भारतीय मुफ्त ईमेज होस्टिंग – Free मे ईमेज/फोटॊ को आसानी से अपलोड करें

वैसे तो कई मुफ्त ईमेज/फोटो होस्टिंग साईट हैं जिसपर आप फोटो होस्ट कर सकते हैं लेकीन अधीकतर साईटों पर एडवर्टाईजमेंट होता है या ईमेज पर साईट का नाम आ जाता है जिससे ईमेज की भी क्वालीटी खराबह होती है और कई साईट पर आपको रजीस्टर भी करना पडता है।

आज आपको सबसे आसान ईमेज होस्टिंग साईट के बारे मे बताने जा रहा हूं जिससे आप कभी भी कोई भी स्क्रिन साट सिर्फ एक क्लिक मे अपलोड कर सकते हैं।

http://zeromb.com

खुबीयां:
1.  कंप्युटर से या अगर कोई ईमेज किसी वेबसाईट पर होस्ट हो तो उसको आप ZeroMb.com पर अपलोड कर सकते हैं।
2.  Short URL बना स्कते हैं जैसे http://goo.gl/ 
3.  5 ईमेज एक बार मे अपलोड कर सकते हैं(जैसे 10 ईमेज अपलोड करना हो तो दो बार मे अपलोड हो जाएगा, 4 ईमेज हो तो एक बार मे ही अपलोड कर सकते हैं)
4.  फारम मे पोस्ट करने वाला ईमेज कोड कापी करने का आपसन
5.  Twitter पर पोस्ट करने वाला URL Shortner लिंक भी बना सकते हैं जैसे http://goo.gl/9jmZb
6.  कई Social Network पर ईसको सेयर कर सकते हैं(सेयर करने के लिसे सिर्फ एक क्लिक करना होगा) और ईमेल भी कर सकते हैं।
7.  ईमेज डिलीट करने वाला लिंक भी है जिसपर विजीट कर के आप ईमेज को उसी समय डिलीट कर सकते हैं।
8.  बैंडविड्थ आदी वाला एरर नही आएका क्यो की बैंडविड्थ पर कोई लिमीट नही है।
9.  No Advertisement

ये ईमेज होस्टिंग एक वर्ष से भी पुराना है 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

कैसे चालू करें रिसेलर होस्टिंग कंपनी – पहलीबार Customer के लिए वेबसाईट एकाउंट कैसे बनाए?

Requested by customer

पहलीबार Dewlance™ या  Way4Host से एकाउंट लेने पर कैसे बनाए “Web Hosting Manager” मे एकाउंट?

रिसेलर बिजनेस बहुत आसान तो नही होता है लेकीन एक बार आप सिख जाएंगे तो फिर आपको कोई परेसानी नही आएगी और रिसेलर होस्टिंग बिजनेस का शुरुआत यही से होता है यानी एकाउंट लेने के बाद आपको सिखना है की पहलीबार कस्टूमर के लिए एकाउंट कैसे बनाते हैं |

अगर आपने रिसेलर एकाउंट लिया है और आपको ला्ग-ईन करने के लिए Username और पासवर्ड मिल गया है तो आप http://serverip:2083 या अपने डोमेन के cPanel मे लाग-ईन कर लें|

जैसे:  http://example.com/cpanel

पहला स्टिप – एकाउंट Configure करें
cPanel मे लागईन करने के बाद आपको बहुस से ओपसन दिखेंगे जैसे पासवर्ड बदलने का ओपसन, Email बनाने वाला|

स्क्रिनसाट (बडे साईज मे ईमेज को देखें)

अब पेज को अंत कर स्क्राल करें और पेज के अंत में आपको एक ओपसन दिखेगा “Web Host Manager“, ईस ओपसन पर क्लिक कर के वेबहोस्ट मैनेजर मे चलें जाएं|

 

अब सबसे पहले आपको अपने एकाउंट का NameServer सेट करना है ताकी आप कस्टूमर को अपने कंपनी के नाम पर नेमसर्वर दे सकें|

– लेफ्ट साईड मे ओपसन वाले मेन्यु में “Basic cPanel & WHM Settings” पर क्लिक करें और आपने कंपनी के डोमेन नेम का नेम-सर्वर डाल दें जैसे “ns1.yourname.com” aur “ns2.yourname.com” और “Save Changes” पर क्लिक कर दें|

अब मेन्यु मे “Add package” वाले ओपसन पर क्लिक कर दें|

अब पैकेज नेम मे अपने होस्टिंग प्लान का नाम डालें जैसे “Basic” और डिस्क स्पेस(एकाऊंट के लिए हार्ड-डिस्क सपेस) कितना देना है, FTP Account, बैंडविड्थ भरें|   अधीकतर होस्टिंग कंपनीयां Disk Space 1GB से 5GB तक अपने बेसीक(basic) पलान मे देते हैं

अब निचे स्क्रोल करें और कस्टूमर के cPanel एकाऊंट का डिफाल्ट लैंगवेज(भाषा) को चुनें जैसे “Hindi” या “English” और “Add”  बटन पर चटका लगा दें|    (चटका मतलब क्लिक)

दुसरा और आखरी स्टिप – वेबसाईट एकाउंट बनाएं:

अब Create a New Account” पर चटका लगाएं और डामेन नेम, युजर नेम डालें|
आप कोई पासवर्ड डाल सकते हैं लेकीन अगर Secure पासवर्ड बनाना हो तो “Generate Password” पर चटका लगाए |
अग आपको सिस्टम जनरेटेड पासवर्ड दिखेगा उसको कापी कर के कंप्युटर मे सेव कर लें या कहीं लिख लें, फिर “I have copied the password in safe place”  को मार्क कर के “Use Password” पर चटका लगा दें |
अब पैकेज वाले ओपसन पर चटका लगाएं, पैसेज को सलेकट करें|
अब “DNS Setting” वाले ओपसन में “Enable DKIM” और “Enable SPF” को मार्क कर दें, फिर “Mail Routing Settings” में “Automatically Detect Configuration”  को सलेक्ट करें|
अब “Create Account” पर चटका लगा दें और आपका पहला एकाउंट बन जाएगा 🙂
धयान रहे: एकाउंट बनाते ही आप साईट को खोल नही पाएंगे क्यों की DNS Propagation मे 24 घंटा तक लग जाता है लेकीन कईबार कुछ देर मे वेबसाईट को एक्सेस कर सकते हैं|
Our New Site www.Dewlance.com

मुफ्त मे VPS कैसे लें? ( मुफ्त मे सर्वर )

अगर आपके पास बैंक एकाउंट, आदी नही है जिसके वजह से आप VPS नही खरीद पाते हैं या महंगा होने या तकनीकी ज्ञान नही होने के वजह से VPS नही लेते हैं तो आप मुफ्त का VPS जरुर लेना चाहेंगे|

– ईसका ईस्तेमाल सिर्फ सिखने के लिए ही करें क्यों की ईसपर आपका डाटा सेफ नही रहेगा या कभी भी क्रैश हो सकता है|

 कैसे लें मुफ्त मे VPS? 
यहां चटका लगा कर  फार्म  भरें और आपका एकाउंट जब वो Review कर लेंगे तो आपको अपने वर्चुवल सर्वर का लागईन आपके ईमेल पर आ जाएगा और ज्यादा संभावना है की SPAM बाक्स मे आए|

 

फार्म पर Hostname मे क्या भरें?

अगर आपके पास डामेन है तो server1.yourdomain.com भरें औय अगर नही है तो  city.yourname.com भर सकते हैं

VPS Template मे क्या भरें?
आपने Ubuntu का नाम तो सुना ही होगा, वैसे ही CentOS और Debian है, ईसमे सर्वर आदी के ईस्तेमाल के लिए CentOS अच्छा रहता है

Our New Site www.Dewlance.com

Rs.449 मे .COM डोमेन रजीस्टर करें – बैंक या NEFT पेमेंट द्वारा

अगर आपको अपना डोमेन लेना हो तो आपको अभी कम से कम Rs.700 तक से कम मे नही मिलेगा और मिल भी गया तो आनलाईन पेमेंट करना पडेगा|

Dewlance.com से अगर आपको डोमेन लेना हो तो आप ईसे सिर्फ Rs.449 मे ले सकते हैं और पेमेंट बैंक द्वारा या डेबिट/क्रेडीट कार्ड के द्वारा कर सकते हैं और अगर आनलाईन करना चाहते हैं तो NEFT द्वारा पेमेंट कर सकते हैं|

डिवलेंस से डोमेन लेने पर ब्लागरों को क्या क्या मुफ्त मे मिलेगा? 🙂

  • मुफ्त मे URL फारवर्ड
  • मुफ्त मे सब्डोमेन URL पर फारवर्ड
  • मुफ्त मे डोमेन पार्कींग
  • Free DNS Management
  • Free मे Whois Privacy – आपने डोमेन को हाईजैकर से बचाने के लिए मुफ्त मे Whois Privacy का ईस्तेमाल कर सकते हैं

क्या आप भी डोमेन रिसेलर बिजनेस खोलना चाहते हैं लेकीन बिना किसी सिक्योरीटी फिस(Rs.5000 security fees) दिये ही? आप अगर डोमेन सेलर हैं तो आप डिवलेंस का डोमेन रिसेलर बन सकते हैं या डिवलेंस के Affiliate Program से पैसे कमा सकते हैं|

Our New Site www.Dewlance.com

Dewlance अब एक भारतीय रजीस्टर फर्म(Company) बन गया

20 या 25 दिनो पहले डिवलेंस(Dewlance.com) Indian Registration ACT, 1908 के तहत रजीस्टर करवाया था और कुछ ही दिनो पहले ईसके डाक्युमेंट भी मिल गए।

– अब Dewlance एक ट्रेड नेम बन गया है 🙂

Name: M/s Dewlance

अगर आप होस्टिंग लेना चाहते हैं तो Way4Host या Dewlance से ले सकते हैं और सबसे बढीया बात है की दोनो साईटें कोई बढी कंपनी नही है जिसमे आपको फोन करने पर या सपोर्ट पाने के लिए ईंतजार करना पडेगा और कोई धोखा का डर भी नही है और सर्वर का अपटाईम भी 99.9% है।

Our New Site www.Dewlance.com

Dewlance होस्टिंग का नया लोगो देखें(सिकरेट)

http://dewlance.com/cheap-windows-vps का पुराना वाला लोगो बदल कर मैने दो नए लोगो लगा दिये है, एक खुद बनाया हूं और एक दुसरे से बनवाया हूं।

ईसको मैने खुद बनाया है,  ईसमे आपको पत्तो पर और शब्दों पर पानी के बुंद गिरे हुवे दिख रहे होंगे वो “ओस की बुंदे” है और “ओस” को ईंगलीश मे “Dew” बोलते हैं ईसलिए ईस “प्रतीक चिन्ह”(logo) मे वेब स्थल(site) के नाम का अर्थ भी छुपा हुवा है।

जो दुसरे से बनवा हूं वो आप Dewlance.com पर देख सकते हैं।

– आप भी एसा लोगो अपने वेब स्थल के लिये बना सकते हैं लेकीन ईसमे थोडा समय लगता है और हरे रंग के अलावा कोई और रंग का प्रतीक चिन्ह(लोगो) बढीया नही लगता है।

Our New Site www.Dewlance.com

मेरा नया साईट – बिना रजीस्ट्रेसन के ईमेज अपलोड करें – ZeroMB.com

अब आप बिना एकाउंट बनाए फोट सेयर कर सकते हैं और डायरेक्ट लिंक भी दे सकते हैं।

ये मेरा नया साईट है: http://ZeroMB.com

🙂

Our New Site www.Dewlance.com

विदेशी होस्टिंग कंपनीयां अब ईंडिया में आने लगीं..

भारत में ज्यादा मार्केट देख कर कुछ कंपनीयां जैसे Hostdime और होस्टगेदर जैसी बडी बडी होस्टिंग कंपनीयां भारत मे भी आ गई हैं।

HostDime का तो मुंबई मे सायद डाटासेंटर भी है।

 

यहां पर तो कई भारतीय कंपनीयों ने मार्केटींग कर के अपना दबदबा बना लिया है लेकीन अगर आप ConsumerComplains के साईट पर देखें तो हजारो कंप्लेन हैं, एसे मे उनके लिए विदेशी कंपनीया खतरा भी बन गई हैं क्यों की लोग भी कंप्लेन कर कर के परेसान हो गए हैं और वो किसी नए और अच्छे प्रोवाईडर की तालाश हमेसा करते रहते हैं।

 

एक कंप्लेन का Example:

अब समय है कि हम संभल जाएं नही तो हर क्षेत्र मे विदेशीयों का ही अधीकार होता जाएगा, और ये उनके लिए भी चेतावनी है जो लोगो को बेवकुफ बना कर पैसे कमाते हैं और फोन आदी करने पर  तो 10 – 15 मिनट तक वेट करवाते हैं और फिर कोई रिसोल्युसन भी नही निकालते हैं।

 

एसी कुछ फ्राड कंपनीया सिर्फ मार्केटींग की वजह से चलती हैं लेकीन विदेशी होस्टिंग प्रोवाईडरों के पास ईनसे ज्यादा पैसा है जो टि.वी. पर भी अपना एड. दिखा सकते हैं…

Our New Site www.Dewlance.com

नया सर्वर खरिद लिया – फोटो भी देखें

अभी कुछ दिनो पहले मैने नया सर्वर लिया था जो आज ही Active हुवा और ये सर्वर Colorodo, US के डाटासेंटर मे है, मैने सोचा हिन्दी ब्लागर भी सर्वर के फोटो देख कर ईसका लुफ्त उठाएंगे ईसलिए DataCenter से आग्रह किया की एक – दो फोटो भी भेज दें और कुछ ही देर मे मेरे सर्वर का फोटो भी मिल गया 🙂

 

2nd Hand होने का प्रुफ 🙂

🙂

Our New Site www.Dewlance.com

रिसेलर होस्टिंग के साथ मुफ्त बि्लींग स्क्रिप्ट(Blesta Billing Script)

अगर आप अपना रिसेलर होस्टिंग खोलना चाहते हैं तो आपको एक बिलींग स्क्रिप्ट की जरूरत पडेगी जिससे आप ओर्डर लिंक दे सकते हैं, क्लाईंट को मैनेज कर सकते हैं आदी….

लेकीन कई लोग सिर्फ रिसेलर होस्टिंग के ही पैसे दे सकते हैं ईस वजह से वो अपना रिसेलर होस्टिंग साईट खोलते ही नही है।

तो आईए ईसका सामाधान बता दूं, मेरे पास एक Blesta का लाईसेंस है जो मै अपने किसी नए क्लाईंट को दुंगा।

ये लाईसेंस अगर आप Blesta के साईट से लेंगे तो आपको Rs.540 अलग से देना पडेगा और वहीं अगर आप Dewlance.com से खरीदेंगे तो आपको ये किसी भी रिसेलर होस्टिंग के साथ मुफ्त मे मिलेगा, धयान रहे सिर्फ एक ही लाईसेंस है

मुफ्त मे कैसे ले Blesta का लाईसेंस कैसे लें?
 रिसेलर होस्टिंग खरीदने से पहले आप KVM Windows VPS जमा करीए, अगर Blesta लाईसेंस कोई और नही लिया होगा तो मै आपको रिपलाई मे बता दूंगा.

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version