कम पैसे मे बढीया मोबाईल कौन सा है?

क्या आप  Rs.4000 – Rs.5000 फेक चुके हैं और फिर भी बढीया और अच्छे फंसन वाला मोबाईल नही मिला?

अगर आप ब्रान्डेड कंपनी का और ढेर सारे फंसन के साथ कम पैसे मे मोबाईल लेना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिये बहुत काम आएगा।

मोबाई का मुल्य: Rs.4800(लगभग Rs.4800)
कंपनी: Nokia
मोबाईल का माडल नंबर: Nokia 7210 Supernova

स्क्रिन साट:

Technology / Frequency Bands: GSM – 900/1800/1900 MHz(ईसका मतलब की ये कई अन्य देशों मे भी ले जाने पर चलेगा, जैसे वहां के सिम डाल कर आप ईस मोबाईल का उपयोग कर सकते हैं)
कैमरा:  2 मेगापिक्सल का,
रिसोल्युसन: 1600×1200

विडीयो: MPEG4, 3GP
सान्ग पलेयर: MP3, WMA
मेमोरी: 30MB ईन्टरनल, और आप ईसमे सायद 2GB का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं

ईन्टरनेट:  XHTML, WAP 2.0
USB:
microUSB
Bluetooth
2.0, Stereo Bluetooth
जावा: Midp 2.1
GPRS/EDGE: सायद हां

और भी बहुत सारे फंसन हैं, वो आप किसी भी मोबाई साईट पर जा कर पता कर सकते हैं।

मै  Nokia 3110c एक वर्ष से ईस्तेमाल कर रहा हूं और अभी तक प्राईज के मुताबीत कोई भी परेसानी नही आई, लेकीन आप अगर मोबाईल लेना चाहते हैं तो  Nokia 7210 Supernova लें, थोडा सा मुल्य मे अंतर है लेकीन सुपरनोवा नोकिया 3110c से बहुत अच्छा है।

मोबाईल का माडल नंबर: Nokia 3110 Classic

मोबाई का मुल्य: Rs.4000(लगभग Rs.3900)
Technology / Frequency Bands: GSM 900 / 1800 / 1900
स्क्रिन साट:


साउंड: 
एलर्ट करने वाले:     Vibration; Downloadable polyphonic, MP3, AAC ringtones

सपिकर फोन: हां

FM: हेडफोन पर गाने या FM के गाने का आवाज बहुत अच्छा है, एकदम सोनी ईयरईसन जैसा।
Stereo FM: हां

कैमरा: 1.3 मेगा पिक्सल का है(1280 x 1024 pixels) और आप ईससे विडीयो भी बना सकते हैं।

जावा: हां

साफ्टवेयर: सिरीज 40 का साफ्टवेयर है। गाने सुनने या फोटो लेने के लिये भी अच्छा है। आप ईसपर ओपेरा(Opera) डाल कर नेट का उपयोग कर सकते हैं या कंप्युटर से कनेक्ट कर के कंप्युटर पर नेट चला सकते हैं।

लेकीन अगर आप मोबाईल लेना ही चाहते हैं तो Nokia 3110c नही लें क्यों की सिर्फ Rs.500 – Rs.900 और दे कर आप Nokia 7210 Supernova ले सकते हैं, नोकीया 7210 सुपरनोवा मे तिन गुना ज्यादा ईन्टरनल मेमोरी है और सारे फंसन हैं जो 3110c मे हैं, साथ ही कैमरा 7210 सुपरनोवा का 2 mega pixel का है।

क्या नोकीया ही बेस्ट है?
नही, ईससे अच्छी अच्छी कंपनी हैं जो नोकीया से भी अच्छी मोबाईलें बनाती हैं लेकीन सभी यही सोचते हैं की जो महंगा है वही अच्छा है। आप दुसरे कंपनी के भी मोबाईल ले सकते हैं।

आईफोन?
सिर्फ नाम का ही आईफोन है, ईसमे कई एसे फंसन नही हैं जो किसी भी मोबाईल मे मिल जाए।


Nokia 3110c या Nokia 7210 supernova अच्छा है?

अंतर देखें:
मेमोरी:
Nokia 3110c: Internal Memory – 8MB
Nokia 7210supernova: 
Internal Memory – 30MB

कैमरा:
Nokia 3110c: 1.3MP
Nokia 7210sn:
2MP

GPRS/EDGE: हां

ईनमे से कोई एक मोबाईल लेना हो तो Nokia 7210 Super Nova लें।

Our New Site www.Dewlance.com

मेरा नया साईट: किसी भी साईट को अनब्लाक करें

अब किसी भी साईट को बिना चिन्ता के खोल सकते हैं।

ये रहा मेरा नया साईट: http://kunnu.net/

किसी फारम या साईट ने आपके IP को ब्लाक कर दिया है? तो आप अब कुन्नू.नेट को ईस्तेमाल कर के उस साईट पर आजादी से सर्फिंग कर सकते हैं।

ईसे क्यों ईस्तेमाल करें?
ईन्टरनेट ज्ञान का भंडार है, ईसका आनंद लेना हमारा परम कर्तव्य है :)) और ईन्टरनेट पर कई एसे प्रतीबंध लगा दिये गए हैं जो नही लगना चाहीये और आपको पुरा हक है की आप किसी भी साईट पर आजादी से घूमें।

ईसलिये Kunnu.Net – आजादी का दुसना नाम है :))))

Our New Site www.Dewlance.com

अब पेपल एकाउंट ईंडीयन बैंक से भी वेरीफाई हो सकता है :)

अभी मै पेपल मे पैसे भेजने के लिये लागईन किया था, तभी मुझे PayPal Limits पर नजर गया और उसपर क्लिक कर दिया।

फिर देख कर बहुत खुशी हूई, वहां क्रेडीट कार्ड के आपसन के पास बैक एकाउंट से पेपर वेरीफाई करने का भी आपसन था। यानी अब हम अपने पेपल एकाउंट को NEFT सपोर्ट करने वाले बैंक से वेरीफाई कर के लिमीट रिमूव कर सकते हैं।

तो अब देर क्या करना है, अपने बैंक मे जा कर पुछीये की क्या बैंक NEFT स्पोर्ट करता है, हां बोलेगा तो NEFT का नंबर मांग कर पेपल मे जा कर “रिमूव लिमीट या वेरीफाई” पर क्लिक कर के वो NEFT कोड और अपना खाता, खाता धारक का नाम आदी जानकारी डाल कर

अपना बैंक पेपल मे जोड दें, फिर पेपल कुछ रुपए आपके बैंक से काटेगा या सायद भेजेगा(कुछ रु2.30, रु20.50), वो आप अपने बैंक मे जा कर अपने खाते पर पेपल के ट्रान्जेक्सन देख लें।

पेपन ने जितना भी पैसा भेजा हो उसको पेपल एकाउंट मे आ कर भर दें, सही भरेंगे तो आपका एकाऊंट उसी समय वेरीफाई हो जाएगा 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

मास्टर रिसेलर होस्टिंग सिर्फ Rs.200 Month

मास्टर रिसेलर होस्टिंग मे आप रिसेलर एकाउंट भी बना सकते हैं।

रिसेलर होस्टिंग मे सिर्फ डोमेन होस्ट कर सकते हैं, लेकीन मास्टर रिसेलर होस्टिंग मे आप अपने जैसा ही रिसेलर एकाउंट बना कर बेच सकते हैं।

ईसमे WHM के साथ WHMPHP भी मिल्ता है।

कैसे लें, सिर्फ Rs.200/m पर मास्टर रिसेलर?

प्लान डिटेल्स:
20GB Master Reseller
Disk Space: 20GB
Bandwidth: 100GB
cPanel,WHM,WHMPHP – Yes

cPanel Account Features: Unlimited
RVSkin, Softaculous, Instlatron: Yes

यहां क्लिक कर के खरीद सकते हैं(सिर्फ Last January तक ही ये प्लान रहेगा)

Our New Site www.Dewlance.com

कंप्युटर को सर्वर मे बदल के खुद का डेडिकेटेड होस्टिंग चालू कर सकते हैं? मै अब डेडीकेटेड सर्वर बेच सकता हूं :)

अभी मेरा Dewlance.com जिस सर्वर पर होस्ट है उससे मै परेसान हो गया था। बात ये थी कि एक क्लाईंट डेडीकेटेड आई.पी लिया था, वो IP ठिक से असाईन नही हुवा था या कोई गडबडी थी जिसकी वजह से परेसान हो गया था, फिर सोचने लगा की….

….क्यों ना अपने कंप्युटर को सर्वर मे बदल दूं? और फिर तो मजा ही आ जाएगा, Intel का कोई बढीया सा 4  – 5 CPU(Quad Core) ले लेता और  4 – 6 घंटे तक एक एक कर के चलाता जिससे CPU खराब होने का खतरा टल जाता। 2 – 3 हार्डडिस्क होते तो बदलते समय  एक डिस्क से दुसरे डिस्क मे फाईल ट्रानसफर कर देता जिस्से हार्डडिस्क को भी आराम मिलता।

फारम मे पुछा तो पता चला की एसा मुम्कीन तो है लेकीन अगर आपके ISP प्रोवाईडर को ये बात पता चल गई तो वो आपका कनेक्शन ही बंद कर देगा, और अगर ISP प्रोवाईडर अनुमती देता भी है तो बहुत ज्यादा पैसे लग जाएंगे।

ईससे अच्छा है की कोई सर्वर किसी से रेन्ट पर ले लें

एन नया खबर:  जल्द ही डिवलेंस पर आप डेडीकेटेड सर्वर खरीद पाएंगे। और हां जब डेडीकेटेड सर्वर डिवलेंस पर आ सकती है तो वो सायद वे फोर होस्ट पर भी मिल सकता है 🙂

Our New Site www.Dewlance.com

फायरफाक्स एडओन: एडवर्टाईजमेंट से छूटकारा और आपको कोई नेट पर ट्रैक भी नही कर पाएगा

नेट सर्फिंग करते समय हम कई सारे अन्चाहे एडवर्टाईजमेंट और ट्रैकींग से परेसान रहते हैं।

अगर नेट सलो है और किसी पेज को खोलें तो “गुगल एडसेंस” आपका १ – ४ मिनट एसे ही बर्बाद कर देता है।

और सर्फिंग करते समय हम ट्रैक भी किये जाते हैं की क्या सर्च कर के उस पेज पर गै हैं, कहां से आएं हैं, और कहां के हैं – नाम, पता हो तो वो भी ट्रैक हो जाता है।

तो चलीये अब फलैस और एडवर्टाईजमेंट से छुटकारा पाईये।

फ्लैस ब्लाक करने पर आपको Play वाला आपसन दिखता है, अगर आप उसपर क्लिक करेंगे तो वो फलैस पले हो जाएगा।

फायर फाक्स का एडआन: Flash Blocker – यहां से अपने वर्जन के अनुसाल डाउन्लोड करें: https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/433

अब Ghostery डाउन्लोड करें https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/9609

घोस्टरी को ईन्सटाल करने के बार Firefox को रिस्टार्ट करे और फिर फायरफाक्स के “Tools” मेन्यू मे जा कर Ghostery >> Manage Ghostery Options >> Blocking टैब पर क्लिक करें Enable When Bug Blockin को आन कर दें और फिर नेट चलाईये

आपको Google Adsense आदी कोई भी एडवर्टाईजमेंट नही दिखेगा बस उसके जगह पर कुछ सेकेंड के लिखा होगा “Google Adsense” “Google Analytics”

Our New Site www.Dewlance.com

ब्लुटूथ को सार्ट किया तो नेट का स्पिड अचानक बहुत तेज हो गया

मै एक स्क्रिप्ट अपने साईट पर डाल रहा था, कल रात को FTP  पर डाल के मानीटर आफ कर के सो गया, जब 3 – 4 घंटे बाद आंख खुली तो देखा की वही सिर्फ २% ही अपलोड हूवा है

फिर आज अपलोड करने चला तो वही हाल हूवा, और सायद ब्लुटूथ खराब हो गया है जिसकी वजह से हर १ – २ मिन्ट मे नेट डिस्कनेक्ट हो रहा था – फिर परेसान हो कर ब्लुटूथ का कवर हटा के वायर से सार्ट करने लगा तभी धूवा निकला

.
.
.
.
.
.
.
.
तब मै समझ गया की अब ब्राडबैंड का धूवा निकालने वाला नेट स्पिड मिलेगा…

अब मै BSNL का ईवडो ले रह हूं

वैसे Aircel का GPRS Rs.98/month वाला  250/mbps speed देता है

Our New Site www.Dewlance.com

UPS आपके कंप्युटर को कैसे बचाता है?(विधुत साक से?)

क्या आप ये सोचते हैं की UPS सिर्फ लाईट के बैकअप के लिये होता है ताकी अचानक लाईट कटे तो आप अपने प्रोजेक्ट आदी को उतने देर मे सेव कर लें या ये की ईससे हार्ड डिस्क भी बचता है?

लेकीन क्या आपको पता है की अगर UPS से जो तार कंप्युटर मे गया है वो सार्ट हो जाएग तो? फिर तो आपका मानीटर या CPU दोनो ही सहीद हो जाएंगे?

ये रहा वो ट्युब लाईट जैसा दिखने वाला वो लाईट:(क्रुपया अगर ये उड जाए तो नया लगा दें लेकिन थोडे से मुशकील के लिये ईसको डायरेक्ट नही करें नही तो सार्ट सर्कीट के समय जल्दी उडेगा नही और मानीटर, CPU और आपको ज्यादा खतरा हो सकता है)

UPS कैसे बचाता है विधूत साक से? अन्य कोई फायदा?

जब कोई तार टुट जाए या किसी अन्य वजह से वो सार्ट हो जाए  तो UPS के पिछे एक छोटा सा लाल बटन होता है जो खोलने पर खुल जाता है उसमे एक ट्युब लाईट जैसा बल्ब होता है वो उसी वकत जल जाता है ईससे आपके कंप्युटर मे लाईट आना बंद हो जाता है लेकीन बैटरी वाला लाईट जाता है पर ईससे उतना ज्यादा खतरा नही होता जितना की A/C वाले लाईट मे होता है

ईसकी वजह से आपका कंप्युटर बचेगा ही और आप भी एसे खतरनाक खतरों से बच जाएंगे।

कई बार वायर किसी तरह से हमारे शरीर से कनेक्ट रहते हैं जैसे आप अपने कंप्युटर को किसी टेबल पर रखे हैं और उसके निचे पैर डाले हैं और टेबल की टांगे ज्यादा तर लोहे की ही होती हैं।

तो ईसलिये हो सकता है जब तब वो ट्युब सार्ट हो उतने देर तक आपको करंट लगे पर बचने के 99.9% चान्स रहेंगे।

Our New Site www.Dewlance.com

एक बुरा सपना आता है जिससे आप भी डरते हैं? पसीने छूट जाते हैं जब वो सपना आता है?

आज निन्द खूलने से पहले एसा लगा की मेरा सांस रूक रहा है और मै जल्दी ही मरने वाला हूं, शरीर हीलाने की कोशीस कर रहा हूं पर कुछ नही हो रहा है और धीरे धीरे एसा लग रहा था की अब सासें रूकने वाली हैं।

अब मूझे लग रहा था की मै रजाई के अंदर हूं और मूझे ईसको कैसे भी हटाना है। मैने अपना सारा दम रजाई को हटाने मे लगा दिया लेकीन मेरा हाथ भी नही हीला।

अब मूझे लगने लगा की अब मै तो रजाई को हटा नही पा रहा हूं, ईसलिये अब चिल्लाने की कोशीस करने लगा लेकीन मूह से आवाज नही निकल पा रही थी।

फिर सपने मे ही सोचने लगा की एसा तो पहले भी हूवा है, ये तो सपना है लेकीन मै आखें भी नही खोल पा रहा था। कुछ देर बाद कम कम सांस लेने लगा और फिर धीरे धीरे पता ही नही चला और कुछ देर बाद कुछ अलग टाईप का सपना आने लगा।

मै १००% गारंटी लेता हूं की एसा आपके साथ भी बहुत बार हूवा होगा। दरअसल सच मे सांस की कमी होने लगती है और हम जब निंद से उठ जाते हैं या वैसे ही फिर सो जाते हैं।


एक अजीबो गरीब मरने वाला सपना आपको भी आता है?

एक बार मै 11 बजे तक सोता ही रह गया क्यों की एक अजीब सा सपना आय था।

क्यों सोता ही रह गया? ये बहुत साल पहले की बात है जब मै स्कुल मे पढता था और उस दिन स्कुल की छूट्टी थी और सपने मे देख रहा था की मै टपक गया हूं :)))(हा…..हा…..) और मन मे आ रहा था की अब तो मर गहा हूं, अब कैसे उठूंगा, और सोता चला गया………………ख्रर्ररररररररररररररर………ररररर…..रर सोता रहा। मूझे जब कोई जगाने लगा तो भी मन मे आ रहा था की अब जगाने का क्या फायदा……

Our New Site www.Dewlance.com
Exit mobile version