Mobile के कैमरे से TV Remote का IR LED चेक करें और रिपेयर भी कर सकते हैं।

अभी कुछ दिनो पहले Airtel DTH का रिमोट हाथ से छुट गया और फिर काम करना बंद कर दिया, मैने मैनुवल देखा जिसमे लिखा था की STB(Airtel STB) को रिसेट करें, लेकीन ईससे भी कुछ नही हुवा, फिर मैने टिवी के रिमोट से भी Airtel Universal Remote को Configure किया लेकीन कोई फायदा नही हुवा।

फिर मैने Airtel DTH Customer Care को फोन किया तो जवाब मिला  की Rs.150 नए Remote के लिए और Rs.100 सर्वीस चार्ज यानी कुल Rs.250 लेकीन मैने मना कर दिया और खुद ही Airtel Showroom मे चला गया, कही भी रिमोट नही मिला फिर मैने सोचा क्यों ना खुद ही बना दूं(खराब हो ही गया था):)

कैसे चेक करें IR LED को?
पहले मैने अपने मोबाईल का कैमरा ON किया और TV के रिमोट का बटन दबाया तो IR LED कि रौसनी कैमरे मे आ रही थी(हम उस Infrared लाईट को देख नही सकते हैं)

फिर मैने Airtel के रिमोट को चेक किया जिस्से लाईट नही आ रही थी और फिर क्या था LED को निकान कर डायरेक्ट IC के पहले वाले पिन पर डाल दिया और फिर मेरा Remote ठिक हो गया 🙂

ईस तरीके से आप किसी भी IR रिमोट को चेक कर सकते हैं।

 

Warning: मैं किसी भी क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं रहूंगा, आप ईसे स्वयं के जोखिम पर करें, अगर आपका DTH Warranty Period मे हैं तब रिमोट को खोले नहीं क्यों की आपको नया रिमोट मुफ्त मे मिल जाएगा और रिर्फ आपको Service चार्ज देना होगा(सायद Rs.100)

रिमोट को खोलने पर आपकी वारंटी खत्म हो सकती है।

Our New Site www.Dewlance.com

2 comments

  1. कुन्नू सिंह जी ,बहुत बढिया जुगाड बताया है | अब एक जुगाड हम भी बता देते है इस एलईडी के पीछे अगर आप किसी चमकदार सुचालक पलेट का रिफ्लेक्ट लगा देते है तो इसकी रेंज (काम करने की दूरी )दूगूनी हो जायेगी | रिफ्लेक्टर हेतु आप खाना लपेटने वाला सिल्वरफोईल भी काम में ले सकते है |

  2. नरेश जी,

    ये जुगाड तो बहुत बढीया बताया, सिर्फ Universal Remote मे ही दुर से या रिमोट कैसे भी हो वो काम करता था लेकीने आपका वाला जुगाड लगा कर देखूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *