Dewlance.com का सिक्रेट वेबहोस्टिंग.info पर खुल गया

अभी मै गुगल मे देख रहा था तभी एक लिंक मिला WebHosting.inf

तभी देख कर मै चौक गया,मुझे भी नही पता था की Dewlance.com पर कितने डामेन रजीस्टर हैं 🙂

पुरी रिपोर्ट

ये पता करने के लिये कई अन्य लोग कई साईटों को पैसे देते हैं और फिर जा कर उनहे किसी होस्टींग साईट का सिक्रेट पता चलता है। तो आप भी अगर जानना चाहते हैं की किसी साईट के पास कितने डोमेन रजीस्टर हैं तो आप यहां पर जा कर देख सकते हैं।

Our New Site www.Dewlance.com

Softaculous autoinstaller – क्या है, 144 स्क्रिप्ट कौन कौन से हैं? – मुफ्त

Softaculous एक मुफ्त स्क्रिप्ट आउटो ईन्सटालर है। यानी आपको घंटो तक स्क्रिप्ट अपलोड करने के बाद खुद ही उसे ईन्सटाल नही करना है।

ईसमे 144 पापुलर स्क्रिप्ट हैं जिसपर क्लिक करते ही ईन्स्टाल करने का आपसन आ जाता है। और बस अपना युजरनेम, लोकेसन दे कर ईन्स्टाल पर क्लिक करते ही ये 5 – 10 सेकेंड मे स्क्रिप्ट ईन्सटाल कर देता है।

अगर स्क्रिप्ट का कोई अपडेट आया जैसे आपने Joomla, WordPress आदी डाला है तो आपको खुद से स्क्रिप्ट डाउन्लोड कर के ईन्सटाल करने की जरूरत नही है। सोफ्टाकुलस मे जाईये और अपडेट पर क्लिक करते ही ५  – १० सेकेंड मे सक्रिफ्ट को अपडेट कर देगा।

ईसमे 144 स्क्रिप्ट हैं, कुछ पापुलर स्क्रिप्ट के नाम।
Wordpress, Joomla, B2evolution, Phpbb, mybb, Pligg, Openx, modx, wiki, magento, phpsupport, hesk, drupal और आदी अन्य स्क्रिप्ट हैं।

स्क्रिनसाट:

यहां पर ईसका डोमो देख सकते हैं।

अगर आप Dewlance या Way4host  के क्लाईंट या रिसेलर हैं तो आपको ये cPanel मे मिल जाएगा।

Our New Site www.Dewlance.com

लुप्त होते हूवे हिन्दी भाषा पर एक साईट

सायद आप ये टाईटल पढ के परेसन हो गै होंगे।

लेकीन मेरे पास एब बहुत बढीया आईडीया है जो हमारी हिन्दी भाषा मे कुछ सुधार ला सकती है।

हिन्दी के कई शब्द एसे हैं जो लुप्त हो चुके हैं और कई लुप्त होने वाले हैं। फिर क्यों ना एसी साईट खुले जो लुप्त होने वाले शब्दों को संजो कर रखे और उसमे सर्च करने पर मिल जाए।

जैस: कंप्युटर को हिन्दी मे कुछ और ही कहते हैं सायद “कगड……” जैसा कूछ शब्द है जिसे मै भी भूल गया हूं क्यों की मैने ईसे बहुत कम बार ही सुना है।

अब अगर आप उस साईट मे खोजें: computer, या कंप्युटर  तो ईसका शुद्ध हिन्दी वाला शब्द दिखे।

और ईस साईट मे कुछ गिने चुने लोग हों जो एसे शब्दों को उस साईट मे डालें और अगर कोई और भी हिन्दी प्रेमी ईच्छूक हो तो वो साईट एडमीन को ईमेल करे और अपनी हिन्दी योग्यता दिखाए और फिर उसे भी सामील कर लें ताकी वो भी हिन्दी शब्दों को उस साईट मे डाल सके।

एसा एक अभी साईट है लेकीन उसका कोई ठिक नही है कब बंद कर दे या हटा दे।  Google Translator लेकीन ठिक से पुरा नही है

Our New Site www.Dewlance.com

बिना माउस के माउस कर्सर को किबोर्ड से कैसे कंट्रोल करें

आज आपको बताने वाला हूं एक नया ट्रिक, मै ईस ट्रिक को बहुत कम ईस्तेमाल करता हूं क्यों की ईससे माउस तेज गती से नही घुमता है।

य़े प्रेस करें:  Alt + Left Ctlr + Num Lock  और फिर दबाते ही एक बाक्स खुलेगा उसमे ओके पर क्लिक कर दें।(धयान रहे: अगर आपके CPU के अंदर छोटा वाला स्पिकर लगा है – तो उसमे से हूं….ई.ईईई चुं…ईईईई… सी आवाज आएगी, ये आवाज ईसी के लिये बनाया गया है)

अब आप माउस को ईन नंबरों से कंट्रोल कर सकते हैं।

7     8     9
4            6
1     2     3

ये नंबर देर तक होल्ड करने पर माउस का कर्सर काम करने लगेगा। किबोर्ड पर दाईं तरफ जो NumLock के पास नंबर होते हैं उसे ही ईस्तेमाल करें।

जब हटाना हो तो Num-Lock को बंद कर दें।

Our New Site www.Dewlance.com

कानूनी सलाह चाहीए – Education – Rs.10000 फिस वापस लेने के लिये

मैने Maac India मे जून मे एडमीसन लिया, “BA in Animation”

लेकीन आज मै एडमीसन केंसल(रद्द) करवाने के लिये जब Maac India को काल किया तो उनहोने कहा की एडमीसन फिस वापस नही मिलता है, प्रोसपेक्टस पर ईसके बारे मे जिक्र किया है। फिर मै प्रोसपेक्टस देखा तो उसमे Rs.10000 फिस या वापस, आदी के बारे मे कुछ लिखा ही नही था।

क्यों की मै क्लास नही किया हूं, या पढा नही हूं ईसलिये पैसे वापस मिल सकते हैं।

कूछ सवाल

  • क्या मै कंजयुमर कोर्ट मे केश डाल सकता हूं?
  • क्या फिस(रजीसट्रेसन फिस वापस मीलता है?)
  • मै रोहिणी दिल्ली मे रहता हूं, वकील करना पडेगा? वकील का फिस कितना हो सकता है?
  • केश कैसे डालूं? कितने दिनो मे पैसे वापस मिल सकता है?

ये रहा Maac India का वेब साईट:  http://maacindia.com

ये ईन्सट्यूट PitamPura मे है, हेड आफिस Mumbai मे है।

Maac India Fraud Scam ? beware of maac india animation, scam, fraud
1. MaacIndia के साईट पर TOS(Terms of Service) नही है।
2. साईट पर मैक ईंडीया का फोटो Mumbai हेडआफीस का दिया है लेकीन Pitam Pura, Delhi वाला मैक ईंडीया किराए पर एक छोटे से कोमेरीकल एरीया मे है।
3. Rs.10000 जो एड्मीसन फिस है उसके बारे मे प्रोसपेक्ट्स पर कुछ भी लिखा नही है, और वो झूठ बोल रहे हैं की प्रोसपेक्टस पर लिखा होगा की एडमीसन Registration Fees रीफंडेबल नही है।

Our New Site www.Dewlance.com

Dewlance अब एक सुरकक्षित साईट बन अभी-अभी SSL डाल दिया है, SSL कैसे ईन्सटाल करते हैं?

कई दिनो से गुगल पर खोज रहा था कि SSL कैसे डालते हैं। SSL के क्या फायदे हैं, आदी…

फिर आज आखीर कामयाबी मिल ही गई। अब मेरा साईट https://dewlance.com/client/  एक ईनक्रिप्टेड और सुरकक्षित साईट हैं यानी आपका लागईन ईनफोर्मेसन, डाटा या कुछ भी जो आप ईसमे डालेंगे वो किसी हैकर के हाथ नही लग सकता है और अगर किसी के हाथ मे डेटा लग भी जाता है जो वो कुछ भी जान नही पाएगा क्यों की यहां से भेजा गया हर एक डेटा हाईली ईन्क्रिप्टेड होगा और यही नही Equifax कंपनी वाले $10000 तक का वारंटी भी देते हैं।

य़े देखीये सुरकक्षित SSL सिल।

अगर आप Dewlance.com/client  यानी बिना https के भी खोलेंगे तो ये आपको अपने आप SSL साईट पर रिडायरेक्ट कर देगा।

Dewlance SSL Secured By:

SSL कैसे ईन्सटाल करते हैं, ईसके लिया क्या चाहीये?
1.  SSL डालने के लिये एक डेडीकेटेड आई.पी(Dedicated IP) चाहीये जो की $2/m – $3/m  तक का मिल जाता है
2.  आपका होस्ट आउनर SSL डालने देता हो जैसे Dewlance और Way4Host  SSL डालने देते हैं बस आपके पास Dedicated आईपी होना चाहीये या खरीदें
3.  SSL सिर्फ E-Commerce, Bank Site या बिलींग के लिये ही अच्छा होता है।


मुफ्त मे SSL?
मुफ्त मे सायद सभी SSL बनाने वाली कंपनीयां देती हैं लेकीन ट्रायल प्रियड के तौर पर, यानी आपको चेक करने का पुरा मौका दिया जाता है और मुफ्त का नाम नही लगाते हैं ईससे किसी को पता नही चलेगा की आपका SSL मुफ्त वाला है या खरीदा हूवा लेकीन EV वाले SSL मुफ्त मे सायद नही मिलता है।

cPanel/WHM मे SSL बना सकते हैं?
हां, बना के ईन्सटाल भी कर सकते हैं और ये पुरी तरह से मुफत होता है पर अगर कोई आपका SSL वाला साईट खोलेगा तो लिखा रहेगा की Warning: Untrusted Certificate –  Self Signed Certificate 

SSL कैसे ईन्सटाल करें?
आपका होस्टिंग आउनर अगर Dedicated IP पर या सेयर्ड SSL ईन्सटाल करने की अनुमती देता हो तो आप cPanel मे जा कर Install SSL >> मे जा कर खरीदा हूवा  सर्टिफिकेट पेसक कर के कहीं भी क्लिक करें।

वो अपने आप SSL को Fetch करेगा और फिर कुछ देर बाद आपका Username, Pass,etc उसमे सबमिट कर दें।

सबमिट करने के बाद अगर लिखे की Successfully SSL installed…. तो समझें की आसानी से ईन्सटाल कर दिया।

SSL  नही ईस्नटाल किया है तो क्या मेरे साईट का डाटा ईनसिक्योर है?
नही, अगर आपका सरवर बढीया फायरवाल ईस्तेमाल करता है तो कोई भी आपके साईट पर अटैक नही कर सकता है और उसका आईपी अपने आप ब्लाक हो जाता है लेकीन SSL डालने के बाद बहुउउउत सुरकक्षित हो जाता है।

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version