जब मोबाइल चालू करते हैं तो उसमे आपको Samsung का या जिस भी Company का मोबाइल है उसका लोगो दिखता है।
उसके जगह पर आप दूसरा इमेज लगा सकते हैं। आजकल तो रामायण आ रहा है, आप श्री राम जि भी लिख सकते हैं लोगो इमेज मे।
Warning: यह Tutorial सिर्फ Samsung मोबाइल के लिये है और सिर्फ Samsung मोबाइल पर ही प्रयोग किया हूं इसलिये इसे अन्य Non-Samsung मोबाइल पर नही करें और मोबाइल खराब कर लेते हैं, कोई गड़बड़ी होती है तो वो आपकी जिम्मेदारी होगी मेरी नही।
Requirements:
1. आपके मोबाइल का फर्मवेयर का फाईल।
2. Odin Software, मोबाइल में Developer मूड इनेबल करना होगा।
3. Linux OS (कोई सा भी OS जैसे “Damn Small Linux” 50MB का Lightweight Pendrive से Boot करने वाला OS या 12MB का Linux OS)
4. USB Cable.
कैसे बदले Boot/Splash लोगो?
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Firmware डाउनलोड करना होगा जिसमें 4 फाइल होते हैं। अगर 4 फाइल नही है तो फिर आपको अपने मोबाइल में से ही Boot/Splash वाला फाइल निकालना पड़ेगा|
अपने Android मोबाइल के Setting में जा कर About >> Software देखें और वहां आपको मोबाइल का Model नंबर और Android Version दिख जाएगा उसे आप Copy कर के रख लें|
Mobile का Firmware कैसे Download करें?
SamMobile के साइट पर जाएं और अपने मोबाइल का Model No डाले, फिर My Country Code मे: INS (यानी India) डाले और चेक अप-डेट पर क्लीक कर दें।
जो भी Android वर्जन डला है आपके मोबाइल मे उसे चूने और Firmware कम्प्यूटर पर डाउन्लोड कर लें।
क्यों की हम India से हैं, ज्यादातर इंटरनेट Connection धीमा होता है इसलिये डाउन्लोड करने में घंटों लग सकते हैं क्यॊ कि Firmware कम-से-कम 1GB का होता है।
Firmware Extract करें
Download होने के बाद उसे आप Desktop पर 7Zip से Extract कर सकते हैं।
Step BL: Extract करने के बाद उसमे 4 – 5 फाइल दिखेगी, BL वाले फाइल को Extract कर के उसमे Param.bin फाइल की ज़रुरत पड़ेगी।
अब Linux OS मे:
अब आपको param.bin फाइल को Linux OS मे ले जा कर extract करना होगा, Windows पर करने पर आपका मोबाइल हो सकता है चालू नही हो।
Linux OS नही है तो डरे नही, आजकल तो Pendrive में 30MB साईज का OS भी बूट कर सकते हैं या Linux VPS है तो उस-पर आप Linux का command run कर सकते हैं।
Terminal मे ये command चलाए
mkdir /param
cd param
tar xf /path/to/param.bin
अगर “tar xf” नही काम करे तो उसके जगह यह command चला सकते हैं:
unrar /path/to/param.bin
फिर logo.jpg और logow.jpg को किसी Graphic ऐडिटर में Edit कर करें या Windows Paint में पर ध्यान रहे की Resolution और फोटो का साईज नही बदले नही तो ये काम नही करेगा पर आप इसमें दूसरा फोटो डाल सकते हैं।।
इसके बाद logo.jpg/logow.jpg को replace कर के दोबारा फोल्डर को param.bin मे बदल दें,
tar cf – `ls | sort -t.` > /newpath/to/param.bin
अब जो आपने न्या param.bin बनाया है उसे कोपी कर लें और जहां आपने BL वाले Folder को Extract किया था “Step BL” मे उस फोल्डर मे पुराने param.bin फाईल से Replace कर दें।
फिर तिनो फाईल को सलेक्ट कर के, Right Click कर के 7-Zip मे “Add to Archive” पर क्लीक करें
अब आपने न्या BL फाईल बना लिया है जिसमें आपका Custom Logo/Splash है।
OEM Unlock और USB Debugging इनेबल करें(महत्वपूर्ण)
Settings में जा कर Developer Option मे जाएं और “OEM Unlock” को Enable करें, इसके बाद USB Debugging को भी ईनेबल करें। OEM Unlock किये बिना कुछ भी Boot इमेज में बदलाव करेंगे तो फिर आपको पुरा मोबाइल फ्लैश करना पड़ेगा और हो सकता है चालू भी नही हो बिना प्रोफेशनल मदद के।
Download Odin और Flash करें
यहां से Odin Download कर लें, उसे रन करें और “BL” Field मे आपने जो अभी BL फाईल बनाया था उसे चुने पर अभी कोई बटन नही दबाएं।
अब मोबाइल को Download Mode मे Boot करें। आप अपने मोबाइल को बंद कर के Power + Volume Down + Home Key कुछ देर तक दबाएं जब तक Download Mode नही देता है, फिर Continue करने के लिये Volume Up दबाएं और अपने मोबाइल को USB cable से Computer में जोड दें।
अब Odin पर Start दबा दें, Pass लिख देगा मतलब आपका BL file फ्लैश हो गया है और अब अपना मोबाइल USB Cable से निकाल दें और चालू करेंगे तो आपका Custom लोगो दिखेगा।