सायद आप ये टाईटल पढ के परेसन हो गै होंगे।
लेकीन मेरे पास एब बहुत बढीया आईडीया है जो हमारी हिन्दी भाषा मे कुछ सुधार ला सकती है।
हिन्दी के कई शब्द एसे हैं जो लुप्त हो चुके हैं और कई लुप्त होने वाले हैं। फिर क्यों ना एसी साईट खुले जो लुप्त होने वाले शब्दों को संजो कर रखे और उसमे सर्च करने पर मिल जाए।
जैस: कंप्युटर को हिन्दी मे कुछ और ही कहते हैं सायद “कगड……” जैसा कूछ शब्द है जिसे मै भी भूल गया हूं क्यों की मैने ईसे बहुत कम बार ही सुना है।
अब अगर आप उस साईट मे खोजें: computer, या कंप्युटर तो ईसका शुद्ध हिन्दी वाला शब्द दिखे।
और ईस साईट मे कुछ गिने चुने लोग हों जो एसे शब्दों को उस साईट मे डालें और अगर कोई और भी हिन्दी प्रेमी ईच्छूक हो तो वो साईट एडमीन को ईमेल करे और अपनी हिन्दी योग्यता दिखाए और फिर उसे भी सामील कर लें ताकी वो भी हिन्दी शब्दों को उस साईट मे डाल सके।
एसा एक अभी साईट है लेकीन उसका कोई ठिक नही है कब बंद कर दे या हटा दे। Google Translator लेकीन ठिक से पुरा नही है
कंम्प्यूटर को देवनागरी मे अर्थात हिन्दी मे संगणक कहते हैँ अगर साईट आपकी है तो तैयार हैँ हम सब ।