Softaculous एक मुफ्त स्क्रिप्ट आउटो ईन्सटालर है। यानी आपको घंटो तक स्क्रिप्ट अपलोड करने के बाद खुद ही उसे ईन्सटाल नही करना है।
ईसमे 144 पापुलर स्क्रिप्ट हैं जिसपर क्लिक करते ही ईन्स्टाल करने का आपसन आ जाता है। और बस अपना युजरनेम, लोकेसन दे कर ईन्स्टाल पर क्लिक करते ही ये 5 – 10 सेकेंड मे स्क्रिप्ट ईन्सटाल कर देता है।
अगर स्क्रिप्ट का कोई अपडेट आया जैसे आपने Joomla, WordPress आदी डाला है तो आपको खुद से स्क्रिप्ट डाउन्लोड कर के ईन्सटाल करने की जरूरत नही है। सोफ्टाकुलस मे जाईये और अपडेट पर क्लिक करते ही ५ – १० सेकेंड मे सक्रिफ्ट को अपडेट कर देगा।
ईसमे 144 स्क्रिप्ट हैं, कुछ पापुलर स्क्रिप्ट के नाम।
Wordpress, Joomla, B2evolution, Phpbb, mybb, Pligg, Openx, modx, wiki, magento, phpsupport, hesk, drupal और आदी अन्य स्क्रिप्ट हैं।
स्क्रिनसाट:
यहां पर ईसका डोमो देख सकते हैं।
अगर आप Dewlance या Way4host के क्लाईंट या रिसेलर हैं तो आपको ये cPanel मे मिल जाएगा।
धन्यवाद, कुन्नु..
nice info
http://sunilkefande.blogspot.com
अरे कुन्नु बाबू आपने तो कमाल की जानकारी दी है । अपना ईमेल पता आप यहाँ mukeshy42@gmail.com पर मेल कर देँ ।