये “setprioriy” पहले से ही रियलटाईम पर सेट है

ये एक्सपेरिमेंट मैने Windows XP मे किया है और फायर्फोक्स ब्राउजर पर, ध्यान रहे सिर्फ ब्राउजरों पर हि यह करें और अपना कंप्युटर स्पिड बढाने के लिये किसी सिस्टम फाईल पर ना कर दें :)))

एक और बात जब आप कंप्युटर बंद कर देंगे और फिर कभी चालू करेंगे तो आपको यह कार्य फिर से करना पडेगा क्यो कि कंप्युटर बंद होने के बाद दोबारा चालू करने पर यह सेटिंग फिर से Default पर सेट हो जाता है|

ईससे नेट का स्पिड कैसे बढ सकता है? 
छोटे शब्दो मे बताता हूं: ब्राउजर किसी भी साईट को दिखाने के लिये पहले उसे पूरी तरह लोड करता है पर कम शक्ति वाले कंप्युटर वेबपेज को लोड करने के बाद भी 1 – 2 मिनट ज्यादा लगा देते हैं जिससे वेबसईट खूलने मे देरी लग जाती है पर यह ट्रिक अपनाने पर आपके ब्राउजर को Special शक्ति दि जाती है जिस्से वह किसी भी साईट को जल्दि से दिखा देता है| जाहें आधा पेज हि क्यों ना लोड हूवा हो|
अगर आपके नेट के स्पिड मे बदलाव आया है तो जरूर बताएं
Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version