:)) आज मैने पहली बार अपना डामेन खरीदा हूं। यह मैने होस्टींग.ईंडीया.टू से लिया है।
महंगा है पर अभी सिर्फ डोमेन लीया हूं होस्टींग फ्री काहै
और मजे की बात यह है की यह डोमेन मैने अपनी कमाई के पैसे से खरीदा है 🙂
मेरे पास paypal मे पैसे तो थे पर क्रेडीट कार्ड नही था। एक बार चैटींग करते हूवे अपने ही भाई से मील गया “प्रथम” तो उनहोने खरीदने मे बढीया से मदद कर दिया।
सच मे पैसे से खरीदा हूवा डोमेन,कंट्रोल पैनल को चलाने का मजा ही कूछ और है। जहां मै फ्री के साईट “hindimaja” के सिक्योरीटी देखता ही नही था (जीसे हैकरो ने हैक कर लीया था) वहीं खरीदे हूवे डोमेन का पासवर्ड 25 वर्डो का है :))))
सच मे मजा आ गया अपना खाश डोमेन लेने पर।
ईस डोमेन को खोजने मे मैने 1 घंटा लगा दिया
मेरा डोमेन है Dewlance.com
ईसकी खाशीयत यही है की अगर आपको वेबसाईट नही बनाने आता, या कोई एपलीकेसन बनवाना चाहते हैं तो ईसमे रजीस्टर कर के दूसरे प्रोग्रामरो से करवा सकते हैं। पर ईसके लीये आपको उस प्रोग्रामर को पैसा देना पडेगा।
और यदी आप प्रोग्रामींग जानते हैं जैसे स्क्रीप्ट ईंस्टालेसन,php,mysql मतलब समझ गै ना। तो आप दूसरे वेबमास्टरों के प्रोजेक्ट पूरा कर के पैसे कमा सकते हैं।
अभी यह नया है। 6 महीने मे ईसे मै रैंक भी दिला दूंगा :))
मूझे लोगो बनाने या बैनर बनाने नही आता है ईसी लीये जितना आया उतना ही कर दिया।
www.dewlance.com पर जा कर बैनर भी देख सकते हैं और बताएं जरूर की साईट कैसा है और बैनर कैसा बना है :)))