ओनलाईन पैसा कैसे कमाएं – आसान तरीका

अगर आप सोच रहे हैं की ओनलाईन पैसा कमाना नामूंकीन है तो आप यह ट्रिक अपनाईये।

लेकीन क्यों? मै तो जाब करता हूं या मुझे पैसे की जरूरत ही नही है।
अगर आप नेट पर टाईम पास करते हैं या एसे ही सर्फिंग करते रहते हैं तो फिर यह तरीका जरूर अपनाएं।

 

आनलाईन सापींग साईट से।
आनलाईन खरीदारी अब जोरो पर है अगर आप कई Auction साईट देखेंगे तो कई लोग के फिडबैक(जितना सामान बिक चुका है) वो लाखो मे होता है और हर रोज Rs.1000+ के सामान सेल करते हैं और ईसमे उनहे ज्यादा मेहनत नही करना पडता है बस वो उस खरीदार तक पहुचाने का पैसा काटते हैं और किसी कुरीयर कंपनी मे जा कर उस सामान को ग्राहक तक पहुचाने का आर्डर दे देते हैं।

 

क्या क्या बहुत ज्यादा सेल होता है? – बिना खतरा वाला सामान
1. iPhone के पार्टस
2. मोबाईल के पार्टस जैसे LCD Screen, Battery,etc.
3. कंप्युटर के पार्टस, लिगल साफ्टवेयर, गैजेट, और हर रोज ईस्तेमाल किये जाने वाला सामान

जितना कम वजन रहेगा उतना ही अच्छा रहेगा,  प्रोडक्ट सिपींग यानी प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुचाने के लिये आपको कोई सस्ता कुरीयर – एक्सपोर्ट/ईम्पोर्ट कंपनी को पहले खोजना होगा जैसे Air to mail नामक एक ईम्पोर्ट/एक्सपोर्ट कंपनी है।

ज्यादा भारी सामान पर 5000 से ज्यादा का सिपींग चार्ज लग जाएगा ईसलिये कोसीस करें की भारत मे ही प्रोडक्ट सेल करें।

कोई साईट जहां पर आप अपने ईस्तेमाल किये हुवे प्रोडक्ट या नए प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं?

ebay.com(PayPal)  ebay.in(PaisaPay – वही बैंक सपोर्ट करता है जो ईसमे रजीस्टर करते समय दिखाता है)
ईसको Monybookers भी सायद सपोर्ट करता है।

रिसेलर होस्टिंग:
अगर आपके पास पैसे नही हैं या है पर लगाना नही चाहते हैं तो आप किसी होस्टिंग साईट से बात कर सकते हैं और अपने साईट पर उसके प्लान सेल कर सकते हैं और अगर कोई आपसे होस्टिंग खरीदता है तो फिर आप उस साईट से खरीद कर अपने कलाईंट को होस्टिंग दे दें। ईससे आपके क्लाईंट को भी नही पता चलेगा की सर्वर किसका है या आप सिर्फ रिसेलर हैं।

आनलाईन कंप्युटर पार्ट, गैजेट सेलींग।
अब कंप्युटर ईसतेमाल करने वाले  भारतीय लोगों के पास  क्रेडीट कार्ड होता है या बैंक एकाउंट होता ही है

अब ईन पैसों से क्या करें?
कुछ भी, अपने लिये नया कंप्युटर खरीदें, गेमींग वाला पिसी खरीदें, Xbox, PS2. PlayStation3 खरीदें और मजे करते रहीये।

Our New Site www.Dewlance.com

6 thoughts on “ओनलाईन पैसा कैसे कमाएं – आसान तरीका”

  1. Kunnu ji, Internet se paise kamane ke tarike bata
    n to aasan he per paise kamana bahut mushkil aur vo bhi free ya parttime me impossible without programming knowledge

  2. कुछ भी ईम्पासीबल नही है, थोडी सी मेहनत से मुफ्त मे Rs.4000/5000 महीना आ सकता है।

    वेबहोस्टिंग के अलावा और कई तरीके मैने अपनाएं है लेकीन कोई भी तरीका काम लायक नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version