XP के C.D मे छीपा है Product key, ये की आपके कंप्यूटर को अच्छा चलने में मदद करेगा।

क्या आप अभी भी नकली जनरेटेड Product key डाले हूवें हैं अपने कंप्यूटर में?

जब आपके xp के सिडी मे ही उसका ओरीजनल “प्रोडक्ट की” है तो फीर दूसरे सीडीयों के प्रोडक्ट की क्यो डाल रहे हैं।

प्रोडक्ट की का एक पावर होता है। 7388mc या कूछ ms टाईप होता है। मूझे पूरा नही पता है। ईससे आपके कंप्यूटर पर फर्क पडता है।

अगर दूकानवाले ने “प्रोडक्ट की” दीया है तभ भी आप अपने key की जाच कर लें की वो सही है या नही।

कहां है xp के सीडी मे प्रोडक्ट की ?

सबसे पहले अपना xp का सीडी डालें और
ईस फोल्डर को खोलें “I386” अब ईसमे unattend.txt को खोलें। और जब ये खूल जाए तो सबसे नीचे देखें आपको प्रोडक्ट की मील जाएगा। उसे लीख लें और बाद मे जब भी फारमेट करें तो उसे ही डालें।

unattend.txt तो मूझे मील ही नही रहा है।

ईस “I386” फोलडर में जा के सर्च कर लें। ध्यान रखें की “search hidden files” को मार्क कर लें तब सर्च करें।

नही समझ मे आया?

ईस स्क्रीन साट को देखें। ईसमे लाल रंग का डब्बा बना दीया है वहीं प्राडक्ट की है।

मैने ईमेज मे प्राडक्ट की को ईसलीये छीपा दीया है क्यो की ये गलत कार्य है।

ईमेज को बडा करने के लीये ईमेज पर क्लिक कर दें।

Our New Site www.Dewlance.com
(Visited 50 times, 1 visits today)
4 responses to “XP के C.D मे छीपा है Product key, ये की आपके कंप्यूटर को अच्छा चलने में मदद करेगा।

nahi kunnu ji ye jugad sahi nahi hai kyonki sabhi win XP ki cd me jo untended.txt ke andar product key hai wo same hai aur wo kaam nahi karti.

कुन्नू भाई, विंडोज-7 की key के विषय में भी कुछ बतायें।

🙂 अभी तो मै Windows XP चलाता हूं, रैम बढाने के बाद Windows 7 डालने के बाद एक्सपेरीमेंट कर के बताउंगा।

Leave a Reply