Web Hosting क्या है और Blogging के लिए कहा से hosting ले? – 2019

Web Hosting  का मुख्य काम Data के साथ काम करना है और इसके लिए वो data को नहीं सिर्फ manage करते हैं पर online store भी करते हैं | Bloggers अपने blog / website यहाँ web server पर स्टोर करते हैं जहाँ से readers उन्हें देख या पढ़ सकते हैं | Visitors कभी भी blog पढ़ सकते हैं क्योंकि ये server कुछ नहीं बस computer हैं जो 24×7 online होता हैं और ये high configuration होते हैं |

 

Visitors  जो कभी भी और कही भी website या blog पढ़ते हैं या सर्च करते हैं वो किसी न किसी Server से ही आता हैं |इसका मतलब की Server वो हैं जो data को store करता हैं और visitor के search के अनुसार result देता हैं |आज ऐसे बहुत से organization हैं जिनके पास खुद के Server होते हैं जहाँ वो अपनी website  होस्ट करते हैं | आज ऐसी बहुत सी छोटी company और individual bloggers हैं जो Server का खर्च नहीं उठा सकते  इसलिए उनके लिए shared hosting providers हैं| Dewlance® और Way4Host ऐसे ही कुछ providers हैं जहाँ pay करके data store और manage हो सकता हैं |

 

web hosting कैसे काम करता हैं ?

वेब होस्टिंग को use करने का २ विकल्प हैं और उनकी services अपने काम के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं |

  1.  Google ,Facebook जैसे बहुत से organization हैं जो बहुत बड़े पैमाने पे काम करते हैं और इसलिए वो खुद के web hosting Server इस्तेमाल करते हैं | सभी बड़े organization अपने Server बनाते हैं ताकि वो उनके काम अनुसार use कर सके|
  2. जो छोटे पैमाने पे काम करते हैं उनके लिए बहुत से hosting Provider हैं जो उनको अच्छे features provide करते हैं | bloggers ये services का इस्तेमाल कर सकते हैं जो उनको services देते हैं और उसके सामने payment लेते हैं| आज ऐसे बहुत से service  Provider हैं जो free web hosting सर्विस देते हैं जैसे के Blogger.com, WordPress आदी।

 

Benefits of web hosting

  • Web hosting Providers ऐसे features देते हैं जो website और blogs को पूरी security दे जैसे की securing admin account जिससे details confidential और secure रहती हैं| Providers HTTPS  & SSL certificate इस्तेमाल करते हैं जो ranking मैं भी बहुत लाभदायक हैं।
  • जो अच्छे provider हैं वो UP speed high देते हैं जिससे website या blog का fast loading कर सकते हैं | इससे visitors पे भी positive impact पड़ता है।
  • Web hosting Provider सभी blog/website का online backup भी करते हैं।
  • सभी website और blogs का professional होना बहुत ज़रुरी हैं और इसलिए अच्छे hosting Providers ऐसे features देते हैं जो visitors और ranking बढ़ाते हैं।
  • आज ऐसे बहुत Providers हैं जो unlimited bandwidth, unlimited domain और ऐसे बहुत से benefits देते हैं।

 

जिन को भी paid hosting services यूज़ करना हैं उनको features पैसे के हिसाब से मिलते हैं और इसलिए latest feature के लिए बहुत pay करने पड़ते हैं | ये एक बहुत बड़ा con हैं paid web hosting Server यूज़ करने का पर ज्यादातर होस्टिंग प्रोवाईडर जैसे Dewlance आपको Full Control feature देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *