Firefox मे JavaScript ईनेबल डिसेबल कैसे करें?

पुराने वाले फायरफाक्स मे जावा स्क्रिप्ट ईनेबल/डिसेबल करना तो आसान था लेकीन नए फायरफाक्स मे “जावा स्क्रिप्ट” को ईनेबल/डिसेबल करने का आपसन “Tool” मेन्यु से ये आपसन हट गया है।

जावा स्क्रिप्ट डिसेबल करने के कई वजह हैं ईसलिए ये आपसन अधीकतर लोग उपयोग करते हैं।

नए फायरफाक्स मे जावा स्क्रिप्ट ईनेबल/डिसेबल कैसे करें?


1. फायरफाक्स के एड्रेस-बाक्स मे about:config टाईप कर के किबोर्ड पर एन्टर बटन दबाएं।

2. एन्टर दबाने के बाद एक वार्नींग आएगा “This may void your warranty” उसके निचे “I’ll be careful, I promise” पर चटका लगाएं। (चटका = क्लिक)

3.  अब “Search” बाक्स मे लिखें javascript.enabled और फिर लिखने के बाद javascript.enable वाला आपसन आपको उसके निचे दिखेगा।

4.  javascript.enabled के उप्पर राईट क्लिक कर के “Toogle” पर क्लिक करेंगे तो “default” status से “user-set” पर बदल जाएगा या javascript.enabled के आपसन पर दो बार लेफ्ट क्लिक भी करने पर आपसन ईनेबल/डिसेबल हो जाता है। अगर जानना है की जावा-स्क्रिप्ट ईनेबल है या डिसेबल तो value फिल्ड को देखें, False है तो ईसका मतलब जावा-स्क्रिप्ट डिसेबल है और True है तो ईनेबल है।

Our New Site www.Dewlance.com

3 comments

  1. आपको ये जानकर अत्यधिक प्रसन्नता होगी की ब्लॉग जगत में एक नई ब्लॉग डायरेक्टरी डायरेक्टरी शुरू हुई है।
    जिसमें आपके ब्लॉग को तकनीकी ब्लॉग्स की श्रेणी में शामिल किया गया है। सादर ….. आभार।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *